Thursday, 29 March 2018

90 वें ऑस्कर पुरस्कार 2018 के विजेताओं पूरी की सूची

90 वें ऑस्कर पुरस्कार 2018 के विजेताओं पूरी की सूची
हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह समाप्त हो चुका है. 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
फिल्म बेस्ट पिक्चर चुनी गईं. निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो ने फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता. इसके अलावा फिल्म ने ऑरिजनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं,
फिल्म 'डनकर्क' ने तीन अवॉर्ड्स (बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग) जीते.
अभिनेता गेरी ओल्डमैन को ‘डार्केस्ट ऑवर’ में विंस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है. जबकि, फ्रांसिस मैकडोरमैंड फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं.
Oscar 2018 winners list
बेस्ट फिल्म : 'द शेप ऑफ वॉटर'

लीड एक्ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' के लिए
लीड एक्टर : गैरी ओल्डमैन फिल्म 'डार्केस्ट ऑवर' के लिए
डायरेक्टर : 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो को  
ऑरिजनल सॉन्ग: फिल्म 'कोको' का गाना रीमेंबर मी के लिए क्रिस्टन एंडरसन- लोपेज और रोबर्ट लोपेज  
ऑरिजनल स्कोर: 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट 
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: 'ब्लेड रनर 2049' के लिए रोजर ए. डिकिन्स  
ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: 'गेट आउट' के लिए जॉर्डन पीले
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: 'कॉल मी बाय यूअर नेम' के लिए जेम्स आइवरी
लाइव एक्शन शॉर्ट : 'द साइलेंट चाइल्ड' के लिए क्रिस ऑवरटन और रेचल शेंटों
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: 'हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405' 
बेस्ड एडिटिंग: 'डनकर्क' के लिए ली स्मिथ
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स:  'ब्लेड रनर 2048' के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्मः 'कोको', ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मः 'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः एलिसन जैनी को  'आई, तान्या' के लिए. 
फॉरेन लैंग्वेज फिल्मः चिली की 'अ फैंटास्टिक वूमेन' ने मारी बाजी.
प्रोडक्शन डिजाइनः 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन
साउंड मिक्सिंगः 'डनकर्क' के लिए  ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन.
साउंड एडिटिंगः 'डनकर्क' के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन.
बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः 'इकारस' के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला.
कॉस्ट्यूम डिजाइनः 'फैंटम थ्रेड' के लिए मार्क ब्रिजेस को.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः सैम रॉकवैल को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी" के लिए दिया गया है.
मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः 'डार्केस्ट ऑर' के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को दिया गया है..

Oscars 2018: नॉमिनेट हुई फिल्मों की पूरी लिस्ट
आइए जानते हैं ऑस्कर में सभी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेशन्स की सूची...
बेस्ट फिल्म
कॉल मी बाय योर नेम
डार्केस्ट ऑर
डनकिर्क
गेट आउट
लेडी बर्ड
फैंटम थ्रेड
द पोस्ट
द शेप ऑफ वॉटर
थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी
बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन (डनकिर्क)
जॉर्डन पील (गेट आउट)
ग्रेटा गर्वी (लेडी बर्ड)
पॉल थॉमस एंडरसन (फैंटम थ्रेड)
गुईलर्मो डेल टोरो (द शेप ऑफ वाटर)
बेस्ट एक्ट्रेस
सॉले हॉकिन्स (द शेप ऑफ वाटर)
फ्रान्सेस मैकडॉरमैंड (थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी)
मारगॉट रोबी (आई, टोन्या)
साओइर्स रोनान (लेडी बर्ड)
मरिल स्ट्रीप (द पोस्ट)
बेस्ट एक्टर
टिमोथी चालमेट (कॉल मी बाइ योर नेम)
डेनियल डे लेविस (फैंटम थ्रेड)
डेनियल कलूया (गेट आउट)
गेरी ओल्डमैन (डार्केस्ट ऑर)
डेनजेन वाशिंगटन (रोमन जे इजराइल, इएसक्यू.)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
मेरी जे ब्लिग (मडबाउंड)
एलिसन जेनी (आई, टोनी)
लेसले मनविले (फैंटम थ्रेड)
लॉरी मेटकॉफ (लेडी बर्ड)
ऑक्टेविया स्पेंसर (द शेप ऑफ वाटर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
विलिएम डफो (द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट)
वूडी हारेलसन (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी)
रिचर्ड जेनकिन्स (ऑल द मनी इन द वर्ल्ड)
सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
द बिग सिक
गेट आउट
लेडी बर्ड
द शेप ऑफ वाटर
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले
कॉम मी बॉय योर नेम
द डिजास्टर आर्टिस्ट
लोगान
मॉली'स गेम
मडबाउंड
बेस्ट एनिमेटेड फीचर्स
द बॉस बेबी
द ब्रीडविनर
कोको
फर्डिनान्ड
लविंग विन्सेंट
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
माइटी रिवर (मडबाउंड)
मिस्ट्री ऑफ लव (कॉल मी बाय योर नेम)
रिमेंमबर मी (कोको)
स्टैंड अप फॉर समथिंग (मार्शल)
दिस इस मी (द ग्रेटेस्ट शोमैन)
बेस्ट ओरिजनल स्कोर
डनकिर्क
फैंटर थ्रेड
द शेप ऑफ वाटर
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर्स
अबाकस (स्माल इनफ टू जेल)
फेसेस/प्लेसेस
इकैरस
लास्ट मेन इन अलेप्पो
स्ट्रांग आइसलैंड
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट
इडन एंड इडी
हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405
हिरोइन
नाइफ स्किल्स
ट्रैफिक स्टॉप
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
अ फनटैस्टिक वुमन
द इन्सल्ट
लवलेस
ऑन बॉडी एंड सोल
द स्कवायर
बेस्ट मेकअल एंड हेयरस्टाइल
डार्केस्ट ऑर
विक्टोरिया एंड अब्दुल
वंडर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बेबी ड्राइवर
डनकिर्क, आई, टोनी
द शेप ऑफ वाटर
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स
ब्लेड रनर 2049
गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी: वॉल्यूम 2
कॉन्ग: स्कल आइसलैंड
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी
वार फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स
बेस्ट शॉर्ट फिल्म - लाइव एक्शन
डेकल्ब एलिमेंट्री
द इलेवन ओ क्लॉक
माय नेफ्यू एमेट
द साइलेंट चाइल्ड
वाटू वोटू/ऑल ऑफ अस
बेस्ट शॉर्ट फिल्म - एनिमेटेड
डियर बास्केटबाल
गार्डेन पार्टी
लौ
निगेटिव स्पेस
रिवोल्टिंग रिदिम
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन 
ब्यूटी एंड द बीस्ट
ब्लेड रनर 2049
डार्केस्ट ऑर
डनकर्क
द शेप ऑफ वाटर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
ब्लेड रनर 2049
डार्केस्ट हॉर
डनकिर्क
मडबाउंड
द शेप ऑफ वाटर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
ब्यूटी एंड द बीस्ट
डार्केस्ट ऑर
फैंटम थ्रेड
द शेप ऑफ वाटर
विक्टोरिया एंड अब्दुल
बेस्ट साउंड एडिटिंग
बेबी ड्राइवर 
ब्लेड रनर 2049
डनकिर्क
द शेप ऑफ वाटर
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी
बेस्ट साउंड मिक्सिंग
बेबी ड्राइवर
ब्लेड रनर 2049
डनकिर्क
द शेप ऑफ वाटर
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी
 



No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...