🌐 दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का अवार्ड
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को लगातार 7वीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का अवार्ड दिया गया है। वहीं, इस लिस्ट में नई दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 59वें नंबर पर रहा है। इस लिस्ट को यूके की कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स ने जारी किया जो कि एयरलाइन और एयरपोर्ट की रिव्यू और रैंकिंग साइट भी चलाती है, जिसमें 100 एयरपोर्ट्स शामिल हैं। लंदन में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो 2019 में इस अवार्ड को दिया गया। स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में वै श्विक स्तर पर एयरपोर्ट ग्राहक अपनी सुविधा के आधार पर वोट देते हैं।
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट अपनी हाइटेक फैसिलिटी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट अपने रूफ टॉप स्विमिंग पूल, 24 घंटे चलने वाले दो मूवी थिएटर्स और शॉपिंग स्पॉट्स के चलते पूरी दुनिया में फेमस है। अब इस एयरपोर्ट में एक नई खूबी के तौर पर दुनिया का सबसे लंबा इनडोर वॉटरफॉल भी अप्रैल तक शामिल हो जाएगा। यात्रियों के लिए चांगी एयरपोर्ट पर अलग-अलग तरह की हाइटेक फैसिलिटी मौजूद हैं। क्राउन प्लाजा होटल और उसकी सुविधाओं की वजह से इस एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट होटल का अवार्ड भी मिला है।दुनिया के शानदार एयरपोर्ट में टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हनेडा) इस साल दूसरे नंबर पर है, जो कि पिछले साल तीसरे नंबर पर था। इस एयरपोर्ट को दुनिया के बेस्ट घरेलू एयरपोर्ट और सबसे साफ एयरपोर्ट का अवार्ड भी मिला है। साउथ कोरिया का इंचेऑन इंटरनेशनल एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर आ गया है जो कि पिछले साल दूसरे नंबर पर था। इसको दुनिया के बेस्ट ट्रांजिट एयरपोर्ट का अवॉर्ड भी मिला है।भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 59वें नंबर पर आया है, जो कि पिछले साल 66वें नंबर पर था। इस लिस्ट में मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस साल 64वें नंबर पर आया, जो पिछले साल 63वें नंबर पर था। राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 66वें नंबर पर आया, जिसको 10 पायदान की बढ़त मिली है। बेंगलुरु का केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 66वें नंबर पर आया जो कि पिछले साल से 5 पायदान नीचे है।
No comments:
Post a Comment