Thursday, 16 April 2020

hindigk news 16.4.2020

पर्यटन मंत्रालय ने एक वेबिनार श्रृंखला लॉन्च की
#hindigk
पर्यटन मंत्रालय ने कई गंतव्यों और अतुल्य भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी देने के लिए 14 अप्रैल 2020 से “देखोअपनादेश” वेबिनार श्रृंखला शुरू की है।

पहले वेबिनार ने अपने अनूठे चरित्र के साथ दिल्ली के लंबे इतिहास को बताया।

वेबिनार का शीर्षक “सिटी ऑफ सिटीज- दिल्लीज पर्सनल डायरी” था।


#hindigk

🌺 इंडिया सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज करेगा: IMF

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि भारत और चीन केवल दो प्रमुख देश हैं, जो कोरोनावायरस महामारी के बावजूद सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज करेंगे।

विश्व अर्थव्यवस्था रिपोर्ट के अपने नवीनतम संस्करण में, IMF ने 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि 1.9 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है।

चीन के लिए उसने 1.2 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया है।

भारत के 7.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
#hindigk

🌺 सिक्किम शिक्षा विभाग ने AIR के साथ भागीदारी की

तालाबंदी के दौरान स्कूली छात्रों को ऑनलाइन पाठ प्रदान करने के लिए सिक्किम के शिक्षा विभाग ने ऑल इंडिया रेडियो के साथ भागीदारी की है।

16 अप्रैल 2020 से शुरू करके दैनिक आधार पर दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रत्येक घंटे के सत्र को आकाशवाणी के गंगटोक स्टेशन के माध्यम से चलाया जाएगा।

लाइव शैक्षिक सत्रों को प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक मानकों पर लक्षित किया जाएगा।
#hindigk

🌺 8000 गाँवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग: बिहार

बिहार सरकार ने कोरोनोवायरस के संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए 8000 गांवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।

वह गाँव, जहां लोग 1-23 मार्च 2020 के बीच विदेशों से आए हैं, की स्क्रीनिंग की जाएगी।

स्क्रीनिंग 16 अप्रैल 2020 को शुरू की जाएगी और 24 अप्रैल, 2020 को पूरी होगी।

सर्वेक्षण पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तर्ज पर होगा।
#hindigk

🌺 मणिपुर में ई-कॉमिक टेक्स्टबुक लॉन्च किया गया

मणिपुर राज्य शिक्षा (स्कूल) विभाग ने कक्षा III से V के लिए गणित, पर्यावरण अध्ययन और अंग्रेजी भाषा के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप कॉमिक पाठ्यपुस्तकें लॉन्च की हैं।

इसक उद्देश्य COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली शैक्षणिक स्थिति के लिए अंतराल को भरना है।

अन्य वर्गों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप की पाठ्यपुस्तकों को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
#hindigk

🌺 बिहार में औद्योगिक इकाइयों को पुनः शुरू करने की अनुमति

बिहार सरकार ने तालाबंदी के दौरान रोजगार सृजन को बहाल करने के लिए राज्य में 27,000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।

इकाइयों को इस संबंध में अनुमति पत्र जारी करने के लिए डीएम को अधिकृत किया गया है।

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित आवश्यक वस्तुओं की औद्योगिक इकाइयों को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
#hindigk

🌺 हाकी इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रयास स्थगित

3 मई, 2020 तक राष्ट्रीय तालाबंदी के बाद हॉकी इंडिया ने अपनी सभी पुनर्निर्धारित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

इन टूर्नामेंटों को 29 अप्रैल से शुरू किया गया था और 3 जुलाई, 2020 तक जारी रखा गया था, लेकिन अब इन्हें निलंबित कर दिया गया है।

भारत में COVID-19 स्थिति के विकास के आधार पर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी
#hindigk

🌺 चीन ने 2 टीकों के मानव परीक्षणों को मंजूरी दी

चीन ने कोरोनावायरस या COVID-19 महामारी से निपटने के लिए दो टीकों के मानव परीक्षण को मंजूरी दी है।

दो टीकों को वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स एंड सिनोवैक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी, लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिलने वाले दुनिया के ये पहले टीके हैं।

सिनोफार्मा ने प्रारंभिक नैदानिक ​​परीक्षणों के लिए 50,000 से अधिक खुराक का उत्पादन किया है।
#Hindigk

🌺 US ने इंडिया को एंटी-शिप मिसाइल की बिक्री को मंजूरी दी

ट्रंप प्रशासन भारत को 155 अमरीकी मिलियन डॉलर मूल्य के हार्पून एयर-लॉन्च किए जाने वाले एंटी-शिप मिसाइल और मार्क 54 हल्के टॉरपीडो की बिक्री करेगा।

यह “क्षेत्रीय खतरों” के खिलाफ अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा और अपनी मातृभूमि की रक्षा करेगा।

हार्पून मिसाइल प्रणाली को सतह से युद्ध रोधी अभियानों के संचालन के लिए P-8I एंटी-सबमरीन युद्धक विमान में एकीकृत किया जाएगा
#hindigk

Saturday, 4 April 2020

Good News : अमेरिका में खोजी गई कोविड-19 वैक्सीन का सफल परीक्षण, वायरस से लड़ने को पर्याप्त एंटीबॉडीज बनाने में सक्षम

Good News : अमेरिका में खोजी गई कोविड-19 वैक्सीन का सफल परीक्षण, वायरस से लड़ने को पर्याप्त एंटीबॉडीज बनाने में सक्षम

कोरोनावायरस के खिलाफ भारत समेत पूरी दुनिया में जंग चल रही है और 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जा रहे हैं और सारा कारोबार चौपट हो चुका है। ऐसे में अमेरिकी वैज्ञानिकों की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। उन्होंने चूहों पर संभावित वायरस परीक्षण में सफलता पाई है।
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग के स्कूल ऑफ मेडिसिन के सह-वरिष्ठ लेखक आंद्रिया गैम्बोटो ने दावा किया है कि हमारे पास 2003 में सार्स-2 और 2014 में एमईआरएस का अनुभव है। इसी का लाभ उठाते हुए हमने जो खोज की है उस वैक्सीन से कोरोनावायरस के संक्रमण को मजबूती से रोका जा सकता हैै।

इस पर हुए अध्ययन की पूरी जानकारी शोध पत्रिका ई-बायोमेडिसिन में प्रकाशित हुई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी खोजी गई वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडीज बनाने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वैक्सीन इंजेक्ट करने के दो सप्ताह में ही वायरस को बेअसर करने में सक्षम होगी। चूहों पर परीक्षण के उत्साहजनक नतीजे मिलने के बाद शोधकर्ताओं ने अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से इसके मानव परीक्षण की अनुमति मांगी है।

साल भर तक वायरस को बेअसर करने में असरकारी

कोरोनावायरस काफी कुछ सार्स और एमएआरएस नामक वायरस से मिलता जुलता है। वैज्ञानिकों ने चेताया, चूंकि पशुओं को बहुत लंबे वक्त तक ट्रैक नहीं किया गया है, ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगा कि इम्यून सिस्टम कोरोनावायरस से कितना लड़ सकता है। लेकिन चूहों पर यह टीका बेजोड़ साबित हुआ है। इसने इतने एंटीबॉडीज पैदा किए कि कम से कम साल भर तक यह वायरस को बेअसर करने में सक्षम है।

वैक्सीन का नाम पिटकोवैक

शोधकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 के साथ करीब से जुड़े दो वायरस (सार्स और मर्स) ने हमें स्पाइक प्रोटीन के बारे में सिखाया जो वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा करने में अहम है। इस वैक्सीन को इन शोधकर्ताओं ने पिटकोवैक नाम दिया है। यह वायरल प्रोटीन के प्रयोगशाला में निर्मित टुकड़ों से बनकर प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है जैसा कि फ्लू में होता है।

ऐसे होता है इस्तेमाल

शोधकर्ताओं ने इसका प्रभाव बढ़ाने के लिए दवा देने की नई तकनीक का उपयोग किया उन्होंने  उंगली की नोंक के बराबर के 400 बहुत महीन सुइयों का पैच बनाया  जो त्वचा में स्पाइक प्रोटीन के टुकड़े इंजेक्ट कर देती है, जहां प्रतिरोधी क्षमता सबसे मजबूत होती है। यह पैच प्लास्टर की तरह चिपकता है और सुइयां त्वचा के अंदर चली जाती है, जो शुगर और प्रोटीन से बनी होती हैं।

दर्द भी नहीं होता

शोध में शामिल रहे त्वचारोग विशेषज्ञ प्रोफेसर लुईस फालो ने बताया, हमने वही स्टार्च पद्धति अपनाई जो स्मॉल पॉक्स के टीके को लगाने के लिए उपयोग की जाती थी। लेकिन यह एक एक हाई टेक संस्करण हैं जो ज्यादा कारगर है और इसे दूसरे मरीजों से भी बनाया जा सकता है और इसमें दर्द भी नहीं होता। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस वैक्सीन को बड़े पैमाने पर बनाया जा सकता है।

Thursday, 2 April 2020

Current Affairs - One Liners

Current Affairs - One Liners 

🔳 महत्वपूर्ण दिन

अंतरराष्ट्रीय तृतीयपंथी दिवस - 31 मार्च

🔳 अर्थव्यवस्था

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा सीमा से इतने प्रतिशत वेज एण्ड मीन्स अड्वान्सेस (WMA) की सीमा को बढ़ा दिया है – 30 प्रतिशत

ये सब टारगेट अड्डा टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया जाता है – प्रतिदिन 

केंद्र सरकार ने NSC और PPF सहित लघु बचत योजनाओं पर 2020-21 की पहली तिमाही में ब्याज दरों में इतने प्रतिशत की कटौती की - 1.4 प्रतिशत

खरीदारी के लिए ‘एनकासू’ नामक भारत का पहला प्री-पेड कार्ड इस बैंक ने करूर (तमिलनाडु) में प्रस्तुत किया - करूर वैश्य बैंक

🔳 अंतरराष्ट्रीय

सरकार ने ‘लाइफलाइन उड्डाण फ्लाइट’ की पहल के तहत महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति के परिवहन के लिए भारत और इस देश के बीच एक“ कार्गो एयर-ब्रिज ”स्थापित करने की घोषणा की - चीन

31 मार्च 2020 को आयोजित "जी 20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय आभासी बैठक" की अध्यक्षता - सऊदी अरब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इन कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ठराव 2518’ को पारित किया - शांति सैनिक

ये सब टारगेट अड्डा टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया जाता है – प्रतिदिन 

1 अप्रैल 2020 को एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अमेरिकी बाजार में इतनी मूल राशि के साथ दो साल के वैश्विक बांड प्रस्तुत की - 4.5 अरब डॉलर

🔳राष्ट्रीय

इस संस्था द्वारा ‘स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट’ शुरू किया गया है, जो कोविड-19 महामारी के कारण घर में फंसी माताओं के लिए एक टोल-फ्री मदद क्रमांक है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई

'स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट' के तहत नई 'माँ और शिशु पोषन' मदद क्रमांक - 1800-267-7782 (हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती और अंग्रेजी में उपलब्ध)
स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारी के लिए इस संगठन ने भारत सरकार को 1 अरब डॉलर की राशि देने की घोषणा की - विश्व बैंक

🔳व्यक्ति विशेष

1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक के नए कार्यकारी निदेशक - कृष्णन एस.

1 अप्रैल 2020 से इंडियन बैंक के नए कार्यकारी निदेशक – के. रामचंद्रन

विश्व प्रसिद्ध विषाणु तज्ञ जो 31 मार्च को कोविड-19 की वजह से मरने वाली पहली भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति बन गई - गीता रामजी

NTPC मर्यादित कंपनी के नए निदेशक (मानव संसाधन) - दिलीप कुमार पटेल (1 अप्रैल से)

1 अप्रैल को अमरीका में मृत्यु होने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी, जिन्होंने चुंबकत्व और सुपरकंडक्टिविटी की दुनिया की समझ को बढ़ाया - फिलिप एंडरसन

‘द डेथ ऑफ़ जीसस’ उपन्यास के लेखक - जे. एम. कोएट्ज़ी

🔳राज्य विशेष

12 वां राज्य जहां राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (PMRU) स्थापित किया गया है - जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश

इस राज्य सरकार ने ‘नवरत्नलू - पेडालैंडारिकी इलू (सभी गरीबों के लिए घर) कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए हैं - आंध्र प्रदेश

वाहनों के परिवहन के लिए ई-पास जारी करने के लिए इस राज्य सरकार द्वारा ‘प्रज्ञाम ऐप’ शुरू किया गया - झारखंड
ज्ञान-विज्ञान

इस संगठन ने सौर कणों का अध्ययन करने के लिए सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट (सनराइज़) अभियान शुरू किया है - नासा

🔳सामान्य ज्ञान

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) - स्थापना: वर्ष 2011; मुख्यालय: नई दिल्ली

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) - स्थापना: वर्ष 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमरीका

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - स्थापना: वर्ष 1948; मुख्यालय: नई दिल्ली

ओडिशा दिवस - उत्कल दिवस (1 अप्रैल)
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) - स्थापना: 29 अगस्त 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली

NTPC मर्यादित - स्थापना: 07 नवंबर 1975; मुख्यालय: नई दिल्ली

जी-20 (ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी) की स्थापना - 26 सितंबर 1999

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...