🌐 यूनिसेफ के ‘ए गैदरिंग स्टॉर्म’: जलवायु परिवर्तन से बांग्लादेश के बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ी पर्यावरणीय आपदाएँ बांग्लादेश में ........ बच्चों के भविष्य के लिए खतरा हैं। - 19 मिलियन से अधिक
🌐 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के बीच सिनर्जीज पर पहला वैश्विक सम्मेलन संपन्न हुआ - कोपेनहेगन, डेनमार्क)
🌐 शास्त्रीय भाषाओं में ‘महर्षि बदरायण व्यास सम्मान’ पुरस्कार जीतने वाले विद्वानों की संख्या है- लगभग 100
🌐 ADB के एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) 2019 ’की रिपोर्ट के अनुसार, ADB ने भारत के विकास के अनुमान को 2019 के लिए ..........घटा दिया है- 7.2%
🌐 एक व्यक्ति, जिसने अरबी भाषा के प्रचार के प्रयासों के लिए ‘ महर्षि बदरायण व्यास सम्मान 2019’ पुरस्कार जीता - प्रोफेसर मौलाना सैयद असद रज़ा हुसैनी
🌐 भारत में उद्यमिता आंदोलन के जनक जिनका 4 अप्रैल को निधन हो गया - डॉ. वी जी पटेल
🌐 2018 में अपनी उपलब्धियों के लिए ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स में स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर – पी. वी. सिंधु (महिला) और नीरज चोपड़ा (पुरुष)
🌐 इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) फिलिप चैटरियन अवार्ड 2019 का विजेता - गैब्रिएला सबातिनी (अर्जेंटीना की टेनिस खिलाड़ी)
🌐 महर्षि बदरायण व्यास सम्मान के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है - संस्कृत, फ़ारसी, अरबी, पाली, प्राकृत, शास्त्रीय उड़िया, शास्त्रीय कन्नड़, शास्त्रीय तेलुगु और शास्त्रीय मलयालम भाषा
🌐 वह देश जिसके लिए अमेरिका के हाउस ऑफ़ रीप्रेजेंटेटिव ने उसके गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया – यमन
🌐 भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जितने दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया गया-40
🌐 हाल ही में वह देश जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से नवाजने का फैसला किया है- संयुक्त अरब अमीरात
🌐 वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘scissors enzyme’ की खोज की है - सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
🌐 रिलायंस जियो ने हाल ही में चैटबोट बनाने वाली जिस कम्पनी का अधिग्रहण किया उसका नाम है –हैपटिक
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌻 Share
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
No comments:
Post a Comment