Thursday, 30 January 2020

क्या है पद्म_पुरस्कार?

क्या है पद्म_पुरस्कार

🎑 पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं। यह पुरस्कार, कला, सामाजिक कार्य, जन हित के मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, मेडिसिन, साहित्य तथा शिक्षा, खेल-कूद तथा नागरिक सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर उद्घोषित किये जाते हैं तथा सामान्यतः मार्च/अप्रैल माह में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये जाने वाले सम्मान समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं।  वर्ष 1954 में पहली बार पद्म अवार्ड की घोषणा की गई थी। 1978, 1979, 1993 और 1997 के अलावा से इन पुरस्कार की घोषणा हर साल किया जा रहा है। एक साल दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की संख्या 120 से ज्यादा नहीं होती है।

पद्म पुरस्कार की श्रेणियां

पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं।
Padma-Awards-burnished bronze

1. पद्म विभूषण
पद्म पुरस्कार भारत-रत्न के बाद भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट और उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। इस सम्मान में पुरस्कार स्वरूप 1.3/16 इंच का कांसे का एक बिल्ला मिलता है। इसके केंद्र में एक कमल का फूल होता है। इसमें सफेद रंग में फूल की पत्तियां होती हैं। इस फूल के ऊपर नीचे पद्म विभूषण लिखा होता है। वहीं इस बिल्ले के पिछले हिस्से में अशोक चिन्ह बना होता है।

2. पद्म भूषण
पद्म पुरस्कार भारत-रत्न और पद्म विभूषण के बाद भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कोटि की विशिष्ट सेवा के लिये दिया जाता है। इस सम्मान में भी कांसे का बिल्ला दिया जाता है। इसमें भी बीच में कमल का फूल बना होता है जिसकी तीन पत्तियां इसे घेरे रहती हैं। इस फूल के ऊपर नीचे पद्मभूषण लिखा रहता है।

3. पद्म श्री
पद्म श्री पुरस्कार भारत-रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान भारत सरकार द्वारा किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के फलस्वरूप प्रदान किया जाता है। भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है। इस सम्मान में भी कांसे का बिल्ला दिया जाता है जिसमें कमल का फूल बना रहता है।

कैसे होता है चयन?

इस सम्मान के लिए नामों पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री हर साल एक समिति का गठन करते हैं। पदम पुरस्‍कारों की सिफारिश राज्‍य सरकार/संघ राज्‍य प्रशासन, केन्‍द्रीय मंत्रालय/विभाग के साथ साथ उत्‍कृष्‍टता संस्‍थानों आदि से प्राप्‍त की जाती हैं। इसके बाद यह समिति इन नामों पर विचार करती है। पुरस्कार समिति जब एक बार सिफारिश कर देती है फिर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति इस पर अपना अनुमोदन देते हैं और इसके बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन सम्मानों की घोषणा की जाती है।
पद्म पुरस्कारों के चयन में पारदर्शिता लाने हेतु केन्द्र सरकार ने वर्ष 2017 से पद्म पुरस्कारों के नामांकन के लिए नियम बदल दिए। केन्द्र सरकार ने एक 01 मई 2016 से एक पोर्टल शुरू किया है जहां व्यक्तिगत रूप से, मंत्रालयों अथवा राज्य सरकारों द्वारा की गई सिफारिशें स्वीकार की जा सकती है। पोर्टल के अलावा किसी भी अन्य तरीके से नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सिफारिश करने वाले को अपना नाम और आधार कॉर्ड के नंबर का उल्लेख करना होगा।

दैनिक समाचार डाइजेस्ट:29 जनवरी

दैनिक समाचार डाइजेस्ट:29 जनवरी

भारत सरकार ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDFB) के नौ समूहों के साथ ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए
2 जनवरी 2020 को, केंद्र सरकार ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDFB) जो असम में खतरनाक आतंकवादी समूहों में से एक है के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। बोडो राज्य की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

साल 2024 तक भारतीय रेलवे का 100% हो जाएगा विद्युतीकरण
27 जनवरी 2020 को, वाणिज्य और उद्योग, और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे साल 2024 तक पूरी तरह विद्युतीकरण हो जाएगा और साल 2030 सरकार पूरे रेलवे नेटवर्क को शून्य उत्सर्जन वाला रेलवे नेटवर्क भी बन जाएगा। वर्ष 2024 तक, संपूर्ण भारतीय रेलवे, जो लगभग 125,000 किमी की लंबा ट्रैक और लगभग 68,000 किमी लंबा रूट है, पूरी तरह विद्युतीकरण हो जाएगा।

एल वी प्रभाकर को केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है
24 जनवरी 2020 को, सरकार ने एल वी प्रभाकर को केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। वह आर ए शंकर नारायणन की जगह लेंगे जो 31 जनवरी को कार्यालय से पद मुक्त होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस
27 जनवरी को, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग ने प्रलय के पीडि़तों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने को चिह्नित किया।

2020 का विषय: "75 साल बाद ऑशविट्ज़ - प्रलय शिक्षा और वैश्विक न्याय के लिए स्मरण" है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
हर साल 26 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है। यह दिन सीमा सुरक्षा को बनाए रखने में कस्टम अधिकारियों और एजेंसियों की भूमिका के महत्त्व को पहचानता है। यह दिन सीमा शुल्क सहयोग परिषद (CCC) के गठन की वर्षगांठ का प्रतीक है।

सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला बंगाल चौथा राज्य बन गया है
27 जनवरी 2020 को, बंगाल आज चौथा राज्य बन गया, जिसने विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इसी तरह के संकल्प केरल, पंजाब और राजस्थान द्वारा पारित किए जा चुके हैं।

भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो
कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्प को मार्च 2022 तक अपनी पूर्व-पश्चिम परियोजना को पूरा करने की उम्मीद है। यह आंशिक रूप से शहर की प्रतिष्ठित हुगली नदी के नीचे होकर गुजरता है। पानी के नीचे की नई सुरंग शहर की आबादी का 20 प्रतिशत का आवागमन करेगी, अर्थात, लगभग 900,000 लोग रोजाना लगभग एक मिनट से भी कम समय में नदी को पार करेंगे।

Sunday, 26 January 2020

Weekly करेंट अफेयर्स - हिन्दी में। by hindigk January 26, 2020

Weekly करेंट अफेयर्स - हिन्दी में। by hindigk
January 26, 2020
• महाराष्ट्र के बाद अब जिस राज्य सरकार ने भी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है- मध्य प्रदेश
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक समारोह में जितने बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया-49
• हाल ही में जिस देश ने परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया- पाकिस्तान
हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट (Airpocalypse Report) के अनुसार जितने भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार है-231
• हाल ही में जिस वायरस के कारण चीन के वुहान शहर में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है- कोरोना वायरस
• राष्ट्रीय बालिका दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 जनवरी
• अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने हाल ही में जिस देश को रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है- म्यांमार
• जिस राज्य द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आरंभ की गई है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिस देश ने घोषणा की है कि ‘बर्थ टूरिज्म’ के नाम पर दूसरे देशों से आने वाली गर्भवती महिलाओं पर रोक लगाने के लिए नई पाबंदियों का ऐलान किया गया है- अमेरिका
• हाल ही में जिस राज्य में 644 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण किया है- असम
• विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जिस देश में 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया- नाइजीरिया
• जिस देश ने हाल ही में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन (एचसीएफसी 141बी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया- भारत
• दक्षिण अमेरिका के जिस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है- गुयाना
• हाल ही में जिस संस्था द्वारा वैश्विक गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु ‘टाइम टू केयर’ नामक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है- ऑक्सफैम
• हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है- ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत जिस स्थान पर है- 72
• हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को जो स्थान मिला है-51
• जिस दिन प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है-23 जनवरी
• हाल ही में वह देश जिसने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई-पासपोर्ट सुविधा आरंभ की- बांग्लादेश
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच हेतु गठित आयोग के कार्यकाल को जितना समय बढ़ाने को मंजूरी दी है- छह माह
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 की वैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है- छत्तीसगढ़
• जिस वैश्विक संस्था द्वारा जारी वैश्विक निवेश रुझान मॉनीटर रिपोर्ट-2019 में कहा गया है कि भारत 2019 में FDI के टॉप-10 प्राप्तकर्त्ताओं में शामिल रहा है- UNCTAD
• भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2019 के लिए 12 राज्यों से कुल जितने बच्चों को चुना है-22
• भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• आल इंडिया कौंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स (ASICS) में मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त तथा जिस पैरालिंपियन को शामिल किया गया है- दीपा मलिक
• हाल ही में वह राज्य सरकार जिसने स्कूलों में 26 जनवरी से प्रतिदिन संविधान प्रस्तावना का पाठ पढ़ने का आदेश जारी किया है- महाराष्ट्र
• जिस राज्य के नगरपालिका चुनावों में फेस रिकग्निशन एप्प (Face Recognition App) का इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- तेलंगाना
• वह भारतीय शहर जो JLL वैश्विक गतिशील शहर सूचकांक में पहले स्थान पर है- हैदराबाद
• विधि मंत्रालय ने हाल ही में जिस देश को भारत का व्यतिकारी राज्यक्षेत्र (Reciprocating Territory) घोषित कर दिया है- यूएई
• जिस देश में वर्ष 2020 की जनगणना में पहली बार सिखों की गणना एक अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी- अमेरिका
• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष जिसे चुन लिया गया है- जेपी नड्डा
• हाल ही में दक्षिण भारत को सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों का पहला स्क्वॉड्रन मिला जिसे इस मिसाइल से लैस किया गया है- ब्रह्मोस
• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है- आंध्र प्रदेश
• हाल ही में हुई डॉल्फिन जनगणना के अनुसार जिस राज्य की चिल्का झील में इरावदी डॉल्फिन की संख्या 146 बताई गई है- ओडिशा
• वह राज्य सरकार जिसने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु राज्य  के प्रमुख स्थलों पर दिव्यांगों को दुकानों के लिये स्टॉल उपलब्ध कराएगी- उत्तर प्रदेश सरकार
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के पीएम केपी शर्मा ओली ने जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया- नेपाल
• भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जो होंगे- ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
• जिस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 हेतु प्रसिद्ध हिंदी संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को चुना गया है- मध्य प्रदेश
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 'ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स' की 82 देशों की सूची में भारत को जो स्थान मिला है-76
• आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.8 प्रतिशत
• भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• हाल ही में विश्व बैंक ने असम अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना (Assam Inland Water Transport) के लिये जितने करोड़ रुपए के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-630 करोड़ रुपए
• वह राज्य सरकार जिसने राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है- राजस्थान सरकार
• जिस देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सी् होंचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- यूक्रेन
• वह देश जिसने हाल ही में K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- भारत
• हाल ही में बापू नाडकर्णी का मुंबई में निधन हो गया, वे जिस खेल से जुड़े हुए थे- क्रिकेट
• भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- अर्जुन मुंडा
• प्रधानमंत्री के जिस पूर्व प्रधान सचिव को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है- नृपेंद्र मिश्रा
• भारतीय सेना के उप-प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी
• हाल ही में से जिस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया- किरण मजूमदार शॉ

Saturday, 25 January 2020

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न

1. लू की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
2. लू किस स्थान पर चलती है
Ans : उत्तरी भारत-पाकिस्तान
3. हबूब की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म
4. हबूब किस स्थान पर चलती है
Ans : सूडान टारगेट अड्डा
5. चिनूक या Snow Eater की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
6. चिनूक या Snow Eater किस स्थान पर चलती है
Ans : रॉकी पर्वत
7. मिस्ट्रलकी प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
8. मिस्ट्रल किस स्थान पर चलती है
Ans : स्पेन-फ्रांस
9. हरमट्टन की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
10. हरमट्टन किस स्थान पर चलती है
Ans : पश्चिम अफ्रीका
11. सिरोको की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
12. सिरोको किस स्थान पर चलती है
Ans : सहारा मरूस्थल
13. सिमून की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
14. सिमून किस स्थान पर चलती है
Ans : अरब मरूस्थल टारगेट अड्डा
15. बोरा की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी व शुष्क
16. बोरा किस स्थान पर चलती है
Ans : इट्ली, हंगरी
17. ब्किजर्ड की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
18. ब्किजर्ड किस स्थान पर चलती है
Ans : टुण्ड्रा प्रदेश
19. लेवेंटर की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
20. लेवेंटर किस स्थान पर चलती है
Ans : स्पेन
21. ब्रिक फील्डर की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
22. ब्रिक फील्डर किस स्थान पर चलती है
Ans : ऑस्ट्रेलिया
23. फ्राइजेम की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
24. फ्राइजेम किस स्थान पर चलती है
Ans : ब्राजील
25. पापागयो की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी व शुष्क
26. पापागयो किस स्थान परt चलती है
Ans : मैक्सिको
27. खमसिन की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
28. खमसिन किस स्थान पर चलती है
Ans : मिस्त्र
29. सोलानो की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व आर्द्रतायुक्त
30. सोलानो किस स्थान पर चलती है
Ans : सहारा
31. पुनाज की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी व शुष्क
32. पुनाज किस स्थान पर चलती है
Ans : एण्डीज पर्वत
33. पुर्गा की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
34. पुर्गा किस स्थान पर चलती है
Ans : साइबेरिया
35. नॉवेंस्टर की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म
36. नॉवेंस्टर किस स्थान पर चलती है
Ans : न्यूजीलैण्ड
37. सांता एना की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
38. सांता एना किस स्थान पर चलती है
Ans : कैलीफोर्निया
39. शामल की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
40. शामल किस स्थान पर चलती है
Ans : इराक,ईरान
41. जोण्डा की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
42. जोण्डा किस स्थान पर चलती है
Ans : अर्जेंटीना
43. पैम्पेरो की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी

Wednesday, 8 January 2020

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स 2020: विजेताओं की पूरी सूची

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स 2020: विजेताओं की पूरी सूची


सिनेमा जगत में ऑस्कर के बाद गोल्डन ग्लोब दुनिया का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. गोल्डन ग्लोब 2020 अवॉर्ड सेरेमनी 5 जनवरी को अमेरिका स्थित लॉस एंजिलिस शहर के बेवर्ली हिल्टन होटल में हुआ.


विजेताओं की पूरी सूची


बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)


द आयरिशमैन


मैरिज स्टोरी


जोकर


द ट्वी पोप्स


1917- विजेता


 


बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)


जोजो रैबिट


नाइव्स आउट


रॉकेटमैन


डोलमाइट इज माय नेम


वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड विजेता


 


बेस्ट मोशन पिक्चर (एनिमेटेड)


फ्रोजेन 2


हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडन वर्ल्ड


टॉय स्टोरी 4


द लायन किंग


मिसिंग लिंक - विजेता


 


बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर (ड्रामा)


क्रिस्टियन बेल, फोर्ड v फेरारी


अंटोनिओ बैंडरस, पेन एंड ग्लोरी


एडम ड्राइवर, मैरिज स्टोरी 


जॉनाथन प्राइस, द टू पोप्स


वकीन फीनिक्स, जोकर विजेता


 


बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर (ड्रामा) 


सिन्थिआ एरविओ, हेरिएट


स्कारलेट जोहानसन मैरिज स्टोरी


सॉअर्शिया रोनन, लिटिल वीमेन


चार्लीज थेरोन, बॉम्ब्शेल


रेनी जेलवेगर, जूडी विजेता


 


बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)


डेनियल क्रैग, नाइव्स आउट


रोमन ग्रिफिन डेविस जोजो रैबिट


लिओनार्दो डीकेप्रिओ, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड


एडी मर्फी, डोलमाइट इज माय नेम


टैरोन एगर्टोंन, रॉकेटमैन विजेता


 


बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)


एना दे आर्मस, नाइव्स आउट


केट ब्लैंचेट, वेयरड यू गो, बर्नाडेट


बीनी फेल्डस्टेन, बुकस्मार्ट


एमा थॉम्पसन, लेट नाईट


एक्वाफीना, द फेयरवेल विजेता


 


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर


कैथी बेट्स, रिचर्ड ज्वेल


एनेट बेनिंग, द रिपोर्ट


जेनिफर लोपेज, हस्लर्स


मार्गो रॉबी, बॉम्ब्शेल


लौरा डेरन, मैरिज स्टोरी - विजेता


 


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन अ मोशन पिक्चर


टॉम हैंक्स, अ ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड


एंथनी हॉपकिंस, द टू पोप्स


एल पचीनो, द आयरिशमैन


जो पेस्की, द आयरिशमैन


ब्रैड पिट, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड विजेता


 


बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर)


बोंग जून-हो, पैरासाइट


टॉड फिलिस, जोकर


मार्टिन स्कॉर्सेस, द आयरिशमैन


क्वेंटिन टैरेंटीनो, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड


सैम मेंडेस, 1917 विजेता


 


बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर)


नोआह बॉम्बच, मैरिज स्टोरी


बांड जून-हो और हान जिन-वोन, पैरासाइट


एंथोनी मक्कार्टन, द टू पोप्स


स्टीवन जैलियन, द आयरिशमैन


क्वेंटिन टैरेंटीनो, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड - विजेता


 


बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (मोशन पिक्चर)


डेनियल पेम्बर्टन, मदरलेस ब्रुकलिन


अलेक्सेंडर डेसप्लाट, लिट्ल वीमेन


थॉमस न्यूमैन, 1917


रैंडी नेवान, मैरिज स्टोरी


हिलडर गोनडॉटर, जोकर विजेता


 


बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (मोशन पिक्चर)


ब्यूटीफुल घोस्ट्स, कैट्स


इंटू द अननोन, फ्रोजेन 2


स्पिरिट, द लायन किंग


स्टैंड अप हेरिएट, बेस्ट


(आई एम गोना) लव मी अगेन, रॉकेटमैन - विजेता


 


टेलेविजन सीरीज (ड्रामा)


बिग लिटिल लाइज


द क्राउन


किलिंग ईव


द मॉर्निंग शो


सक्सेशन - विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस बाय एन एक्टर (ड्रामा)


किट हैरिंगटन, गेम ऑफ थ्रोन्स


रामी मालेक, मिस्टर रोबॉट


टोबियस मेन्जीस, द क्राउन


बिली पोर्टर, पोज


ब्रायन कॉक्स, सक्सेशन - विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस बाय एन एक्ट्रेस (ड्रामा)


जेनिफर एनिस्टन, द मॉर्निंग शो


जोडी कमर, किलिंग ईव


निकोल किडमैन, बिग लिटिल लाइज


रीस विदरस्पून, बिग लिटिल लाइज


ओलिविआ कोलमैन, द क्राउन - विजेता


 


बेस्ट मोशन पिक्चर (फॉरेन लैंग्वेज)


द फेयरवेल


पेन एंड ग्लोरी


पोर्ट्रेट ऑफ अ लेडी ऑन फायर


लेस मिजरेब्लस


पैरासाइट- विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस बाय एन एक्ट्रेस (म्यूजिकल/कॉमेडी)


क्रिस्टीना एपलगेट, डेड टू मी


रेचल ब्रोसनहान, द मार्वेलस मिसेस मेजल


किर्स्टन डंस्ट, ऑन बिकमिंग अ गॉड इन सेंट्रल फ्लोरिडा


नताशा ल्योन, रशियन डॉल


फीबी वालर-ब्रिज, फ्लिबैग - विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस बाय एन एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी)


माइकल डगलस, द कमिंस्की मेथड


बिल हेडर, बैरी


बेन प्लैट, द पॉलिटिशियन


पॉल रड, लिविंग विद योरसेल्फ


रामी योसेफ, रामी विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस बाय एन एक्टर (लिमिटेड सीरीज ओर मोशन पिक्चर)


क्रिस्टफर एबॉट, कैच 22


सच्चा बैरन कोहेन, द स्पाई


जेरेड हैरिस, चेर्नोबिल


सैम रॉकवेल, फॉसी/वेर्डों


रसल क्रो, द लाउडेस्ट वॉइस - विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस बाय एन एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज ओर मोशन पिक्चर)


केटलिन डेवर, अनबिलीवएबल


जोई किंग, द एक्ट


हेलेन मिरेन, कैथरीन द ग्रेट


मेरिट वेवर, अनबिलीवएबल


मिशेल विलियम्स, फॉसी/वेर्डों विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी)


बैरी


द कमिंस्की मेथड


द मार्वेलस मिसेस मेजल


द पॉलिटिशियन


फ्लिबैग - विजेता


 


बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज ओर मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन


कैच-22


फॉसी/वेर्डों


द लाउडेस्ट वॉइस


अनबिलीवएबल


चेर्नोबिलविजेता


 


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविजन)


हेलेना बॉन्हम कार्टर, द क्राउन


टोनी कॉलेट, अनबिलीवएबल


मेरिल स्ट्रीप, बिग लिटिल लाइज


एमिली वॉटसन, चेर्नोबिल


पट्रिशिया आर्केट, द एक्ट - विजेता


 


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविजन)


एलन अर्किन, द कमिंस्की मेथड


किरन कल्किन, सक्सेशन


एंड्रू स्कॉट, फ्लिबैग


हेनरी विंकलर, बैरी


स्टेलन स्कारसगार्ड, चेर्नोबिल - विजेता


 


 


 


 


 


Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...