विविध घटनाक्रम, मासिक करेंट अफेयर्स, फरवरी 2018,
विशालकाय उल्कापिंड पृथ्वी के पास से गुज़रा
2002-AJ129 नाम का एक उल्कापिंड (एस्ट्रॉयड) 5 फ़रवरी को धरती के पास से होकर गुज़रा. माना जा रहा है कि इसका आकार दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा से भी बड़ा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एस्ट्रॉयड करीब 0.7 मील बड़ा था और बेहद शक्तिशाली था. यह उल्कापिंड 67,000 मील प्रति घंटा की रफ्तार से धरती के पास से होकर गुज़रा. वैज्ञानिकों ने इसे बेहद खतरनाक बताया है. हांलाकि ये उल्कापिंड पृथ्वी की चंद्रमा से 10 गुना ज्यादा दूरी से होकर गुज़रा.
विनोद पॉल को विश्व स्वास्थ्य संगठन का सम्मान
नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने प्रतिष्ठित एहसान डोगरामासी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है. पॉल पहले भारतीय हैं जिन्हें यह वैश्विक सम्मान दिया गया है. पेशे से डॉक्टर पॉल को यह पुरस्कार परिवार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया गया है. उन्हें औपचारिक रूप से यह पुरस्कार मई 2018 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली में प्रदान किया जाएगा. उन्हें आम सहमति से अल्जीरिया, चीन, मलेशिया, मेक्सिको, रूस और उज्बेकिस्तान के उम्मीदवारों में से चुना गया है.
डा. पॉल स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासे चर्चित हैं. उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य दिशानिर्देश और कार्यक्रम तैयार करने में अहम भूमिका निभायी. नीति आयोग में आने से पहले वह नयी दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शिशु रोग विभाग के प्रमुख थे.
शेष आनंद को साहित्य अकादमी का भाषा-सम्मान
साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए शेष आनंद मधुकर को साहित्य अकादमी का भाषा सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा 31 जनवरी को प्रदान किया. सम्मान स्वरूप स्मृति फलक, अंगवस्त्रम् एवं एक लाख रपए की राशि प्रदान की गई. बिहार के गया में आठ दिसम्बर 1939 में पैदा हुए शेष आनंद मधुकर ने मगही भाषा के विकास हेतु व्यापक कार्य किए हैं. 1996 में शुरू किया गया यह भाषा सम्मान अभी तक 96 लेखकों को प्रदान किए जा चुके हैं.
35 साल में पहली बार तीन रंगों में चांद
वर्ष 2018 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया. एशिया में 35 सालों बाद ऐसा संयोग बना जब ब्लू-मून, ब्लड-मून और सुपर-मून एक साथ दिखाई दिए. भारत में भोपाल, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर समेत कई जगहों पर भी पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया.
इस दौरान चंद्रमा पृथवी की छाया से कुछ देर के लिए पूरी तरह ढक जाता है. चंद्रमा 30% ज्यादा चमकदार और 14% ज्यादा बड़ा भी दिखाई देता है. ऐसा उस समय होता है जब पूर्ण चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट होता है और सामान्य से बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.
नासा का दशकों से गायब उपग्रह मिला
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने दावा किया है कि दशकों से गायब नासा का एक उपग्रह जिसे निष्क्रिय समझा जा रहा था वह सही एवं सक्रिय है. नासा के ‘इमेजर फॉर मैग्नेटोपॉज-टू-ऑरोरा ग्लोबल एक्सप्लोरेशन’ (ईमेजी) ने 20 जनवरी को मिले इस उपग्रह की पहचान की है. अमेरिका की ‘जॉन्स हॉपंिकस एप्लाइड फिजिक्स लैब’ ने उपग्रह से सफलतापूर्वक टेलीमेट्री डेटा एकत्रित कर लिया है. अंतरिक्ष एजेंसी उपग्रह से बुनियादी हाउसकींिपंग डेटा पढ़ पा रही है, जिससे इसके मुख्य नियंत्रित प्रणाली के सक्रीय होने की संभावना बनी हुई है.
4 फरवरी: विश्व कैंसर दिवस
दुनियाभर में 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. हर साल सात लाख लोग कैंसर से मरते है. हर साल चौदह लाख नए कैंसर के मामले सामने आते है. 42 लाख कैंसर के मरीज है देश में. चालीस फीसद कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है. पुरुषों में आमतौर पर कैंसर फेफड़े, मुंह, गले और आमाशय में होता है. वहीं अधिकांश महिलायें स्तन, मुंह और गर्भाशय के मुंह के कैंसर की शिकार हो रही है. कैंसर के मामलों में मौत की सबसे बड़ी वजह देर से ईलाज शुरु करना माना जाता है. कैंसर से बचाव संतुलित भोजन, साफ-सफाई, नियमित व्यायाम और ध्रुमपान से दूर रहकर किया जा सकता है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की ‘जल मिट्टी रथ यात्रा’ की शुरुआत
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 14 फरवरी को ‘जल मिट्टी रथ यात्रा’ को दिल्ली के इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रथ यात्रा का मकसद लोगों में राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना पैदा करना है. ये रथ देश के पवित्र चार धामों के अलावा सीमाओं से जल और मिट्टी एकत्र करेगा, जिसका इस्तेमाल 18 मार्च से होने वाले राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में होगा.
13 फरवरी: विश्व रेडियो दिवस
प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को रेडियो दिवस मनाया जाता है. इस बार के विश्व रेडियो दिवस की थीम है ‘रेडियो और खेल’. यूनेस्को ने साल 2011 में विश्व-स्तर पर रेडियो दिवस मनाने का फैसला लिया. 13 फरवरी का दिन विश्व रेडियो दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 13 फ़रवरी 1946 से ही रेडियो यूएनओ यानी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अपने रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी.
साल 1918 में दुनिया का पहला रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया था. नवंबर 1920 में दुनिया में रेडियो स्टेशन स्थापित करने को लेकर पहली बार कानूनी आजादी मिली. इसका नतीजा ये हुआ कि पूरी दुनिया में रेडियो स्टेशनों पर काम शुरु हो गया.
वैज्ञानिकों ने लैब में बनाए इंसानी अंडे
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने लैबोरेटरी में इंसान के अंडे विकसित करने में सफलता पाई हैं. सामान्य शरीर के साथ जन्म लेने वाली हर लड़की तक़रीबन 10 से 20 लाख अविकसित अंडाणु लेकर पैदा होती है. किशोर होने पर यही अंडे हर महीने एक-एक करके विकसित होते हैं जिसे मासिक चक्र कहा जाता है. एडिनबर्ग में मिली इस सफलता के बाद मानव के अविकसित अंडाणु को इंसान के शरीर से बाहर लैब में भी विकसित किया जा सकेगा.
यह तकनीक उन बच्चियों के अंडे बचाने के लिए वरदान साबित हो सकती है जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है. कैंसर के इलाज के दौरान की जाने वाली कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से बांझ होने का ख़तरा रहता है. महिलाएं इलाज शुरू करने से पहले अपने अंडे फ़्रीज़ करा सकती हैं. यहां तक कि फ़र्टिलाइज़ किए गए भ्रूण भी लैब में सुरक्षित रखे जा सकते हैं. लेकिन कैंसर से जूझ रही बच्चियां (जो किशोर नहीं हुईं) ऐसा नहीं कर पातीं क्योंकि उनका मासिक धर्म शुरू ही नहीं हुआ होता. फ़िलहाल ऐसी बच्चियां इलाज शुरू करने से पहले ओवरी (अंडाशय) के टिश्यू को फ़्रीज़ करा सकती हैं जो बड़े होने पर शरीर में वापिस लगाया जा सकता है.
पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मां जहांगीर का निधन
पाकिस्तान की जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता आस्मां जहांगीर का 12 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 66 वर्ष की थीं. सुश्री आस्मां जहांगीर पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था और देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन की मुखर आलोचक थीं. सुश्री आस्मां पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की सह-संस्थापक और अध्यक्ष रहीं. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक के सैन्य शासन के दौरान 1983 में देश में लोकतंत्र बहाली के लिए शुरू हुए आंदोलन में उन्होंने जेल की सजा भी काटी थी.
‘एग्ज़ाम वॉरियर्स’ के हिन्दी संस्करण का विमोचन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के हिंदी संस्करण का विमोचन किया. ये पुस्तक स्वंय प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी है. इसमें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से निपटने के उपाए सुझाए गए हैं. इस किताब में दिए गए 25 मंत्रों के सहारे बातों को बहुत सहजता और आसान उदाहरणों के साथ समझाया गया है. इन बातों ने किताब को बहुत रोचक बनाया है.
‘जूनो’ ने बृहस्पति की 10वीं परिक्रमा पूरी की
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने कहा है कि अंतरिक्ष यान ‘जूनो’ ने बृहस्पति ग्रह की कक्षा में करीब से यात्रा करते हुए अपनी 10वीं परिक्रमा पूरी कर ली है. जूनो सात फरवरी 2018 को बृहस्पति के सबसे करीब था. परिक्रमा के दौरान जानकारी इकट्ठी कर रहा जूनो अब धरती पर लौट रहा है. 5 अगस्त, 2011 को प्रक्षेपित जूनो ने हाल ही में बृहस्पति के प्रसिद्ध तूफान ‘द ग्रेट रेड स्पॉट’ की गहराई का पता लगाया था.
अंतरिक्ष यान चार जुलाई, 2016 को बृहस्पति की कक्षा में पहुंच गया था. अनुसंधान के समय जूनो बृहस्पति की धरती से लगभग 3400 किलोमीटर ऊपर बादलों के बराबर पहुंच गया था. जूनो परिक्रमा के दौरान बृहस्पति के चारों तरफ निर्मित बादलों के धुंधले आवरण के नीचे के वातावरण, ग्रह की उत्पत्ति, बनावट, वातावरण और उसके चुम्बकत्व के बारे में और अधिक जानने के लिए उसके सूर्योदय का अध्ययन कर रहा था.
ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता के तौर पर राज शाह का प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमेरिका में भारतीय मूल के राज शाह ने ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता के तौर पर अपने काम की शुरुआत कर दी है. उन्होंने पहली बार 9 फरवरी को ह्वाइट हाउस की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. ऐसा करने वाले वह पहले भारतवंशी बन गए हैं. शाह ह्वाइट हाउस के प्रमुख उप प्रेस सचिव हैं. ह्वाइट हाउस के प्रेस विभाग में भारतीय मूल के किसी व्यक्ति के लिए यह सर्वोच्च पद है. शाह को सितंबर 2017 में प्रमुख उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया था. उन्होंने पिछले साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयर फोर्स वन में भी प्रेस कांफ्रेंस की थी.
इंदिरा नूई आईसीसी की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक बनी
पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है. नूई जून 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी. नूई आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला हैं. उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है लेकिन उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है.
प्रधानमन्त्री का देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पर संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी को देशभर के छात्रों से संवाद किया. इस संवाद में प्रधानमंत्री ने छात्रों को तनाव से मुक्त होकर परीक्षा को रोचक बनाने पर चर्चा की. इस संवाद का आयोजन दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में किया गया था. इसके अलावा देशभर के 6 लाख स्कूलों और 35 हजार उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया.
विश्व सतत् विकास सम्मेलन का दिल्ली में आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को दिल्ली में विश्व सतत् विकास सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में देश दुनिया के क़रीब 2 हज़ार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसका मक़सद दुनिया में पर्यावरण की चुनौतियों के मद्देनज़र विकास को बनाए रखना है.
प्रधानमंत्री ने मानवता और जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए दुनिया के विकसित देशों से तक़नीक़ी सहयोग बढ़ाने की अपील की. जिससे विकास का मौक़ा भी सभी को समान रूप से मिले और पर्यावरण भी बना रहे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सौर ऊर्जा का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
लाल किले में 8वें रंगमंच ओलिम्पिक्स का उद्घाटन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी के लाल किले में 8वें रंगमंच ओलिम्पिक्स का उद्घाटन किया. भारत पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें 25 हजार से अधिक विदेशी कलाकार हिस्सा लेंगे. 51 दिन चलने वाला यह राष्ट्रव्यापी रंगमंच उत्सव अहमदाबाद, भोपाल, पटना, कोलकाता, मुंबई, गुवाहाटी और जम्मू सहित 17 शहरों में आयोजित होगा. महोत्सव का विषय है – “मैत्री ध्वज”. कार्यक्रम 8 अप्रैल तक चलेगा.
छह भारतीय अमेरिकियों को कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप
छह भारतीय अमेरिकियों को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिष्ठित गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया भर के मेधावी स्नातक छात्रों को कैम्ब्रिज विविद्यालय में पढ़ाई के लिए 21 करोड़ अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान करता है. इसके लिए कुल 35 छात्रों को चुना गया है. शेष देशों से चुने गए लोगों के नामों की घोषणा अप्रैल में की जाएगी. इन भारतीय अमेरिकियों के नाम हैं: नील दवे, आर्यन मंडल, प्रणय नाडेला, वैतिश वेलाजाहन, काम्या वारागुर और मोनिका कुल्लर.
71वें बाफ्टा पुरस्कार 2018 की घोषणा
71वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स अवॉर्ड्स (BAFTA) पुरस्कारों की घोषणा 18 फरवरी को की गयी. पुरस्कार समारोह का आयोजन रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन में किया गया. यह पुरस्कार हर साल ब्रिटिश सिनेमाघरों में प्रदर्शित किसी भी राष्ट्रीयता की फीचर फिल्म और वृत्तचित्रों को दिया जाता है.
71वें बाफ्टा पुरस्कारों में फिल्म ‘री बिलबोर्डस आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित सर्वाधिक पांच पुरस्कार जीते.
बाफ्टा पुरस्कार 2018 के प्रमुख विजेताओं की सूची
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म: थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबबिंग, मिसौरी (Three Billboards Outside Ebbing, Missouri)
उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म (Outstanding British Film): थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबबिंग, मिसौरी (Three Billboards Outside Ebbing, Missouri)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: गिलर्मो डेल टोरो, द शेप ऑफ वॉटर (Guillermo Del Toro, The Shape of Water)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसेन्स मैकडोमांड, थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबबिंग, मिसौरी (Frances McDormand, Three Billboards Outside Ebbing, Missouri )
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: गैरी ओल्डमैन, डारकेस्ट होउर (Gary Oldman, Darkest Hour )
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (Best Documentary): आई एम योर निग्रो (I Am Not Your Negro )
सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत (Best Original Music): द शेप ऑफ वॉटर (The Shape of Water
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
प्रत्येक वर्ष 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में उन्का जन्म हुआ था. छत्रपति शिवाजी को एक कुशल रणनीतिकार और निपुण प्रशासक के रूप में याद किया जाता है.
छत्रपति शिवाजी: एक दृष्टि
छत्रपति शिवाजी महाराज ने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी.उन्होंने कई वर्ष औरंगज़ेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया.1674 ई.में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वे छत्रपति बन गये.शिवाजी ने समर-विद्या में अनेक नवाचार किये और गुरिल्ला वॉर की नयी शैली विकसित की.उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं को पुनर्जीवित किया और फारसी के स्थान पर मराठी और संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया.3 अप्रैल 1680 को महज 50 साल की उम्र में वीर छत्रपति शिवाजी महाराज ने लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली.
विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी भारत को
विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की मेजबानी भारत को दिया गया है. पर्यावरण दिवस का आयोजन हर साल 5 जून को होता है. कनाडा ने 2017 में इसका आयोजन किया था.
इस बार के विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का विषय ‘बीट प्लॉस्टिक पॉल्यूशन’ है. समुद्रों के प्लॉस्टिक प्रदूषण एक बड़ा पर्यावरणीय व स्वास्थ्य का मुद्दा है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रमुख एरिक सोल्हिम ने कहा, जब बड़ा प्लॉस्टिक छोटे टुकड़ों में टूटता है तो यह समुद्र में मिल जाता है. छोटे प्लॉस्टिक के टुकड़ों को मछलियां खा लेताी हैं. हम मछली खाते हैं और प्लॉस्टिक हमारे शरीर में चला जाता है. इसलिए प्लॉस्टिक प्रदूषण एक बड़ा पर्यावरण व स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है.
जयपुर का गांधी नगर बना देश का पहला ‘ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन’
जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे केवल महिलाएं कर्मचारी ही कार्यरत हैं. इससे पहले मुम्बई के माटुंगा को ‘ऑल वुमेन स्टेशन’ बनाया गया था, लेकिन वह सब-अर्बन रेलवे स्टेशन है. गांधी नगर रेलवे स्टेशन को स्टेशन मास्टर से लेकर गेटमैन तक कुल 40 महिलाओं की टीम संभालेगी.
यह उत्तर पश्चिम रेलवे का स्टेशन है जिसमें रेलवे स्टेशन मास्टर, इंजीनियर, टिकट क्लर्क, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, फ्लैग इंडिकेटर, प्वांइट्स मैन और गेटमैन तक के सभी पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात जीआरपी की टीम में भी महिलाएं ही शामिल होंगी.
अवनी चतुर्वेदी बनी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला
इंडियन एयर फोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. अवनी ने अकेले मिग-21 उड़ाकर भारत के आसमान में एक नया इतिहास रचा है. 19 फरवरी को अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 से उड़ान भरी. अवनि चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक है. अवनी के साथ मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ पहली बार लड़ाकू पायलट घोषित किया गया था.
माइक्रोसाफ्ट द्वारा 15 भारतीय भाषाओं में ई-मेल एड्रेस
माइक्रोसाफ्ट के आउटलुक तथा अन्य सेवाओं पर अब 15 भारतीय भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाए जा सकेंगे. कंपनी के ई-मेल ऐप तथा सेवाओं जैसे आफिस 365, आउटलुक 2016, आउटलुक डाट काम, एक्सचेंज आनलाइन एवं एक्सचेंज आनलाइन प्रोटेक्शन (ईओपी) के लिए उपलब्ध होगी. आउटलुक ऐप के लिए एंड्रायड एवं आईओएस आपरेटिंग सिस्टम पर इन सभी भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाया जा सकेगा.
शुक्राणु की नयी संरचना की पहचान
वैज्ञानिकों ने मानव शुक्राणु के पिछले हिस्से में एक अनूठे प्रकार की संरचना की पहचान की है. शुक्राणु के प्रवाह और गर्भधारण के लिए शुक्राणु के पिछले हिस्से के प्रभावी होने की आवश्यकता होती है. स्वीडन के गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने क्रायो-इलेक्ट्रॉन टोमोग्राफी के इस्तेमाल के जरिये शुक्राणु के पिछले हिस्से की बेहद सूक्ष्म नयी संरचना की पहचान की. इस प्रक्रिया के जरिये कोशिकाओं की संरचना की त्रीआयामी तस्वीर प्राप्त होती है.
स्वच्छ भारत की ब्रांड एम्बेस्डर कुंवर बाई का निधन
स्वच्छ भारत की ब्रांड एम्बेस्डर कुंवर बाई का 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में निधन हो गया. वे 106 वर्ष की थीं. स्वच्छ भारत अभियान की शुंभकर कुंवर बाई छत्तीसगढ़ के दमित्री जिले के कोटाभाररी गांव के निवासी थीं. कुंवर बाई ने अपने घर में शौचालय के निर्माण के लिए अपनी सभी बकरियां बेच दी थीं.
प्रसिद्ध उपदेशक बिली ग्राहम का निधन
ईसाई धर्म के प्रसिद्ध उपदेशक बिली ग्राहम का 22 फरवरी को निधन हो गया. वह 99 वर्ष के थे. वह अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों के सलाहकार भी रह चुके थे. बिली ग्राहम र्रिचड निक्सन से लेकर अब तक कई राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के पादरी रह चुके थे.
जस्टिन ट्रुडो ने प्रधानमंत्री को दिया मैकमॉरिस के हस्ताक्षर वाली बिब तोहफा
भारत की यात्रा पर आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कनाडा के एथलीट मार्क मैकमॉरिस के हस्ताक्षर वाली बिब (प्योंगचांग विंटर ओलिंपिक बिब) 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दी.
गौरतलब है कि मार्क मैक मॉरिस ने हाल ही में विंटर ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. कनाडा के मार्क कुछ समय पहले स्नोबोर्डिंग करते वक्त पेड़ से टकरा गए थे. इस हादसे में मार्क मैकमॉरिस की 7 हड्डियां टूट गई थीं और वो वो कोमा में चले गए. इस हादसे के करीब 11 महीने बाद उन्होंने विंटर ओलिंपिक में भाग लिया और शानदार परफॉर्म करते हुए स्लोप स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सभी को हैरान कर दिया.
अजय रस्तोगी होंगे त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश अजय रस्तोगी त्रिपुरा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश होंगे. न्यायमूर्ति रस्तोगी 1 मार्च 2018 को मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे. वह 28 फरवरी को सेवानिवृत होने जा रहे मुख्य न्यायाधीश टी वाईफेई का स्थान लेंगे. राज्यपाल तथागत राय, न्यायमूर्ति रस्तोगी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन
बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 25 फरवरी को निधन हो गया है. वह 54 साल की थी. श्रीदेवी अपने परिवार के साथ एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई में थीं जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका अचानक निधन हो गया. श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा अय्यंगर अयप्पन था.
श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. उन्होने 1969 में तमिल फिल्म थूनीवन के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ से की थी. साल 2013 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था.
मुख्य फिल्मे: श्रीदेवी ने 1975 में फिल्म जूली में एक बाल नेत्री के रूप में अपनी बॉलीबुड की शुरुआत की. 1979 में श्रीदेवी ने फिल्म सोलवाँ सावन के साथ अग्रणी अभिनेत्री के रूप में रजत स्क्रीन पर आगाज किया. चांदनी, लम्हें, मिस्टर इंडिया, नगीना, हिम्मतवाला, तोहफ़ा, जस्टिस चौधरी, मवाली, आदि श्रीदेवी द्वारा अभिनीत मुख्य फिल्मे थीं. एक लंबे ब्रेक के बाद 2012 में श्रीदेवी ने इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ रिलीज़ हुई थी जो उनके फिल्मी करियर की 300वीं और अंतिम फ़िल्म थी.
प्रधानमंत्री की पुडुचेरी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी को पुडुचेरी के अरविन्दो आश्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. 1926 में स्थापित यह आश्रम जीवन को आध्यात्मिक और नैतिक मार्गदर्शन देने वाला बड़ा आध्यात्मिक केन्द्र है. इसके बाद प्रधानमंत्री अरोविले पहुंचे. यह आदर्श टाउनशिप इस साल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है.
अरोविले एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय स्थान है जहां विश्व भर के लोग शांति और सौहार्द के साथ रह सकते हैं. अरोविले का मकसद मानवीय एकता का एहसास करना है. इस टाउनशिप को बसाने की योजना श्री अरविन्दो की सहयोगी मीरा अल्फासा ने 1968 में बनाई थी. श्री अरविन्दो मीरा अल्फासा को द मदर कहते थे.
रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी को गुजरात के सूरत में ‘रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सूरत में लगातार दूसरे वर्ष नाइट मैराथन का आयोजन किया गया है. ये दौड़ न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के मकसद से आयोजित की गई. लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम से शुरू हुई इस मैराथन को चार श्रेणियों में बांटा गया. 21 किमी की हाफ मैराथन और 42 किमी की फुल मैराथन दौड़ के साथ ही 5 किमी और 10 किमी दौड़ भी रखी गई. इस नाइट मैराथन दौड़ का आयोजन सूरत नागरिक समिति की तरफ से किया गया था.
28 फरवरी: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. फरवरी 1928 में प्रोफेसर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है.
पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था. भारतीय वैज्ञानिक सर चन्द्रशेखर वेंकटारमन ने फोटॉन कणों के लचीले वितरण के अद्वीतीय घटना की खोज की थी जिसे बाद में रमन प्रभाव के नाम से जाना गया. इस खोज के दो वर्ष बाद ही 1930 में सी वी रमन को उनकी इस बेहतरीन खोज के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया. विज्ञान के क्षेत्र में किसी भारतीय को दिया जाने वाला ये पहला नोबल पुरस्कार था.
No comments:
Post a Comment