Current Affairs in One Minute
Q.1. हाल ही में किसे हॉकी टीम के कोच के पद से हटाया गया है ?
Ans : हरेन्द्र सिंह
Q.2. हाल ही में RBI ने किस देश का 400 मिलियन डॉलर प्रदार करने पर सहमति व्यक्त की है ?
Ans : श्री लंका
Q.3. हाल ही में AIBA रैंकिग मे किसने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
Ans : मैरी कॉम
Q.4. हाल ही में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans : जापान
Q.5. हाल ही में 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए किसे शेफ द मिशन के रूप में नामि किया गया है ?
Ans : बीरेंद्र प्रसाद बैश्य
Q.6. हाल ही में भारत सरकार ने वाराणसी और किस शहर के बीच एयरबोट सेवा शुरू करने की घोषण की है ?
Ans : प्रयागराज
Q.7. हाल ही में 29वां भारतीय पेंट सम्मेलन 2019 कहॉ शुरू हुआ है ?
Ans : आगरा
Q.8. हाल ही में निकोलस मादुरो ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ली है ?
Ans : वेनेजुएला
Q.9. हाल ही में कौन सा राज्य दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
Ans : ओडिशा
Q.10. हाल ही में सबसे लंबा सिंगल लेन स्टील केबल ब्रिज कहॉं खोला गया है ?
Ans : अरूणचल प्रदेश
Q.11. हाल ही में पहली भारत मध्य एशिया वार्ता कहॉं आयोजित कहॉं की जायेगी ?
Ans : उज्बेकिस्तान
Q.12. हाल ही में भागीदारी शिखर सम्मेलन का 25वां संस्करण कहॉं आयोजित किया गया है ?
Ans : मुंबई
No comments:
Post a Comment