अर्थव्यवस्थ - भारत में वित्तीय क्षेत्र में विनियामक निकाय
भारत में विनियामक निकाय
आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक)
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक, 1934 के तहत अप्रैल 1935 में हुई थी।
हिल्टन-यंग कमिशन की सिफारिश पर इसकी स्थापना की गयी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जो 1949 में राष्ट्रीयकृत की गयी थी।
केन्द्रीय कार्यालय की प्रारंभिक शुरुआत कलकत्ता में हुई और बाद में 1937 में मुंबई ले जाया गया।
सरकारी निदेशकों- एक गवर्नर्स और चार से अधिक डिप्टी गवर्नर्स नहीं
वर्तमान में निम्न व्यक्तियों निम्नलिखित पदों पर हैं-
गवर्नर- डॉ. उरजित आर. पटेल
भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड के मार्गदर्शन में अपना कार्य करता है।
वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (बीएफएस) -
नवंबर 1994 में गठित की गयी। बोर्ड का गठन केंद्रीय निदेशक मंडल के चार निदेशकों को सह-चयन करने के लिए किया जाता है और इसकी अध्यक्षता गवर्नर द्वारा की जाती है।
आरबीआई द्वारा प्रशासित महत्वपूर्ण अधिनियम -
(i) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(ii) लोक ऋण अधिनियम, 1944 / सरकारी प्रतिभूति अधिनियम, 2006
(iii) सरकारी प्रतिभूति विनियम, 2007
(iv) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(v) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999
(vi) प्रतिभूतिकरण और वित्तीय परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण और सुरक्षा ब्याज का प्रवर्तन (सारफेसी) अधिनियम, 2002
अन्य प्रासंगिक अधिनियम-
(i) परामर्शदाता उपकरण अधिनियम, 1881
(ii) कंपनी अधिनियम, 1956 / कंपनी अधिनियम, 2013
(iii) जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम अधिनियम, 1961
(iv) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976
(v) कृषि और ग्रामीण विकास के लिए नेशनल बैंक अधिनियम, 1981
(vi) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987
(vii) प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002
(viii) भारतीय सिक्का अधिनियम, 2011
आरबीआई के 20 क्षेत्रीय कार्यालय और 11 उप-कार्यालय हैं
आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी निम्नलिखित हैं -
(i) भारत में जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी)
(ii) भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रीन प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल)
(iii) नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी)
आरबीआई के प्रथम गवर्नर - सर ओसबोर्न स्मिथ
राष्ट्रीयकरण के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर- सी डी देशमुख
भारतीय रिजर्व बैंक की पहली महिला उप-गवर्नर- के.जे.उद्देशी
आरबीआई प्रतीक: टाइगर और पाम पेड़
सेबी (SEBI) (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया)
सेबी अधिनियम, 1992 के अंतर्गत अप्रैल 1992 में स्थापित।
भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए नियामक
मुख्यालय- मुंबई
मौजूदा अध्यक्ष - अजय त्यागी
वाणिज्य बाजार नियामक फॉरवर्ड मार्केट कमीशन को दिसंबर 2015 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के साथ मिला दिया गया था।
आईआरडीएआई IRDAI (भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण)
भारत में बीमा क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 के आधार पर।
1994 की मल्होत्रा समिति की रिपोर्ट की सिफारिश पर स्थापित
मुख्यालय- हैदराबाद, तेलंगाना
निकाय में 10 सदस्य होते हैं-
(ए) अध्यक्ष (बी) पांच पूर्णकालिक सदस्य (सी) चार अंशकालिक सदस्य
वर्तमान अध्यक्ष-टी एस विजयन
नाबार्ड NABARD (कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक)
भारत में सर्वोच्च विकास वित्तीय संस्थान
मुख्यालय- मुंबई
नाबार्ड अधिनियम 1981 के तहत जुलाई 1982 में स्थापित
बी. सिवारामन समिति की सिफारिश पर
आरबीआई के कृषि ऋण विभाग और ग्रामीण योजना और ऋण कक्ष को बदल दिया।
यह भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए एक विशेष बैंक है।
नाबार्ड के अंतर्गत ग्रामीण नवप्रवर्तन निधि और ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि की स्थापना की गई है।
महत्वपूर्ण कार्य-
(i) भारतीय रिज़र्व बैंक और सहकारी बैंकों के लिए आरबीआई को लाइसेंस के बारे में सिफारिश की गयी।
(ii) वित्तीय संस्थानों का पुनर्वित्त जो ग्रामीण क्षेत्र का वित्तपोषण करता है
वर्तमानअध्यक्ष – डॉ. हर्ष कुमार भंवला
सिडबी SIDBI (लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया)
सिडबी अधिनियम, 1989 के तहत अप्रैल 1990 में स्थापित
उद्योगों और एमएसएमई (MSME) के लिए पुनर्वित्त की सुविधा और अल्पकालिक ऋण प्रदान करना।
मुख्यालय- लखनऊ
एसआईडीबीआई (SIDBI) के एसोसिएट्स-
(i) माइक्रो और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट- एसएमई(SME) को बढ़ाए गए संपार्श्विक मुक्त ऋण के लिए बैंकों को गारंटी देता है।
(ii) सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड
(iii) एसएमई रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएमईआरए) - एसएमई को समग्र रेटिंग प्रदान करता है।
(iv) एसएसई के लिए एनपीए रिज़ॉल्यूशन के लिए विशेष संस्थाओं के रूप में, आईएसएआरसी (ISARC) - 2009 में भारत एसएमई परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी।
मुद्रा बैंक सिडबी की सहायक कंपनी है|
एक्जिम (EXIM) (निर्यात-आयात बैंक ऑफ इंडिया)
भारत में मुख्या निर्यात वित्त संस्थान
एक्जिम अधिनियम 1981 के तहत 1982 में स्थापित
मुख्यालय- मुंबई
यह वित्तपोषण और माल और सेवाओं के आयात में लगे संस्थानों के कामकाज के साथ समन्वय करता है।
No comments:
Post a Comment