राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019: सभी विजेताओं की सूची
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए गठित 12 सदस्यीय चयन समिति ने खेल पुरस्कारों की घोषणा की. महिला एथलीट दीपा मलिक तथा पहलवान बजरंग पुनिया को खेल का सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की घोषणा हुई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रति वर्ष खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन को पहचानने और सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है.
इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में नामांकन प्राप्त हुए थे, जिन पर पूर्व ओलंपिक खिलाडि़यों, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाडि़यों, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कोचों, ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों, खेल पत्रकारों/जानकारों/कमेंटेटरों और खेल प्रशासनिक अधिकारियों की चयन समिति ने विचार किया था. यह पुरस्कार समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने निम्नलिखित खिलाडि़यों/कोचों/संगठनों को प्रदान करती है.
पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची:
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार:
राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और साढ़े सात लाख रुपय पुरुस्कृत व्यक्ति को दिये जाते है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991-92 में की गयी थी.
पुरस्कृत का नाम
खेल
बजरंग पूनिया
कुश्ती
दीपा मलिक
पैरा एथलेटिक्स
अर्जुन पुरस्कार:
यह पुरस्कार लगातार चार वर्ष तक बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1961 में हुआ था. पुरस्कार के रूप में पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
पुरस्कृत का नाम
खेल
तेजिंदर पाल सिंह तूर
एथलेटिक्स
मोहम्मन अनस
एथलेटिक्स
स्वप्ना बर्मन
एथलेटिक्स
एस भास्करन
बॉडी बिल्डिंग
सोनिया लाठेर
मुक्केबाजी
रविंद्र जडेजा
क्रिकेट
पूनम यादव
क्रिकेट
चिंगलेनसना सिंह कांगुजाम
हॉकी
अजय ठाकुर
कबड्डी
गौरव सिंह गिल
मोटरस्पोर्ट्स
अंजुम मुदगिल
निशानेबाजी
हरमीत देसाई
टेबल टेनिस
पूजा ढांडा
कुश्ती
फवाद मिर्जा
घुड़सवारी
गुरप्रीत सिंह संधू
फुटबॉल
बी साई प्रणीत
बैडमिंटन
सिमरन सिंह शेरगिल
पोलो
प्रमोद भगत
पैरा खेल-बैडमिंटन
सुरेंद्र सिंह गुज्जर
पैरा खेल – एथलेटिक्स
द्रोणाचार्य पुरस्कार:
यह पुरस्कार प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक विजेता तैयार करने हेतु कोचों को और खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य पुरस्कार के तहत गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और पाँच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
पुरस्कृत का नाम
खेल
मर्जबान पटेल
हाकी (लाइफ टाइम)
रामवीर सिंह खोखर
कबड्डी (लाइफ टाइम)
संजय भारद्वाज
क्रिकेट (लाइफ टाइम)
विमल कुमार
बैडमिंटन
संदीप गुप्ता
टेबल टेनिस
मोहिंदर सिंह ढिल्लन
एथलेटिक्स
ध्यान चंद पुरस्कार:
यह पुरस्कार खेल-कूद में जीवनभर आजीवन उपलब्धि के लिए वर्ष 2002 में शुरू किया गया सर्वोच्च पुरस्कार है. यह पुरस्कार महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के नाम पर है. यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों को एक प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और पाँच लाख रुपये नकद दिये जाते हैं. इस पुरस्कार से प्रत्येक वर्ष ज़्यादा से ज़्यादा तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है.
पुरस्कृत का नाम
खेल
मैनुअल फ्रेडरिक्स
हॉकी
अनूप बासक
टेबल टेनिस
मनोज कुमार
कुश्ती
नितिन कीर्तने
टेनिस
सी लालरेमसांगा
तीरंदाजी
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार:
क्र.सं.
वर्ग
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, 2019 के लिए सिफारिश की गई
1
उभरती हुई और युवा प्रतिभा की पहचान और पोषण
गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन
गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन
2
कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन
--
3
'खिलाड़ियों को रोजगार और अन्य कल्याणकारी उपाय'
--
4
विकास के लिए खेल
रायलसीमा विकास ट्रस्ट
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी, 2019 : पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा.
‘सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें’ .......डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: • भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...
-
भारत में परमाणु और अंतरिक्ष अनुसंधान कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:- विक्रम साराभाई विक्रम साराभाई भारत के पहले उपग्रह आर्यभट्ट की सफलता के पीछे प्र...
-
Find Five Digit Cube And Cube Root Tricks Need to remember 1 to 10 cube and this so easy for any one.Which will help in obtaining cube ...
-
बीजगणित - Algebra 31. If a and b are roots of ax2 + bx + c = 0, then a and b are roots of cx2 + bx + a = 0 32. If a and b are ro...
No comments:
Post a Comment