Wednesday, 30 January 2019

Headlines in Hindi & English : 30 Jan 2019

Headlines in Hindi & English : 30 Jan 2019
=================
1. According to World Steel Association (WSA), India has replaced Japan as world’s second largest steel producing country, while China is the largest producer of crude steel. 

- विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के अनुसार, जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है। इस्पात उत्पादन में चीन पहले स्थान पर है। 

2. Social activist Nanaji Deshmukh, Music maestro Bhupen Hazarika and former President Pranab Mukherjee have been awarded with country's highest civilian honour Bharat Ratna. 

- सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख, संगीत उस्ताद भूपेन हजारिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। 

3. Veteran tribal leader and former Odisha minister Chaitanya Prasad Majhi died. He was 90. 

- वरिष्ठ आदिवासी नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री चैतन्य प्रसाद माझी का निधन हो गया । वह 90 वर्ष के थे। 

4. Japan's tennis player Naomi Osaka has won the women's singles title of Australian Open by defeating Petra Kvitova of Czech Republic. 

- जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीता है। 

5. World's No.1 tennis player Novak Djokovic defeated Rafael Nadal by 6-3, 6-2, 6-3 to win a record seventh Australian Open title. 

- दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर रिकार्ड सातवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता। 

6. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) Madurai, Tamilnadu. 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। 

7. Oscar-winning French composer Michel Legrand has passed away recently. He was 86. 

- ऑस्कर विजेता फ्रांसीसी संगीतकार मिशेल लेग्रैंड का हाल ही में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। 

8. The government of Uttarakhand has obtained the permission to develop the state's first tulip garden in Pithoragarh district. 

- उत्तराखंड सरकार को प्रदेश का पहला ट्यूलिप गार्डन पिथौरागढ़ जिले में विकसित करने के लिये केंद्र की मंजूरी मिल गयी है ।

Tuesday, 29 January 2019

Headlines in Hindi & English : 29 Jan 2019

Headlines in Hindi & English : 29 Jan 2019
================
1. India's Kartik Sharma won the New South Wales men's Amateur Golf Championship in Australia. 

- भारत के कार्तिक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स पुरुषों की एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप जीती हैं। 

2. Indian Railways has named the indigenously manufactured Train 18 as Vande Bharat Express. 

- भारतीय रेलवे ने स्वदेश निर्मित ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया है। 

3. India's Badminton player Saina Nehwal has won the women's singles title of Indonesia Masters at Jakarta. 

- भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स का महिला एकल खिताब जीता है। 

4. Himachal Pradesh has celebrated its 49th Full Statehood day on 25th January. 

- हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपना पूर्ण 49वां राज्य दिवस मनाया है। 

5. Veteran Shiromani Akali Dal leader and former MLA Dalip Singh Pandhi has passed away recently. He was 82. 

- वयोवृद्ध शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व विधायक दलीप सिंह पंधी का हाल ही में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। 

6. Union Science and Technology Minister Dr Harsh Vardhan inaugurated three specialized centers at Madras IIT. 

- केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मद्रास आईआईटी में तीन विशेष केंद्रों का उद्घाटन किया। 

7. Poonam Khetrapal Singh has been appointed the South-East Asia regional director of the World Health Organization (WHO) for a second five-year term. 

- पूनम खेत्रपाल सिंह को दूसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है। 

8. There was no change in India captain Virat Kohli's position at the top of Test batsmen's list but West Indies skipper Jason Holder emulated Sir Gary Sobers to become world's No 1 all-rounder in the latest Test rankings released by the ICC. 

- आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह टेस्ट मैच के बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर गैरी सोबर्स की बराबरी करते हुए इस रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर का दर्जा पाने में कामयाबी हासिल की।

Saturday, 26 January 2019

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध


1. हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes) – समय : 326 ई.पू.
किसके बीच – सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमे सिकंदर की विजय हुई।


2. कलिंग की लड़ाई (Kalinga War) – समय : 261 ई.पू.
किसके बीच – सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई।


3. सिंध की लड़ाई – समय : 712 ई.
किसके बीच – मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।


4. तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain) – समय : 1191 ई.
किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे चौहान की विजय हुई।


5. तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain) – समय : 1192 ई.
किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे मोहम्मद गौरी की विजय हुई।


6. चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar) – समय : 1194 ई.
किसके बीच – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।


7. पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat ) – समय : 1526 ई.
किसके बीच – मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच।


8. खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa) – समय : 1527 ई.
किसके बीच – बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।


9. घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra) – समय : 1529 ई.
किसके बीच – बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।


10. चौसा का युद्ध (Battle of Chausal) – समय : 1539 ई.
किसके बीच – शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया


11. कन्नौज /बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram) – समय : 1540 ई.
किसके बीच – एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।


12. पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat) – समय : 1556 ई.
किसके बीच – अकबर और हेमू के बीच।


13. तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota) – समय : 1565 ई.
किसके बीच – इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गय।


14. हल्दी घाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) – समय : 1576 ई.
किसके बीच – अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई।


15. प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey) – समय : 1757 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।


16. वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash) – समय : 1760 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।


17. पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat) – समय : 1761 ई.
किसके बीच – अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।


18. बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar) – समय : 1764 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई।


19. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध – समय : 1767-69 ई.
किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।


20. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध  – समय : 1780-84 ई.
किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।


21. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध – समय : 1790 ई.
किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।


22. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध – समय : 1799 ई.
किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।


23. चिलियान वाला युद्ध – समय : 1849 ई.
किसके बीच – ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।


24. भारत चीन सीमा युद्ध (Indian-China War) – समय : 1962 ई.
किसके बीच – चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।


25. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) – समय : 1965 ई.
किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।


26. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) – समय : 1971 ई.
किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।


27. कारगिल युद्ध (Kargil War) – समय : 1999 ई.
किसके बीच – जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली।


 


 


 


 


 


नीति आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य

नीति आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य


1. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2015 को गठित एक नई संस्‍थान है जिसे योजना आयोग के स्‍थान पर बनाया गया है।


2. योजना आयोग के स्‍थान पर नई संस्‍था लाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्‍त, 2014 को लाल किले से अपने संबोधन में की थी।


3. नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है।


4. नीति आयोग का पूर्ण रूप ‘राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान’ (NITI – National Institution for Transforming India) है।


5. नीति आयोग (मुख्‍यालय दिल्‍ली) भारत सरकार का थिंक टैंक है।


6. नीति आयोग, योजना आयोग की तरह कोई वित्‍तीय आवंटन नहीं करता है।


7. नीति आयोग का प्राथमिक कार्य, सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो।


8. नीति आयोग के लिए 13 सूत्री उद्देश्‍य रखे गये हैं।


9. नीति आयोग की संरचना में अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, सीईओ (CEO), पूर्णकालिक सदस्‍य (Full Time Member), पदेन सदस्‍य (Ex-Officio Members), शासी परिषद् तथा विशेष आमंत्रित सदस्‍य शामिल है।


10. नीति आयोग का अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री होता है।


11. नीति आयोग के अध्‍यक्ष (प्रथम) नरेन्‍द्र मोदी है।


12. नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है।


13. उपाध्‍यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त होता है।


14. सीईओ भारत सरकार के सचिव स्‍तर के अधिकारी होते है जिसे निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्‍त किया जाता है।


15. नीति आयोग के प्रथम उपाध्‍यक्ष अरविन्‍द्र पनगडि़या थे।


16. नीति आयोग के प्रथम सीईओ सिन्‍धुश्री खुल्‍लर थे।


17. पूर्णकालिक सदस्‍यों की संख्‍या 5 होती है जिन्‍हें राज्‍य मंत्री के बराबर दर्जा प्राप्‍त होता है।


18. पदेन सदस्‍य की अधिकतम संख्‍या चार होती है जो प्रधानमंत्री द्वारा नामित होते हैं।


19. शासी परिषद् (Governing Council) में भारत के सभी मुख्‍यमंत्री और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के राज्‍यपाल / प्रशासक शामिल होते हैं।


20. विशेष आमंत्रित सदस्‍य में विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं जिन्‍हें प्रधानमंत्री द्वारा नामित किया जाता है।


21. नीति आयोग के क्रियान्‍वयन का दायित्‍व केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकार पर होता है।


22. योजनाओं को अंतिम स्‍वीकृति राष्‍ट्रीय विकास परिषद् (NDC) देता है


23. नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी


24. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष – डाँ राजीव कुमार


25. नीति आयोग के वर्तमान CEO – अभिताभ कांत


26. नीति आयोग के वर्तमान पूर्ण्कालिक सदस्य – रमेंश चंद , बी के सारस्वत , विवेक देवराय , डाँ वी के पाल


 


 


 


 


 


Headlines in Hindi & English : 26 Jan 2019

Headlines in Hindi & English : 26 Jan 2019
=================
1. According to the United Nations' World Economic Situation and Prospects (WESP) 2019 report, India's gross domestic product (GDP) is expected to expand by 7.4 per cent in 2020-21. Other than this, India's economy is expected to grow at 7.4 per cent during 2018-19 and improve to 7.6 per cent in the next fiscal. 

- संयुक्तराष्ट्र की वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2019 रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी। इसके साथ ही, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018-19 में 7.4 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहेगी। 

2. According to a report by Brand Finance, India's Tata Consultancy Services (TCS) has been ranked third most-valued IT services brand globally in 2018-19, after Accenture and IBM. 

- ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 2018-19 में दुनिया का तीसरी सबसे बहुमूल्य आईटी सेवा ब्रांड रैंकिंग दी गई है। पहले पायदान पर एसेंचर और दूसरे पर आईबीएम है।

3. The Union Cabinet approved amendments to the framework on currency swap arrangement for SAARC member countries by incorporating a stand-by facility of USD 400 million. 

- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दक्षेस के सदस्य देशों के साथ मुद्रा विनिमय व्यवस्था के रूपरेखा ढांचे में 40 करोड़ डालर की अतिरिक्त व्यवस्था करते हुये इसमें संशोधन को मंजूरी दे दी। 

4. According to credit rating agency CRISIL, India's Gross Domestic Product Growth Rate is expected to 7.2 % in the Financial Year 2018-19. 

- क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.2% रहने का अनुमान है।

5. Railways and Coal Minister Piyush Goyal has been given the additional charge of the Ministry of Finance and Corporate Affairs. 

- रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

6. The Cabinet approved signing of an agreement between India and Kuwait for cooperation on recruitment of domestic workers, a move that will benefit over 3 lakh Indians, including 90,000 women working in the Gulf country. 

- मंत्रिमंडल ने घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग हेतु भारत और कुवैत के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी। इस कदम से खाड़ी देश में 90 हजार महिलाओं सहित तीन लाख से अधिक भारतीयों को लाभ होगा।

7. Mauritius will organize First International Bhojpuri Festival. 

- मॉरीशस पहले अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करेगा। 

8. The Union Cabinet approved setting up of the national bench of the GST Appellate Tribunal which will act as forum for second appeal in case of dispute and also decide cases where there are divergent orders at the state level. 

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के मामलों में अग्रिम निर्णयों के लिए जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन को मंजूरी दे दी। यह न्यायाधिकरण जीएसटी से जुड़े विवादों के लिए दूसरी अपील दायर करने और राज्यों के स्तर पर विरोधाभासी फैसलों के संबंध में निर्णय लेने का काम करेगा।

9. The Union Cabinet approved an agreement between India and Japan for cooperation in the food processing sector. 

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन को मंजूरी प्रदान कर दी।।

Thursday, 24 January 2019

Headlines in Hindi & English : 24 Jan 2019

Headlines in Hindi & English : 24 Jan 2019
=================
1. According to the International Monetary Fund (IMF), India's Gross Domestic Product Growth Rate is expected to be at 7.3 % in the Financial Year 2018-19 and 7.5% in 2019-20. 

- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3% और 2019-20 में 7.5% रहने का अनुमान है। 

2. According to the 2019 Edelman Trust Barometer report, India is among the most trusted nations globally when it comes to government, business, NGOs and media but the country's brands are among the least-trusted. 

- एडलमैन की ट्रस्ट बैरोमीटर-2019 रिपोर्ट के अनुसार, भारत कारोबार, सरकार, एनजीओ और मीडिया के मामले में विश्व के सबसे विश्वसनीय देशों में शामिल है लेकिन देश के कारोबारी ब्रांडों की विश्वसनीयता इनमें सबसे कम है। 

3. Indian team captain Virat Kohli became the first cricketer to make a clean-sweep of the ICC's annual individual awards by winning Test, ODI and overall cricketer of the year award. He was also named captain of the world body's Test and ODI teams of the year. 

- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में व्यक्तिगत सम्मानों की श्रेणी में क्लीन स्वीप करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरआल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया। उन्हें आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरे टेस्ट और एकदिवसीय टीम का कप्तान भी घोषित किया। 

4. Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur and Union health minister Jagat Prakash Nadda laid the foundation stone of the AIIMS at Kothipura in Bilaspur district. 

- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में एम्स की आधारशिला रखी। 

5. World Economic Forum (WEF) annual meet has been started in Davos, Switzerland. 

- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्लूईएफ) की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई। 

6. India Steel 2019 Exhibition and Conference has been started in Mumbai. 

- इंडिया स्‍टील 2019 – प्रदर्शनी और सम्‍मेलन मुम्‍बई में शुरू हुआ हैं। 

7. Ankita Raina has won the International Tennis Federation's 25,000-dollar Women's tournament in Singapore. 

- अंकिता रैना ने सिंगापुर में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के 25,000 डॉलर के महिला टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। 

8. World’s oldest man Masazo Nonaka has passed away recently. He was 113. 

- विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मसाजो नोनका का हाल ही में निधन हो गया। वह 113 वर्ष के थे। 

9. The 15th edition of Pravasi Bhartiya Divas started in Varanasi, Uttar Pradesh. 

- प्रवासी भारतीय दिवस का 15 वां संस्करण उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हुआ।

Wednesday, 23 January 2019

बालासाहेब केशव ठाकरे

बालासाहेब केशव ठाकरे
( अंग्रेज़ी: Bal Thackeray , जन्म:
23 जनवरी , 1926 ; मृत्यु: 17 नवंबर , 2012 ) भारत के महाराष्ट्र राज्य के प्रसिद्ध राजनेता थे। उन्होंने शिव सेना नामक हिन्दू राष्ट्रवादी दल का गठन किया।
जीवन परिचय
बाल ठाकरे का जन्म तत्कालीन बॉम्बे रेजिडेंसी के पुणे में
23 जनवरी 1926 को एक मराठी परिवार में हुआ था। बाल ठाकरे का जन्म नाम बाल केशव ठाकरे था। बालासाहब ठाकरे और हिंदू हृदय सम्राट के नाम से भी उन्हें जाना जाता है। बाल ठाकरे हिंदूवादी राजनीति पार्टी 'शिव सेना' के संस्थापक हैं। उनकी पार्टी की महाराष्ट्र में अच्छी पकड़ है और बाहरी लोगों के विरोध के कारण उन्हें ज्यादा पहचान मिली
कैरियर की शुरुआत कार्टूनिस्ट के रूप में 'द फ्री प्रेस जर्नल' के साथ एक कार्टूनिस्ट के रूप में की. 1960,  में बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्ट की यह नौकरी छोड़ दी और अपना राजनीतिक साप्ताहिक अखबार मार्मिक निकाला. बाल ठाकरे के कार्टून 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में भी हर रविवार को छपा करते थे.
उनका राजनीतिक दर्शन उनके पिता से प्रभावित है. उनके पिता केशव सीताराम ठाकरे 'संयुक्त महाराष्ट्र मूवमेंट' के जाने-पहचाने चेहरा थे. बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम ठाकरे ने भाषायी आधार पर महाराष्ट्र राज्य के निर्माण में अच्छा योगदान दिया.
मार्मिक के माध्यम से बाल ठाकरे ने मुंबई में गुजरातियों, मारवाडियों और दक्षिण भारतीय लोगों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मुहिम चलायी.
1966 में बाल ठाकरे ने मुंबई के राजनीतिक और व्यावसायिक परिदृष्य पर महाराष्ट्र के लोगों के अधिकार के लिए राजनीतिक पार्टी 'शिव सेना' का गठन किया. बाल ठाकरे शिव सेना के मुखपत्र मराठी अखबार 'सामना' और हिन्दी अखबार 'दोपहर का सामना' के फाउंडर हैं.
हिटलर और लिट्टे का किया समर्थन
बाल ठाकरे ने एक कलाकार और जनोत्तेजक नेता के रूप में हिटलर की तारीफ करके विवादों के साथ नाता जोड़ा. 1990 के दशक में श्रीलंका में आतंक का प्रयाय बने लिट्टे को खुला समर्थन देने को लेकर भी उनकी खूब आलोचना हुई. वेलेंटाइन डे के विरोध में लड़के-लड़कियों की खुलेआम पिटाई को लेकर भी बाल ठाकरे आलोचना झेल चुके हैं.
बाल ठाकरे की पत्नी का नाम मीना ठाकरे था, जिनका 1996 में देहांत हो गया. उनके तीन बेटे स्वर्गीय बिंदुमाधव, जयदेव और उद्धव ठाकरे हैं. उनके बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की एक रोड एक्सीडेंट में 20 अप्रैल 1996 को मुंबई-पुणे हाइवे पर मौत हो गई थी.
शुरुआती दिनों से ही शिवसेना ने डर और नफरत की राजनीति की. सत्ताधारी पार्टियां तक उनसे डरती थीं, लेकिन बाद में यह डर कम हो गया. शिवसेना के गठन के बाद भी पार्टी का मुख्य उद्देश्य मराठी लोगों के लिए दक्षिण भारतीय लोगों, गुजरातियों और मारवाडियों से काम की सुनिश्चितता था.
वोट डालने तक का प्रतिबंध झेल चुके हैं ठाकरे
अपने हिन्दूवादी एजेंडे का साथी शिवसेना को बीजेपी के रूप में मिला और दोनों ने मिलकर 1995 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता. 1995 से 1999 तक शिवसेना नेता मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन बाल ठाकरे पर पर्दे के पीछे से रिमोट की तरह काम करने का आरोप लगता रहा. बीजेपी-शिवसेना की इस सरकार में बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे.
28 जुलाई 1999 को बाल ठाकरे पर चुनाव आयोग की सिफारिश पर 6 साल के लिए वोट डालने और चुनाव लड़ने का बैन लगा दिया गया था. हालांकि 2005 में उन पर से 6 साल तक लगे बैन को हटा लिया गया और उन्होंने इसके बाद पहली बार 2006 में बीएमसी चुनाव के लिए वोट डाला.
बाल ठाकरे हमेशा मराठी मानुष की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने मुंबई पर मराठियों का पहला अधिकार बताते हुए बाहरी लोगों को यहां से खदेड़ने का काम किया. 2002 में ठाकरे ने मुस्लिम हिंसा के विरोध में हिंदू आत्घाती दस्ता बनाने का आह्वान किया. बाल ठाकरे के इस तरह के आह्वान पर कार्यवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ दो समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने का केस दर्ज किया. हालांकि बाद में बाल ठाकरे ने साफ किया कि वे हर मुसलमान के खिलाफ नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वे तो उन मुसलमानों के खिलाफ बोल रहे थे जो देश का खाते हैं, लेकिन देश का कानून नहीं मानते. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को देशद्रोही मानता हूं. 1980 के दशक में बाल ठाकरे ने मुसलमानों की तुलना कैंसर (बीमारी) से करते हुए कहा कि वे कैंसर की तरह फैल रहे हैं. देश को उनसे बचाया जाना चाहिए.
हिंदू प्रेमी और मुसलमान विरोधी बयानों से राजनीति
2008 में उन्होंने एक बार फिर मुसलमानों पर हमला करते हुए कहा कि मुस्लिम आतंकवाद लगातार फैल रहा है और हिन्दू अतिवाद से ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमें भारत और हिन्दुओं को बचाने के लिए हिन्दू आत्मघाती दस्तों की जरूरत है. 6 मार्च 2008 को बाल ठाकरे ने मुंबई में रोजी रोटी कमाने के लिए गए बाहरी लोगों के खिलाफ एक बार फिर आग उगली. उन्होंने बिहारी लोगों को महाराष्ट्र में अवांछनीय बताते हुए शिव सेना के मुखपत्र सामना में लिखा, 'एक बिहारी, सौ बीमारी.'
बाल ठाकरे ने कहा कि वे हिटलर के प्रशंसक हैं और उन्हें ऐसा कहने में कोई शर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि वे हिटलर और खुद में कई समानताएं देखते हैं. उन्होंने कहा कि भारत को भी एक तानाशाह की जरूरत है. उन्होंने हिटलर के बारे में कहा कि हिटलर कई मायनों में कमाल था. उसके अंदर लोगों को साथ लेकर चलने की अतुलनी क्षमता थी. वह अपने आप में एक जादू था. हिटलर की तारीफों के बीच हालांकि बाल ठाकरे, हिटलर द्वारा यहूदियों के कत्ल की भर्त्सना भी करते हैं. लेकिन उन्हें सारी बुराईयों के बीच भी हिटलर एक कलाकार के रूप में पसंद है.
शिवसेना का शाब्दिक अर्थ 'शिव की सेना' है. शिव से अर्थ महान मराठा शिवाजी से है. इन दिनों बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. शिवसेना के कार्यकर्ताओं को शिव सैनिक कहा जाता है और वे पार्टी के सभी मूलभूत कामों को बखूबी निभाते हैं. बीमारी के चलते पिछले कुछ समय से बाल ठाकरे ने स्वयं को पार्टी के दैनिक कार्यों से अलग कर लिया है.
भय और धमकी से राज करने वाले नेता की छवि
20 नवंबर 2009 को शिव सैनिकों ने मराठी चैनल आईबीएन-लोकमत और हिन्दी चैनल आईबीएन-7 पर पुणे और मुंबई में हमला किया और उनके ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की. बीबीसी ने बाल ठाकरे के बारे में लिखा कि वे पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के बेताज बादशाह हैं.
वाशिंगटन पोस्ट ने बाल ठाकरे के बारे में लिखा कि वे शिकागो पर राज करने वाले अल कैपन की तरह हैं जो बॉम्बे पर भय और धमकी से राज करते हैं. दक्षिण भारतीयों के खिलाफ 1960 और 70 के दशक में बाल ठाकरे के नेतृत्व में शिव सेना ने 'लुंगी हटाओ पुंगी बजाओ' अभियान चलाया. 1992 में आयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराये जाने से पहले भी बाल ठाकरे ने सामना में भडकाऊ लेख लिखा.
जैक्सन के प्रेम और गुलाम अली से बैर
1996 में पॉप स्टार माइकल जैक्सन एक कन्सर्ट के लिए मुंबई आए और शिव सेना ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया. माइकल जैक्सन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के घर गए और कहा जाता है कि उन्होंने उस टॉयलेट सीट पर ऑटोग्राफ भी दिया, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया था.
1993 में बाल ठाकरे ने कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार किया गया तो पूरा देश उठ खड़ा होगा. अगर मेरी वजह से एक पवित्र युद्ध होता है तो फिर इसे होने दें. 25 जुलाई 2000 को मुंबई उस समय ठहर गई जब बाल ठाकरे को 1993 दंगों के दौरान मुसलमानों पर हमले करने के लिए उकसाते हुए सामना में लेख लिखने के लिए गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले किया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने मामले को दर्ज कर दिया और बाल ठाकरे छूट गए. 2007 में बाल ठाकरे को शिव सेना की एक रैली में भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया, लेकिन तुरंत ही उन्हें जमानत मिल गई. बाल ठाकरे के इशारे पर ही शिव सैनिकों ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कनसर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बाल ठाकरे से अलग हुए राज ठाकरे
2006 में बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ दी. बाद में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना बना ली. बाल ठाकरे से गहराई से प्रभावित राज ठाकरे भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए बाहरियों के खिलाफ आग उगलते रहते हैं और मराठी मानुष का राग अलापते हैं. नवंबर 2009 में बाल ठाकरे के गुस्से का शिकार बने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर. उन्होंने तेंदुलकर की आलोचला की और सचिन से क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित रहने को कहा.
सचिन ने कहा था कि मुंबई पर सभी भारतवासियों का हक है. इस बार बाल ठाकरे ने कहा कि हमें क्रिकेट के मैदान में आपके छक्के-चौक्के पसंद हैं, लेकिन आप अपनी जुबान का इस्तेमाल न करें. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बाल ठाकरे ने शाहरुख खान की फिल्म 'माइ नेम इज खान' का सार्वजनिक बहिष्कार किया और 'किंग' खान को देशद्रोही तब बताया. दशहरे के मौके पर बाल ठाकरे हमेशा मध्य मुंबई में स्थित शिवाजी पार्क से शिवसैनिकों को संबोधित करते रहे हैं. इस साल वे दशहरा रैली में नहीं पहुंचे.

Sunday, 20 January 2019

Headlines in Hindi & English : 20 Jan 2019

Headlines in Hindi & English : 20 Jan 2019
================
1. According India Ratings and Research (Ind-Ra), Indian economy is likely to grow a tad higher at 7.5 per cent in 2019-20 on account of steady improvement in major sectors -- industry and services. 

- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुमान के अनुसार, उद्योग तथा सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सतत सुधार के दम पर देश की अर्थव्यवस्था 2019-20 में 7.50 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकती है। 

2. Senior IPS officer Prabhat Singh has been appointed as Director General (Investigation) in the National Human Rights Commission. 

- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है। 

3. Women wrestler Vinesh Phogat became the first Indian to be nominated for the prestigious Laureus World Sports Award. 

- महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवॉडर्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बनीं। 

4. Prime Minister Narendra Modi inaugurated a global trade show in Gandhinagar, organised as part of the ninth edition of the Vibrant Gujarat Global Summit 2019. 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है। 

5. Indian mountaineer Satyarup Siddhanta became the world’s youngest mountaineer to climb the seven highest peaks and volcanic summits across all continents. He achieved the unique feat at the age of 35 years and 262 days, setting a new world record by beating Australia's Daniel Bull who did it at the age of 36 years and 157 days. 

- भारत के पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत दुनिया के अलग-अलग महाद्वीपों की सात पर्वत चोटियों और सात ज्वालामुखी शिखरों को फतह करने वाले दुनिया के सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं। उन्होंने ये मिशन 35 साल 262 दिन की उम्र में पूरा किया। अब तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही डेनियल बुल के नाम था, जिन्होंने 36 साल 157 दिन में मिशन पूरा किया था। 

6. The Department of Biotechnology (DBT) and the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) signed a Memorandum of Understanding (MoU) to increase emphasis on multi-disciplinary research and development activities and nurturing innovations in agricultural biotechnology research and education. 

- जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में विविध विषयों पर अनुसंधान एवं विकास संबंधी गतिविधियों पर बल देने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये। 

7. To enhance the operational capability of Andaman and Nicobar Command (ANC), Naval Air Station (NAS) Shibpur will be commissioned as INS Kohassa. 

- अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) की संचालनात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए नौसेना हवाईअड्डा शिबपुर का संचालन शुरू होगा। इसका नाम आईएनएस कुहासा रखा गया है। 

8. Justice Asif Saeed Khosa took oath as the 26th Chief Justice of Pakistan. 

- न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने पाकिस्तान के 26वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली।

Saturday, 19 January 2019

Headlines in Hindi & English : 19 Jan 2019

Headlines in Hindi & English : 19 Jan 2019
=================
1. Richest Indian Mukesh Ambani has featured in the top Global Thinkers 2019 ranking of the prestigious 'Foreign Policy' publication alongside Alibaba founder Jack Ma, Amazon CEO Jeff Bezos and IMF head Christine Lagarde. 

- सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है। इस सूची में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड के नाम शामिल हैं। 

2. President Ram Nath Kovind has appointed senior advocates Sanjay Jain and K M Nataraj as Additional Solicitor Generals of India for the Supreme Court. 

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के. एम. नटराज को उच्चतम न्यायालय में देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है। 

3. The Union Cabinet has given its approval for signing a Memorandum of Understanding (MoU) between Directorate General of Mines Safety (DGMS), Ministry of Labour and Employment, Government of India and Department of Natural Resource Mines and Energy, Queensland Government, Australia through the Safety in Mines, Testing and Research Station (SIMTARS). 

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (एसआईएमटीएआरएस) के जरिए महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक संसाधन खान एवं ऊर्जा विभाग, क्‍वीन्सलैंड प्रशासन, ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी। 

4. The Union Cabinet has approved the recapitalization of Export–Import Bank of India (EXIM Bank). 

- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दे दी है। 

5. Noted British Mathematician Michael Atiyah has passed away recently. He was 89. 

- प्रख्यात ब्रिटिश गणितज्ञ माइकल अतियाह का हाल ही में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। 

6. Odisha government has launched "Sunetra" scheme which has a provision of free eye care treatment for all the citizens of the state. 

- ओडिशा सरकार ने "सुनेत्रा" योजना शुरू की है जिसमें राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त नेत्र देखभाल उपचार का प्रावधान है। 

7. Veteran star Glenn Close will be awarded with the 'Oscar Wilde Award'. 

- जानी-मानी अदाकारा ग्लेन क्लोज को ‘ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। 

8. Chief Minister of Odisha Naveen Patnaik launched the ‘Ama Ghare LED’ (LED bulbs in our houses) scheme. 

- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘अमा घरे एलईडी’ (हमारे घरों में एलईडी बल्ब) योजना की शुरुआत की हैं। 

9. Chennai Traffic Police inducted a road safety robot "ROADEO" for traffic management. 

- चेन्नई यातायात पुलिस ने यातायात प्रबंधन के लिए एक सड़क सुरक्षा रोबोट "ROADEO" को शामिल किया। 

10. South African all-rounder Albie Morkel announced his retirement from all forms of cricket. 

- दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। 

11. India’s largest startup ecosystem has been inaugurated in Kochi, Kerala. 

- भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन केरल के कोच्चि में किया गया है। 

12. According to the sixth City Momentum Index published by JLL, Bengaluru is the world’s most dynamic city among 131 major established and emerging business hubs globally, followed by Hyderabad. 

- जेएलएल द्वारा प्रकाशित छठे सिटी मोमेंटम इंडेक्स के अनुसार, बेंगलुरु विश्व भर में 131 प्रमुख स्थापित और उभरते व्यापारिक केंद्रों में से सबसे गतिशील शहर है, जिसके बाद हैदराबाद है। 

13. Reserve Bank of India gave its approval for the reappointment of Vishakha Mulye as ICICI bank's executive director (ED) for two years. 

- भारतीय रिजर्व बैंक ने विशाखा मुले को फिर दो साल के लिए आईसीआईसीआई बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...