मासिक करेंट अफेयर्स , मार्च 2017 , खेल जगत & विविध घटनाक्रम
खेल जगत
इंडिया ओपन बैडमिंटन में साइना-सिंधु मुकाबला
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में 31 मार्च को पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में सिंधु ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सुनील बने एशिया के हॉकी ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’
एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) ने भारत के सीनिसर टीम के फार्वड एसवी सुनील और जूनियर टीम के ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को क्रमश: एशियन हॉकी प्लेयर ऑफ द ईयर और एशियन प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन एशिया की राष्ट्रीय टीमों के कोचों ने तय किए थे और इनके नामांकन के लिए 2016 के प्रदर्शन को आधर बनाया गया था।
एएफसी क्वालीफायर में भारत ने म्यांमार को हराया
एएफसी एशियन कप फुटबॉल क्वालीफायर 2019 के तहत खेले गए अपने पहले मुक़ाबले में भारत ने म्यांमार की टीम को 1-0 से हरा दिया। म्यांमार में खेले गए इस मुक़ाबले में भारतीय टीम ने सुनील छेत्री की मदद से मैच का एकमात्र गोल करने में कामयाबी हासिल की। इस जीत के साथ भारतीय फुटबॉल टीम ने म्यांमार को 64 साल बाद हराने में कामयाबी हासिल की।
लियानल मेसी पर 4 मैचों का प्रतिबंध
अर्जेन्टीना फुटबॉल टीम के कप्तान और स्ट्राइकर लियानल मैसी को फीफा ने 4 मैचो के लिए निलंबित कर दिया। मैसी पर ये निलंबन चिली के खिलाफ खेले गए 2018 विश्व कप क्वालीफायर में रेफरी से बद्तमीजी के चलते लगाया गया है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में अर्जेन्टीना ने मैसी के पेनल्टी के जरिए किए गए गोल की मदद से 1-0 की जीत हासिल की थी।
फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल कोलकाता में
भारत में 6 अक्टूबर से फीफा अंडर-17 विश्व कप की शुरुआत हो रही है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 28 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा। इसके दो सेमीफाइनल गुवाहाटी और नवी मुंबई में होंगे। इसमें 24 टीमें छह शहरों में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
भारत ने आस्ट्रेलिया से जीती बार्डर-गवास्कर ट्रॉफी
भारत ने 28 मार्च को आस्ट्रेलिया से चार मैचों की क्रिकेट टेस्ट सीरीज (बार्डर-गवास्कर ट्रॉफी) 2-1 से जीत ली। इस सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से पराजित कर दिया। रविंद्र जडेजा को इस मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ और पूरे सीरीज के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम में भारत को 73 पदक
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम 2017 का आयोजन आस्ट्रिया में 14 से 24 मार्च तक किया गया। भारत के 86 स्पेशल ओलंपिक एथलीटों ने इस गेम में 37 स्वर्ण, 10 रजत और 26 कांस्य पदक सहित कुल 73 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसमें विश्व के 105 देशों के लगभग 2700 एथलीटों ने हिस्सा लिया था।
71वीं संतोष ट्राफी बंगाल ने जीता
बंगाल ने 26 मार्च को गोवा को 1-0 से पराजित कर 32वीं बार संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। यह 71वीं संतोष ट्राफी था जिसकी मेजबानी गोवा ने किया। गोवा ने इससे पहले 1996 में संतोष ट्राफी की मेजबानी की थी और तब बंगाल ने बाईचुंग भूटिया के नेतृत्व में गोवा को फाइनल में 1-0 से हराया था। बंगाल ने छह साल के अंतराल के बाद इस ट्राफी पर कब्जा किया। उसने अंतिम बार 2010-11 के सत्र में मणिपुर को हराकर खिताब जीता था। पांच बार चैंपियन रहे गोवा का यह 13वां फाइनल था। बंगाल के बसंता सिंह को सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड और प्रोवत लाकड़ा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार मिला। गोवा के सेजेतन फर्नांडिज को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का पुरस्कार मिला। गोवा के गोलकीपर ब्रूनो कोलासो को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया।
तीरंदाजी एशिया कप में भारत को स्वर्ण पदक
भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने 26 मार्च को एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में कंपाउंड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। अमन सैनी, रॉबर्ट सिंह कीथल्लकपम और शिवांस अवस्थी वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में ईरान को एक अंक से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
फरारी के सेबास्टियन ने जीती आस्ट्रेलिया ग्रांप्री
फेरारी के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल ने मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन को मात देकर सत्र के पहले फॉर्मूला-1 रेस आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. का खिताब जीत लिया। 25 मार्च को हेमिल्टन ने इस रेस में पोल पोजिशन हासिल की थी, लेकिन दूसरे दिन अच्छी शुरुआत करते हुए सेबास्टियन ने उन्हें इस रेस में मात दी। साबास्टिनय की सितम्बर 2015, के बाद किसी रेस में यह पहली जीत है। उन्होंने 2015 में सिंगापुर ग्रांप्री. रेस में जीत हासिल की थी।
12 साल बाद विदेश में जीती भारतीय फुटबॉल टीम
भारत ने विदेश में 12 साल बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 22 मार्च को कंबोडिया को 3-2 से हरा दिया। भारत ने विदेशी जमीन पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच जून 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था।
तमिलनाडु बना विजय हजारे चैंपियन
तमिलनाडु ने बंगाल को 37 रन से हरा कर विजय हज़ारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। तमिलनाडु के लिए 120 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 112 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले कार्तिक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
बांग्लादेश की श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 19 मार्च को चार विकेट से पराजित कर अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। बांग्लादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ भी पहली जीत है।
बीसीसीआई के नए संविधान को अंतिम रूप
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने 19 मार्च को बीसीसीआई के नए संविधान को अंतिम रूप दिया। इसके अनुसार मुंबई ने मतदान का अपना स्थायी दर्जा गंवा दिया है। इसी तरह पूर्वोत्तर के सभी राज्यों मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम को पूर्ण सदस्यता और मत देने का अधिकार प्रदान कर दिया गया है जिसकी लोढ़ा पैनल समिति ने सिफारिश की थी। उत्तराखंड, तेलंगाना को भी पूर्ण सदस्य का दर्जा मिल गया है। बिहार को भी मत देने का अधिकार मिल गया है लेकिन यह तभी काम करना शुरू करेगा जब इसके सारे लंबित मामले खत्म हो जाएंगे। बीसीसीआई के नियम से स्पष्ट है कि एक राज्य से केवल एक ही पूर्ण सदस्य हो सकता है। इसके अनुसार 41 बार का रणजी चैंपयन अब बड़ौदा और सौराष्ट्र के साथ बीसीसीआई का एसोसिएट सदस्य बन गया है, ये दोनों टीमें अब प्रतिवर्ष बारी-बारी मत डालेंगे।
क्रिकेट टेस्ट मैच की 140वीं वर्षगांठ
15 मार्च को क्रिकेट टेस्ट मैच की 140वीं वर्ष गांठ मनाया गया। आधिकारिक तौर पर पहला पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट मैच 15 मार्च, 1877 से शुरू हुआ था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था। उस समय आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे डेव ग्रेगोरी ने इंग्लैंड के कप्तान जेम्स लिलिवाइट के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में चार्ल्स बैनरमैन ने सबसे अधिक 165 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे। इसमें इंग्लैंड के गेंदबाज अल्फ्रेड शॉ ने 51 गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी को आस्ट्रेलिया के गेंदबाज बिली मिडविंटर ने पांच विकेट लेकर 196 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी इंग्लैंड के गेंदबाद शॉ (5/38) की शानदारी गेंदबाजी के कारण 104 रनों पर सिमट गई। इसके आधार पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड पर 153 रनों की बढ़त ले ली थी। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 108 रनों पर समेट कर क्रिकेट जगत के पहले टेस्ट मैच में 45 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी।
शशांक मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
शशांक मनोहर ने 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके दो साल के कार्यकाल के अभी आठ महीने ही पूरे हुए थे। मनोहर ने आईसीसी के सीईओ डेव र्रिचडसन को अपना इस्तीफा ईमेल किया जिसमें इस फैसले के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
एसएसपी चौरसिया ने इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब जीता
भारत के एसएसपी चौरसिया ने 12 मार्च को इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया। चौरसिया ने 2016 में और अनिर्बाण लाहिड़ी ने 2015 में यह खिताब जीता था। चौरसिया इस तरह इंडियन ओपन में अपना खिताब बचाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
मरे ने दुबई ओपन खिताब जीता
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को को फाइनल में हराकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। शीर्ष वरीय मरे का यह साल का पहला खिताब भी है। यह मरे का 45वां करियर खिताब भी है।
विविध घटनाक्रम
28 मार्च: नववर्ष विक्रम संवत 2074 की शुरुआत
28 मार्च को हिंदू नववर्ष का पहला दिन था। इसी दिन से विक्रम संवत 2074 की शुरुआत हो गई। हिंदू नव वर्ष यानि विक्रम संवत् का शुभारंभ चैत्र मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से होता है। कहा जाता है कि विक्रम संवत भारतीय राजा विक्रमादित्य ने शुरू किया था, दरअसल विक्रमादित्य ने शकों के शासन से मुक्ति दिलाई थी और उस विजय स्मृति में 57 ईसा पूर्व में इसकी शुरुआत हुई।
भारतवंशी रंगभेद विरोधी नेता कथरादा का निधन
भारतीय मूल के दक्षिणी अफ्रीकी रंगभेद विरोधी नेता अहमद कथरादा का 28 मार्च को अस्पताल में निधन हो गया। वे नेल्सन मंडेला के करीबी सहयोगी थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति अपने समर्थन पर अटल थे।
वनिता गुप्ता ‘लीडरशिप कांफ्रेंस’ की अध्यक्ष नियुक्त
भारतीय मूल की अमेरिकी वनिता गुप्ता को ‘द लीडरशिप कांफ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स’ की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह इस प्रतिष्ठित संगठन की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला बन गई हैं। 41 वर्षीय वनिता वेड हेंडरसन की जगह यह कार्यभार संभालेंगी। हेंडरसन ने दो दशक से अधिक समय तक इस संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई।
विश्व सूफ़ी संगीत उत्सव जहान-ए-ख़ुसरो की शुरुआत
विश्व सूफ़ी संगीत उत्सव जहान-ए-ख़ुसरो की शुरुआत 25 मार्च को दिल्ली में हुई। हज़रत अमीर ख़ुसरो की याद में आयोजित इस उत्सव में देश और विदेशों से सूफी कलाकार अपने फन का मुज़ाहिरा करते हैं। इस साल यह उत्सव बाबा फरीद को समर्पित किया गया।
अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अभिनेता अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। खेर को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2004 में पद्म श्री और वर्ष 2016 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। खेर ने अभिनेता के रूप में हिंदी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय किया है।
24 मार्च: टीबी दिवस
प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में टीबी दिवस मनाया जाता है। इस दिन टीबी यानि तपेदिक रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। दुनियाभर में हर साल 17 लाख लोगों की मौत टीबी की वजह से हो जाती है। यह एक संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें। भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है।
24 मार्च: टीबी दिवस
प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में टीबी दिवस मनाया जाता है। इस दिन टीबी यानि तपेदिक रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। दुनियाभर में हर साल 17 लाख लोगों की मौत टीबी की वजह से हो जाती है। यह एक संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें। भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है।
23 मार्च: शहीदी दिवस
प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी। 13 अप्रैल साल 1919 जलियावाला बाग में हुए भीषण नरसंहार ने भगतसिंह के अंदर चिंगारी को भड़का दिया। लाहौर के नेशनल कॉलेज़ छोड़ भगत सिंह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन नाम के एक क्रांतिकारी संगठन से नाता जोड़ लिया। क्रांति के पथ पर भगत सिंह को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला। साइमन कमीशन के विरोध करने के दौरान लाला लाजपत राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई इसका बदला लेने के लिए सांडर्स की हत्या की योजना बनाई गई। लाला लाजपतराय की हत्या का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, आज़ाद और जयगोपाल को यह काम दिया गया। क्रांतिकारियों ने 17 दिसंबर 1928 को साण्डर्स को मारकर लालाजी की मौत का बदला लिया। 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फेंका। धमाके के बाद वो कहीं भागे नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी दी।
नई दिल्ली में 23वे कॉमन वेल्थ ऑडिटर्स कॉफ्रेन्स
23वे कॉमन वेल्थ (राष्ट्रमंडल) ऑडिटर्स कॉफ्रेन्स किस शुरुआत 22 मार्च को नई दिल्ली में हुई। इसमें 36 देशो के 74 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस कॉफ्रेन्स का आयोजन भारत में पहली बार हुआ है। इस बार का फोकस है पब्लिक ऑडिट में क्षमता वृद्धि के लिए साझेदारी। राष्ट्रमंडल देशो की ऑडिटिंग संस्थाए विभिन्न चुनौतियो पर चर्चा करने के लिए हर तीन साल में सम्मेलन करती है। इस तरह का आखिरी सम्मेलन 2014 में मालता में आयोजित किया गया था।
22 मार्च: विश्व जल दिवस
प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा द्वारा हुई, जब सभा में इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाए जाने की घोषणा की गई। इसका प्रमुख उद्देश्य समाज में जल की आवश्यकता, उसके महत्व और संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना है।
22 मार्च: बिहार दिवस
प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था। आज बिहार को अलग राज्य बने 105 साल पूरे हो चुके हैं।
यूएन समूह की सदस्य बनीं सौम्या स्वामीनाथन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीसमआर) की निदेशक सौम्या स्वामीनाथन को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा बनाए गए उस उच्च स्तरीय समूह का सदस्य चुना गया है। स्वामीनाथन रोगाणुरोधी प्रतिरोध के खिलाफ नियंत्रण जंग में समन्वय और विशेषज्ञता प्रदान करने का काम देखेगा। इसकी सह अध्यक्षता उप महासचिव अमीना मोहम्मद और विश्व स्वास्य संगठन की महानिदेशक मार्गरेट चान करेंगी। स्वामीनाथन भारत सरकार के स्वास्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्य शोध विभाग की सचिव भी हैं। कई पुरस्कार जीत चुकीं बाल रोग विशेषज्ञ और नैदानिक वैज्ञानिक 57 वर्षीय स्वामीनाथन को तपेदिक पर उनके शोध के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 1992 में तपेदिक शोध केंद्र में काम शुरू किया था और वह पिछले 23 सालों से स्वास्य शोध के क्षेत्र से जुड़ी हैं।
‘रॉक एन रोल’ की शुरुआत करने वाले चक बेरी का निधन
संगीत की विधा ‘रॉक एन रोल’ की शुरुआत करने वाले चार्ल्स एडर्वड एंडरसन बेरी (चक बेरी नाम से प्रसिद्ध) का 19 मार्च को निधन हो गया। गिटार वादक एवं गायक चक बेरी को 50 से 60 के दशक के बीच ‘रोल ओवर बिथोवन’ और ‘स्वीट लिटिल सिक्सटीन’ जैसे हिट गानों के लिए याद किया जाता है। उन्होंने ‘रॉक एन रोल’ विधा को नया रूप दिया था।
भारतीय-अमेरिकी को विज्ञान के लिए 2.5 लाख डॉलर का इनाम
भारतीय-अमेरिकी छात्रा इंद्राणी दास ने ढाई लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम के साथ अमेरिका की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विज्ञान तथा गणित की प्रतियोगिता (जूनियर नोबेल पुरस्कार) जीत ली। यह पुरस्कार उसे ‘न्यूरोडीजेनरेटिव’ बीमारियों या दिमागी चोट की वजह से न्यूरॉन की मौत की रोकथाम के लिए उसके शोध पर दिया गया। न्यूजर्सी की रहने वाली 17 साल की इंद्राणी दास और भारतीय मूल के चार अन्य छात्र 10 सर्वोच्च छात्रों में शामिल थे जिन्हें उनकी शोध परियोजनाओं में असाधारण वैज्ञानिक और गणितीय क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए वार्षिक ‘रिजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च अवॉर्डस’ गाला में सम्मानित किया जाएगा। भारतीय मूल के 18 वर्षीय छात्र अजरुन रमानी को तीसरे पुरस्कार के तौर पर करीब डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। इंडियाना के रहने वाले अजरुन ने ग्राफ योरी के गणितीय क्षेत्र को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के साथ मिलाकर नेटवकरे के बारे में सवालों के जवाब का रास्ता साफ किया।
बाड़मेर में सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त
राजस्थान के बाड़मेर में 15 मार्च को सुखोई-30 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अपनी नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर था और जोधपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी।
अमेरिकी हेल्थ केयर प्रमुख बनीं सीमा वर्मा
भारतीय अमेरिकी सीमा वर्मा ने अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के शीर्ष पद की शपथ ली है। वह 13 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली एक खरब डॉलर की मेडिकेयर एंड मेडिकएड सेवाओं का नेतृत्व करेंगी। सीमा ट्रंप प्रशासन में शामिल की जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी सदस्य हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में अपनी सेवा देने वाली कैबिनेट रैंक की पहली अधिकारी हैं। सीमा ने इंडियाना, आयोवा, ओहियो, केंटुकी और मिशिगन जैसे राज्यों में स्वास्थ्य सेवा सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वेलकम बुक प्राइज के लिए दो भारतीय लेखकों का चयन
भारतीय मूल के दो अमेरिकी लेखकों का चयन 30,000 पौंड ईनामी राशि वाले वेलकम बुक प्राइज 2017 के लिए किया गया है। यह पुरस्कार स्वास्य और चिकित्सा वाले विषयों पर फिक्शन और नॉन फिक्शन कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। सिद्धार्थ मुखर्जी को अनुवांशिक और मानसिक स्वास्य पर आधारित पुस्तक ‘द जीन’ के लिए चुना गया है। सिद्धार्थ के साथ ही भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पॉल कलानिथी को उनकी पुस्तक ‘व्हेन ब्रेथ बिकम्स एयर’ के लिए चुना गया है। वह मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले पहले लेखक बन सकते हैं। विजेताओं की घोषणा 24 अप्रैल को वेलकम क्लेक्शन के एक समारोह में किया जाएगा।
प्रीत भरारा ट्रंप प्रशासन से बर्खास्त
भारतीय मूल के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा को ट्रंप प्रशासन ने 12 मार्च को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त किए गए 46 अधिवक्ताओं अटॉर्नी से इस्तीफे मांगने के आदेश के बाद अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया था जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने यह कदम उठाया। 48 वर्षीय भरारा से कार्यवाहक डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने तत्काल इस्तीफा देने को कहा था।
8 मार्च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था। इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया। संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है।
योगदा सत्संग डाक टिकट प्रधानमंत्री ने जारी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को एक विशेष योगदा सत्संग स्मारक डाक टिकट जारी किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने योगदा सत्संग सोसाइटी के सौ वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
पत्रकार एचएस राव को ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’
समाचार एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ के प्रख्यात भारतीय पत्रकार एचएस राव को ब्रिटेन में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे को वर्ष 2013 में इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है, जबकि वर्ष 2010 में पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यह पुरस्कार जीता था।
ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन ऋषिकेश में किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महोत्सव में प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस योग महोत्सव में देश-विदेश से लागों ने हिस्सा लिया। गढवाल मण्डल विकास निगम और परर्माथ निकेतन के साथ ही आयुष मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त रूप से इसका आयोजन कर रहा है। सन् 1990 में ऋषिकेश को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया था।
प्रख्यात नाटककार तारक मेहता का निधन
प्रख्यात हास्य लेखक और नाटककार तारक मेहता का 1 मार्च को निधन हो गया। उन्हें उनके गुजराती स्तंभ ‘‘दुनिया ने उंधा चश्मा’’ से काफी शोहरत मिली। पद्मश्री से सम्मानित लेखक के परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान करने का फ़ैसला किया है। मेहता का स्तंभ सबसे पहले 1971 में गुजराती साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ में छपा था, जिसके बाद साल 2008 में इस पर ‘‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’’ नाम से टीवी श्रृंखला भी बनी।