8 अगस्त 2017 To 15 अगस्त 2017 तक
अति महत्वपूर्ण
देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू
एम वेंकैया नायडू ने 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलायी. इसके साथ ही वो उपराष्ट्रपति तथा राज्य सभा के सभापति का कार्यभार संभाल लिया। नायडू ने हिन्दी में शपथ ग्रहण की. नायडू भारतीय जनता पार्टी के ऐसे दूसरे नेता हैं, जो उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचे. उनसे पहले भाजपा नेता भैरों सिंह शेखावत इस पद के लिए चुने गये थे. श्री नायडू ने 5 अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी को हराया था. एम वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के छवतपलम में हुआ था.
भारत ने नीदरलैंड से हॉकी श्रृंखला जीती
भारत ने नीदरलैंड से तीन मैचों की हॉकी श्रृंखला 2-1 से जीत ली. 15 अगस्त को खेले गये इस श्रृंखला के फाइनल में भारत ने नीदरलैंड को 2-1 से पराजित किया. यह श्रृंखला मनप्रीत सिंह की अगुआई में नीदरलैंड में खेला गया था. भारतीय टीम की तरफ से गुरजांत और मनदीप ने एक-एक गोल किये.
भारत का 71वां स्वंतत्रता दिवस
15 अगस्त 2017 को पूरे देश में 71वां स्वंतत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर राष्टीय ध्वज फहराया. स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में प्रधानमन्त्री ने देश की आजादी के दिवानों की उम्मीद के मुताबिक समृद्ध, शक्तिशाली और विग्यान के क्षेत्र में अग्रणी भारत बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने ऐसे भारत की परिकल्पना कि जिसमें हर कोई भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सके।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन: 71 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की सरकार की अपील को दुहराते हुए कहा कि समाज को ऐसा होना चाहिए, जो भविष्य की ओर तेजी से बढ़ने के साथ-साथ, संवेदनशील भी हो। न्यू इंडिया का मतलब बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसमें हर परिवार के लिए घर, मांग के मुताबिक बिजली, बेहतर सड़कें और संचार के माध्यम,के साथ ही आधुनिक रेल नेटवर्क, तेज और सतत विकास होगा।
काठमांडू में 15वीं मंत्रीस्तरीय बिम्सटेक बैठक का समापन
बिम्सटेक की 15वीं मंत्रीस्तरीय बैठक का 11 अगस्त को समापन हो गया. यह नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया था. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 10 अगस्त को बिम्सटेक की बैठक की शुरुआत की. इस बार के बिम्सटेक बैठक में आतंकवाद का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा.
उल्लेखनीय है कि: बिम्सटेक का पूरा नाम है ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन’. यह बंगाल की खाड़ी के आस-पास के देशों का संगठन है. इस संगठन में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सदस्य देश हैं. नेपाल इस अहम क्षेत्रीय समूह का वर्तमान अध्यक्ष है. बिम्सटेक के ज्यादातर सदस्य देशों की सीमा चीन से मिलती है.
वर्ष 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 11 अगस्त को लोकसभा में वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण का दूसरा भाग पेश किया. इस सर्वे के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं:
देश की विकास दर 6.75 से 7.5 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद.
मार्च 2018 तक देश में औसत महंगाई दर 4 फीसदी से कम ही रहने की उम्मीद.
विमुद्रीकरण से देश में कैश सर्कुलेशन में 22 फीसदी की कमी आ गई थी.
दो सालों के बाद एक्सपोर्ट में तेजी देखी गई है और साल 2016-17 में देश में व्यापार घाटा इससे पहले साल में जीडीपी के 6.2 फीसदी से घटकर केवल आधे फीसदी पर पहुंच गया है.
राष्ट्रीय घटनाक्रम
हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति बढ़ाने के लिए भारत-अमेरिका में सहमति
हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका में सहमति बनी है. व्हाइट हाउस ने 15 अगस्त को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नई मंत्री स्तरीय वार्ता का तंत्र शुरू करने पर सहमत हुए हैं, जो दोनों देशों के रणनीतिक विचार-विमर्श को आगे ले जाएगा. ट्रंप ने भारत की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर श्री मोदी को बधाई देने के लिए सोमवार रात उन्हें फोन किया था. फोन पर ट्रंप ने अमेरिका से भारत को कच्चे तेल की पहली खेप भेजे जाने के कदम का स्वागत किया, जो इस माह टेक्सास से शुरू होगा. ट्रंप और मोदी इस नवम्बर में नियंत्रण स्व-उद्यमी सम्मेलन के लिए उत्सुक हैं. ट्रंप ने अपनी बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप से सम्मेलन के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को कहा है.
भारत और रूस के बीच सैन्य अभ्यास ‘इन्द्र’
भारत और रूस इस वर्ष 19 से 29 अक्तूबर तक ‘इन्द्र’ नाम से सैन्य अभ्यास करेंगे. इस सैन्य अभ्यास में पहली बार दोनों देशों की थल सेना, नौसेना और वायुसेना शामिल होगी। इस बड़े सैन्य अभ्यास में 350 सैनिक हिस्सा लेंगे और मेजर जनरल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक सैन्य टुकड़ी वहां जाएगी। सैन्य अभ्याय ‘इन्द्र’ का मुख्य लक्ष्य दोनों देशों की सेनाओं की तीनों शाखाओं के बीच समन्वय हासिल करना है। सैन्य अभ्यास रूस के पहाड़ी व्लादिवोस्तोक क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर होगा। रूस और भारत की थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बीच पहले भी पृथक तौर पर सैन्य अभ्यास होते रहे हैं, लेकिन पहली बार तीनों शाखाएं संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग ले रही हैं।
पाकिस्तान सीमाओं पर इस्राइल निर्मित बाड़
भारत, पाकिस्तान से लगी अपनी संवेदनशील सीमा पर इस्राइल में विकसित एक स्मार्ट बाड़ प्रणाली तैनात कर रहा है। इसमें त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तंत्र है जो सीसीटीवी से लैस नियंत्रण द्वारा घुसपैठ की कोशिश का पता लगाने पर हमला करता है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) नाम की एक महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्यान्वयन कर रहा है। यह सब भारत-पाक एवं भारत-बांग्लादेश सीमाओं को आने वाले कुछ सालों में पूरी तरह सील करने की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना का हिस्सा है। बीएसएफ कुल 6,300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी दोनों सीमाओं की सुरक्षा करता है।
भारतीय सेना को एडवांस बनाने में अमेरिकी मदद
अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने भारत को उसकी सेना के आधुनिकीकरण में अमेरिकी मदद की पेशकश की है. उसने कहा है कि वे मिलकर भारत की सैन्य क्षमताओं को महत्वपूर्ण और सार्थक तरीके से बेहतर कर सकते हैं। पिछले एक दशक में अमेरिका और भारत के बीच रक्षा व्यापार करीब 15 अरब डॉलर पहुंच गया है और अगले कुछ साल में यह और रफ्तार पकड़ सकता है।
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह
पूरे देश में 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह मनाई गयी. इस अवसर पर संसद का विशेष अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम और उसमें स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को याद किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने दृढ़संकल्प से एक नया भारत बनाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके सपनों का भारत बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने देश के सामने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत और न्यू इंडिया का खाका पेश किया और 2022 तक देश को नया भारत बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के दिए नारे – करो या मरो की तर्ज पर एक नया नारा दिया – ‘करेंगे और करके रहेंगे’ इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और नारा दिया – ‘संकल्प से सिद्धि’
हामिद अंसारी पुनः निर्वाचित होने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति
हामिद अंसारी का बतौर उपराष्ट्रपति कार्यालय 10 अगस्त को समाप्त हो गया. उन्होने लगातार दो बार उपराष्ट्रपति पद का गरिमा बढ़ाया है. हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 से देश के उपराष्ट्रति थे। 1957 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद उपराष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने वाले होने वाले वह देश के पहले व्यक्ति हैं।
भारत ने जलवायु परिवर्तन पर अपना रुख दोहराया
भारत ने 9 अगस्त को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के तहत क्योटो प्रोटोकॉल में दोहा संशोधन को स्वीकृति दे दी। इसी के साथ भारत क्योटो प्रोटोकॉल की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि से संबंधित संशोधन को स्वीकार करने वाला 80वां देश बन गया है। क्योटो प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्सर्जन में कमी लाने की संधि है। क्योटो प्रोटोकॉल को दिसम्बर 1997 में जापान के क्योटो में स्वीकार किया गया था और यह फरवरी 2005 से लागू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय संधि की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि को जनवरी में मंजूरी दी थी।
अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल राज्यसभा के लिए निर्वाचित
गुजरात से तीन राज्यसभा सदस्यों के लिए 8 अगस्त को चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल ने जीत हासिल की. अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले जबकि अहमद पटेल को 44 वोट मिले. इस चुनाव में कांग्रेस के राघवभाई पटेल और भोलाभाई गोहिल के वोट को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया. इन दोनों विधायकों ने (क्रास वोटिंग कर) भाजपा के बलवंत सिंह को वोट दिया था. दोनों विधायकों पर अपने मतपत्र को प्रतिद्वंदी पार्टी के अमित शाह को दिखाने का आरोप था.
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 अगस्त को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम को मंजूरी दे दी. जस्टिस मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और इसके बाद जस्टिस मिश्रा मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वे 3 अक्टूबर, 2018 तक इस पद पर रहेंगे. जस्टिस दीपक मिश्रा ने 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से बतौर वकील करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1996 में वह ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35-ए पर बहस
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 35-ए हाल के दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श का केन्द्र बन गया है. इसी सिलसिले में जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर अनुच्छेद 35-ए पर चर्चा की. दरअसल ये मुद्दा तब सुर्खियों में आया जब एक एनजीओ ने अनुच्छेद 35-ए की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़े करते हुये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे खारिज़ करने की मांग की.
उल्लेखनीय है कि: अनुच्छेद 35-ए जम्मू-कश्मीर विधानसभा को अधिकार देता है कि वो राज्य के स्थाई नागरिक की परिभाषा तय कर सके. फिलहाल राज्य में अचल संपत्ति केवल जम्मू-कश्मीर का नागरिक ही खरीद सकता है और वंहा के नागरिकों के अलावा देश के किसी हिस्से का नागरिक न तो अचल संपत्ति खरीद सकता है और न ही वहां राज्य सरकार में नौकरी कर सकता है. दरअसल ये अनुच्छेद देश के लोगो को जम्मू कश्मीर में ऐसे अधिकारों से वंचित करता है जो उसे अन्य सभी राज्यों में हासिल है. फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है और इस मसले पर कोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है.
अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम
गुआम पर हमले की धमकी से उ. कोरिया के पीछे हटने के संकेत
उत्तर कोरिया ने अमेरिका के गुआम द्वीप पर मिसाइलें हमले की धमकी से पीछे हटने के संकेत दिए हैं. गुआम के लेफ्टिनेंट गवर्नर रे टोनोरियो ने कहा कि यहां ऐसा कोई संकेत नहीं दिख रहा है कि निकट भविष्य में कोई मिसाइल हमला होगा. अमेरिका के खुफिया उपग्रहों ने उत्तर कोरिया के एक मोबाइल मिसाइल लॉचर का पता लगाया था जिससे यह संकेत मिल रहे थे कि संभावित प्रक्षेपण के लिए तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि किम ने गुआम के समीप मिसाइल दागने की योजना का विश्लेषण किया लेकिन तुरंत हमला करने की ओर कोई कदम नहीं उठाया. गुआम में अमेरिका के दो बड़े सैन्य प्रतिष्ठान हैं और 6,000 से ज्यादा सैनिक तैनात हैं.
परमाणु समझौते से अलग होने की ईरान की चेतावनी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 15 अगस्त को परमाणु समझौते से अलग होने की चेतावनी दी. परमाणु संधि को लेकर रूहानी का यह बयान ईरान द्वारा मिसाइल परीक्षण और हमले किए जाने और वाशिंगटन की ओर से नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बढ़ते दबाव के बीच आया है. रूहानी ने चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन प्रतिबंध लगाना जारी रखता है तो ईरान परमाणु संधि से हटने के लिए तैयार है. इस संधि के तहत कहा गया था कि यदि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण करता है तो उसके अधिकतर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा.
पाकिस्तान ने मनाया अपना स्वतंत्रता दिवस
हर साल पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है। इस मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों से साथ मिठाई साझा की। पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वाघा सीमा पर सबसे बड़ा राष्ट्र ध्वज फहराया। यह ध्वज दक्षिण एशिया में सबसे ऊंचा और दुनिया में आठवें स्थान पर है।
केन्या में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हिंसा
केन्या में हाल ही में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के बाद 13 अगस्त को वहां हिंसा भड़क गयी। चुनाव में उहरू केन्याता के दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है। केन्या की विपक्षी दलों ने केन्याता पर चुनाव में धांधली का आरोप लगते हए प्रदर्शन किया. चुनाव के परिणाम के विरोध में तमाम विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं।
अमेरिका की वेनेजुएला के खिलाफ़ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ़ सैन्य विकल्प का उपयोग किये जाने की धमकी दी है. ट्रम्प ने 11 अगस्त को कहा कि वे वेनेजुएला में बढ़ते संकट का समाधान करने के लिए सैन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि: वेनेजुएला में इस वर्ष अप्रैल के बाद से सुरक्षा बलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में अब तक 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को तानाशाह क़रार दिया है और उनपर और उनसे सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाए हैं.
उहुरू केन्याता ने जीता राष्ट्रपति चुनाव
केन्या के निवर्तमान राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. केन्याता को कुल 54.27 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि विपक्षी पार्टी के नेता रैला ओडिंगा केवल 44.17 प्रतिशत वोट हासिल कर पाये. उल्लेखनीय है कि केन्या में राष्ट्रपति चुनाव के बाद विपक्ष की ओर से धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं और इस दौरान हिंसक प्रदर्शनों में अबतक कई लोगों की मौत हो गयी है.
जापान सागर में सैन्य गतिविधियों को लेकर तनाव
जापान सागर में चीन की सैन्य गतिविधियों को लेकर चीन और जापान में तनाव उत्पन्न हो गया है. चीन ने जापान सागर में अपनी बढ़ती सैन्य गतिविधियों को लेकर जापान की चेतावनी पर कहा है कि सागर के पानी पर जापान की सरकार का अधिकार नहीं है. गौरतलब है कि जापान ने चीन की गतिविधियों को पूर्वी चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत महासागर (जापान सागर इसका एक हिस्सा है) में अपना सैन्य प्रभाव बढ़ाने की कवायद बताया है. इस क्षेत्र में ताईवान के दक्षिण में 1400 किलोमीटर में फैली द्वीप श्रृंखला पर जापान का नियंत्रण है.
पुतिन के जॉर्जिया दौरे पर अमेरिका को आपत्ति
अमेरिका ने जॉर्जिया में रूस समर्थित अब्खाजिया क्षेत्र में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे की आलोचना की है और इसे ‘अनुचित’ बताया है. इस क्षेत्र को लेकर वर्ष 2008 में रूस और जॉर्जिया के बीच युद्ध हुआ था. इस युद्ध के शुरूआत की बरसी के मौके पर 9 अगस्त को पुतिन ने यहां का दौरा किया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक अन्य अलगाववादी क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा, अमेरिका रूस से 2008 के संघर्षविराम समझौते के मुताबिक युद्ध पूर्व की स्थिति बनाए रखने के लिए अपनी सेनाओं को पीछे हटाने और जॉर्जिया के अब्खाजिया एवं साउथ ओसेतिया क्षेत्रों को दी गई मान्यता को समाप्त करने की अपील करता है. अमेरिका और कई अन्य देश अब्खाजिया को जॉजिया के हिस्से के रूप में मान्यता देते हैं, लेकिन तिबलिसी के साथ युद्ध के बाद रूस इसे और साउथ ओसेतिया को अलग देश मानता है.
ईरान में दो महिला उपराष्ट्रपति की नियुक्ति
ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने 9 अगस्त को दो महिलाओं को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है। वर्ष 1980 में अमेरिकी दूतावास में बंधक संकट के दौरान प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली मास्सोमेह एबतेकार को महिला मामलों के प्रभारी के रूप में उपराष्ट्रपति नियुक्त किया हैं। इससे पहले वह रोहानी के कार्यालय में पर्यावरण मामलों से जुड़ी हुई थीं। इसके अलावा लाया जोनेयदी को कानूनी मामलों के लिए उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है।
अमेरिका के गुआम क्षेत्र में हमले की उत्तर कोरिया की धमकी
उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र स्थित गुआम में मिसाइल हमले की योजना बना रहा है. उत्तर कोरिया आर्मी के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर 8 अगस्त को कहा कि किम जोंग के निर्णय के बाद हमले की योजना का क्रियान्वन कभी भी हो सकता है. उत्तर कोरिया के इस इस रुख का जवाब देते हुए गुआम के गवर्नर ने कहा है कि ग्वाम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
आर्थिकी घटनाक्रम
एंबी वैली परियोजना की नीलामी का नोटिस
बंबई हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को महाराष्ट्र में एंबी वैली परियोजना की नीलामी का नोटिस जारी किया है। एंबी वैली सुब्रत रॉय के स्वामित्व वाले सहारा समूह का है. इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा समूह की नीलामी पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था।
वेतन पर चर्चा के लिए विसंगति समिति का गठन
सरकार ने केंद्रीय लोक उपक्रम, व्यय विभाग तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में काम कर रहे कार्यकारियों के वेतन के लिए ‘विसंगति समिति’ का गठन किया है। इसमें लोक उपक्रम विभाग, व्यय विभाग तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव शामिल हैं। इस कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन के निर्णय के बाद उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं और मुद्दों पर गौर करने के लिए समिति गठित की गयी है. लोक उपक्रम विभाग के 2015-16 के सर्वे के अनुसार देश में 320 केंद्रीय लोक उपक्रम हैं। इसमें सात बीमा कंपनियां शामिल नहीं हैं।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) 2017 की शुरूआत
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) 2017 के दूसरे चरण की शुरूआत की। इसके तहत 17 अगस्त तक 31 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निजी विद्यालयों के 7.8 करोड़ बच्चों को लक्षित किया गया है। इनमें से 3.5 करोड़ बच्चों को आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मध्यम से दवा दी जाएगी। यह सबसे बड़े जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। एनडीडी का पहला चरण फरवरी, 2017 में लागू किया गया था और इसके तहत 26 करोड़ बच्चों को दवा दी गई थी, जो कुल बच्चों का 89 प्रतिशत है। एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ 2015 में हुआ था. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष दो चरणों में आयोजित किया जाता है। इसके तहत 1 से 19 आयुवर्ग के सभी बच्चों को इस दायरे में लाने का प्रयास किया जाता है।
भारतीय राज्य
तमिलनाडु ने नीट पर केंद्र को अध्यादेश सौंपा
तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा से छात्रों को छूट देने के लिए प्रस्तावित अध्यादेश का मसौदा 14 अगस्त को केंद्र सरकार को सौंपा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या नीट-यूजी भारत में मेडिकल कोर्स के स्नातक की पढ़ाई के लिए ली जाने वाली दाखिला परीक्षा है। इसके जरिए निजी व सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है।
दिल्ली पुलिस में महिला कमांडोज़ शामिल
दिल्ली पुलिस में अब महिला कमांडोज़ को भी शामिल किया गया है. इसके लिए देश के पूर्वोत्तर राज्यों की 41 बेहतरीन कैडेट्स को चुना गया है। इन कमांडोज़ को दिल्ली पुलिस की ‘पराक्रम’ यूनिट के साथ जोड़ा गया है। लेड़ी कमांडोज़ को खास ट्रेनिंग दी गई और इन्हें अत्याधुनिक ऑटोमैटिक एमपी फाइव गन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट्स, ब्लास्ट प्रूफ ग्लासेस और पोर्टेबल वायरलेस सेट्स से लैस किया गया है। ये दिल्ली की सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील 24 प्वाइंट्स पर तैनात होंगी।
गोरखपुर में बनेगा रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी। 85 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले इस सेंटर में बच्चों में होने वाले संक्रमण के कारणों पर शोध किया जाएगा। इस सेंटर के स्थापित होने से शोध में सहूलियत होगी तथा बीमारियों के कारणों का जल्द पता लग सकेगा।
गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से कई लोगों की मौत हो गई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 11 अगस्त को एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहाँ के बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से कई लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में प्लास्टिक बैग पर एनजीटी द्वारा प्रतिबंध
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली में प्लास्टिक बैग पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया. प्राधिकरण ने 50 माइक्रॉन से कम और नष्ट न होने वाले प्लास्टिक बैग पर अंतरिम प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल के दोषी पाए जाने वाले पर 5 हज़ार रुपये का पर्यावरण जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है.
खेल जगत
भारत ने श्रीलंका से क्रिकेट टेस्ट सीरीज़ जीती
भारत ने श्रीलंका से तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज़ 3-0 से जीत ली. यह सीरीज श्रीलंका में खेला गया था. श्रीलंका के पल्लेकल में खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मेजवान टीम को एक पारी और 171 रन से पराजित कर दिया. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज़ को क्लीन स्विप किया है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट को 304 रन से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट को 1 पारी और 53 रन से अपने नाम किया था। पल्लेकल टेस्ट में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीरीज़ में शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गए।
रोजर्स कप टेनिस का ख़िताब स्वीतोलिना को
यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना ने रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया। 13 अगस्त को खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीतोलिना ने डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को पराजित किया.
नीदरलैंड्स के फुटबाल क्लब में क्षितिज का चुनाव
दिल्ली के रहने वाले 13 साल के क्षितिज कुमार सिंह ने नीदरलैंड्स के फुटबाल क्लब एनईसी निजमेगेन की अंडर-15 टीम में जगह बनाई है। एनईसी निजमेगेन एक पेशेवर फुटबाल क्लब है, जो नीदरलैंड्स के एर्सेते डिविजे में खेलता है।
एशियाई शॉट गन चैंपियनशिप में भारत को आठ पदक
कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही सातवीं एशियाई शॉट गन चैंपियनशिप के आखिरी दिन 13 अगस्त को मिराज अहमद खान और रश्मि राठौड़ की जोड़ी ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर टूर्नामेंट में भारतीय अभियान का शानदार समापन किया। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल आठ पदक अपने नाम किए।
मिल्खा सिंह बने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदभावना दूत
फर्राटा धावक मिल्खा सिंह को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में फिटनेस संबंधी गतिविधियों के लिए सद्भावना दूत बनाया है. मिल्खा डब्ल्यूएचओ सीयर की गैर संक्रामक बीमारियों से बचाव और उन पर काबू करने की योजनाओं का प्रचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि हर साल दक्षिण पूर्व एशिया में गैर संक्रामक बीमारियों से करीब 85 लाख मौतें होती है और ये सभी जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को लेकर है. नियमित व्यायाम से हदय रोग, हदयाघात, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.
श्रेयसी और कीनन चेनाई की जोड़ी को कांस्य पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह ने कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही सातवीं एशियाई शॉटगन निशानेबाजी चैंपियनशिप में मिक्स्ड ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया। श्रेयसी सिंह ने हैदराबाद के ओलंपियन कीनन चेनाई के साथ मिलकर यह पदक भारत को दिलाया।
याल मैड्रिड चौथी बार बना यूरोपियन सुपर कप चैंपियन
स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर चौथी बार यूरोपिन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. कोच जेनेदिन जिदान के अंडर में रियाल मैड्रिड का यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय खिताब है.
नाइस का नीदरलैंड्स के मिडफील्डर स्नेइज्दर के साथ करार
फ्रांस के फुटबाल क्लब नाइस ने 8 अगस्त को नीदरलैंड्स के दिग्गज मिडफील्डर वेस्ले स्नेइज्दर के साथ करार की घोषणा की. स्नेइज्दर को तुर्की के फुटबाल क्लब ग्लातसाराय से नि:शुल्क स्थानांतरण के तहत टीम में शामिल किया गया है. उन्हें एक साल के करार पर टीम में शामिल किया गया है. इसमें करार को एक और साल के लिए बढ़ाए जाने का विकल्प है. नीस क्लब में स्नेइज्दर को 10 नंबर की जर्सी मिलेगी.
विविध घटनाक्रम
वीरता पुरस्कारों की याद में वेबसाइट की शुरूआत
स्वतंत्रता से अब तक वीरता पुरस्कारों से सम्मानित देश के नायकों की याद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को gallantryawards.gov.in वेबसाइट की शुरुआत की. इस वेबसाइट वेब पोर्टल पर देश के वीर पुरुषों और महिलाओं, नागरिकों और सशस्त्र बल कर्मियों के जीवन से जुड़ी घटनाओं को संरक्षित किया जाएगा जिससे लोगों को इस बारे में जानकारी मिले.
ब्लूव्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिवंध
भारत सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ‘ब्लूव्हेल चैलेंज’ पर प्रतिवंध लगा दिया. सरकार ने खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुए प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने को कहा है. इस गेम को खेलने वाले बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति पनपने की घटनाओं की शिकायतों के बाद केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य सरकारों की मांग पर केन्द्र सरकार ने ब्लू व्हेल चैलेंज पर रोक लगाई है.
दुनिया के सबसे बुजुर्ग की मौत
दुनिया के सबसे बुगुर्ज व्यक्ति इस्राइल क्रिस्टाल का उनके 114वें जन्मदिन से महज कुछ महीने पहले निधन हो गया है। पिछले वर्ष गिनीज र्वल्ड रिकार्ड ने इस्राइल को हैफा स्थित उनके आवास पर दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का प्रमाणपत्र सौंपा था। इस्राइल का जन्म 1903 में पोलैंड के जारनाव में एक रुढ़िवादी यहूदी परिवार में हुआ था।
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रसून जोशी की नियुक्ति
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गीतकार प्रसून जोशी को सेंंसर बोर्ड का नया मानद अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को 11 अगस्त को उनके पद से हटा दिया था. प्रसून जोशी की नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है. वह तीन साल के लिए इस पद पर रहेंगे. वह सरकार से वेतन नहीं लेंगे. उनके साथ 12 सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. नियुक्त किए गए नए सदस्यों में गौतमी, नरेंद्र कोहली, नरेंश चंद्र लाल, नील हरबर्ट, विवेक अग्निहोत्री, वामन केंद्रें, विद्या वालन, टीएस नागभालन, नरेश पतंगे, वाणी त्रिपाठी, जीविता राजशेखर, मिहिर भूटा शामिल हैं.
जेनेटिकली मॉडिफाइड मानव भ्रूण का विकास
अमेरिका में पहली बार जेनेटिकली मॉडिफाइड मानव भ्रूण विकसित किए गए हैं। डिजाइनर बेबी पैदा करने की दिशा में यह पहला कदम बताया जाता है। वैज्ञानिकों ने मानव भ्रूण को बदलने के लिए CRISPR नाम की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जो जींस में काट-छांट कर सकती है। इस मामले में इसने दिल का दौरा पड़ने वाले जींस हटा दिए हैं. अब तक इस मॉडिफाइड इंसानी भ्रूण को इंसान के भीतर रोपा नहीं गया है। मौजूदा नैतिक गाइडलाइंस ने यह इजाज़त नहीं दी कि इन जींस को किसी कोख में डाला जाए, लेकिन इससे कई संभावनाएं पैदा हो गई हैं।
10 अगस्त: विश्व जैव ईंधन दिवस
प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है. इसके मनाने का उद्देश्य लोगों में जैव ईधन के प्रति जागरूकता फैलाना है. जैव ईधन भविष्य में ऊर्जा का सबसे आशाजनक विकल्प है और भारत की ऊर्जा नीति का प्रमुख अंग भी है. पूरी दुनिया में ऊर्जा की खपत तेजी से हो रही है कहीं ये खजाना खत्म न हो जाए उसके खत्म होने से पहले-पहले हमें ईंधन की व्यवस्था करनी होगी, ताकि हमारा जीवन सुचारू रुप से चल सके। उसके लिए सबसे बेहतर उपाय जैव ईंधन की अधिक से अधिक आपूर्ति है।
देव पटेल को ‘एशिया गेम चैंजर्स पुरस्कार’
भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ देने की घोषणा की गयी है. नवंबर में न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी 2017 के तत्वावधान में आयोजित होने वाले एक समारोह में देव पटेल सहित नौ हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. लंदन में जन्मे पटेल अपनी पहली ही फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से लोकप्रिय हो गए थे.
No comments:
Post a Comment