करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 16 अप्रैल 2019
• वह लॉन्च व्हीकल जिसके चौथे चरण को जारी रखने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है - GSLV
• वह देश जिसने हाल ही में विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया – चीन
• वह महिला केन्द्रीय मंत्री जिसपर चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है – मेनका गांधी
• वह महासागर जहां वैज्ञानिकों ने 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है – प्रशांत महासागर
• वह सरकारी विभाग जिसने स्थाजनीय स्त र पर तीन महीने के भीतर जैव विविधता संबंधन समितियां गठित करने के बारे में पर्यावरण और वन मंत्रालय को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है – एनजीटी
• वह समाचार पत्र जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है -न्यूयॉर्क टाइम्स
• इन्हें हाल ही में केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया गया है – आर. ए. शंकरनारायणन
• वह विश्वविद्यालय जिसके प्रोफेसरों की एक टीम ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध से निपटने के लिये एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक एक उपकरण विकसित किया है - अन्ना विश्विद्यालय
• भारत द्वारा विदेश मंत्रालय में स्थापित किया गया नया विभाग है – इंडो-पैसिफिक
No comments:
Post a Comment