Monday, 14 December 2020

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 

•    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई- इज़राइल

•    फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में जिस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- एंजेला मर्केल

•    हाल ही में जिस देश ने पहली बार अपने "कृत्रिम सूर्य" परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया- चीन

•    चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर जितनी हो गयी है- 8848.86 मीटर

•    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में जिस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है- ब्रेकडांस

•    जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत जिस स्थान पर है- 10वें स्थान पर

•    केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए जितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है- एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये

•    हाल ही में देश भर में जितने राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है-9

•    केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण जिस केंद्रशासित प्रदेश को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है- लक्षद्वीप

•    ओडिशा में पर्यटन विभाग ने जितने स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया- पांच

•    हाल ही में भारतीय टीम के जिस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है- पार्थिव पटेल

•    हाल ही में इटली के जिस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पाओलो रोजी

•    अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर

•    चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के जितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-105

•    हाल ही में जिस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है- कुवैत

•    वालमार्ट ने जिस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है- भारत

•    अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 दिसंबर

•    हाल ही में भारतीय मूल की जिस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है- प्रमिला जयपाल    

•    भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है- नेपाल

•    आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है- विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)

•    हाल ही में जिस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है- बैंक ऑफ बड़ौदा

•    विश्व आर्थिक मंच 2021 यहाँ आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर

•    विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- जेना वोल्ड्रिज

•    मानवाधिकार दिवस 2020 के लिए विषय यह था- 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'

•    खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी-1000 खेलो इंडिया केंद्र

Sunday, 13 December 2020

उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट

उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट

#चर्चामेंक्यों?

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट (Emission Gap Report) 2020 प्रकाशित की गई।
यू.एन.ई.पी. की यह वार्षिक रिपोर्ट, पेरिस समझौते के लक्ष्यों के अनुरूप, अनुमानित उत्सर्जन स्तरों के बीच अंतर को मापती है। ध्यातव्य है कि इस सदी का प्रमुख लक्ष्य ग्लोबल वार्मिंग के स्तर को 2°C से कम करके1.5°C पर लाना है।
प्रमुख बिंदु (वर्ष 2019 के विश्लेष्णात्मक आँकड़े)

रिकॉर्ड ग्रीन हाउस गैस (GHG) उत्सर्जन

वैश्विक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन लगातार तीसरे वर्ष, वर्ष 2019 में भी बढ़ता रहा, जो भूमि उपयोग परिवर्तन ( land use changes -LUC ) को शामिल किये बिना 52.4 गीगाटन कार्बन समकक्ष (GtCO2e) के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुँच गया ।
हलाँकि विगत कुछ समय में ऐसे संकेत मिले हैं, जो यह बताते हैं कि वैश्विक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की वृद्धि दर धीमी हुई है।
हलाँकि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओ.ई.सी.डी.) देशों की अर्थव्यवस्थाओं में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में गिरावट आ रही है और गैर- ओ.ई.सी.डी. अर्थव्यवस्थाओं में यह उत्सर्जन बढ़ रहा है।
रिकॉर्ड कार्बन उत्सर्जन:

जीवाश्म ईंधन और कार्बोनेट से जीवाश्म कार्बन डाइऑक्साइड (Fossil carbon dioxide) का उत्सर्जन कुल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन पर हावी रहा।
जीवाश्म कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन वर्ष 2019 में रिकॉर्ड 38.0 Gt CO2 तक पहुँच गया।
दावानल/वनाग्नि के कारण बढ़ता जी.एच.जी. उत्सर्जन

वर्ष 2010 के बाद से, वैश्विक ग्रीन हाउस गसों का उत्सर्जन औसतन प्रति वर्ष 1.4% बढ़ा है, लेकिन वर्ष 2019 में दावानल में वृद्धि के कारण यह उत्सर्जन 2.6% की तेज़ी से बढ़ा है।
जी-20 देशों में भारी मात्रा में उत्सर्जन

पिछले एक दशक में, शीर्ष चार उत्सर्जक देशों (चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, EU27 + यू.के. और भारत) ने भूमि उपयोग परिवर्तन (LUC) के बिना कुल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में 55% का योगदान दिया है ।
शीर्ष सात उत्सर्जक देश (रूस, जापान सहित अंतर्राष्ट्रीय परिवहन) 65% उत्सर्जन के लिये ज़िम्मेदार हैं तो वहीं जी -20 के सदस्य देशों ने 78% का योगदान दिया है।
यदि भारत के उत्सर्जन की बात की जाए तो वर्ष 2019 के दौरान भारत में 3.7 गीगाटन ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन हुआ था। यहाँ प्रति व्यक्ति उत्सर्जन 2.7 टन CO2 था।
उत्सर्जन पर महामारी का प्रभाव:

CO2 उत्सर्जन वर्ष 2020 में, वर्ष 2019 के उत्सर्जन स्तर के मुकाबले 7% तक घट सकता है।
अन्य ग्रीन हाउस गैसें, जैसे- मीथेन (CH4) और नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) की वायुमंडलीय सांद्रता में वृद्धि वर्ष 2019 और 2020, दोनों में जारी रही।
महामारी के कारण उत्सर्जन में सबसे कम गिरावट परिवहन क्षेत्र में रही। चूँकि लम्बे समय तक लॉकडाउन रहा इस वजह से परिवहन गतिविधियाँ कम रहीं।
गम्भीरता

वर्तमान दर से यदि देखा जाए तो दुनिया अभी भी इस सदी में 3°C से अधिक तापमान वृद्धि की ओर बढ़ रही है।
पेरिस समझौते में प्रयास के स्तर को अभी भी 2°C के लक्ष्य हेतु तिगुना और 1.5°C के लक्ष्य के लिये कम से कम पाँच गुना बढ़ाया जाना चाहिये।
वैश्विक तापमान में 3°C की बढ़ोत्तरी दुनिया भर में मौसम सम्बंधी तीव्र घटनाओं का कारण बन सकती है।
आगे की राह

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 की आर्थिक मार से उबरने के लिये अगर अभी पर्यावरण के अनुकूल निर्णय लिये जाते हैं तो वर्ष 2030 तक के अनुमानित ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (Greenhouse gas emissions) में 25% की कमी लाई जा सकती है।
भारत ने अपने उत्सर्जन में कमी लाने के लिये कई प्रयास किये हैं। इसी दिशा में उसने वर्ष 2020 की पहली छमाही में कोई नया ताप विद्युत् प्लांट स्थापित नहीं किया है। यही वजह है कि भारत में कोयले से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा में करीब 0.3 गीगावाट की कमी आई है।
इसके अतिरिक्त, भारत सौर ऊर्जा पर भी विशेष ध्यान दे रहा है, वर्ष 2022 तक अपने कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के अनुप्रयोगों को बढ़ाने और 25 गीगावाट क्षमता विकसित करने के लिये पी.एम. कुसुम योजना भी चला रहा है।

Friday, 11 December 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास

सरकार और अधिकारियों के मुताबिक संसद के बढ़ते काम के कारण एक नई इमारत के निर्माण की ज़रूरत महसूस की गई. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. पीएम मोदी ने भूमि पूजन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के समय किस तरह से एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व पर संदेह जताया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुराने भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ, तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी, तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं

सरकार और अधिकारियों के मुताबिक संसद के बढ़ते काम के कारण एक नई इमारत के निर्माण की ज़रूरत महसूस की गई. अभी का संसद भवन ब्रिटिश दौर में बना था जो लगभग 100 वर्ष पुराना है और उसमें जगह और अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है.

कब तैयार हो जाएगी नई इमारत?

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नया संसद भवन अक्तूबर 2022 तक बन जाएगा. काम दिसंबर 2020 में शुरू करने की उम्मीद जताई गई है.

मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित

हालाँकि इसके निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने अभी केवल आधारशिला रखने की इजाज़त दी है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात का भरोसा दिया है कि इससे संबंधित याचिकाओं पर जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना फ़ैसला नहीं दे देती तब तक सरकार किसी भी तरह के निर्माण या तोड़-फोड़ का काम नहीं करेगी.

नए संसद भवन के निर्माण पर कितना ख़र्च होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ संसद की नई इमारत बनाने की लागत लगभग 971 करोड़ रुपये होगी. नई इमारत बनाने का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है. उसने सितंबर 2020 में 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ये ठेका हासिल किया था. इस प्रोजेक्ट का खाका गुजरात स्थित एक आर्किटेक्चर फ़र्म एचसीपी डिज़ाइन्स ने तैयार किया है.

नया संसद भवन कितना बड़ा होगा

अधिकारियों के मुताबिक संसद के नए भवन में निचले सदन लोक सभा के 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. नई इमारत में लोक सभा भूतल में होगी. वहीं उच्च सदन राज्य सभा के 384 सदस्य इसमें बैठ सकेंगे. ऐसा भविष्य में सांसदों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखकर किया गया है.

भारत में अभी लोक सभा में 543 और राज्य सभा में 245 सीटें हैं. नए संसद भवन की संयुक्त बैठक के दौरान वहाँ 1272 सदस्य बैठ सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर होगा. यह मौजूदा संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर अधिक होगा.

मंत्रालय के अनुसार, नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा. सोलर सिस्टम से ऊर्जा बचत भी होगी. मौजूदा संसद भवन से सटी त्रिकोणीय आकार की नई इमारत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी. नए भवन की सज्जा में भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्प और वास्तुकला की विविधता का समृद्ध मिलाजुला स्वरूप होगा.

मौजूदा संसद भवन का क्या होगा?

अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय आयोजनों के लिए किया जाएगा. 566 मीटर व्यास वाले संसद भवन का निर्माण साल 1921 में शुरू हुआ था. ये छह साल में बनकर तैयार हुआ था. ब्रिटिश काल के इस संसद भवन का डिज़ाइन एडविन लुटियंस हर्बर्ट बेकर ने बनाया था.

Thursday, 3 December 2020

मेघालय के बिजली वितरण क्षेत्र के लिए भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किया ऋण समझौता

 मेघालय के बिजली वितरण क्षेत्र के लिए भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किया ऋण समझौता

भारत सरकार ने मेघालय में बिजली वितरण क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए 01 दिसंबर, 2020 को एशियन विकास बैंक (ADB) के साथ 133 मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस समझौते पर आर्थिक मामले विभाग में अतिरिक्त सचिव, CS महापात्र और एशियन विकास बैंक के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर, टेको कोनीशी ने हस्ताक्षर किए हैं.

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गये एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ऋण में कमी के लिए गरीबी उन्मूलन के लिए बैंक के जापान फंड से 02 मिलियन डॉलर का अनुदान प्राप्त किया जाएगा जो नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा.

उद्देश्य

वित्त मंत्रालय ने यह बताया कि, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा दिये गये इस ऋण का उपयोग मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क को आधुनिक बनाने और उद्योगों, घरों और कारोबारों को आपूर्ति की जाने वाली बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए किया जाएगा.

ADB द्वारा वित्त पोषित विद्युत वितरण परियोजनाएं: मुख्य विवरण

भारत सरकार के साथ मिलकर ADB के फंड राज्य की ‘सभी के लिए 24X7 बिजली’ पहल का समर्थन करेंगे.

यह ऋण 45 सबस्टेशनों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण, 23 सबस्टेशनों के निर्माण, और 2,214 किमी वितरण लाइनों और संबंधित सुविधाओं को स्थापित करने और अपग्रेड करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करेगा.

इस वित्तपोषित परियोजना के तहत स्थापित किए जाने वाले स्मार्ट मीटरों से लगभग 1,80,000 परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है.

ऋण में से 02 मिलियन डॉलर का अनुदान सामाजिक रूप से वंचित समूहों की सहायता करने के अलावा, बिजली की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा मिनी ग्रिड्स के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

सुदूर गांवों में बिजली की कटौती

मेघालय के विद्युत वितरण नेटवर्क के लिए ADB के ऋण समझौते के बारे में जानकारी देते हुए, वित्त मंत्रालय ने यह कहा कि, भले ही इस राज्य ने 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, फिर भी पूर्वोत्तर राज्य के दूरदराज के गांवों में ओवरलोडेड वितरण नेटवर्क और यहां के सबस्टेशनों के द्वारा भी पुरानी तकनीक का उपयोग के कारण, अभी भी इन गावों में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है.

DRDO ने दिल्ली कैंट के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में ICU बेड बढ़ाये

DRDO ने दिल्ली कैंट के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में ICU बेड बढ़ाये

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 29 नवंबर, 2020 को घोषणा की है कि, इसने दिल्ली कैंट के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है. दिल्ली में कोविड - 19 के बढ़ते मामलों की संख्या को देखते हुए, केंद्र सरकार की सलाह पर यह कदम उठाया गया है.

ICU बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए वर्तमान में उपलब्ध ऑक्सीजन पाइपलाइनों और ICU मॉनिटर के अपग्रेडेशन जैसे अधिक अतिरिक्त उपकरणों की उपलब्धता की आवश्यकता थी. ICU वार्ड में सभी बेड्स को ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है.

DRDO द्वारा कोविड देखभाल अस्पताल को 5 जुलाई, 2020 को दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों के कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए एक जनादेश के तहत चालू किया गया था. इस अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरणों के साथ DRDO की 1000 बिस्तर/ बेड्स की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

COVID मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए बढ़ाई गईं मेडिकल सुविधाएं 

दिल्ली में कोविड -19 मामलों के अभूतपूर्व उछाल से निपटने के लिए, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं ने कोविड देखभाल सुविधा में मेडिक्स की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसमें अब, CAPF और ITBP का नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी शामिल हुए हैं और चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. DRDO की सुविधा में भर्ती मरीजों का इलाज दवाइयों, डायग्नोस्टिक्स और भोजन सहित मुफ्त किया जाता है.

इस अस्पताल में दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले रोगियों को भर्ती कराया गया है.

DRDO की कोविड देखभाल सुविधा में उपचारित मरीज

एक बयान के अनुसार, अब तक 3,271 कोविड रोगियों को कोविड देखभाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से 2,796 ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में, यहां 434 रोगियों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 78 सेवा कर्मचारी और 356 नागरिक हैं.

जिन रोगियों का इलाज किया जा रहा है या जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्होंने अस्पताल में देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त की है.

भारत सरकार की MSME क्षेत्र में 5 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने की है योजना

भारत सरकार की MSME क्षेत्र में 5 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने की है योजना

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री, नितिन गडकरी ने 30 नवंबर, 2020 को आभासी   होरासिस एशिया मीटिंग 2020 को संबोधित किया और यह कहा कि, केंद्र सरकार केवल MSME क्षेत्रों के लिए 5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की एक योजना बना रही है.

अपने संबोधन में, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया में शीर्ष ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र होगा और चीन की तुलना में, भारत में विकास की अधिक संभावनाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, कच्चे माल की उपलब्धता, प्रतिभाशाली युवा जनशक्ति और केंद्र और राज्य सरकारों की अनुकूल नीतियां  भारत को निवेश करने के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बना रही है.

मीटिंग का उद्देश्य

एशिया और दुनिया से 400 से अधिक प्रमुख राजनीतिक नेताओं और कारोबारी होरासिस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान एकत्र हुए ताकि गहन राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक व्यवधान को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जा सके जोकि कोविड -19 महामारी के कारण संपूर्ण विश्व में फैले हुए हैं.

आर्थिक विकास में MSME के योगदान में वृद्धि

हॉरीसस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान MSME क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की योजना को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि, भारत सरकार का उद्देश्य आर्थिक विकास में MSME के योगदान को 30% से 40% तक बढ़ाना है. इसका लक्ष्य MSME निर्यात को 48% से बढ़ाकर 60% तक बढ़ाना भी है.

होरासिस एशिया मीटिंग 2020

होरासिस के अध्यक्ष, फ्रैंक-जर्गन रिचर ने यह बताया कि, यह आभासी बैठक बहुत सफलता रही. इसमें 400 वक्ताओं ने भाग लिया जिसमें वियतनाम, भारत, फिलीपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, हांगकांग के मंत्रियों के साथ-साथ दुनिया भर के उद्योगों के कई प्रमुख कारोबारी शामिल थे.

उन्होंने कहा कि, बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी और सच्चे बहुपक्षवाद की भावना में सहयोग करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की है. एशिया इस महामारी के दौर में भी प्रभावशाली प्रगति कर रहा है और अपनी अर्थव्यवस्थाओं को भी इस दौरान अधिक टिकाऊ और लचीला बना रहा है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसम्बर , 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसम्बर , 2020

•    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जिन कंपनियों के साथ कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशीशील्ड’ के लिए साझेदारी की है - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका

•    जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020

•    राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जिस कंपनी के साथ देश के सबसे बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं - लार्सन एंड टुब्रो

•    फीफा की फाइनल रैंकिंग 2020 की लिस्ट में यह देश शीर्ष स्थान पर है - बेल्जियम 

•    भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने जिस समकक्ष के साथ अभी हाल ही में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है - शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयान

•    इन्हें भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता था - फ़कीर चंद कोहली 

•    ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए थावरचंद गहलोत ने किन सुविधाओं का उद्घाटन किसने किया है - गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल

•    यह देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा हैं - जर्मनी 

•    भारत ने जिस तारीख़ तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है - 31 दिसंबर, 2020

•    कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर इस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना गया है - क्वारंटाइन

Tuesday, 1 December 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसम्बर , 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसम्बर , 2020

•    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जिन कंपनियों के साथ कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशीशील्ड’ के लिए साझेदारी की है - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका

•    जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020

•    राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जिस कंपनी के साथ देश के सबसे बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं - लार्सन एंड टुब्रो

•    फीफा की फाइनल रैंकिंग 2020 की लिस्ट में यह देश शीर्ष स्थान पर है - बेल्जियम 

•    भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने जिस समकक्ष के साथ अभी हाल ही में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है - शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयान

•    इन्हें भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता था - फ़कीर चंद कोहली 

•    ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए थावरचंद गहलोत ने किन सुविधाओं का उद्घाटन किसने किया है - गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल

•    यह देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा हैं - जर्मनी 

•    भारत ने जिस तारीख़ तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है - 31 दिसंबर, 2020

•    कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर इस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना गया है - क्वारंटाइन

Saturday, 28 November 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 नवंबर 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 नवंबर 2020

•    जिस राज्य सरकार ने अगले छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबन्ध लगा एस्मा लागू कर दिया है- उत्तर प्रदेश

•    विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 नवंबर

•    भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को जितने साल के लिए विस्तारित कर दिया है-10 साल

•    जिस राज्य सरकार ने पुलिस अधिनियम में विवादास्पद संशोधन को निरस्त कर दिया है- केरल

•    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के जिस पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- फकीर चंद कोहली

•    डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 दिसंबर

•    खेल मंत्रालय ने हाल ही में जिसे राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दे दी है- भारतीय तीरंदाजी संघ

•    जिस देश के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अर्जेंटीना

Thursday, 19 November 2020

APP PORTAL & INITIATIVES RELATED TO COVID-19

APP PORTAL & INITIATIVES RELATED TO COVID-19 

♦️ Team-11 : Uttar Pradesh

♦️ Mo Jiban Programme : Odisha

♦️ Namaste Over Handahake Campaign : Karnataka

♦️ Corona Watch App : Karnataka

♦️ Apthamitra App : Karnataka

♦️ Self Deceleration App : Nagaland

♦️ Vera's Covid 19 Monitoring Systam App : Telangana 

♦️' V' Safe Tunnel : Telangana
 
♦️ CARUNA : Civil Service Association 

♦️ CORONTINE App : IIT Bombay 

♦️ '5T' Initiative : Delhi  

♦️ Assess Koro Na App - Delhi

♦️ Operation Shield : Delhi

♦️ Operation Namaste : Indian Army

♦️ 'Lifeline' UDAN : Civil Aviation Ministry

♦️ Bharat Padhe Online : HRD Ministry

♦️ Samadhan : HRD Ministry

♦️ Yukti Portal : HRD Ministry

♦️Swayam Prabha : HRD Ministry

♦️ VidyaDaan 2.0 Program : HRD Ministry

♦️ Covid India Seva : Health Ministry

♦️ Kisan Rath App : Agriculture Ministry

♦️ Aragya Setu App : Govt of India

♦️ Corona Kavach : Govt of India

♦️iGOT : Govt of India

♦️ COVIDCARE App : Arunachal Pradesh

♦️ Corona Care : PhonePe

♦️ Pragyaan App : Jharkhand

♦️ VeggiGo App : Jharkhand

♦️ Rakhsa Sarv App : Chhattisgarh police

♦️ Naadi App : Puducherry

♦️ Corona Sahayata App : Bihar

♦️ Gurur App : Bihar

♦️ Aayu & Sehat Sathi App : Rajasthan

♦️ Raj Cop Police : Rajasthan

♦️ Cowin 20 App : NITI Aayog

♦️ GoK Direct App : Kerala

♦️ Break the chain Campaign : Kerala

♦️ MCovid-19 App : Mizoram

♦️ 'Cghaat' Portal : Chhattisgarh

♦️ Annapurna And Supply  
Mitra Portal : Uttar Pradesh

♦️ Covid Control : Mohali, Punjab

♦️ COVA App : Punjab

♦️ Top Parent : Madhya Pradesh

♦️ Mahakavach App : Maharashtra

♦️ Sandhan App : West Bengal

♦️ Covid-19 Quarantine Monitoring App :Tamil Nadu

♦️Covid Pharma App : Andhra Pradesh

♦️ Saiyam App : Pune Municipal Corporation

Tuesday, 17 November 2020

महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस 

1. लुईस ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
2. विश्व हास्य दिवस – 10 जनवरी
3. राष्ट्रिय युवा दिवस – 12 जनवरी
4. थल सेना दिवस – 15 जनवरी
5. कुष्ठ निवारण दिवस – 30 जनवरी
6. भारत पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
7. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
8. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं उत्पाद दिवस - 26 जनवरी
9. सर्वोदय दिवस – 30 जनवरी
10. शहीद दिवस – 30 जनवरी
11. विश्व कैंसर दिवस – 4 जनवरी
12. गुलाब दिवस – 12 फरवरी
13. वेलेंटाइन दिवस – 14 फरवरी
14. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी
15. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस – 24 फरवरी
17. राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस – 4 मार्च
18. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च
19. के०औ०सु० बल की स्थापना दिवस – 12 मार्च
21. आयुध निर्माण दिवस – 18 मार्च
22. विश्व वानिकी दिवस – 21 मार्च
23. विश्व जल दिवस – 22 मार्च
24. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस – 23 दिवस
25. विश्व मौसम विज्ञानं दिवस – 23 मार्च
26. राममनोहर लोहिया जयंती – 23 मार्च
27. विश्व टी०बी० दिवस – 24 मार्च
28. ग्रामीण डाक जीवन बिमा दिवस – 24 मार्च
30. बांग्लादेश का राष्ट्रिय दिवस– 26 मार्च
31. विश्व थियेटर दिवस – 27 मार्च
32. विश्व स्वास्थ दिवस – 7 अप्रैल
33. अम्बेदकर जयंती – 14 अप्रैल
35. विश्व हीमोफीलिया दिवस – 17 अप्रैल
36. विश्व विरासत दिवस – 18 अप्रैल
37. पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
38. विश्व पुस्तक दिवस – 23 अप्रैल
39. विश्व श्रमिक दिवस – 1 मई
40. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
41. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
42. विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
44. राष्ट्रिय प्रौधोगिकी दिवस – 11 मई
45. विश्व संग्रहालय दिवस – 18 मई
46. विश्व नर्स दिवस – 12 मई
47. विश्व परिवार दिवस – 15 मई
48. विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई
50. जैविक विविधिता दिवस – 22 मई
51. माउन्ट एवरेस्ट दिवस – 29 मई
52. विश्व तम्बाकू रोधी दिवस – 31 मई
53. विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
54. विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून
55. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस – 6 जून
56.विश्व योग दिवस - 21 जून 
57. राष्ट्रिय सांख्यिकी दिवस – 29 जून
58. पी०सी० महालनोबिस का जन्म दिवस – 29 जून
60. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस – 1 जुलाई
61. चिकित्सक दिवस – 1 जुलाई
62. डॉ० विधानचंद्र राय का जन्म दिवस – 1 जुलाई
63. विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई
64. कारगिल स्मृति दिवस – 26 जुलाई
65. विश्व स्तनपान दिवस – 1 अगस्त
66. विश्व युवा दिवस – 12 अगस्त
67. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
68. राष्ट्रिय खेल दिवस – 29 अगस्त
69. ध्यानचन्द्र का जन्म दिवस – 29 अगस्त
70. शिक्षक दिवस – 5 सितम्बर
71. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस – 8 सितम्बर
73. विश्व-बंधुत्व एवं क्षमा याचना दिवस – 14 सितम्बर
74. अभियंता दिवस – 15 सितम्बर
75. संचयिता दिवस – 15 सितम्बर
76. ओजोन परत रक्षण दिवस – 16 सितम्बर
77. RPF की स्थापना दिवस – 20 सितम्बर
78. विश्व शांति दिवस – 21 सितम्बर
79. विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितम्बर
80. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस – 1 अक्टूबर
81. लाल बहादुर शास्त्री जयंती – 2 अक्टूबर
82. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस – 2 अक्टूबर
83. विश्व प्रकृति दिवस – 3 अक्टूबर
84. विश्व पशु-कल्याण दिवस – 4 अक्टूबर
85. विश्व शिक्षक दिवस – 5 अक्टूबर
86. विश्व वन्य प्राणी दिवस – 6 अक्टूबर
87. वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
88. विश्व डाक दिवस – 9 अक्टूबर
90. जयप्रकाश जयंती – 11 अक्टूबर
91. विश्व मानक दिवस – 14 अक्टूबर
93. विश्व खाद्य दिवस – 16 अक्टूबर
94. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस – 21 अक्टूबर
95. संयुक्त राष्ट्र दिवस – 24 अक्टूबर
96. विश्व मितव्ययिता दिवस – 30 अक्टूबर
97. इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि – 31 अक्टूबर
98. विश्व सेवा दिवस – 9 नवम्बर
99. रा० विधिक साक्षरता दिवस – 9 नवम्बर
100. बाल दिवस – 14 नवम्बर
101. विश्व मधुमेह दिवस – 14 नवम्बर
102. विश्व विधार्थी दिवस – 17 नवम्बर
103. राष्ट्रिय पत्रकारिता दिवस – 17 नवम्बर
104. विश्व व्यस्क दिवस – 18 नवम्बर
105. विश्व नागरिक दिवस – 19 नवम्बर
106. सार्वभौमिक बाल दिवस – 20 नवम्बर
107. विश्व टेलीविजन दिवस – 21 नवम्बर
108. विश्व मांसाहार निषेध दिवस – 25 नवम्बर
109. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस – 26 नवम्बर 
110. क्रिसमस डे - 25 दिसंबर

Monday, 16 November 2020

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना: जानें इसके बारे में सबकुछ

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना: जानें इसके बारे में सबकुछ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड संक्रमण काल से उबर रहे भारत में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 12 नवंबर 2020 को नई योजना की शुरुआत की. इसे आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना नाम दिया गया है. उन्होंने खरीदारों और बिल्डरों के लिए आयकर में लाभ का भी घोषणा किया गया.

मोदी सरकार पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खास तरह का पोर्टल लेकर आने वाली है. इसका उद्देश्य नए रोजगार को प्रोत्साहन देना है. इसके तहत जो कंपनियां नए लोगों को रोजगार दे रही हैं यानी जो पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कवर नहीं थें उन्हें इसका फायदा मिलेगा.

इस योजना का उद्देश्य

मोदी सरकार ने कोरोना काल में रोजगार गंवाने वालों को फिर से रोजगार दिलाने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत नई भर्तियां करने वाले प्रतिष्ठानों को सब्सिडी दी जाएगी.

इस योजना का लाभ

इस सब्सिडी के तहत दो साल के लिए रिटायरमेंट फंड में कर्मचारियों के साथ ही नियोक्ताओं के योगदान को भी शामिल किया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि कर्मचारियों का कॉन्ट्रिब्यूशन (वेतन का 12 फीसदी) और संस्‍थान का योगदान (वेतन का 12 प्रतिशत) मिलाकर कुल वेतन का 24 प्रतिशत हिस्सा अगले दो वर्षों के लिए नई भर्तियां करने वाले प्रतिष्ठानों को दिया जाएगा.

मासिक वेतन पाने वाले नए कर्मचारी

वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 15,000 रुपये से कम मासिक वेतन पाने वाले नए कर्मचारी को गिना जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें 15,000 से कम वेतन पाने वाले ऐसे कर्मचारी भी शामिल होंगे, जिन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया था और वे एक अक्टूबर 2020 को या उसके बाद दोबारा जुड़े हैं.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की मुख्य बातें

• आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत 01 अक्टूबर 2020 से मानी जाएगी. इसके तहत कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले लोगों की सहायता की जाएगी.

• प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 1.52 लाख प्रतिष्ठानों को 8300 करोड़ रुपये का लाभ वितरित किया गया है. इससे 1.21 करोड़ लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ मिला है.

• इस योजना के तहत देश में तेजी से नौकरियों के मौके बढ़ेंगे. राहत पैकेज के तहत आत्मनिर्भर रोजगार योजना के तहत देश के संगठित क्षेत्र में ज्यादा रोजगार उत्पन्न होंगे. असंगठित क्षेत्र को भी संगठित करने पर काम होगा. आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत 12 उपायों की घोषणा होगी. रजिस्टर्ड ईपीएफओ प्रतिष्ठान से जुड़ने वाले कर्मचारी को इसका लाभ पहुंचेगा.

• केंद्र सरकार अगले दो साल तक सब्सिडी देगी. जिस संस्था में 1000 तक कर्मचारी हैं, उसमें 12 प्रतिशत कर्मचारी और 12 प्रतिशत नियोक्ता हिस्सा केंद्र देगी. 1000 से अधिक कर्मचारियों वाली संस्थाओं में केंद्र कर्मचारी के हिस्से का 12 प्रतिशत देगा. 65 प्रतिशत संस्थाएं इसमें कवर हो जाएंगी.

भारत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती, एरिट्रिया को दे रहा 270 मीट्रिक टन खाद्यान्न

भारत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती, एरिट्रिया को दे रहा 270 मीट्रिक टन खाद्यान्न

विदेश मंत्रालय ने 13 नवंबर 2020 को बताया कि प्राकृतिक आपदा और कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए सहायता के क्रम में भारत मित्र देशों को की जाने वाली मदद के तहत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और एरिट्रिया को 270 मीट्रीक टन खाद्यान्न मुहैया करा रहा है. सूडान, दक्षिण सूडान को मानवीय सहायता प्रदान की गई है.

विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, आटा, चावल और चीनी के रूप में खाद्यान्न सहायता लेकर ‘आईएनएस ऐरावत’ 24 अक्टूबर को ही मुंबई के बंदरगाह से रवाना हो चुका है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत जरूरत के वक्त में अफ्रीका की जनता की मदद करने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और एरिट्रिया को मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है.

मुख्य बिंदु

• यह सहायता प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के लिए 270 मीट्रिक टन खाद्यान्न के रूप में है.

• विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना का पोत फिलहाल जिबूती के बंदरगाह पर है. वह 50 मीट्रिक टन खाद्यान्न सहायता उपलब्ध करा चुका है. वहां से पोत 20 नवंबर को मोम्बासा (केन्या) पहुंचेगा और दक्षिण सूडान की सहायता के लिए 70 मीट्रिक टन खाद्यान्न वहां उतारेगा.

• कार्यक्रम के तहत ‘आईएनएस ऐरावत’ दो नवंबर को सूडान बंदरगाह पर पहुंचा था और वहां उसने 100 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया. उसके बाद यह छह नवंबर को एरिट्रिया के मस्सावा बंदरगाह पहुंचा और देश को 50 मीट्रिक टन खाद्यान्न दिया.

• जिबूती में भारतीय मिशन ने ट्वीट किया कि वहां भारत के राजदूत अशोक कुमार ने मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के तहत जिबूती के सामाजिक मामले एवं एकजुटता मंत्रालय के महासचिव इफराह अली अहमद को 50 मीट्रिक टन खाद्यान्न सौंपा.

मानवीय मिशन ‘सागर-दो’: एक नजर में

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वर्तमान मानवीय मिशन ‘सागर-दो’ के तहत भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत 10 नवंबर 2020 को जिबूती बंदरगाह पहुंचा. बयान के अनुसार सरकार मैत्रीपूर्ण देशों को प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से उबरने में सहायता कर रही है और उसी के तहत ‘आईएनएस ऐरावत’ जिबूती के लोगों के लिए खाद्यान्न सहायता लेकर पहुंचा.

मिशन सागर-दो प्रधानमंत्री के सागर दृष्टिकोण (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास) के अनुरूप है और वह भारत के इस रुख को दोहराता है कि हिंद महासागर क्षेत्र में वह भरोसेमंद सहयोगी है एवं भारतीय नौसेना समुद्री परिसीमा में जरूरत पड़ने पर सबसे पहले पहुंचती है.

Sunday, 15 November 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 नवंबर 20

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 नवंबर 2020

•    वह देश जिसके अग्रणी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से IIT गुवाहाटी के साथ एक जल केंद्र शुरू किया- ऑस्ट्रेलिया

•    जिस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन शुरू किया है- एफएओ
#hindigk
•    ‘मुंबई इंडियंस’ ने जितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है-5

•    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को जितने करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की-900 करोड़ रुपये

•    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने जितने राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है- छह

•    वर्ष 2021 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान संशोधित करके जितना कर दिया है-8.6 प्रतिशत

•    जिस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है- झारखंड

•    केंद्र ने ‘कोविड सुरक्षा मिशन’ के लिए जितनी राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है-900 करोड़ रु

•    केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए जितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है-50 प्रतिशत

•    वह देश जिसने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है- चीन

Friday, 13 November 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 13 नवंबर 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 13 नवंबर 2020

• हाल ही में जिस देश ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है- चीन

• भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- चार

• आर्मेनिया, अज़रबैजान और जिस देश ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने हेतु एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- रूस

• केंद्र सरकार ने हाल ही में पोत परिवहन मंत्रालय का नाम बदलकर यह कर दिया है- बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय

• हाल ही में जिस राज्य के दक्षिणी भाग यांगयांग में केसर के पौधों में पुष्पों का विकास प्रारंभ हो गया है- सिक्किम

• वह राज्य सरकार जिसने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- दिल्ली

• हाल ही में जिस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- बहरीन

• भारतीय मूल के जिस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है- काश पटेल

• विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 नवंबर

• भारत के जिस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है- रस्किन बॉन्ड

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिए PLI योजना को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिए PLI योजना को दी मंजूरी


आने वाले 05 वर्षों की अवधि में 10 क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित वित्तीय परिव्यय लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 नवंबर, 2020 को भारत की विनिर्माण क्षमताओं और निर्यात को बढ़ाने के लिए, फार्मास्यूटिकल दवाओं, ऑटो कम्पोनेंट्स और ऑटोमोबाइल सहित दस प्रमुख क्षेत्रों के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है.

आने वाले 05 वर्षों की अवधि में 10 क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित वित्तीय परिव्यय लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है. केंद्रीय मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी बताया कि, यह उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना रोजगार पैदा करने में भी मदद करेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, विनिर्माण GDP का 16% है और अब इसे बढ़ाने की आवश्यकता है.


PLI योजना के तहत आने वाले 10 प्रमुख क्षेत्र:

क्षेत्र

05 वर्ष की अवधि में स्वीकृत वित्तीय परिव्यय


एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी

18,000 करोड़ रुपये


प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

5, 000 करोड़ रुपये


ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट्स

57,042  करोड़ रुपये


फार्मास्यूटिकल और दवायें

15, 000 करोड़ रुपये


दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद

12, 195  करोड़ रुपये


कपड़ा उत्पाद

10,683  करोड़ रुपये


खाद्य उत्पाद

10, 900 करोड़ रुपये


उच्च क्षमता वाले सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स

4, 500 करोड़ रुपये


सफेद सामान (एलईडी और एसी)

6, 238 करोड़ रुपये


स्पेशल्टी स्टील

6, 322 करोड़ रुपये

विनिर्माण के लिए PLI योजना का महत्व

केंद्रीय मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह बताया कि, हमारी अर्थव्यवस्था में यह  कमी है कि, भारत में विनिर्माण GDP का केवल 16% है.

यह PLI योजना भारत में निर्माताओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी, निवेश आकर्षित करेगी और जिसके परिणामस्वरूप हमारा निर्यात बढ़ेगा.

जबकि वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने यह कहा कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अधिक PLI तैयार करने का फैसला किया है ताकि अधिक रोजगार सृजन, भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक मूल्य श्रृंखला का हिस्सा बनाने के साथ ही सूर्योदय क्षेत्रों को बढ़ावा देना सुनिश्चित हो सके.

PLI योजना के तहत कवर किए गए क्षेत्र

इस PLI योजना के तहत जिन 10 क्षेत्रों को कवर किया गया है, वे प्रौद्योगिकी-गहन, कार्यनीतिक और भारत में रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं.

भारतीय अर्थव्यवस्था इन चयनित क्षेत्रों के लिए न केवल घरेलू बाजार के दृष्टिकोण से, बल्कि इन उत्पादों के लिए भारत को एक प्रमुख निर्यात केंद्र बनाने के लिए भी एक बड़ा अवसर प्रदान करती है. फिक्की की अध्यक्ष, डॉ. संगीता रेड्डी के अनुसार, इस तरह की प्रगतिशील योजनाएं देश में और अधिक महत्त्वपूर्ण (आर्थिक) क्षेत्रों के लिए भी लागू की जा सकती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के कटक में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के कटक में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल का उद्घाटन किया


इस उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधान मंत्री मोदी ने यह कहा कि, यह ITAT कटक पीठ न केवल ओडिशा के नागरिकों को, बल्कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों को भी आधुनिक कर सेवाएं (टैक्स सर्विसेज) प्रदान करने में सक्षम होगी.


प्रधान मंत्री मोदी ने 11 नवंबर, 2020 को ओडिशा के कटक में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण - ITAT के अत्याधुनिक कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन किया.

यह उद्घाटन समारोह, जो आभासी तौर पर आयोजित किया गया था, इस समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रवि शंकर प्रसाद, ITAT अध्यक्ष, जस्टिस पीपी भट्ट, ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष, पीसी मोदी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.

मीडिया को जानकारी देते हुए, जस्टिस पीपी भट्ट ने यह बताया कि, कटक का ITAT वर्ष 1970 से किराए के परिसर में काम कर रहा है, जिसे अबतक  लगभग 50 साल हो चुके हैं, और ओडिशा राज्य से आने वाली अपीलों के लिए यह प्रमुख क्षेत्राधिकार है. इसका क्षेत्राधिकार पूरे ओडिशा तक फैला हुआ है.

महत्व

यह ITAT परिसर जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में ITAT कटक पीठ की मदद करेगा.

इस नए परिसर में बहुत अच्छी कनेक्टिविटी सुविधा के साथ ई-कोर्ट सुविधा भी प्रदान की जाएगी. ITAT कटक पीठ उन अपीलों को भी सुनने और निपटाने में सक्षम होगी जो कोलकाता ज़ोन की अन्य पीठों (बेंचों) के पास लंबित हैं जो इन दिनों पटना, रांची और गुवाहाटी की बेंचों की तरह ही गैर-कार्यात्मक हैं.

नए ITAT परिसर का विवरण

यह नव निर्मित परिसर 1.60 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है जिसे वर्ष 2015 में ओडिशा सरकार द्वारा निशुल्क आवंटित किया गया था.

इस परिसर का कुल निर्मित क्षेत्र 1,938 वर्ग मीटर है.

इसका नया ई-फाइलिंग पोर्टल भी तैयार हो गया है जो मुकदमा करने वाले विभिन्न पक्षों द्वारा दस्तावेजों, अपीलों और अन्य आवेदनों के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा प्रदान करता है.

पारंपरिक सूचना बोर्डों को डिजिटल स्क्रीन द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है जो कारण सूची, विभिन्न बेंचों का गठन और अन्य जानकारी प्रदर्शित करेगे.

इस नए परिसर में ई-ऑफिस कार्यस्थल समाधान भी संचालित किये गये हैं.

कोविड -19 के दौरान ITAT का प्रदर्शन

कोविड -19 महामारी के दौरान, ITAT ने पूरे भारत में सभी बेंचों में वर्चुअल कोर्ट की स्थापना की है.

इस महामारी के कारण लॉकडाउन की अवधि के दौरान, आभासी सुनवाई करने की सुविधाओं का उपयोग यहां प्रभावी ढंग से किया गया है.

इस समयावधि के दौरान, ITAT ने दायर किए गए 7,251 मामलों में 3,778 मामलों का निपटारा किया.

नागरिकों को न्याय सुलभ कराने के लिए ITAT आधुनिक तकनीक का व्यापक उपयोग भी कर रहा है.

इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के बारे में

यह एक अर्ध-न्यायिक संस्था है जिसे वर्ष 1941 में स्थापित किया गया था. ITAT प्रत्यक्ष कर अधिनियमों के तहत अपील से निपटने में माहिर है.

ITAT की शुरुआत वर्ष 1941 में कुल छह सदस्यों के साथ हुई थी और इसने कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में तीन बेंचों का गठन किया था. धीरे-धीरे इन बेंचों की संख्या बढ़ी और वर्तमान में उच्च न्यायालय में सीट के साथ विभिन्न 27 स्थानों पर 63 बेंच हैं जो देश के सभी शहरों के लिए काम करती हैं.

Thursday, 12 November 2020

DREAM 11 IPL 2020

🏆 DREAM 11 IPL 2020 🏆

🏆Champions : Mumbai Indians
🔷 Runners-up : Delhi Capitals

💠 IPL 2020 Sponsor : DREAM 11 ( Rs 222 Crore)

💠 IPL 2020 Edition : 13th

💠 Final Match : Dubai International Cricket Stadium UAE

💠 IPL 2020 Host Country : United Arab Emirates (UAE)

💠 Mumbai Indians win 5th title
🔷 1st title : 2013
🔷 2nd title : 2015
🔷 3rd title : 2017
🔷 4th title : 2019
🔷 5th title : 2020
🔶 Captain : Rohit Sharma
🔶 Coach : Mahela Jayawardene
🔶 Owner : Reliance Industries

🤟 LIST OF WINNERS IN IPL 2020

🏆 Orange Cap 
🔷 KL Rahul (670 runs) (Kings XI Punjab)

🏆 Purple Cap  
🔷 Kagiso Rabada (30 wickets) (Delhi Capitals)

🏆 Most Valuable Player of IPL 2020 
🔷 Jofra Archer (Rajasthan Royals)

🏆 Emerging Player  
🔷 Devdutt Padikkal (Royal Challengers Bengalore)

🏆 IPL 2020 Fairplay award
🔷 Mumbai Indians

🏆 Game-changer of the season 
🔷 KL Rahul (Kings XI Punjab)

🏆 Power player of IPL 2020 
🔷 Trent Boult (Mumbai Indians)

🏆 Player of the Match in IPL 2020 Final 
🔷 Trent Boult (Mumbai Indians)

🏆 Most sixes award
🔷 Ishan Kishan (Mumbai Indians)

🏆 Super Striker of the Season 
🔷 Kieron Pollard (Mumbai Indians)

NOTE : PLAYER & COUNTRY 
💠 Kagiso Rabada : South Africa
💠 Jofra Archer : England
💠 Trent Boult : New Zealand
💠 Kieron Pollard : West Indies

STATE, CAPITAL, CM GOVERNOR & HC JUDGE

STATE, CAPITAL, CM GOVERNOR & HC JUDGE 


 1-- ANDHRA PRADESH 

      Capital-- Amravati
      CM-- YS Jaganmohan Reddy
      Gov-- Biswa Bhusan Harichandan
      HC Judge--- J.K. Maaheshwari

 2--- ASSAM 

       CAP-- DISPUR
      CM- Sarbanand Sonowal
      Gov-- Jagdish Mukhi (Additional Charge Mizoram) 
      HC-- Ajay lamba(GUWAHATI) 

 3-- BIHAR

     CAP-- Patna
     CM-- Nitish kumar
     Gov-- Phagu Chauhan
     HC-- Sanjay Karol

 4-- CHHATTISGARH

     CAP-- Raipur
     CM-- Bhupesh Baghel
     Gov-- Anusuiya Uikey
    HC-- PR Ramachandra Menon

 5--- DELHI

    CM-- Arvind Kejariwal
    Gov-- Anil Baijal
    HC-- DN Patel 

 6--- GUJARAT

    CAP-- Gandhi Nagar
    CM-- Vijay Rupani
    Gov-- Aacharya Devvrat
    HC-- Vikram Nath

 7-- HIMACHAL PRADESH

   CAP-- Shimla
   CM-- Jai Ram Thakur
   Gov-- Bandaru Dattatreya
   HC-- Lingappa Narayana Swamy

 8-- Jammu And Kashmir

  Cap-- Srinagar
  Lt Gov-- Gitish Chandra murmu
  HC-- Rajnesh Oswal
  President Rule 

 9-- JHARKHAND

  CAP-- Ranchi
  CM-- Hemant Soran
  Gov-- Draupadi Murmu
  HC-- Ravi Ranjan

 10-- KARNATAKA

   Cap-- Bengaluru
   CM-- B. S. Yedurappa
   Gov-- Vajubhai Vala
   HC-- Abhay Sriniwas Oka

 11-- KERALA

    Cap-- Tiruvanntapuram
    CM-- Pinarayi Vijayan
    Gov-- Arif Mohammad Khan
    HC-- S. Manikumar

 12--- MADHYA PRADESH

   CAP-- Bhopal
   CM-- Shivraj Singh Chuahan 
   Gov-- Lalji Tandon
   HC--- Ajay Kumar Mittal

 13-- MANIPUR

   CAP-- Imphal
   CM-- N. Biren Singh
   Gov-- Najma Heptulla
   HC-- Ramalingam Sudhakar 

 14-- MEGHALAYA

  Cap-- Shillong
  CM-- Conrad Sangma
  Gov-- Tathagata Roy
  HC-- Biswanath Somadder

 15-- MAHARASTRA

  CAP-- Mumbai
  CM-- Udhav Thackeray
  Gov-- Bhagat Singh Koshyari
  HC-- Dipankar Datta

 16-- ODISSHA

  CAP-- Bhuvaneshvar
  CM-- Naveen Patnaik
  Gov-- Ganeshi Lal
  HC-- Mohammad Rafiq

 17-- PUNJAB & HARYANA 

  CAP-- Chandigarh 

   🔷HARYANA

  CM-- Manohar Lal Khattar
  Gov-- Satya DevNarayan Arya 

  🔷PUNJAB

  CM-- Amarinder Singh
  Gov-- V.P. Singh Badnore
  HC-- Ravi Shanker Jha

 18-- RAJASTHAN

  CAP-- Jaipur
  CM-- Ashok Gehlot
  Gov-- Kalraj Misra
  HC-- Indrajit Mohanty

 19-- SIKKIM

  CAP-- Gantok
  CM-- Prem Singh Tamang
  Gov-- Ganga Prasad
  HC-- Arup K. Goswami
  

 20-- TAMIL NADU
  CAP-- CHENNAI
  CM-- Edappadi K. Pallaniswami
  Gov-- Banwari Lal Purohit
  HC-- Amreshwar Prataap Sahi

 21-- TELANGANA

  Cap-- Hyderabad
  CM-- K. Chandra Shekhar Rao
  Gov-- Dr. Tamilisai Soundararanjan
  HC-- Raghwendra Singh Chauhan 

 22-- TRIPURA

  CAP-- Agartala
  CM-- Biplab Km Dev
  Gov-- Ramesh Baish
  HC-- Akil Kureshi

 23- UTTAR PRADESH

  CAP-- Lucknow
  CM-- Yogi Aditya Nath
  Gov-- Anandiben Patel
  Gov-- Govind Mathur 

 24--- UTTARAKHAND

 CAP-- Dehradun
 CM-- Trivendra Singh Rawat
 Gov-- Baby Rani Maurya
 HC-- Ramesh Ranganathan 

 25-- WEST BANGAL 

 CAP-- Kolkata
 CM-- Mamata Banerjee
 Gov-- JAGDISH Dhankhar
 HC-- TB Radhakrishna

कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति

कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति 

1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय

2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती

3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग

4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर

5. भक्ति आंदोलन – रामानुज

6. सिख धर्म – गुरु नानक

7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध

8. जैन धर्म – महावीर स्वामी

9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब

10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट

11. शक सम्वत – कनिष्क

12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य

13. न्याय दर्शन – गौतम

14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद

15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल

16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली

17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी

18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद

19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त

20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह

21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर

22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का

23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक

24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक

25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी

26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी

27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस

28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे

29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट

30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु

31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल

32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी

33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव

34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल

35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना

36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी

37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष

38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन

39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ

40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर

41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन

42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी

44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी

45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय

46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला

47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह

विटामिन की खोज वर्ष

विटामिन की खोज वर्ष

1913 : विटामिन A (रेटिनॉल) की खोज हुई थी।
1920 : विटामिन C (एस्काबिक अम्ल) की खोज हुई थी
1920: विटामिन D (कैल्सिफेरॉल) की खोज हुई थी।
1922: विटामिन E ( टोकोफेरॉलकी) खोज हुई थी।
1929: विटामिन K1 (फिलोक्विनोन) की खोज हुई थी।
1910: बिटामिन B1 (थायमिन) की खोज हुई थी।
1920 : विटामिन B2 (रायबोफ्लेविन) की खोज हुई थी
1936 : विटामिन B3 (नियासिन ) की खोज हुई थी।
1931 : विटामिन B5 ( पेंटोथेनिक अम्ल) की खोज हुई थी
1934 : विटामिन B6 ( पाइरीडोक्सिन) की खोज हुई थी।
1931: विटामिन B7 (बायोटिन) की खोज हुई थी।
1941: बिटामिन B9 (फॉलिक अम्ल) की खोज हुई थी।

सुर्ख़ियों में- बाइडन की जीत और भारत ?

सुर्ख़ियों में- बाइडन की जीत और भारत ?
👇
👉 बाइडन की जीत के भारत के सन्दर्भ में सकारात्मक व नकारात्मक परिणामl

➡️ अमेरिका में हाल ही में राष्ट्रपति चुनावी नतीजों में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन व उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत ने वैश्विक राजनीति में बदलाव के संकेत दिये है। डेमोक्रेटिक पार्टी की बाइडेन-हैरिस की जोड़ी ने रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस की जोड़ी को हराया है।

➡️ चुनावी नतीजों के बाद अब विभिन्न देशों को अपनी “अमेरिका के सन्दर्भ में विदेश नीति” को डेमोक्रेटिक पार्टी की “उदार मगर चालाकी से भरी विदेश नीतियों” से सामंजस्य बिठाना होगा। रिपब्लिकन पार्टी की विदेश नीति में स्पष्टत: आक्रमकता मिलती है, मगर चालाकी नहीं जो की डेमोक्रेट से अलग है। 

➡️ मगर अब यह नीति भारत के सन्दर्भ में देखी जा रही है, क्योंकि वर्तमान भारत सरकार व ट्रम्प सरकार का रूख चीन के प्रति तथा अन्य राष्ट्रवादी नीतियों के प्रति आक्रमक रहा जो अब बाइडन की जीत के साथ कमजोर होता नजर आ सकता है। 
जानते हैl

बाइडन की जीत के सकारात्मक व नकारात्मक पक्ष जो भारत को स्पष्टत: प्रभावित करेंगे।

जीत के सकारात्मक पक्ष 
👇
➡️ ओबामा प्रशासन के दौरान 'एशिया पैसिफिक' पर एक विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में जो पहल शुरू की थी वो पुन: प्रभावी होने की सम्भावना हो सकती है।

➡️ बाइडेन सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करेंगे, साथ ही अधिक क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार का लक्ष्य रखेंगे।

➡️ भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को रीसेट करने के लिए जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफ्रेंसेस (जीएसपी) की स्थिति को बहाल करना होगा।

➡️ भारत में चमड़े, आभूषण और इंजीनियरिंग जैसे श्रम प्रधान क्षेत्रों में 2,167 उत्पादों पर शून्य या कम टैरिफ के जरिए तरजीह वाले बर्ताव का फायदा मिलेगा।

➡️ चीन के सन्दर्भ में भारत और अमेरिका सप्लाई चेन की लचीलेपन की जरूरत को मान्यता देंगे जो व्यापक व्यापार समझौते पर सुधार को दिखाता है।

➡️ बाइडेन प्रशासन ने 2018 में डोनाल्ड ट्रम्प के छोड़े गए ईरान परमाणु समझौते पर फिर से गौर किया जा सकता है। 2015 की संयुक्त व्यापक योजना (जेसीपीओए) में फिर से प्रवेश करना बाइडेन प्रशासन की विदेश नीति की प्राथमिकता में से एक है।

➡️ बाइडेन प्रशासन पाकिस्तान को दरकिनार कर भारत को चाबहार परियोजनाओं पर बढ़ने और अफगानिस्तान के लिए रणनीतिक मार्गों को सुरक्षित करने की अनुमति देगा।

➡️ बाइडेन प्रशासन जलवायु न्याय की बात कर रहा है जो पर्यावरण की चुनौतियों के मामले में विकासशील देशों को लेवल प्लेइंग फील्ड देने के लिए अमेरिका की अहम भूमिका को बढ़ावा देगा। 5 नवंबर को अमेरिका आधिकारिक तौर पर ‘पेरिस समझौते’ से बाहर आ गया।


जीत के नकारात्मक पक्ष
👇
➡️ बाइडेन प्रशासन रूस के मुद्दे पर अधिक कड़ा रुख, चीन के साथ कुछ समय के लिए मामूली सहयोग की संभावना जबकि भारत-चीन तनाव उफान की पिच पर हैं, यह सभी आने वाली चुनौतियों को हाइलाइट करता है।

➡️ चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध को बाइडेन-हैरिस प्रशासन द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जायेगा जो चीन छोड़ने वाली अमेरिकी कम्पनियों के लिए भारत में स्थापित होने की प्रबलता को कम कर देगा।

➡️ बाइडेन-हैरिस प्रशासन द्वारा चीन के साथ मधुर संबंधों की स्थिति बनाये जाना भारत को चीन के संदर्भ में कमजोर कर सकता है जो की डेमोक्रेट की कमजोर कड़ी होगी।

➡️ मोदी प्रशासन और बिडेन-हैरिस प्रशासन के बीच “मानवाधिकार से जुड़ा फ्रंट” कमजोर कड़ी है, जिसकों डेमोक्रेट भारत की कमजोर कड़ी मानते है।

➡️ कमला हैरिस और प्रमिला जयपाल ने भारत के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने, उसके बाद इंटरनेट पाबंदियों और राजनीतिक गिरफ्तारियों की आलोचना की थी जो हैरिस की जीत को भारत के सन्दर्भ में शंका वाला बनता है।

➡️ भारत में NGOs को फंडिंग के संबंध में भारत के नए नियमों पर बाइडेन-हैरिस प्रशासन किस तरह की प्रतिक्रिया देगा, ये भी एक चिंता का विषय है।

➡️ बाइडेन-हैरिस प्रशासन कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु घरेलू मुद्दों को ठीक करने के लिए सबसे पहले ध्यान देगा न की वैश्विक मुद्दों को।

अफेयर्स 11 नवंबर 2020

अफेयर्स 11 नवंबर 2020

 1. 15 वें एफसी ने भारतीय राष्ट्रपति को 2021-22 से 2025-26 के लिए अपनी 5yr रिपोर्ट सौंपी; केंद्र ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 42 शहरों के लिए 2,200 करोड़ रुपये जारी किए

 2. श्रम मंत्रालय औद्योगिक संबंध संहिता के लिए मसौदा नियमों को अधिसूचित करता है, अप्रैल 2021 के कार्यान्वयन के लिए लक्ष्य

 3. सरकार की योजना RCS UDAN योजना के तहत सीप्लेन सेवाओं के लिए 14 और जल एरोड्रम स्थापित करने की है

 4. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्रों को हल्का करने के लिए 8000 मेगावाट का अक्षय पार्क

 5. यूपी का गोरखपुर फरवरी 2021 में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव की मेजबानी करने के लिए तैयार है

 6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में ए-सत मिसाइल मॉडल का अनावरण किया

 7. MNRE ने 2022 तक 30.8 GW सौर क्षमता के लिए PM-KUSUM योजना लक्ष्य को बढ़ाया

 8. इंडिया माइग्रेशन नाउ, केरल टॉप द्वारा जारी अंतरराज्यीय प्रवासी नीति सूचकांक (IMPEX) 2019

 9. गंगा नदी के 49% हिस्से में उच्च जैव विविधता: भारतीय वन्यजीव संस्थान सर्वेक्षण

 10. वर्जिन हाइपरलूप अमेरिका में हाइपरलूप पॉड में पहली बार मानव परीक्षण पूरा करता है

 11. यूके के लॉर्ड गेरी ग्रिमस्टोन ने UKIBC का Business डूइंग बिजनेस इन इंडिया रिपोर्ट 2020 ’लॉन्च किया; महाराष्ट्र ने अधिकतम वृद्धिशील सुधार दिखाया

 12. निर्मला सीतारमण ने प्रथम ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में भाग लिया

 13. कर्नाटक बैंक ने अपना पहला संपर्क रहित, RuPay डेबिट कार्ड, Mob नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड ’लॉन्च किया

 14. एडलवाइस टोकियो लाइफ ने लॉन्च किया Sh कोविद शील्ड + ’, भारत की पहली व्यक्तिगत कोविद लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

 15. मोबिक्विक पार्टनर्स एमेक्स के साथ अपना पहला कार्ड लॉन्च करने के लिए, K मोबिक्विक ब्लू अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड ’, एक डिजिटल प्रीपेड कार्ड

 16. CSIR-CDRI के डॉ। सतीश मिश्रा ने डॉ। तुलसी दास चुघ पुरस्कार 2020 जीता

 17. तमिलनाडु ने जल प्रबंधन के लिए द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ राज्य जीता

 18. IRDAI ने एक कार्यकारी समूह को इंजीनियरिंग टैरिफ के खुदरा व्यापार को फिर से तैयार करने के लिए सेट किया; अध्यक्षता आर चंद्रशेखरन ने की

 19. ड्यूश बैंक से पोस्टबैंक सिस्टम एजी के 100% शेयर हासिल करने के लिए टीसीएस

 20. सत्यजीत घोष, पूर्व भारत और मोहन बागान फुटबॉल खिलाड़ी ने 62 पर पास किया

 21. बिध्या देवी भंडारी ने नेपाली भाषा में महात्मा गांधी पर Anth मेले बुझेको गांधी ’शीर्षक से चित्रमय एंथोलॉजी का विमोचन किया

 22. भगत सिंह कोश्यारी ने राजेन्द्र दर्डा द्वारा लिखित पुस्तक Bh माझी भिंट ’का विमोचन किया, जो कि शिक्षा के महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री थे।

 23. रस्किन बॉन्ड ने पुस्तक का शीर्षक दिया, Be लेखक कैसे बनें ’

 24. कीपर पीएम जैकिंडा की जीवनी Ar जैकिंडा अर्डर्न: लीडिंग विद एम्पैथी ’को प्रकाशित करने के लिए हार्पर कॉलिन्स।

 25. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस 2020 - 10 नवंबर

 26. सीएम नवीन पटनायक ने किसानों के लिए एक मोबाइल ऐप -सच समाधन और 4 ऑनलाइन सेवा शुरू की

यशवर्धन कुमार सिन्हा बने देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त

यशवर्धन कुमार सिन्हा बने देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त

यशवर्धन कुमार सिन्हा ने 01 जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त का पद संभाला था. वे ब्रिटेन और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.


यशवर्धन कुमार सिन्हा ने 07 नवंबर 2020 को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) के तौर पर शपथ ली. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में दी गई है. बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में यशवर्धन कुमार सिन्हा को शपथ दिलाई. इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. 

इस साल 26 अगस्त को बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था. यशवर्धन कुमार सिन्हा ने 01 जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त का पद संभाला था. वे ब्रिटेन और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.

दो महीने से यह पद खाली

सीआइसी के रूप में बिमल जुल्का का कार्यकाल 26 अगस्त को पूरा हुआ था, तब से यह पद खाली था. 62 साल के यशवर्धन कुमार सिन्हा का कार्यकाल लगभग तीन साल का होगा. सीआइसी या सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पांच साल या उनके 65 साल की उम्र के होने तक के लिए होती है.

तीन सदस्यीय समिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति द्वारा यशवर्धन कुमार सिन्हा का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह इस समिति के सदस्य हैं.

यशवर्धन कुमार सिन्हा के अतिरिक्त इस समिति ने पत्रकार उदय माहुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामारिया और पूर्व उप नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी.

यशवर्धन कुमार सिन्हा के बारे में

सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी रहे हैं. ब्रिटेन और श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त रहे यशवर्धन कुमार सिन्हा पिछले साल एक जनवरी को सूचना आयुक्त बने थे.  

Monday, 9 November 2020

जैन धर्म

                      जैन धर्म

1. जैन धर्म का उदय का कारण क्या था ?
- ब्राह्मणों के बढ़ते जटिल कर्मकाण्डों की प्रक्रिया के खिलाफ

2. जैन धर्म का उदय कब हुआ ?
- 6ठी शताब्दी ई०पू०

3. जैन धर्म का संस्थापक कौन थे ?
- ऋषभदेव

4. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?
- ऋषभदेव

5. जैन धर्म में कितने तीर्थकर हुए ?
- 24

6. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर कौन थे ?
- पाशर्वनाथ

7. पाशर्वनाथ किस राजा के पुत्र थे ?
- अश्वसेन

8. पाशर्वनाथ ने भिक्षुओं को किस रंग का वस्त्र पहनने को कहा ?
- सफ़ेद

9. पाशर्वनाथ का प्रतिक चिन्ह क्या था ?
- सर्फ़

10. जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थकर कौन थे ?
- महावीर स्वामी

11. महावीर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
- 540 ई०पू० वैशाली के कुण्डग्राम में

12. महावीर के पिता का क्या नाम था ?
- सिद्धार्थ

13. महावीर के माता का नाम क्या था ?
- त्रिशाला

14. महावीर के बचपन का नाम क्या था ?
- वर्द्धमान

15. महावीर के पत्नी का नाम था ?
- यशोदा

16. अनोज्जा प्रियदर्शनी किसके पुत्री का नाम है ?
- महावीर

17. महावीर के दामाद का नाम क्या था ?
- जमाली

18. महावीर के बड़े भाई का नाम क्या था ?
- नंदिवर्धन

19. महावीर को कितने वर्ष की अवस्था में ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
- 42 वर्ष

20. महावीर को किस नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
- ऋजुपालिका

21. महावीर को जिस वृक्ष के निचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी उस वृक्ष का नाम क्या है ?
- साल

22. महावीर की 72 वर्ष की अवस्था में कब देहांत हुआ ?
- 468 ई०पू०

23. महावीर का देहांत कहाँ हुआ था ?
- राजगृह (नालन्दा जिला)

24. महावीर ने अपना उपदेश किस भाषा में दिया ?
- प्राकृत (अर्द्धमागधी)

25. महावीर के पहले अनुयायी कौन बने थे ?
- जामिल

26. महावीर ने अपने शिष्यों को कितने गणधरों में बंटा था ?
- 11

27. मोक्ष प्राप्ति के बाद महावीर ने किसको जैन संघ का प्रमुख बनाया था ?
- सुधर्मन

28. महावीर की मृत्यु के बाद कौन जैन धर्म का प्रथम थेरा या मुख्य उपदेशक हुआ ?
- सुधर्मन

29. जैन धर्म ............को भी मानता था ?
- पुनर्जन्म

30. जैन धर्म किसको प्रधान मानता था ?
- कर्म

31. जैन धर्म के आध्यात्मिक विचार किससे प्रेरित है ?
- सांख्य दर्शन

32. जैन धर्म को मानने वाले राजा कौन-कौन थे ?
- चन्द्रगुप्त मौर्य, कलिंग नरेश खारवेल, चंदेल शासक, वंद राजा एवं राजा अमोघवर्ष

33. जैन धर्म में किस पर सर्वाधिक जोर दिया गया है ?
- अहिंसा

34. महावीर के मृत्यु के बाद जैन धर्म कितने भागो में विभक्त हो गया ?
- दो (1. श्वेताम्बर 2. दिगंबर)

35. श्वेताम्बर का अर्थ क्या थे ?
- जो श्वेत वस्त्र धारण करते थे

36. दिगंबर का अर्थ क्या थे ?
- जो पूर्णतः नग्न थे

37. दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार किसने किया था ?
- भद्रबाहु

38. चन्द्रगुप्त मौर्य किससे प्रेरणा लेकर जैन धर्म को अपनाया ?
- भद्रबाहु

39. जैनियों का प्रसिद्ध मदिर का नाम क्या है ?
- दिलवाड़ा मंदिर

40. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है ?
- माउन्ट आबू

41. प्रसिद्ध जैन-तीर्थस्थल का नाम क्या है और किस राज्य में स्थित है ?
- श्रवणवेलगोला, कर्नाटक

42. खजुराहो में जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
- चंदेल शासकों ने

43. जैन मंदिर हाथी सिंह किस राज्य में स्थित है ?
- गुजरात

44. प्रसिद्ध जैनी ‘जल-मंदिर’ बिहार राज्य के किस शहर में स्थित है ?
- पावापुरी

45. मथुरा कला का संबंध किस धर्म से है ?
- जैनधर्म

46. जैन धर्म सर्वाधिक किस वर्गों के बीच फैला था ?
- व्यापारी वर्ग

47. महावीर के अनुयायी को किस रूप में जाना जाता है ?
- निर्ग्रन्थ

48. महावीर के मुख्य शिष्य को क्या कहा जाता था ?
- गणधर

49. महावीर के धार्मिक उपदेश का संकलन किस पुस्तक में है ?
- पूर्व

50. जैन साहित्य को क्या कहा जाता है ?
- आगम

👆👆 SHARE & SUPPORT US👆👆

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति


• हाल ही में जिस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है- भारत

• भारतीय रेलवे ने हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है- मेरी सहेली

• भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को हाल ही में जिस देश में मंत्री बनाया गया है- न्यूजीलैंड

• हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का निधन हो गया है- तुर्की

• चेन्नई सुपर किंग्स के जिस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की- शेन वॉटसन

• इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफएफबी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से जिसे सम्मानित किया गया है- ओम पूरी

• वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित जिसका 02 नवंबर 2020 को चेन्नई (तमिलनाडु) में निधन हो गया- टीएन कृष्णन

• पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है- 30 नवंबर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है- हरियाणा

• भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक

• ओडिशा सरकार ने जिस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है- दुती चंद

• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिसको महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है- जियो

• विश्व शाकाहारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 01 नवंबर

• ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई  पहल है - मेरी सहेली 

• दुनिया के जिस देश की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है - अमेरिका

• हमारे देश के जिस राज्य ने कोविड उपचार क्लीनिक स्थापित करने का निर्णय लिया है - केरल

• 29 अक्टूबर, 2020 को जिस देश में भीषण आतंकी हमला हुआ - फ़्रांस  

• भारत ने जिस सब्जी के बीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है - प्याज़ 

• जिस राज्य एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है जो सरकारी स्कूल के छात्रों को चिकित्सा प्रवेश में 7.5% आरक्षण प्रदान करना चाहता है - तमिलनाडु

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस राष्ट्र के बीच सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने के लिए MoU को मंजूरी दी है - जापान 

• भारत ने 29 अक्टूबर, 2020 को 8वें संयुक्त आयोग की बैठक जिस राष्ट्र के साथ आयोजित की - मेक्सिको

• भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किया गया जो मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप और टेलीग्राम के समान है - सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI)

• भारत और जिस देश के बीच वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार 0.70 बिलियन डॉलर का है - ग्रीस 

Sunday, 8 November 2020

Daily Current Affairs – 8th November 2020


1) किस राज्य में दो दिवसीय संयुक्त कोस्टल सुरक्षा अभ्यास “सागर कवच” शुरू हुआ = ओडिशा

[ In which state the two-day joint coastal security exercise “Sagar Kavach” started = Odisha.]

2) राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया गया = 7 नवंबर

[ When was National Cancer Awareness Day celebrated = 7 November.]

3) ANC ने तीनो सेनाओ के साथ निकोबार ग्रुप ऑफ आइसलैंड्स के टेरेसा आइसलैंड मे किस नाम से अभ्यास आयोजित किया गया = Bull Strike.

[ ANC organized an exercise with the three forces in Teresa Iceland of the Nicobar Group of Iceland under what name = Bull Strike.]

4) किस मंत्रालय ने वर्चुल ग्लोबल इन्वेस्टर काउंटेबल सम्मेलन का आयोजन किया = वित्त मंत्रालय

[ Which Ministry organized the Virtual Global Investor Conference = Ministry of Finance.]

5) खाडी देश कतर में पहली बार कब चुनाव होंगे = अक्टूबर 2022

[ When will elections be held for the first time in the Gulf country Qatar = October 2022.]

6) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूलों में बाल सप्ताह कब मनाया = 8 से 14 सितंबर

[ When did Maharashtra government celebrate Children’s week in state schools = 8 to 14 September.]

7) लॉन्च पुस्तक The Age of Pandemic 1817-1920 : How They Shaped India And The World के लेखक कौन है = चिन्मय तुम्बे

[ Who is the author of the launch book The Age of Pandemic 1817-1920: How They Shaped India And The World = Chinmay Tumbe.]

8) भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन कब आयोजित कराया गया = 6 नवंबर

[ When was the bilateral summit held between India and Italy = 6 November.]

9) धर्मेंद्र प्रधान ने OPEC – इंडिया संवाद की कौन-सी बैठक की सह-अध्यक्षता की = चौथी

[ Dharmendra Pradhan co-chaired which meeting of OPEC-India dialogue = Fourth.]

10) हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने हैं = ज्ञानेंद्रो निगोबम

[ Who has become the new President of Hockey India = Gyanendro Nigobam.]

11) एयर क्वालिटी कमीशन के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया = एमएम कुट्टी

[ Who was appointed as the Chairman of Air Quality Commission = MM Kutty.]

12) खेल मंत्रालय ने मृतक मणिपुरी फुटबॉलर मनितोबी सिह के परिवार को कितने रूपये दिए = 5 लाख रूपये

[ How many rupees was given by the Sports Ministry to the family of deceased Manipuri footballer Manitobi Singh = 5 lakh rupees.]

13) किसे स्पेस एजेंसी ने निगरानी उपग्रह “प्रहरी-6” लांच किया है = नासा

[ Whom the Space Agency has launched the surveillance satellite “Sentinel-6” = NASA.]

14) एच जी सोभशेखर राव का निधन हुआ है वह प्रसिद्ध क्या थे = अभिनेता

[ HG Sobhashekhar Rao has died, what was he famous = actor.]

15) गरीब परिवारों को सार्वजनिक कार्यालयो के लिए मुफ्त इंटरनेट परियोजना शुरू करने वाला पहला राज्य कौन-सा बना = केरल

[ Which state became the first state to start a free internet project for public offices to poor families = Kerala.]

16) रूस और किस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास द्रजबा (DRUHZBA) शुरू हुआ = रूस

[ Joint military exercise between Russia and the army of which country Drzba (DRUHZBA) started = Russia.]

17) बांग्लादेश ने सिरम इंस्टीट्यूट के साथ कितनी कोरोना वैक्सीन की खुराक के लिए समझौता किया = 30 मिलियन

[ Bangladesh tied up with Siram Institute for how many Corona vaccine supplements = 30 million.]

18) सऊदी अरब की कंपनी PIF ने किस भारतीय रिलाइस कंपनी मे कितने करोड रुपए निवेश किए हैं = 9555 करोड रूपये

[ How many crores of rupees has been invested by Saudi Arabian company PIF in which Indian Reliance company = Rs 9555 crores.]

19) AAI ने किस राज्य मे सौरऊर्जा संचालन के लिए एनटीपीसी सब्सिडियरी के साथ समझौता किया है = तमिलनाडु और राजस्थान

[ AAI has tied up with NTPC subsidiary for operating solar energy in which state = Tamil Nadu and Rajasthan.]

20) व्हाट्सएप ने UPI पेमेट की डिजिटल भुगतान सेवाओ के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया = पाच ( 21) भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, जिओ पेमेंट बैंक )

[ WhatsApp tied up with how many banks for UPI PayMet’s digital payment services = Five ( State Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Jio Payment Bank).]

21) इसरो ने किस स्पेस स्टेशन से 10 उपग्रहों के साथ PSLV C-49 EOS-01 को लॉनच किया = आध्रप्रदेश

[ ISRO launched PSLV C-49 EOS-01 with 10 satellites from which space station = Andhra Pradesh.]

22) एचडीएफसी बैंक के नए मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया = रमेश लक्ष्मीनारायण

[ Who was appointed as the new Chief Information Officer of HDFC Bank = Ramesh Laxminarayan.]

23) किस देश ने अयूबिया राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के लिए “Moto Tunnel” का उद्घाटन किया = पाकिस्तान

[ Which country inaugurated “Moto Tunnel” for tourists in Ayubia National Park = Pakistan.]

Sunday, 2 August 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020

हाल ही के केंद्र सरकार ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020’ (National Education Policy- 2020) को मंज़ूरी दी है। नई शिक्षा नीति 34 वर्ष पुरानी ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986’ [National Policy on Education (NPE),1986] को प्रतिस्थापित करेगी।

प्रमुख बिंदु:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा की पहुँच, समानता, गुणवत्ता, वहनीय शिक्षा और उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

नई शिक्षा नीति के निर्माण के लिये जून 2017 में पूर्व इसरो (ISRO) प्रमुख डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, इस समिति ने मई 2019 में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा’ प्रस्तुत किया था। 

'राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020' वर्ष 1968 और वर्ष 1986 के बाद स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति होगी।  

NEP-2020 के तहत केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र पर देश की जीडीपी के 6% हिस्से के बराबर निवेश का लक्ष्य रखा गया है।  

नई शिक्षा नीति में वर्तमान में सक्रिय 10+2 के शैक्षिक मॉडल के स्थान पर शैक्षिक पाठ्यक्रम को 5+3+3+4 प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है।   

तकनीकी शिक्षा, भाषाई बाध्यताओं को दूर करने, दिव्यांग छात्रों के लिये शिक्षा को सुगम बनाने आदि के लिये तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है।

इस शिक्षा नीति में छात्रों में रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया है।


MHRD के नाम में परिवर्तन 

कैबिनेट द्वारा ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ (Ministry of Human Resource Development- MHRD) का नाम बदल कर ‘शिक्षा मंत्रालय’ (Education Ministry) करने को भी मंज़ूरी दी गई है। 

NEP-2020 के तहत MHRD का नाम बदलकर ‘शिक्षा मंत्रालय’ करने का उद्देश्य ‘शिक्षा और सीखने (Education and Learning)’ पुनः अधिक ध्यान आकर्षित करना है।   

प्रारंभिक शिक्षा:

3 वर्ष से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये शैक्षिक पाठ्यक्रम का दो समूहों में विभाजन-   

3 वर्ष से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये आँगनवाड़ी/बालवाटिका/प्री-स्कूल (Pre-School) के माध्यम से मुफ्त, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा’ (Early Childhood Care and Education- ECCE) की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

6 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा-1 और 2 में शिक्षा प्रदान की जाएगी।

प्रारंभिक शिक्षा को बहुस्तरीय खेल और गतिविधि आधारित बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी।

ECCE से जुड़ी योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय व जनजातीय कार्य मंत्रालय के साझा सहयोग से किया जाएगा।

‘बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर एक राष्ट्रीय मिशन’

NEP में MHRD द्वारा ‘बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर एक राष्ट्रीय मिशन’ (National Mission on Foundational Literacy and Numeracy) की स्थापना की मांग की गई है।

राज्य सरकारों द्वारा वर्ष 2025 तक प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा-3 तक के सभी बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान प्राप्त करने हेतु इस मिशन के क्रियान्वयन की योजना तैयार की जाएगी।

भाषाई विविधता को बढ़ावा और संरक्षण:

NEP-2020 में कक्षा-5 तक की शिक्षा में मातृभाषा/ स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा को अध्यापन के माध्यम के रूप में अपनाने पर बल दिया गया है, साथ ही इस नीति में मातृभाषा को कक्षा-8 और आगे की शिक्षा के लिये प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया है।

स्कूली और उच्च शिक्षा में छात्रों के लिये संस्कृत और अन्य प्राचीन भारतीय भाषाओं का विकल्प उपलब्ध होगा परंतु किसी भी छात्र पर भाषा के चुनाव की कोई बाध्यता नहीं होगी।

बधिर छात्रों के लिये राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम सामग्री विकसित की जाएगी तथा भारतीय संकेत भाषा (Indian Sign Language- ISL) को पूरे देश में मानकीकृत किया जाएगा।  

NEP-2020 के तहत भारतीय भाषाओं के संरक्षण और विकास के लिये एक ‘भारतीय अनुवाद और व्याख्या संस्थान’ (Indian Institute of Translation and Interpretation- IITI), ‘फारसी, पाली और प्राकृत के लिये राष्ट्रीय संस्थान (या संस्थान)’ [National Institute (or Institutes) for Pali, Persian and Prakrit] स्थापित करने के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों में भाषा विभाग को मज़बूत बनाने एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापन के माध्यम से रूप में मातृभाषा/ स्थानीय भाषा को बढ़ावा दिये जाने का सुझाव दिया है।  

पाठ्यक्रम और मूल्यांकन से जुड़े सुझाव:

NEP-2020 में एक ऐसे पाठ्यक्रम और अध्यापन प्रणाली/विधि के विकास पर बल दिया गया है जिसके तहत पाठ्यक्रम के बोझ को कम करते हुए छात्रों में 21वीं सदी के क

Saturday, 11 July 2020

मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर का उद्घाटन

मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर का उद्घाटन

  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और महाराष्ट्र के CM ने मुम्बई के पनवेल डेटा सेंटर पार्क में एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े डेटा सेंटर का उद्घाटन किया।
  • इसका नाम 'Yotta NM1 डेटा सेंटर' है और यह इंजीनियरिंग एवं रियल एस्टेट की जरूरतों को पूरा करेगा।
  • यह हीरानंदानी समूह के योटा इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा विकसित है।
  • यह 48 घंटे के बैकअप के साथ 7200 रैक और 50MW की ऊर्जा प्रदान करेगा।
  • इसे अपटाइम इस्टीट्यूट, USA द्वारा टियर IV डिजाइन सर्टिफिकेशन दिया गया।

पूरा पढ़ें

3. वयोवृद्ध हास्य अभिनेता अभिनेता जगदीप का मुंबई में निधन

  • दिग्गज अभिनेता-हास्य अभिनेता जगदीप (81 वर्ष) का मुंबई में निधन।
  • उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।
  • उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें शोले में ‘शुरमा भोपाली’ की भूमिका के लिए जाना जाता है।
  • पुराना मंदिर, हम पंछी एक डाल के और अंदाज़ अपना अपना में उनकी भूमिकाएँ बहुत लोकप्रिय थीं।
  • उन्हें IIFA द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वह अभिनेता जावेद जाफ़री और नावेद जाफ़री के पिता हैं।

ओडिशा सरकार ने सरकारी भूमि की निगरानी हेतु ‘BLUIS’ की शुरुआत की

 

  • ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने सभी सरकारी भूमि में बदलाव की निगरानी हेतु भुवनेश्वर भूमि उपयोग खुफिया प्रणाली (BLUIS) शुरू की है।
  • ओडिशा सरकारी भूमि की सुरक्षा हेतु अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है।
  • BLUIS भुवनेश्वर में सभी सरकारी भूमि का जियो-टैग रिपॉजिटरी है जो हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह इमेजेरी से बनाया गया है।
  • सरकार भूमि पर नए निर्माण के बारे में अधिकारियों को सचेत करने हेतु मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है।

Wednesday, 3 June 2020

THE_HINDU_VOCAB

#THEHINDU_VOCAB 

Roiled - उत्तेजित
Gird - बाँधना
Run up - जल्दी से बनाना, पहुंच जाना
Retribution – प्रतिकार, बदला 
Wielding - उपयोग करना
Band - टोली बनाना या झुण्ड
Unprecedented - अभूतपूर्व
In the midst of  - के बीच में
Rush out –बिकने के लिए तेजी से उपलब्ध करना  
Subside – कम होना 
Stout  - बहादुर
Endurance - सहनशीलता
Firmness - दृढ़ता
Horizon – क्षितिज, सीमा 
Marred- दाग धब्बेदार, बिगड़ा रूप
Backlash- प्रतिघात 
Get away- निकलना
Carry down – नीचे लाना 
Equipped- हथियारों से लैस
Nudge- कुहनी से छूना, कोंचना
Claw back- कर लगाकर वसूली करना 
Narrative- विवरणात्मक
Steep- सीधी ढाल, अत्यधिक
Mortuary- मुर्दाघर
Bludgeon- लाठी से अंधाधुंध मारना 
Rendered- प्रस्तुत करना 
Apprehend-गिरफ्तार
Theft- चोरी
Surveillance- निगरानी
Revs up- विद्रोह ग्रस्त
Quarry- खदान
Flaying- कटु आलोचना करना
Veiled- अस्पष्ट
Penny- धन
Wedlock- विवाह
Pesticide- कीटनाशक
Turn out- उपस्थिति
Kick up- पाव से मारना, तेज करना
Ablaze- जलता हुआ 
Maimed- घायल, अपंग
Obliquely- टेढ़ा
Flutter- तेज़ रफ्तार से धड़कना
Revamped- मरम्मत करना
Take off- हटाना
Allays- दबाना, शांत कर देना
Beckons- संकेत करना
Wilderness- निर्जन प्रदेश
Expedition- अभियान, शीघ्रता
Sleigh-एक तरह की गाडी जिसे डॉग या हॉर्स के द्वारा बर्फ पर खीचा जाता है 
Look out for- सावधान रहना
Trek- लंबी पैदल यात्रा
Potable- पेय/पीने योग्य
Shortly- शीघ्र
Thereafter- तब से
Fervent- उत्सुकता से 
Contest- प्रतियोगिता
Meltdown- परमाणु दुर्घटना या पिघलना 
Directive- सूचित करनेवाला, आदेश 
Moisture- नमी
Peter out- समाप्त होना
Blow over- दूर हो जाना
Swerving- मोड़
Break out- अचानक फैलना 
Stymie- बाधाएँ डालना
Adamant- अटल
Dilemma- दुविधा
Sundry- विभिन्न
Manoeuvre- चाल
Headquarters- मुख्यालय
Dalliance- आमोद प्रमोद 
Languish- कमजोर होना, दुर्बल 
Clumsy- बेढंगा, फूहड़
Stoop- नीचे गिरना
Seductive- आकर्षक, सम्मोहक
Incendiary- विद्रोहात्मक, भड़काने वाला
Eventually- अंत में
Passed away- गुजर जाना , मर जाना 
Clandestine-गुप्त 
Manuscript- हस्तलिखित
Looking forward to-उत्सुकता से प्रतीक्षा करना 
Mirage- मरीचिका, धोखा
Sacrosanct- अतिपवित्र
Composite- संयोजन, मिश्रित
#Hindigk

Thursday, 7 May 2020

आरोग्‍य सेतु Today's Top News 07 May

Today's Top News 07 May 

1. सरकार ने आरोग्‍य सेतु आईवीआरएस सेवा शुरू की

2. भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु की शुरूआत की

3. विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वंदे भारत मिशन 7 मई से शुरू

4. सौरभ लोढ़ा ने जीता साल 2020 का यंग कैरियर अवार्ड इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी

5. स्वास्थ्यकर्मियों कें लिए पीपीई किट बनाने को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का आईआईटी-दिल्ली से करार

6. भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने COVID-19 उपचार के लिए वेंटिलेटर के निर्माण के लिए IIT कानपुर के साथ समझौता किया

7. लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने संभाली ARTRAC की कमान

8. आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज को आरबीआई सेंट्रल बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया

9. अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया

10. मनरेगा कार्य दिवसों को बढ़ाने के लिए झारखंड द्वारा शुरू की गई 3 योजनाएं

11. मार्कस वॉलनबर्ग पुरस्कार 2020 की हुई घोषणा

12. ऑफ बंगाल बाउंड्री लेयर एक्सपेरिमेंट के तहत मानसून, उष्णकटिबंधीय चक्रवातों एवं मौसम संबंधी अन्य पूर्वानुमानों की सटीक भविष्यवाणी के लिये एक ब्लूप्रिंट तैयार किया

13. चीन ने ‘द लांग मार्च 5बी’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

14. CSIR-IGIB पाटनर्स ने KNOWHOW लाइसेंस के लिए TATA Sons के साथ की साझेदारी

15. बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2020 को अगले साल के लिए किया गया स्थगित

16. सैनिक सेवा पदक पा चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री दलित एझिलामलाई का निधन 

17. COVID-19 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान: NITI Aayog ||

Thursday, 16 April 2020

hindigk news 16.4.2020

पर्यटन मंत्रालय ने एक वेबिनार श्रृंखला लॉन्च की
#hindigk
पर्यटन मंत्रालय ने कई गंतव्यों और अतुल्य भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी देने के लिए 14 अप्रैल 2020 से “देखोअपनादेश” वेबिनार श्रृंखला शुरू की है।

पहले वेबिनार ने अपने अनूठे चरित्र के साथ दिल्ली के लंबे इतिहास को बताया।

वेबिनार का शीर्षक “सिटी ऑफ सिटीज- दिल्लीज पर्सनल डायरी” था।


#hindigk

🌺 इंडिया सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज करेगा: IMF

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि भारत और चीन केवल दो प्रमुख देश हैं, जो कोरोनावायरस महामारी के बावजूद सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज करेंगे।

विश्व अर्थव्यवस्था रिपोर्ट के अपने नवीनतम संस्करण में, IMF ने 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि 1.9 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है।

चीन के लिए उसने 1.2 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया है।

भारत के 7.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
#hindigk

🌺 सिक्किम शिक्षा विभाग ने AIR के साथ भागीदारी की

तालाबंदी के दौरान स्कूली छात्रों को ऑनलाइन पाठ प्रदान करने के लिए सिक्किम के शिक्षा विभाग ने ऑल इंडिया रेडियो के साथ भागीदारी की है।

16 अप्रैल 2020 से शुरू करके दैनिक आधार पर दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रत्येक घंटे के सत्र को आकाशवाणी के गंगटोक स्टेशन के माध्यम से चलाया जाएगा।

लाइव शैक्षिक सत्रों को प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक मानकों पर लक्षित किया जाएगा।
#hindigk

🌺 8000 गाँवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग: बिहार

बिहार सरकार ने कोरोनोवायरस के संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए 8000 गांवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।

वह गाँव, जहां लोग 1-23 मार्च 2020 के बीच विदेशों से आए हैं, की स्क्रीनिंग की जाएगी।

स्क्रीनिंग 16 अप्रैल 2020 को शुरू की जाएगी और 24 अप्रैल, 2020 को पूरी होगी।

सर्वेक्षण पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तर्ज पर होगा।
#hindigk

🌺 मणिपुर में ई-कॉमिक टेक्स्टबुक लॉन्च किया गया

मणिपुर राज्य शिक्षा (स्कूल) विभाग ने कक्षा III से V के लिए गणित, पर्यावरण अध्ययन और अंग्रेजी भाषा के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप कॉमिक पाठ्यपुस्तकें लॉन्च की हैं।

इसक उद्देश्य COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली शैक्षणिक स्थिति के लिए अंतराल को भरना है।

अन्य वर्गों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप की पाठ्यपुस्तकों को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
#hindigk

🌺 बिहार में औद्योगिक इकाइयों को पुनः शुरू करने की अनुमति

बिहार सरकार ने तालाबंदी के दौरान रोजगार सृजन को बहाल करने के लिए राज्य में 27,000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।

इकाइयों को इस संबंध में अनुमति पत्र जारी करने के लिए डीएम को अधिकृत किया गया है।

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित आवश्यक वस्तुओं की औद्योगिक इकाइयों को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
#hindigk

🌺 हाकी इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रयास स्थगित

3 मई, 2020 तक राष्ट्रीय तालाबंदी के बाद हॉकी इंडिया ने अपनी सभी पुनर्निर्धारित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

इन टूर्नामेंटों को 29 अप्रैल से शुरू किया गया था और 3 जुलाई, 2020 तक जारी रखा गया था, लेकिन अब इन्हें निलंबित कर दिया गया है।

भारत में COVID-19 स्थिति के विकास के आधार पर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी
#hindigk

🌺 चीन ने 2 टीकों के मानव परीक्षणों को मंजूरी दी

चीन ने कोरोनावायरस या COVID-19 महामारी से निपटने के लिए दो टीकों के मानव परीक्षण को मंजूरी दी है।

दो टीकों को वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स एंड सिनोवैक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी, लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिलने वाले दुनिया के ये पहले टीके हैं।

सिनोफार्मा ने प्रारंभिक नैदानिक ​​परीक्षणों के लिए 50,000 से अधिक खुराक का उत्पादन किया है।
#Hindigk

🌺 US ने इंडिया को एंटी-शिप मिसाइल की बिक्री को मंजूरी दी

ट्रंप प्रशासन भारत को 155 अमरीकी मिलियन डॉलर मूल्य के हार्पून एयर-लॉन्च किए जाने वाले एंटी-शिप मिसाइल और मार्क 54 हल्के टॉरपीडो की बिक्री करेगा।

यह “क्षेत्रीय खतरों” के खिलाफ अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा और अपनी मातृभूमि की रक्षा करेगा।

हार्पून मिसाइल प्रणाली को सतह से युद्ध रोधी अभियानों के संचालन के लिए P-8I एंटी-सबमरीन युद्धक विमान में एकीकृत किया जाएगा
#hindigk

Saturday, 4 April 2020

Good News : अमेरिका में खोजी गई कोविड-19 वैक्सीन का सफल परीक्षण, वायरस से लड़ने को पर्याप्त एंटीबॉडीज बनाने में सक्षम

Good News : अमेरिका में खोजी गई कोविड-19 वैक्सीन का सफल परीक्षण, वायरस से लड़ने को पर्याप्त एंटीबॉडीज बनाने में सक्षम

कोरोनावायरस के खिलाफ भारत समेत पूरी दुनिया में जंग चल रही है और 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जा रहे हैं और सारा कारोबार चौपट हो चुका है। ऐसे में अमेरिकी वैज्ञानिकों की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। उन्होंने चूहों पर संभावित वायरस परीक्षण में सफलता पाई है।
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग के स्कूल ऑफ मेडिसिन के सह-वरिष्ठ लेखक आंद्रिया गैम्बोटो ने दावा किया है कि हमारे पास 2003 में सार्स-2 और 2014 में एमईआरएस का अनुभव है। इसी का लाभ उठाते हुए हमने जो खोज की है उस वैक्सीन से कोरोनावायरस के संक्रमण को मजबूती से रोका जा सकता हैै।

इस पर हुए अध्ययन की पूरी जानकारी शोध पत्रिका ई-बायोमेडिसिन में प्रकाशित हुई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी खोजी गई वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडीज बनाने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वैक्सीन इंजेक्ट करने के दो सप्ताह में ही वायरस को बेअसर करने में सक्षम होगी। चूहों पर परीक्षण के उत्साहजनक नतीजे मिलने के बाद शोधकर्ताओं ने अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से इसके मानव परीक्षण की अनुमति मांगी है।

साल भर तक वायरस को बेअसर करने में असरकारी

कोरोनावायरस काफी कुछ सार्स और एमएआरएस नामक वायरस से मिलता जुलता है। वैज्ञानिकों ने चेताया, चूंकि पशुओं को बहुत लंबे वक्त तक ट्रैक नहीं किया गया है, ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगा कि इम्यून सिस्टम कोरोनावायरस से कितना लड़ सकता है। लेकिन चूहों पर यह टीका बेजोड़ साबित हुआ है। इसने इतने एंटीबॉडीज पैदा किए कि कम से कम साल भर तक यह वायरस को बेअसर करने में सक्षम है।

वैक्सीन का नाम पिटकोवैक

शोधकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 के साथ करीब से जुड़े दो वायरस (सार्स और मर्स) ने हमें स्पाइक प्रोटीन के बारे में सिखाया जो वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा करने में अहम है। इस वैक्सीन को इन शोधकर्ताओं ने पिटकोवैक नाम दिया है। यह वायरल प्रोटीन के प्रयोगशाला में निर्मित टुकड़ों से बनकर प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है जैसा कि फ्लू में होता है।

ऐसे होता है इस्तेमाल

शोधकर्ताओं ने इसका प्रभाव बढ़ाने के लिए दवा देने की नई तकनीक का उपयोग किया उन्होंने  उंगली की नोंक के बराबर के 400 बहुत महीन सुइयों का पैच बनाया  जो त्वचा में स्पाइक प्रोटीन के टुकड़े इंजेक्ट कर देती है, जहां प्रतिरोधी क्षमता सबसे मजबूत होती है। यह पैच प्लास्टर की तरह चिपकता है और सुइयां त्वचा के अंदर चली जाती है, जो शुगर और प्रोटीन से बनी होती हैं।

दर्द भी नहीं होता

शोध में शामिल रहे त्वचारोग विशेषज्ञ प्रोफेसर लुईस फालो ने बताया, हमने वही स्टार्च पद्धति अपनाई जो स्मॉल पॉक्स के टीके को लगाने के लिए उपयोग की जाती थी। लेकिन यह एक एक हाई टेक संस्करण हैं जो ज्यादा कारगर है और इसे दूसरे मरीजों से भी बनाया जा सकता है और इसमें दर्द भी नहीं होता। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस वैक्सीन को बड़े पैमाने पर बनाया जा सकता है।

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...