खेल जगत मासिक करेंट अफेयर्स, फरवरी 2018,
इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ की उप-विजेता बनी पीवी सिंधु
भारतीय बैडमिन्टन खिलाड़ी पीवी सिंधु इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ के महिला एकल की उप-विजेता बन गयी हैं. 4 फ़रवरी को खेले गये इस सीरीज़ के फाइनल मुक़ाबले में सिंधु को अमेरिका की बेई-वेन झांग ने पराजित किया.
इंडिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी का समापन
इंडिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का 3 फ़रवरी को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया गया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण पदक प्राप्त किया. भारत की मैरी कॉम, संजीत, मनीष कौशिक, पव्लिओ बसुमतारी, लोवलिना बोगोहेन, पिंकी, मनीषा और अमित ने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे.
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने लाइट-फ्लाइवेट फाइनल में फिलीपींस की जोसी गाबुका को 4-1 से मात देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. असम की पेलाओ ने थाईलैंड की सुडापोर्न को लाइट वेल्टरवेट में 3-2 से मात दी. वहीं लवलिना ने वेल्टरवेट में पूजा को आसानी से हराया. भारत को हालांकि लाइट-वेट में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. इस वर्ग में भारत की सरिता देवी को फिनलैंड की मारजुटा मीर पोटकोनान ने मात दी.
‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी को नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टे़डियम में प्रथम ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया. ये खेल 8 फरवरी तक चलेंगे. ‘खेलो इंडिया’ पहल से स्कूलों से खेल प्रतिभाओं का चयन करने और उन्हें भविष्य के चैम्पियन के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी. ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे.
उत्तर, दक्षिण, उत्तर पूर्व भारत कुल 16 टीम इसमें भाग ले रही हैं. देश में जमीनी स्तर पर खेलों को पुनर्जीवत करने के मकसद से ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत प्राथमिकता वाले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आठ साल तक हर साल पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
एशियाई टेनिस विजेताओं को ओलिंपिक में सीधा प्रवेश
जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों के जरिए टेनिस खिलाड़ियों को 2020 टोक्यो ओलिंपिक में सीधे प्रवेश दिया जायेगा. आईटीएफ ने टेनिस के लिए टोक्यो 2020 क्वालिफिकेशन प्रणाली के तहत छह महाद्वीपीय क्वालिफिकेशन स्थान शुरू करने की घोषणा की है.
ओडिशा बना भारतीय हाकी टीम का प्रायोजक
ओडिशा सरकार ने भारतीय पुरूष और महिला हाकी टीम को प्रायोजित करने का फैसला किया है. वह अगले पांच साल तक खेल का प्रायोजन करेगी. पहली बार किसी राज्य सरकार ने इस तरह की पहल की है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 15 फरवरी को यह ऐलान किया. पटनायक ने टीम की नयी जर्सी का भी अनावरण किया जिस पर ओडिशा सरकार का लोगो है.
ओडिशा को भारत में हाकी की नर्सरी माना जाता है जहां से दिलीप टिर्की, इग्नेस टिर्की और लाजरूस बारला जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं. ओडिशा में 2014 में चैम्पियंस ट्राफी के बाद पिछले साल हाकी विश्व लीग फाइनल्स खेला गया और इस साल नवंबर दिसंबर में पुरूष हाकी विश्व कप होना है. मौजूदा भारतीय टीम में भी बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास, दिपसन टिर्की और नमिता टोप्पो जैसे खिलाड़ी ओडिशा से है.
रोहन मोरे बने दुनिया के सबसे युवा तैराक
भारतीय तैराक रोहन मोरे ने 11 फरवरी को सबसे कम उम्र में ओशन सेवन चैलेंज पूरा कर कीर्तिमान रच दिया है. वह ‘ओशन सेवन चैलेंज’ पूरा करने वाले दुनिया के सबसे युवा तैराक बन गये है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के 9वें और पहले एशियाई भी बन गए हैं.
रोहन ने कुक स्ट्रेट में करीब 22 किलोमीटर दूरी को 8.37 घंटे में तैरकर पूरा किया. इस मैराथन स्वीमिंग चैलेंज में तैराक को 7 लंबी दूरियां अलग-अलग समंदर में पार करनी होती है. इसे 7 महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ने के बराबर माना जाता है. इसमें चैलेंज में नॉर्थ चैनल, कुक स्ट्रेट, मोलोकई चैनल, इंग्लिश चैनल, कैटालिन चैनल, सुगारू स्ट्रेट और स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर शामिल हैं.
एशियाई पैरा साइक्लिंग में भारत को तीन पदक
भारत ने एशियाई पैरा साइक्लिंग चैंम्पियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. द्विज शाह की अगुवाई में भारत ने एक और रजत पदक, जबकि हरिंदर सिंह ने एक कांस्य पदक जीता. मधु बागरी को हैंड साइक्लिंग में कांस्य पदक मिला. यह प्रतियोगिता म्यांमार के नेपीडॉ में आयोजित किया गया था.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से सीरीज जीती
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. पोचेफ्स्ट्रम में खेले गये तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को सात विकेट से हरा दिया.
विश्व जूनियर कैडट ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट
भारत ने मस्कट में ओमान विश्व जूनियर और कैडेट ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 9 फरवरी को दो रजत और एक कांस्य पदक जीते. स्वस्तिका घोष और वरुणी जायसवाल की जोड़ी को सब-जूनियर बालिका टीम स्पर्धा के फाइनल में चीन से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. लड़कों के कैडेट वर्ग फाइनल में ऋषिकेश मल्होत्रा और जश मोदी की जोड़ी को भी चीन से हारकर रजत पदक मिला. लड़कियों के कैडेट वर्ग में सुहाना सैनी और अनन्या ने कांस्य पदक जीता.
विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर आइस हॉकी का आयोजन
विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर आइस हॉकी के लिए गिनीज़ बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने के वास्ते जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में अमरीका, जर्मनी, कनाडा, स्लोवाकिया, रूस और स्थानीय टीमों ने हिस्सा लिया.
200 विकेट लेने वाली पहली महिला बनी झूलन गोस्वामी
भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 200 विकेट हासिल करने वाली पहली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. झूलन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दूसरे मैच में 7 फरवरी को लारा वूलवार्ट को आउट कर वनडे में अपना 200वां विकेट पूरा किया.
वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे. रोचक बात यह है कि कपिल और झूलन दोनों ने अपने करियर के 166वें मैच में ही यह उपलब्धि हासिल की. झूलन पिछले साल मई में वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं और ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपेट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था.
तमिलनाडु ने जीती सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप
तमिलनाडु ने पहली बार सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती है. 16 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में मणिपुर को 2-1 से हरा दिया. तमिलनाडु की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. इंदुमती को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
दक्षिण अफ्रीका से वनडे क्रिकेट सीरीज में भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 6 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज 5-1 से जीत ली. सेंचुरियन में 16 फरवरी को इस प्रतियोगिता के छठे और अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह वनडे क्रिकेट सीरीज दक्षिण अफ्रीका की मेजवानी में खेला गया था.
एंडरसन को न्यूयार्क ओपन का खिताब
दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने एटीपी टूर न्यूयार्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया. 18 फरवरी को खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में एंडरसन ने सैम क्वेरी को हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीता.
फेडरर को रौटरडैम ओपन का ख़िताब
स्विटज़रलैंड के रॉजर फेडरर ने रौटरडैम ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. फेडरर ने इस ख़िताब को तीसरी बार जीता है. उन्होने फ़ाइनल मुक़ाबले में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमीत्रोव को पराजित किया. टूर लेवल स्तर की प्रतियोगिता में फेडरर की ये कुल 97वीं जीत रही.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज जीती
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली. 24 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से पराजित कर दिया. टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 173 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जबाव में दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी. इस मैच में सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से महिला टी-20 सीरीज जीती
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका से पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ 3-1 से जीत ली. 24 फरवरी को केपटाउन में खेले गये इस सीरीज के पांचवें और आख़िरी मुक़ाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम को 54 रन से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 18 ओवर में 112 रन पर सिमट गई. मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.
ये पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे के बाद टी-20 सीरीज़ भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.
विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा
भारत के आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार रहने के कारण कप्तान विराट कोहली को प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपी गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलाक ने कोहली को यह गदा सौंपी. भारत ने लगातार दूसरे साल यह पुरस्कार जीता है. टीम इंडिया अक्टूबर 2016 के बाद से शीर्ष पर चल रही है.
टीम कोहली के मार्गदर्शन में इससे पहले भी दो बार जनवरी-फरवरी 2016 और अगस्त 2016 में शीर्ष पर पहुंच चुकी है. भारत नंबर एक स्थान पर सबसे अधिक समय तक नवम्बर 2009 से अगस्त 2011 के बीच रहा जब महेंद्रंिसह धोनी टीम के कप्तान थे. इससे पहले स्टीव वा, रिकी पोंिटग, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ (सभी आस्ट्रेलिया), एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला (दोनों दक्षिण अप्रीका) और मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) को यह गदा सौंपी जा चुकी है.
के पी कश्यप को ऑस्ट्रियन ओपन बैडमिंटन का खिताब
भारत के पी कश्यप ने ऑस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरूष सिंगल्स खिताब जीत लिया है. विएना में 25 फरवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में कश्यप ने मलेशिया के जून वेई चीम को हराया. पिछले तीन वर्षों में उन्होंने यह पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीता है.
समीर ने जीता स्विस ओपन बैडमिंटन खिताब
भारतीय शटलर समीर वर्मा ने स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. 25 फरवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में समीर ने जान ओ जोग्रेनसन को पराजित किया. समीर ने इस सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया जिससे वह साथी भारतीय खिलाड़ियों किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय के साथ शामिल हो गए जिन्होंने यहां क्रमश: 2015 और 2016 में खिताब जीता था.
कर्नाटक ने जीता विजय हजारे ट्रॉफी
कर्नाटक ने फाइनल में सौराष्ट्र को 41 रन से हराकर विजय हजारे वनडे ट्रॉफी चैंपियनशिप जीत ली. कर्नाटक तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में सफल रहा. उसने इससे पहले 2013-14 में रेलवे को चार विकेट से और 2014-15 में पंजाब को 156 रन से हराकर खिताब जीता था. विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनने से कर्नाटक ने 4 मार्च से धर्मशाला में होने वाली देवधर ट्रॅाफी में खेलने की अर्हता हासिल की.
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का 227 सदस्यीय दल
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का 227 सदस्यीय दल अपनी दावेदारी पेश करेगा. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र धु्व बत्रा ने 26 फरवरी को यह घोषणा की. इस दल में 123 पुरुष और 104 महिला खिलाड़ी शामिल है. यह राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में भारत का दूसरा सबसे बड़ा दल होगा. भारतीय दल में एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 37 और हॉकी में 36 खिलाड़ी होंगे.
मोर्ने मोर्कल की संन्यास की घोषणा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की 27 फरवरी को घोषणा की. 33 साल के मोर्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से सभी फॉर्मेट में अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मोर्कल ने अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत को 11 पदक
69वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते. टूर्नामेंट के अंतिम दिन 75 किलोग्राम भार वर्ग में विकास कृष्ण ने अमरीकी मुक्केबाज ट्रॉय इस्ले को हराकर स्वर्ण पदक जीता. दूसरा स्वर्ण पदक अमित पंघाल ने 49 किलोग्राम वर्ग में मोरक्को के सैद मोरदाजी को हराकर जीता. एम. सी. मैरीकॉम, सीमा पुनिया और गौरव सौलंकी ने रजत पदक जीते. यह टूर्नामेंट बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित किया गया था. विकास कृष्ण को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया.
No comments:
Post a Comment