Saturday, 22 February 2020

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन वर्ष की अवधि के लिए 22वें भारतीय विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन वर्ष की अवधि के लिए 22वें भारतीय विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी  


केंद्र सरकार ने 19 फरवरी 2020 को 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया है कि इसका गठन तीन साल के लिए किया जाएगा. इससे पहले 21वें विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 को समाप्त हुआ था.

विधि आयोग एक गैर-सांविधिक निकाय है. सरकार आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर इस आयोग का गठन करती है. इस आयोग का मूल रूप से 1955 में गठन किया गया था. आयोग का पुनर्गठन तीन साल हेतु किया जाता है.
इससे होने वाले लाभ

सरकार को विचारणीय विषयों के अनुसार अध्ययन एवं सिफारिश के लिए आयोग को सौंपे गये कानून के भिन्न-भिन्न पहलुओं के बारे में एक विशेषज्ञता प्राप्त निकाय से सिफारिशें मिलने का लाभ प्राप्त होगा. विधि आयोग केंद्र सरकार द्वारा इसे सौंपे गये या स्वतः संज्ञान पर कानून में अनुसंधान करने और उसके बारे में सुधार करने हेतु भारत के मौजूदा कानूनों की समीक्षा करने तथा नए कानून बनाने का काम करेगा. यह प्रक्रियाओं में देरी को समाप्त करने, मामलों को तेजी से निपटाने, अभियोग की लागत कम करने हेतु न्याय आपूर्ति प्रणालियों में सुधार लाने के लिए अध्ययन तथा अनुसंधान भी करेगा.

22वें विधि आयोग की जिम्मेदारियां

• यह ऐसे कानूनों की पहचान करेगा जिनकी अब कोई जरूरत नही है या वे अप्रासंगिक है तथा जिन्हें तुरन्त निरस्त किया जा सकता है.

• 22वें विधि आयोग मौजूदा कानूनों की जांच करेगा और सुधारों के लिए सुझाव देगा. यह संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित निर्देशक सिद्धांतों को लागू करने के लिए आवश्यक कानूनों का भी सुझाव देगा.
https://akashraghuwanshi93.blogspot.com
• यह गरीब लोगों की सेवा में कानून और कानूनी प्रक्रियाओं का उपयोग करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.

• केंद्रीय अधिनियमों को संशोधित करना ताकि उन्हें सरल बनाया जा सके और विसंगतियों, संदिग्धताओं और असमानताओं को दूर किया जा सके.


इस आयोग में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष, चार पूर्णकालिक सदस्य (सदस्य सचिव सहित) एवं पदेन सदस्य के रूप में विधि मंत्रालय के विधायी विभाग सचिव पदेन सदस्य के रूप में होंगे. इसमें अधिकतम पांच अंशकालिक सदस्य भी होंगे. आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अथवा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आयोग की अगुवाई करते हैं.

पृष्ठभूमि

भारतीय विधि आयोग, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर गठित एक गैर-सांविधिक निकाय है. भारतीय विधि आयोग का मूल रूप से साल 1955 में गठन किया गया था. इस आयोग का प्रत्येक तीन साल के लिए पुनर्गठन किया जाता है. 21वें भारतीय विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 तक था. विभिन्न विधि आयोग प्रगतिशील विकास एवं देश के कानून के संहिताकरण के बारे में अहम योगदान देने में समर्थ रहे हैं. अभी तक विधि आयोग ने 277 रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं.https://akashraghuwanshi93.blogspot.com

डोनल्ड ट्रंप के ख़ास विमान और शानदार कार कितने सुरक्षित?


अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. दो दिवसीय दौरे पर उनके स्वागत के लिए दिल्ली और अहमदाबाद में तैयारियां जोर-शोर पर हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप की आगवानी के लिए अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम के आसपास का इलाका सजाया जा रहा है, वहां की सड़कें नई हो चुकी हैं और एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम के रास्ते पर पड़ने वाली झुग्गी बस्ती को छुपाने के लिए सात फुट ऊंची दीवार खड़ी की जा चुकी है.
आगरा में यमुना का प्रदूषण छुपाने के लिए हरिद्वार से गंगा का पानी छोड़ा जा रहा है.
डोनल्ड ट्रंप के दौरे में इस बात की चर्चा भी ज़ोरों पर है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था कैसी रहने वाली है और वो विमान कितना ख़ास है जिसमें डोनल्ड ट्रंप भारत आने वाले हैं.
व्हॉइट हाउस के मुताबिक, अमरीकी राष्ट्रपति किसी भी वक़्त दुनिया के किसी भी कोने में जाने के लिए तैयार हो सकते हैं, इसके लिए एयरफ़ोर्स वन जैसा बेहतरीन विमान तैयार रहता है.
तकनीकी रूप से एयरफ़ोर्स वन अमरीकी एयरफ़ोर्स के उस विमान को कहा जाता था जिसमें राष्ट्रपति सफ़र करते थे. लेकिन 20वीं सदी के बाद कुछ चुनिंदा विमान ही रखे गए जो अमरीकी सेना के कमांडर इन चीफ़ के सफ़र के लिए पूरी तरह तैयार होते हैं.
Getty Images
मौजूदा वक़्त में ये नाम एक या दो बोइंग 747-200B सिरीज़ के एयरक्राफ्ट को ही दिया जाता है जो बड़े स्तर पर मॉडिफ़ाइड होते हैं. इनके पीछे लिखा कोड 28000 और 29000 होता है. एयरफ़ोर्स में इस एयरक्राफ्ट का डेजिग्नेशन VC-25A है.
एयरफ़ोर्स वन अमरीका ही नहीं पूरी दुनिया में राष्ट्रपति की पहचान माना जाता है. इसमें 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका' लिखे होने के अलावा अमरीकी झंडा और अमरीका राष्ट्रपति की मुहर भी होती है.
ऑनबोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स पूरी तरह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स से एयरफ़ोर्स वन एडवांस सिक्योर कम्युनिकेशन इक्विपमेंट से लैस है और अमरीका में हमले की स्थिति में इसे मोबाइल कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
विमान में राष्ट्रपति और उनके सहयात्री 4000 स्क्वॉयर फुट का फ्लोर स्पेस इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें राष्ट्रपति के लिए एक सुइट भी है जिसके अंदर बड़ा ऑफिस, लैब और कॉन्फ्रेंस रूम भी है.

विमान के अंदर एक मेडिकल सुइट भी है जो ज़रूरत पड़ने पर ऑपरेशन रूम का भी काम कर सकता है और विमान में डॉक्टर भी मौजूद होते हैं. विमान में मौजूद दो फूड गैलरी एक बार में 100 लोगों को खाना खिला सकती हैं.
एयरफोर्स वन की देखरेख प्रेसिडेंशियल एयरलिफ्ट ग्रुप करता है, जो व्हॉइट हाउस मिलिट्री ऑफिस का हिस्सा है. एयरलिफ्ट ग्रुप की स्थापना साल 1944 में की गई थी.
एयरफ़ोर्स वन की स्पीड 630 mph है. हवाई हमले की स्थिति में भी यह विमान नुक़सान से बच जाएगा. यह दुश्मन के रडार को जाम कर सकता है और मिसाइल से हमला भी कर सकता है.
Getty Images
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, राष्ट्रपति के साथ हर वक़्त सेना के लोग भी होते हैं और आपातकालीन स्थिति के लिए अपने साथ ब्रीफकेस लेकर चलते हैं जिसे फ़ुटबॉल भी कहा जाता है.
सैन्य सहयोगी राष्ट्रपति के आसपास ही रहते हैं क्योंकि कमांडर इन चीफ़ होने के नाते राष्ट्रपति ही उन कोड का इस्तेमाल करके हमले का आदेश दे सकते हैं.
इन्हें प्लास्टिक कार्ड में रखा जाता है, जिसे 'बिस्कुट' भी कहते हैं और इसे तभी पढ़ा जा सकता है जब इसका अपारदर्शी कवर हटा दिया जाए.
अमरीकी राष्ट्रपति कार काफ़िले में दो लिमोज़ीन कारों के अलावा दूसरे सिक्योरिटी और कम्युनिकेशन व्हीकल शामिल होते हैं. उन्हें अमरीकी एयरफोर्स के विमान से लाया जाएगा.
सड़क मार्ग पर डोनल्ड ट्रंप 'द बीस्ट' कही जाने वाली कैडिलैक वन में में सफ़र करते हैं. यह एक मॉडिफ़ाइड कार है. इस कार पर वाशिंगटन डीसी का लाइसेंस प्लेट होता है जिसका नंबर - 800-002 है.
ट्रंप के लिए कार का यह नया मॉडल साल 2018 में शुरू हुआ था. इसके लिए अमरीकी सीक्रेट सर्विस ने ट्वीट करके जानकारी दी थी. इसकी निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स, गाड़ी के स्पेशल सिक्टोरिटी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं देती.
करीब 9 टन वज़न वाली कार एक टैंक के जैसी मज़बूत और विंडो बुलेटप्रूफ हैं. कार की खिड़कियों में लगे ग्लास पॉली कार्बोनेट की पांच लेयर्स से बने हैं, जो इसे बुलेटप्रूफ बनाते हैं. केवल ड्राइवर की तरफ की विंडो के ग्लास को ही खोला जा सकता है वो भी पूरा नहीं.
EPA
कार से आंसू गैस के गोले लॉन्च किए जा सकते हैं. इसमें नाइट विज़न कैमरा और सैटेलाइट फ़ोन की भी सुविधा है. इस कार के रिम स्टील से डिजाइन किए गए हैं और ये पंक्चर नहीं होते. अगर टायर फट भी जाए तो गाड़ी की स्पीड पर असर नहीं पड़ेगा और तब भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है.
इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर के बीच का हिस्सा पूरी तरह ढंका होता है. ऐसा किसी भी केमिकल अटैक से बचने के लिए किया गया है. साथ ही इसके फ्यूल टैंक को भी ख़ास तरह के फ़ोम से ढंका गया है जिससे हमले की स्थिति में धमाके से बचा जा सके.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मौजूद हैं. कार में सात लोग सवार हो सकते हैं और इसमें ऑनबोर्ड मेडिकल सर्विस भी उपलब्ध है. कार में एक फ्रिज़ भी होता है जिसमें राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का ब्लड रखा होता है.
Getty Images
सीक्रेट सर्विस और स्पेशल फ़ोर्स
जब राष्ट्रपति का काफ़िला निकलता है तो दूसरे वाहन भी उनके साथ होते हैं. इनमें बाहरी घेरे में पुलिस की गाड़ियां होती हैं, फिर सीक्रेट सर्विस के वाहन, जवाबी हमले और किसी भी ख़तरनाक हमले का जवाब देने के लिए तैयार टीम के वाहन इसके बाद होते हैं.
साथ ही सशस्त्र एसयूवी कम्युनिकेशन वाहन जिसे रोडरनर कहते हैं, के अलावा एंबुलेंस और मीडिया के वाहन भी होते हैं.
ट्रंप के साथ सफ़र करने वालों में मिलिट्री कम्युनिकेशन विशेषज्ञ, व्हॉइट हाउस के सहायक, डॉक्टर, शेफ़ और मीडिया के लोग भी होते हैं.
ट्रंप की यात्रा के दौरान भारतीय सुरक्षाबल भी तैनात रहेंगे. इसमें स्थानीय पुलिस के जवान भी होंगे. हालांकि भारतीय सुरक्षाकर्मी सबसे बाहरी घेरे में होंगे और बीच में अमरीकी राष्ट्रपति के अपने सुरक्षाकर्मी होंग

अमरीका के जो राष्ट्रपति अब तक भारत आए

अमरीका के जो राष्ट्रपति अब तक भारत आए

अमरीकाइमेज कॉप
Image caption1959 भारत के दौरे पर आए अमरीकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 फ़रवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे. हम आपको बता रहे हैं कि अब तक कितने अमरीकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर कब-कब आए हैं.
https://akashraghuwanshi93.blogspot.com/?m=0
डी.आइज़नहावर 1959
डी. आइजनहावर भारत के दौरे पर आने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति थे. वो दिसंबर 1959 में भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए थे. तब भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे.
इस दौरे में उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली को भी संबोधित किया था. इसके अलावा उन्होंने भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और ताजमहल देखने आगरा गए थे.
राष्ट्रपति आइज़नहावर का भारत में जमकर स्वागत किया गया था. अमरीकी मीडिया में इस स्वागत की ख़ूब चर्चा हुई थी क्योंकि भारत तब गुटनिरपेक्षता के साथ था और कम्युनिस्ट शासन वाले सोवियत संघ के क़रीब था.

रिचर्ड निक्सन 1969

रिचर्ड निक्सनइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
Image captionनिक्सन भारत दौरे में महज़ 22 घंटे दिल्ली में रुके थे.
रिचर्ड निक्सन का दौरा डी. आइज़नहावर की तरह नहीं था. डी. आइजनहावर जब राष्ट्रपति थे तो रिचर्ड निक्सन उपराष्ट्रपति थे. निक्सन भारत दौरे में महज़ 22 घंटे दिल्ली में रुके थे.
निक्सन का यह दौरा उनके एशियाई दौरे का छोटा सा हिस्सा था. निक्सन के इस छोटे दौरे से ही साफ़ था कि दोनों देशों के बीच सब कुछ सामान्य नहीं था.
निक्सन भारत के दौरे पर तब आए थे जब यहां की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के भीतर इंदिरा गांधी को लेकर पार्टी के पुराने नेताओं में काफ़ी कड़वाहट थी. बाद में कांग्रेस पार्टी में विभाजन भी हो गया था.

जिमी कार्टर, 1978

अमरीकाइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
Image caption1978 में भारत के दौरे पर आए अमरीकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के साथ
जिमी कार्टर भारत के दौरे पर आने वाले अमरीका के तीसरे राष्ट्रपति थे. वो जनवरी 1978 में तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए थे. जिमी कार्टर का यह दौरा तब हुआ था जब कुछ महीने पहले ही जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली थी और इंदिरा गांधी को अपमानजनक हार.
जिमी कार्टर के इस दौरे से 1971 में भारत-पाकिस्तान जंग और 1974 में भारत परमाणु परीक्षण से दोनों देशों के रिश्तो में जमी बर्फ़ पिघली थी. कार्टर की मां लिलियन भारत में महीनों तक रही थीं.
हालांकि, कार्टर चाहते थे कि भारत परमाणु लक्ष्य को छोड़ दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.

बिल क्लिंटन, 2000

अमरीकाइमेज कॉपीरइटREUTERS
Image captionसाल 2000 में भारत के दौरे पर दिल्ली पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
साल 2000 के मार्च महीने में बिल क्लिंटन अपने दूसरे कार्यकाल के आख़िरी दिनों में भारत के पाँच दिवसीय दौरे पर आए थे. यह किसी भी अमरीकी राष्ट्रपति के भारत का अब तक का सबसे लंबा दौरा है.
तब भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. क्लिंटन के साथ उनकी बेटी चेल्सिया भी भारत आई थीं. क्लिंटन तब आगरा, हैदराबाद, मुंबई, जयपुर और दिल्ली गए थे.
बिल क्लिंटनइमेज कॉपीरइटhttps://akashraghuwanshi93.blogspot.com/?m=0
क्लिंटन जब भारत आए तो वो अमरीका में मोनिका लीवेंस्की स्कैंडल में बुरी तरह से घिरे थे और उनके ख़िलाफ़ महाभियोग भी लाया गया था. हालांकि भारत में क्लिंटन का ज़ोरदार स्वागत हुआ. क्लिंटन ने भी संसद को संबोधित किया था.
1998 में भारत और पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के बाद क्लिंटन ने दोनों देशों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. 1998 में परमाणु परीक्षण के दो साल बाद वो भारत आए थे. इस दौरे में क्लिंटन पाकिस्तान भी गए थे लेकिन कुछ घंटों के लिए.
एक तरफ़ भारत में वो पाँच दिनों तक रहे वहीं पाकिस्तान में महज़ पाँच घंटे से भी कम वक़्त दिया. कहा जाता है कि क्लिंटन का दौरा भारत और अमरीका को क़रीब लाने में सबसे अहम रहा.

जॉर्ज डब्ल्यू बुश, 2006

अमरीकाइमेज कॉपीरइटUS EMBASSY NEW DELHI
Image captionबिल क्लिंटन के दौरे के छह साल बाद जॉर्ज डब्ल्यू बुश भारत के दौरे पर आए
बिल क्लिंटन के दौरे के छह साल बाद जॉर्ज डब्ल्यू बुश भारत के दौरे पर आए. जॉर्ज बुश और अमरीका की फ़र्स्ट लेडी लारा बुश का भारत दौरा महज़ 60 घंटे का था. तब मनमोहन सिंह की सरकार थी और वामपंथी पार्टियों के समर्थन से चल रही थी.
वामपंथी पार्टियां बुश के दौरे का विरोध कर रही थीं. वामपंथी पार्टियों ने ही बुश को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं करने दिया था. ऐसे में बुश को दिल्ली के पुराना क़िला में गिने-चुने लोगों को संबोधित करना पड़ा था.
बुश के इसी दौरे में भारत ने परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसी समझौते के कारण भारत दुनिया का पहला देश बना जो एनपीटी यानी परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए बिना वाणिज्यिक परमाणु कार्यक्रम पर आगे बढ़ाता रहा.
https://akashraghuwanshi93.blogspot.com/?m=0

बराक ओबामा, 2010 और 2015

ओबामाइमेज कॉपीरइटREUTERS
2010 के नवंबर महीने में बराक ओबामा भारत आने वाले अमरीका के छठे राष्ट्रपति बने. ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल 26/11 के आंतकवादी हमले में मारे गए लोगों को मुंबई जाकर श्रद्धांजलि दी थी.
राष्ट्रपति ओबामा ने 26/11 के आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाक़ात की थी. इस दौरे में मिशेल ओबामा ने बच्चों के साथ डांस भी किया था.
राष्ट्रपति ओबामा ने भारत की संसद को भी संबोधित किया था और संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया था.
ओबामाhttps://akashraghuwanshi93.blogspot.com/?m=0इमेज कॉपीरइट
मई 2014 में नरेंद्र मोदी भारत प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले गणतंत्र दिवस यानी साल 2015 में 26 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया.
राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और वो एक बार फिर से 2015 में भारत आए. भारत के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बनने वाले बराक ओबामा अमरीका के पहले राष्ट्रपति थे.
ओबामा के दूसरी बार भारत आने पर कई विशेषज्ञों ने कहा था कि भारत अमरीका के लिए अब अहम देश बन गया है.

Tuesday, 18 February 2020

रेलवे ट्रैक के ऊपर 5 Star होटल : गांधीनगर (गुजरात)

>> रेलवे ट्रैक के ऊपर 5 Star होटल : गांधीनगर (गुजरात)

>> भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिहाज से लगातार नए प्रयोग कर रहा है। 

>> इसी कड़ी में रेलवे ने गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन में पटरियों के फाइव स्टार होटल तैयार करने का प्लान बनाया है। 

>> स्टेशन के ऊपर बनने वाले इस होटल में यात्रियों के लिए शानदार सुविधाएं होंगी। 

>> रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा, ‘दुनिया में ऐसा होता रहा है, लेकिन भारत में यह पहला प्रयोग है। 

>> गांधीनगर ऐसा पहला स्टेशन होगा, जहां पटरियों के ऊपर फाइव स्टार होटल चलेगा।’

>> वीके यादव ने कहा कि पटरियों के पास बने पिलर्स पर छत डाली जाएगी और फिर उसके ऊपर होटल बनेगा। 


>> फेमस होटल चेन लीला ग्रुप की ओर से तैयार किया जा रहा यह होटल दिसंबर 2020 तक बन सकता है।



 देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस शुरू की गई है। 

>> यह बस मुंबई-पुणे के बीच चलेगी। 

>> केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को इस इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया। 

>> नितिन गडकरी ने कहा वह 4-5 साल में देश के हाईवे पर इलेक्ट्रिक बस बड़ी संख्या में चलते हुए देखना चाहते हैं। 

>> इस लग्जरी बस में 43 लोग बैठक सकेंगे।

>> यह एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है।

>> इसे 1300 ई बसों को संचालन करने वाली कंपनी प्रसन्ना पर्पल मोबिलिटी सॉल्यूशन चला रही है। कंपनी ऐसी बसों को दूसरे शहरों के लिए शुरू करने वाली है।


 राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप : जोशन चिनप्पा ने 18वीं और सौरव घोषाल 13वीं बार जीत हासिल की

>> जोशना चिनप्पा ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी तन्वी खन्ना को हरा दिया है। टारगेट अड्डा 

>> इस जीत के साथ वे रिकॉर्ड 18वीं बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रहीं। 

>> महिला वर्ग में शीर्ष वरीय चिन्नप्पा ने  तनवी को 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

>> चिनप्पा ने साल 2000 के बाद से अब तक सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं जिसमें दोनों ही मुकाबले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मैच थे

>> पुरुषों में सौरव घोषाल ने भी खिताब पर कब्जा जमाया, उन्होंने फाइनल में दूसरी वरीय युवा अभिषेक प्रधान को 11-6, 11-5, 11-6 से हराकर 13वीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

>>  नंबर एक खिलाड़ी अनुभवी घोषाल ने अपने प्रतिद्वंदी को कोई भी मौका नहीं दिया और सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया।

Tuesday, 4 February 2020

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2020-21 के बजट प्रस्ताव

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2020-21 के बजट प्रस्ताव
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
● दलितों व पिछड़ों (OBC) के लिए 85 हजार करोड़।
● बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़।
● पोषाहार योजना के लिए 35 हजार करोड़।
● महिलाओं के लिए 28000 करोड़।
● संस्कृति मंत्रालय के लिए 3150 करोड़।
● टूरिज्म के लिए 2500 करोड़ का बजट।
● भारत नेट कार्यक्रम के लिए 6 हजार करोड़।
● 1 लाख गांवों में फायबर से इंटरनेट कनेक्शन।
● साफ हवा के लिए 6 हजार करोड़ का बजट।
● कौशल विकास (स्किल इंडिया) के लिए 3 हजार करोड़।
12300 करोड़ का प्रस्ताव
● 6 लाख आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन।
● तेजस की तर्ज पर चलेगी 150 ट्रेनें।
● पर्यटन में भारत 65 मे 34 वें नम्बर पर आया।
● 5 ऐतिहासिक टूरिस्ट सेंटरों का विकास होगा।
● बाल विवाह रोकने के लिए टास्क फोर्स बनेगी।
● प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल प्लांट बन्द होंगे।
● स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या काफी बढ़ी।
● 10 में से 9 लड़कियां स्कूल पहुंची।
● अहमदाबाद के लोथल में पोत म्यूजियम बनेगा।
● 10 लाख की आबादी वाले शहरों में हवा पर काम।
● टेक्स चोरी करने वालीं के लिए कड़ा कानून
कानून।
● कानून के तहत टेक्स चार्टर लाएंगे।
● सरकारी नोकरी भर्ती के लिए एजेंसी की स्थापना।
● नॉन गजेटेड पोस्ट के लिए NRA,
● लद्दाख के विकास के लिए 5958,
● बैंकों में पैसा फंसने पर गारंटी 1 लाख की बजाय 5 लाख।
● जम्मू-कश्मीर विकास के लिए 30 हजार 757 करोड़।
● सरकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए 3,5 लाख करोड़।
● सरकार LIC की कुछ हिस्सेदारी IPO के जरिये बेचेगी।
● IBD बैंक की भी हिस्सेदारी बेची जाएगी।
● 2020-21 की आर्थिक विकास दर का 10 प्रतिशत लक्ष्य।
● 5 लाख की आमदनी पर कोई टेक्स नही।
5 लाख से साढ़े सात लाख पर सिर्फ 10 प्रतिशत टैक्स।
● साढ़े सात से 10 लाख की आय पर 15 प्रतिशत।
●10 लाख से 12,5 लाख की आय पर 20 प्रतिशत टेक्स।
●15 लाख से ऊपर आय पर 30 प्रतिशत टेक्स।
● निवेश पर छूट ली तो पुरानी दरों से ही टेक्स लगेगा।
● नई टेक्स व्यवस्था करदाताओं के लिए वैकल्पिक हैं।
● इंफ्रा में निवेश करने वालों को 100 प्रतिशत टेक्स छूट।
● नई कम्पनियों पर 15 प्रतिशत कॉरपरेट टेक्स।
● कम्पनी एक्ट में बदलाव किया जाएगा।
● बैंकिंग सिस्टम को आधुनिक बनाने पर जोर।
● PPP मॉडल पर 5 नई स्मार्ट सिटी।
●मिशन इंद्रधनुष में 12 नई बीमारियों को जोड़ा जाएगा।
● 27000 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा।
● तीन साल में पुराने बिजली मीटर बदलेंगे।
● राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता।
● सागर मित्र योजना की शुरुआत होगी।
● राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि उड़ान शुरू होगी।
● खेती-कृषि विकास के लिए 3 लाख करोड़ का प्रस्ताव
●इंजीनियर के लिए एक साल इन्टरशिप का प्रस्ताव
● हर घर नल से शुद्ध पानी देने का लक्ष्य।
● भारत को ग्लोबल स्तर पर मैन्युफेक्चर हब बनाएंगे।

Sunday, 2 February 2020

Daily Current Affairs 2nd February 2020

महत्वपूर्ण दिन


भारत में कुष्ठ दिवस - 30 जनवरी


अर्थव्यवस्था


वर्ष 2014-19 के कालावधि में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) - 284 अरब अमरीकी डालर


चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत का राजकोषीय घाटा - 3.8 प्रतिशत


इस स्टॉक एक्सचेंज को ऋण प्रतिभूतियों के लिए RFQ (रिक्वेस्ट फॉर कोट) नामक नया इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिली - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई


जनवरी 2020 के ‘वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक (WEO) अपडेट’ के अनुसार, IMF ने 2019 में इतने प्रतिशत वैश्विक उत्पादन बढ़ने का अनुमान लगाया है - 2.9 प्रतिशत


WEO ने 2020 में इतने प्रतिशत वैश्विक उत्पादन की घटती वृद्धि का अनुमान लगाया है - 3.3 प्रतिशत


2019 में जीडीपी के दृष्टि से विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था - 21.4 लाख करोड़ डालर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (चीन: दूसरा; जापान: तीसरा)


अंतरराष्ट्रीय


इस राष्ट्र ने फसलों को नष्ट करने वाले रेगिस्तानी टिड्डे के हमलावर झुंडों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया - पाकिस्तान


राष्ट्रीय


तीसरी निजी ’तेजस’ ट्रेन - इंदौर-वाराणसी मार्ग पर


DRDO के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड रिसर्च एंड इनोवेशन (CERI) की स्थापना इस विश्वविद्यालय में की जाएगी - गुजरात विश्वविद्यालय


भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता करेगा – वर्ष 2022


व्यक्ति विशेष


कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - प्रमोद अग्रवाल


कनाडा में भारत के नव नियुक्त उच्चायुक्त - अजय बिसारिया


खेल


ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं के एकल खिताब की विजेता - सोफिया केनिन (अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी)


ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी - क्रिस्टीना म्लादेनोविक (फ्रांस) और टिमिया बाबोस (हंगेरी)


ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्र युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी - बारबोरा क्रेज्किकोवा (क्रोएशिया) और निकोला मेक्टिक (चेक)


भारतीय पैरालंपिक समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष - दीपा मलिक


फीफा ने फुटबॉल खेल के लिए दुनिया के अग्रणी देशों और बाकी देशों के बीच के अंतर को कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की है - फीफा टैलंट डेव्लपमेंट प्रोग्राम (आर्सेन वेंगर द्वारा शुरू किया जाएगा)


राज्य विशेष


इस राज्य सरकार ने YSR पेंशन कनुका (उपहार) योजना के तहत घर-घर जाकर कल्याणकारी पेंशन वितरित करना शुरू किया - आंध्र प्रदेश


इस राज्य के मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके तहत कुछ पर्वतारोहियों को एक स्पोर्ट्स ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट (और रु 5 लाख की राशि)  दिया जाएगा – हरयाणा


ज्ञान-विज्ञान


जैव-जेट ईंधन पर उड़ने वाला IAF का पहला स्वदेशी विमान - AN-32 विमान


इस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मधु मक्खियों को विकारों से बचाने के लिए जीवाणु के अंतरगा में बदलाव किए है - टेक्सास विश्वविद्यालय


सामान्य ज्ञान


अंतरिक्ष में पहली भारतीय महिला - कल्पना चावला (वर्ष 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल आपदा में निधन)


पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री जो अंतरिक्ष में उड़े - राकेश शर्मा


अंतरिम भारतीय तटरक्षक बल (ICG) इस दिन अस्तित्व में आया - 1 फरवरी 1977


भारतीय तटरक्षक का आदर्श वाक्य - "वयम रक्षामः"


20 का समूह (जी-20) - स्थापना: 26 सितंबर 1999; वर्तमान अध्यक्ष: सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद (2020)


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) - स्थापना: वर्ष 1958; आदर्श वाक्य: बलस्य मूलं विज्ञानम्


Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...