Monday, 14 December 2020

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 

•    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई- इज़राइल

•    फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में जिस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- एंजेला मर्केल

•    हाल ही में जिस देश ने पहली बार अपने "कृत्रिम सूर्य" परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया- चीन

•    चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर जितनी हो गयी है- 8848.86 मीटर

•    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में जिस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है- ब्रेकडांस

•    जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत जिस स्थान पर है- 10वें स्थान पर

•    केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए जितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है- एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये

•    हाल ही में देश भर में जितने राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है-9

•    केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण जिस केंद्रशासित प्रदेश को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है- लक्षद्वीप

•    ओडिशा में पर्यटन विभाग ने जितने स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया- पांच

•    हाल ही में भारतीय टीम के जिस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है- पार्थिव पटेल

•    हाल ही में इटली के जिस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पाओलो रोजी

•    अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर

•    चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के जितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-105

•    हाल ही में जिस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है- कुवैत

•    वालमार्ट ने जिस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है- भारत

•    अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 दिसंबर

•    हाल ही में भारतीय मूल की जिस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है- प्रमिला जयपाल    

•    भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है- नेपाल

•    आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है- विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)

•    हाल ही में जिस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है- बैंक ऑफ बड़ौदा

•    विश्व आर्थिक मंच 2021 यहाँ आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर

•    विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- जेना वोल्ड्रिज

•    मानवाधिकार दिवस 2020 के लिए विषय यह था- 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'

•    खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी-1000 खेलो इंडिया केंद्र

Sunday, 13 December 2020

उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट

उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट

#चर्चामेंक्यों?

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट (Emission Gap Report) 2020 प्रकाशित की गई।
यू.एन.ई.पी. की यह वार्षिक रिपोर्ट, पेरिस समझौते के लक्ष्यों के अनुरूप, अनुमानित उत्सर्जन स्तरों के बीच अंतर को मापती है। ध्यातव्य है कि इस सदी का प्रमुख लक्ष्य ग्लोबल वार्मिंग के स्तर को 2°C से कम करके1.5°C पर लाना है।
प्रमुख बिंदु (वर्ष 2019 के विश्लेष्णात्मक आँकड़े)

रिकॉर्ड ग्रीन हाउस गैस (GHG) उत्सर्जन

वैश्विक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन लगातार तीसरे वर्ष, वर्ष 2019 में भी बढ़ता रहा, जो भूमि उपयोग परिवर्तन ( land use changes -LUC ) को शामिल किये बिना 52.4 गीगाटन कार्बन समकक्ष (GtCO2e) के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुँच गया ।
हलाँकि विगत कुछ समय में ऐसे संकेत मिले हैं, जो यह बताते हैं कि वैश्विक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की वृद्धि दर धीमी हुई है।
हलाँकि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओ.ई.सी.डी.) देशों की अर्थव्यवस्थाओं में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में गिरावट आ रही है और गैर- ओ.ई.सी.डी. अर्थव्यवस्थाओं में यह उत्सर्जन बढ़ रहा है।
रिकॉर्ड कार्बन उत्सर्जन:

जीवाश्म ईंधन और कार्बोनेट से जीवाश्म कार्बन डाइऑक्साइड (Fossil carbon dioxide) का उत्सर्जन कुल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन पर हावी रहा।
जीवाश्म कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन वर्ष 2019 में रिकॉर्ड 38.0 Gt CO2 तक पहुँच गया।
दावानल/वनाग्नि के कारण बढ़ता जी.एच.जी. उत्सर्जन

वर्ष 2010 के बाद से, वैश्विक ग्रीन हाउस गसों का उत्सर्जन औसतन प्रति वर्ष 1.4% बढ़ा है, लेकिन वर्ष 2019 में दावानल में वृद्धि के कारण यह उत्सर्जन 2.6% की तेज़ी से बढ़ा है।
जी-20 देशों में भारी मात्रा में उत्सर्जन

पिछले एक दशक में, शीर्ष चार उत्सर्जक देशों (चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, EU27 + यू.के. और भारत) ने भूमि उपयोग परिवर्तन (LUC) के बिना कुल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में 55% का योगदान दिया है ।
शीर्ष सात उत्सर्जक देश (रूस, जापान सहित अंतर्राष्ट्रीय परिवहन) 65% उत्सर्जन के लिये ज़िम्मेदार हैं तो वहीं जी -20 के सदस्य देशों ने 78% का योगदान दिया है।
यदि भारत के उत्सर्जन की बात की जाए तो वर्ष 2019 के दौरान भारत में 3.7 गीगाटन ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन हुआ था। यहाँ प्रति व्यक्ति उत्सर्जन 2.7 टन CO2 था।
उत्सर्जन पर महामारी का प्रभाव:

CO2 उत्सर्जन वर्ष 2020 में, वर्ष 2019 के उत्सर्जन स्तर के मुकाबले 7% तक घट सकता है।
अन्य ग्रीन हाउस गैसें, जैसे- मीथेन (CH4) और नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) की वायुमंडलीय सांद्रता में वृद्धि वर्ष 2019 और 2020, दोनों में जारी रही।
महामारी के कारण उत्सर्जन में सबसे कम गिरावट परिवहन क्षेत्र में रही। चूँकि लम्बे समय तक लॉकडाउन रहा इस वजह से परिवहन गतिविधियाँ कम रहीं।
गम्भीरता

वर्तमान दर से यदि देखा जाए तो दुनिया अभी भी इस सदी में 3°C से अधिक तापमान वृद्धि की ओर बढ़ रही है।
पेरिस समझौते में प्रयास के स्तर को अभी भी 2°C के लक्ष्य हेतु तिगुना और 1.5°C के लक्ष्य के लिये कम से कम पाँच गुना बढ़ाया जाना चाहिये।
वैश्विक तापमान में 3°C की बढ़ोत्तरी दुनिया भर में मौसम सम्बंधी तीव्र घटनाओं का कारण बन सकती है।
आगे की राह

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 की आर्थिक मार से उबरने के लिये अगर अभी पर्यावरण के अनुकूल निर्णय लिये जाते हैं तो वर्ष 2030 तक के अनुमानित ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (Greenhouse gas emissions) में 25% की कमी लाई जा सकती है।
भारत ने अपने उत्सर्जन में कमी लाने के लिये कई प्रयास किये हैं। इसी दिशा में उसने वर्ष 2020 की पहली छमाही में कोई नया ताप विद्युत् प्लांट स्थापित नहीं किया है। यही वजह है कि भारत में कोयले से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा में करीब 0.3 गीगावाट की कमी आई है।
इसके अतिरिक्त, भारत सौर ऊर्जा पर भी विशेष ध्यान दे रहा है, वर्ष 2022 तक अपने कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के अनुप्रयोगों को बढ़ाने और 25 गीगावाट क्षमता विकसित करने के लिये पी.एम. कुसुम योजना भी चला रहा है।

Friday, 11 December 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास

सरकार और अधिकारियों के मुताबिक संसद के बढ़ते काम के कारण एक नई इमारत के निर्माण की ज़रूरत महसूस की गई. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. पीएम मोदी ने भूमि पूजन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के समय किस तरह से एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व पर संदेह जताया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुराने भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ, तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी, तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं

सरकार और अधिकारियों के मुताबिक संसद के बढ़ते काम के कारण एक नई इमारत के निर्माण की ज़रूरत महसूस की गई. अभी का संसद भवन ब्रिटिश दौर में बना था जो लगभग 100 वर्ष पुराना है और उसमें जगह और अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है.

कब तैयार हो जाएगी नई इमारत?

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नया संसद भवन अक्तूबर 2022 तक बन जाएगा. काम दिसंबर 2020 में शुरू करने की उम्मीद जताई गई है.

मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित

हालाँकि इसके निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने अभी केवल आधारशिला रखने की इजाज़त दी है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात का भरोसा दिया है कि इससे संबंधित याचिकाओं पर जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना फ़ैसला नहीं दे देती तब तक सरकार किसी भी तरह के निर्माण या तोड़-फोड़ का काम नहीं करेगी.

नए संसद भवन के निर्माण पर कितना ख़र्च होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ संसद की नई इमारत बनाने की लागत लगभग 971 करोड़ रुपये होगी. नई इमारत बनाने का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है. उसने सितंबर 2020 में 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ये ठेका हासिल किया था. इस प्रोजेक्ट का खाका गुजरात स्थित एक आर्किटेक्चर फ़र्म एचसीपी डिज़ाइन्स ने तैयार किया है.

नया संसद भवन कितना बड़ा होगा

अधिकारियों के मुताबिक संसद के नए भवन में निचले सदन लोक सभा के 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. नई इमारत में लोक सभा भूतल में होगी. वहीं उच्च सदन राज्य सभा के 384 सदस्य इसमें बैठ सकेंगे. ऐसा भविष्य में सांसदों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखकर किया गया है.

भारत में अभी लोक सभा में 543 और राज्य सभा में 245 सीटें हैं. नए संसद भवन की संयुक्त बैठक के दौरान वहाँ 1272 सदस्य बैठ सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर होगा. यह मौजूदा संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर अधिक होगा.

मंत्रालय के अनुसार, नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा. सोलर सिस्टम से ऊर्जा बचत भी होगी. मौजूदा संसद भवन से सटी त्रिकोणीय आकार की नई इमारत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी. नए भवन की सज्जा में भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्प और वास्तुकला की विविधता का समृद्ध मिलाजुला स्वरूप होगा.

मौजूदा संसद भवन का क्या होगा?

अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय आयोजनों के लिए किया जाएगा. 566 मीटर व्यास वाले संसद भवन का निर्माण साल 1921 में शुरू हुआ था. ये छह साल में बनकर तैयार हुआ था. ब्रिटिश काल के इस संसद भवन का डिज़ाइन एडविन लुटियंस हर्बर्ट बेकर ने बनाया था.

Thursday, 3 December 2020

मेघालय के बिजली वितरण क्षेत्र के लिए भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किया ऋण समझौता

 मेघालय के बिजली वितरण क्षेत्र के लिए भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किया ऋण समझौता

भारत सरकार ने मेघालय में बिजली वितरण क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए 01 दिसंबर, 2020 को एशियन विकास बैंक (ADB) के साथ 133 मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस समझौते पर आर्थिक मामले विभाग में अतिरिक्त सचिव, CS महापात्र और एशियन विकास बैंक के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर, टेको कोनीशी ने हस्ताक्षर किए हैं.

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गये एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ऋण में कमी के लिए गरीबी उन्मूलन के लिए बैंक के जापान फंड से 02 मिलियन डॉलर का अनुदान प्राप्त किया जाएगा जो नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा.

उद्देश्य

वित्त मंत्रालय ने यह बताया कि, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा दिये गये इस ऋण का उपयोग मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क को आधुनिक बनाने और उद्योगों, घरों और कारोबारों को आपूर्ति की जाने वाली बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए किया जाएगा.

ADB द्वारा वित्त पोषित विद्युत वितरण परियोजनाएं: मुख्य विवरण

भारत सरकार के साथ मिलकर ADB के फंड राज्य की ‘सभी के लिए 24X7 बिजली’ पहल का समर्थन करेंगे.

यह ऋण 45 सबस्टेशनों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण, 23 सबस्टेशनों के निर्माण, और 2,214 किमी वितरण लाइनों और संबंधित सुविधाओं को स्थापित करने और अपग्रेड करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करेगा.

इस वित्तपोषित परियोजना के तहत स्थापित किए जाने वाले स्मार्ट मीटरों से लगभग 1,80,000 परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है.

ऋण में से 02 मिलियन डॉलर का अनुदान सामाजिक रूप से वंचित समूहों की सहायता करने के अलावा, बिजली की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा मिनी ग्रिड्स के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

सुदूर गांवों में बिजली की कटौती

मेघालय के विद्युत वितरण नेटवर्क के लिए ADB के ऋण समझौते के बारे में जानकारी देते हुए, वित्त मंत्रालय ने यह कहा कि, भले ही इस राज्य ने 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, फिर भी पूर्वोत्तर राज्य के दूरदराज के गांवों में ओवरलोडेड वितरण नेटवर्क और यहां के सबस्टेशनों के द्वारा भी पुरानी तकनीक का उपयोग के कारण, अभी भी इन गावों में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है.

DRDO ने दिल्ली कैंट के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में ICU बेड बढ़ाये

DRDO ने दिल्ली कैंट के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में ICU बेड बढ़ाये

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 29 नवंबर, 2020 को घोषणा की है कि, इसने दिल्ली कैंट के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है. दिल्ली में कोविड - 19 के बढ़ते मामलों की संख्या को देखते हुए, केंद्र सरकार की सलाह पर यह कदम उठाया गया है.

ICU बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए वर्तमान में उपलब्ध ऑक्सीजन पाइपलाइनों और ICU मॉनिटर के अपग्रेडेशन जैसे अधिक अतिरिक्त उपकरणों की उपलब्धता की आवश्यकता थी. ICU वार्ड में सभी बेड्स को ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है.

DRDO द्वारा कोविड देखभाल अस्पताल को 5 जुलाई, 2020 को दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों के कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए एक जनादेश के तहत चालू किया गया था. इस अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरणों के साथ DRDO की 1000 बिस्तर/ बेड्स की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

COVID मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए बढ़ाई गईं मेडिकल सुविधाएं 

दिल्ली में कोविड -19 मामलों के अभूतपूर्व उछाल से निपटने के लिए, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं ने कोविड देखभाल सुविधा में मेडिक्स की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसमें अब, CAPF और ITBP का नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी शामिल हुए हैं और चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. DRDO की सुविधा में भर्ती मरीजों का इलाज दवाइयों, डायग्नोस्टिक्स और भोजन सहित मुफ्त किया जाता है.

इस अस्पताल में दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले रोगियों को भर्ती कराया गया है.

DRDO की कोविड देखभाल सुविधा में उपचारित मरीज

एक बयान के अनुसार, अब तक 3,271 कोविड रोगियों को कोविड देखभाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से 2,796 ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में, यहां 434 रोगियों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 78 सेवा कर्मचारी और 356 नागरिक हैं.

जिन रोगियों का इलाज किया जा रहा है या जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्होंने अस्पताल में देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त की है.

भारत सरकार की MSME क्षेत्र में 5 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने की है योजना

भारत सरकार की MSME क्षेत्र में 5 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने की है योजना

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री, नितिन गडकरी ने 30 नवंबर, 2020 को आभासी   होरासिस एशिया मीटिंग 2020 को संबोधित किया और यह कहा कि, केंद्र सरकार केवल MSME क्षेत्रों के लिए 5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की एक योजना बना रही है.

अपने संबोधन में, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया में शीर्ष ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र होगा और चीन की तुलना में, भारत में विकास की अधिक संभावनाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, कच्चे माल की उपलब्धता, प्रतिभाशाली युवा जनशक्ति और केंद्र और राज्य सरकारों की अनुकूल नीतियां  भारत को निवेश करने के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बना रही है.

मीटिंग का उद्देश्य

एशिया और दुनिया से 400 से अधिक प्रमुख राजनीतिक नेताओं और कारोबारी होरासिस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान एकत्र हुए ताकि गहन राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक व्यवधान को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जा सके जोकि कोविड -19 महामारी के कारण संपूर्ण विश्व में फैले हुए हैं.

आर्थिक विकास में MSME के योगदान में वृद्धि

हॉरीसस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान MSME क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की योजना को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि, भारत सरकार का उद्देश्य आर्थिक विकास में MSME के योगदान को 30% से 40% तक बढ़ाना है. इसका लक्ष्य MSME निर्यात को 48% से बढ़ाकर 60% तक बढ़ाना भी है.

होरासिस एशिया मीटिंग 2020

होरासिस के अध्यक्ष, फ्रैंक-जर्गन रिचर ने यह बताया कि, यह आभासी बैठक बहुत सफलता रही. इसमें 400 वक्ताओं ने भाग लिया जिसमें वियतनाम, भारत, फिलीपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, हांगकांग के मंत्रियों के साथ-साथ दुनिया भर के उद्योगों के कई प्रमुख कारोबारी शामिल थे.

उन्होंने कहा कि, बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी और सच्चे बहुपक्षवाद की भावना में सहयोग करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की है. एशिया इस महामारी के दौर में भी प्रभावशाली प्रगति कर रहा है और अपनी अर्थव्यवस्थाओं को भी इस दौरान अधिक टिकाऊ और लचीला बना रहा है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसम्बर , 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसम्बर , 2020

•    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जिन कंपनियों के साथ कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशीशील्ड’ के लिए साझेदारी की है - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका

•    जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020

•    राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जिस कंपनी के साथ देश के सबसे बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं - लार्सन एंड टुब्रो

•    फीफा की फाइनल रैंकिंग 2020 की लिस्ट में यह देश शीर्ष स्थान पर है - बेल्जियम 

•    भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने जिस समकक्ष के साथ अभी हाल ही में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है - शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयान

•    इन्हें भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता था - फ़कीर चंद कोहली 

•    ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए थावरचंद गहलोत ने किन सुविधाओं का उद्घाटन किसने किया है - गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल

•    यह देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा हैं - जर्मनी 

•    भारत ने जिस तारीख़ तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है - 31 दिसंबर, 2020

•    कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर इस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना गया है - क्वारंटाइन

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...