>> रेलवे ट्रैक के ऊपर 5 Star होटल : गांधीनगर (गुजरात)
>> भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिहाज से लगातार नए प्रयोग कर रहा है।
>> इसी कड़ी में रेलवे ने गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन में पटरियों के फाइव स्टार होटल तैयार करने का प्लान बनाया है।
>> स्टेशन के ऊपर बनने वाले इस होटल में यात्रियों के लिए शानदार सुविधाएं होंगी।
>> रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा, ‘दुनिया में ऐसा होता रहा है, लेकिन भारत में यह पहला प्रयोग है।
>> गांधीनगर ऐसा पहला स्टेशन होगा, जहां पटरियों के ऊपर फाइव स्टार होटल चलेगा।’
>> वीके यादव ने कहा कि पटरियों के पास बने पिलर्स पर छत डाली जाएगी और फिर उसके ऊपर होटल बनेगा।
>> फेमस होटल चेन लीला ग्रुप की ओर से तैयार किया जा रहा यह होटल दिसंबर 2020 तक बन सकता है।
देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस शुरू की गई है।
>> यह बस मुंबई-पुणे के बीच चलेगी।
>> केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को इस इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया।
>> नितिन गडकरी ने कहा वह 4-5 साल में देश के हाईवे पर इलेक्ट्रिक बस बड़ी संख्या में चलते हुए देखना चाहते हैं।
>> इस लग्जरी बस में 43 लोग बैठक सकेंगे।
>> यह एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है।
>> इसे 1300 ई बसों को संचालन करने वाली कंपनी प्रसन्ना पर्पल मोबिलिटी सॉल्यूशन चला रही है। कंपनी ऐसी बसों को दूसरे शहरों के लिए शुरू करने वाली है।
राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप : जोशन चिनप्पा ने 18वीं और सौरव घोषाल 13वीं बार जीत हासिल की
>> जोशना चिनप्पा ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी तन्वी खन्ना को हरा दिया है। टारगेट अड्डा
>> इस जीत के साथ वे रिकॉर्ड 18वीं बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रहीं।
>> महिला वर्ग में शीर्ष वरीय चिन्नप्पा ने तनवी को 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी।
>> चिनप्पा ने साल 2000 के बाद से अब तक सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं जिसमें दोनों ही मुकाबले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मैच थे
>> पुरुषों में सौरव घोषाल ने भी खिताब पर कब्जा जमाया, उन्होंने फाइनल में दूसरी वरीय युवा अभिषेक प्रधान को 11-6, 11-5, 11-6 से हराकर 13वीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
>> नंबर एक खिलाड़ी अनुभवी घोषाल ने अपने प्रतिद्वंदी को कोई भी मौका नहीं दिया और सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया।
No comments:
Post a Comment