Wednesday, 28 March 2018

पत्रकार करण थापर को  जी.के. रेड्डी पुरस्कार

पत्रकार करण थापर को  जी.के. रेड्डी पुरस्कार

पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने जी.के. रेड्डी  मेमोरियल नेशनल अवार्ड -2017 अनुभवी पत्रकार 'करन थापर' को पत्रकारिता के लिए नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया।

जी के रेड्डी एक भारतीय पत्रकार थे जिन्होंने अपने लेखों और समाचारों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा प्राप्त की थी।

उनकी स्मृति में, उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जी के रेड्डी मेमोरियल पुरस्कार टी। सुब्बारामी रेड्डी ने स्थापित किया था

 

 

एस.ए.सी.एफ ने वर्ष 2017 का फ्रेडरिक पिनकॉट अवॉर्ड जीता

लंदन स्थित एक संगठन, साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन (एस.ए.सी.एफ) ने वर्ष 2017 का फ्रेडरिक पिनकॉट अवॉर्ड प्राप्‍त किया है।

यह पुरस्कार पिछले 18 वर्षों से ब्रिटेन में हिंदी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उच्चायुक्‍त वाई. के. सिन्हा ने प्रदान किया।

यह संस्‍थान ब्रिटिश फिल्म संस्थान (बी.एफ.आई) में लाइव संगीत के साथ वृत्‍तचित्र फिल्म और शास्‍त्रीय मूक फिल्में बनाने के साथ-साथ, भारतीय फिल्मों पर मूल खोज और पुस्‍तकों को बढ़ावा देने और भारत के फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित करने और सम्मान देने में सक्रिय है।

नोट:

एस.ए.सी.एफ को जनवरी, 2000 में जोशी ने लंदन में पी. के. नायर (फिल्म अभिलेखाध्‍यक्ष), डेरेक मैल्कम (फिल्म समीक्षक) और कुसुम पंत जोशी (सामाजिक इतिहासकार-शोधकर्ता) के साथ मिलकर स्थापित किया था।

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...