1 अगस्त 2017 To 7 अगस्त 2017 तक
अति महत्वपूर्ण
उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू का निर्वाचन
भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान और मतगणना 5 अगस्त को संपन्न हुआ. इस चुनाव में एनडीए का उम्मीद्वार एम वेंकैया नायडू और और विपक्ष की तरफ से गोपालकृष्ण गांधी उम्मीदवार थे. चुनाव में वेंकैया नायडू ने दो तिहाई से अधिक वोट प्राप्त करते हुए विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को पराजित किया. वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार उन्होंने 67.9 फीसदी वोट प्राप्त किया. वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होंगे. वो भारत के 15वें उपराष्ट्रपति कार्यकाल को संभालेंगे जिसके लिए वे 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. वेंकैया नायडू भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे है और केंद्रीय मंत्रिमंडल में तमाम पदों पर रह चुके है.
उल्लेखनीय है कि: उपराष्ट्रपति चुनाव में लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य, जिनमें नामित सदस्य भी शामिल हैं, मतदान में हिस्सा लेते हैं.
अब तक के उपराष्ट्रपति
1. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1952 से 12 मई 1962
2. जाकिर हुसैन 13 मई 1962 से 12 मई 1967
3. वीवी गिरि 13 मई 1967 से 3 मई 1969
4. गोपाल स्वरूप पाठक 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974
5. बीडी जत्ती 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979
6. मोहम्मद हिदायतुल्ला 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984
7. आर वेंकटरमण 31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987
8. शंकर दयाल शर्मा 3 सितम्बर 1987 से 24 जुलाई 1992
9. केआर नारायणन 31 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997
10. कृष्णकांत 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002
11. भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007
12. मोहम्मद हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 से अब तक
आखिरी रेस में उसैन बोल्ट को कांस्य पदक
जमैका के उसैन बोल्ट अपनी आखिरी रेस में तीसरे स्थान पर रहे. लंदन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में उन्होंने 9.95 सेकंड के साथ कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त किया. उन्हें अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन ने 9.92 सेकेंड के साथ इस रेस में मात दी है. अमेरिका के ही क्रिस्टियन कोलमैन 9.94 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
बोल्ट की विदाई भी कुछ पूर्ववर्ती महान खिलाड़ी मोहम्मद अली और डॉन ब्रैडमैन जैसी ही रही. अली अपने आखिरी मैच में कम जाने-पहचाने बॉक्सर ट्रेवर बर्बिक से हार गए थे. सर डॉन ब्रैडमैन 0 पर आउट हो गए थे. ब्रैडमैन को अपनी आखिरी इनिंग्स में चार रन बनाने थे ताकि उनका टेस्ट बैटिंग औसत 100 हो जाए.
फ्रांस के क्लब ‘पेरिस सेंट जर्मन’ के साथ नेमार का अनुबंध
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार ने फ्रांस के क्लब ‘पेरिस सेंट-जर्मेन’ के साथ अनुबंध किया है. ‘पेरिस सेंट-जर्मेन’ ने नेमार को 22 करोड़ 20 लाख यूरो यानी करीब 1680 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर अपने साथ जोड़ा है. इस अनुबंध के साथ नेमार सबसे महंगे फुटबॉलर बन गए हैं. पांच साल के इस करार में नेमार सालाना 4 करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 3 अरब 40 करोड़ रुपये कमाएंगे.
उल्लेखनीय है कि: नेमार अब तक स्पेन के बार्सिलोना क्लब के साथ जुड़े थे. इसके पहले सबसे बड़े करार का रिकॉर्ड पॉल पोग्बा के नाम था जिनका अगस्त 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी का करार 8 करोड़ 90 लाख पाउंड यानी करीब 7 अरब 45 करोड़ रुपये में हुआ था.
राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों की घोषणा
राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वालों की घोषणा 3 अगस्त को की गई. इस वर्ष के ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार के लिए देवेंद्र झाझरिया और सरदार सिंह को संयुक्त रूप से चुना गया है. यह पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस वर्ष के अर्जुन अवॉर्ड के लिए वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिन राजीव (एथलेटिक्स), प्रशांती सिंह (बास्केटबाल), एल देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी), चेतेश्वर पुजारा (क्रि केट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), ओइनाम बेमबेम (फुटबाल), एसएसपी चौरसिया (गोल्फ), एसवी सुनील (हॉकी), जसवीर सिंह (कबड्डी), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), ए. अमलराज (टेबल टेनिस), साकेत माइनेनी (टेनिस), सत्यवत कादियाना (कुश्ती), एम. थंगावेलू (पैरा एथलीट) और वरुण भाटी (पैरा एथलीट) सहित 17 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है. इन नामों की सिफ़ारिश जस्टिस सीके ठक्कर (रिटार्यड) के नेतृत्वम में चयन समिति ने की थी.
उल्लेखनीय है कि: देवेंद्र झाझरिया दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं तथा इस प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले पहले पैरालिंपियन हैं. देवेंद्र ने रियो पैरालिंपिक 2016 खेलों में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. देवेंद्र इससे पहले 2004 में हुए एथेंस पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान है. उन्हें मॉडर्न हॉकी के बेहतरीन मिडफील्डर्स में गिना जाता है. कॉमनवेल्थ खेलों में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने रजत पदक जीता था. हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी सरदार थे. उन्हें वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है.
आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 2 अगस्त को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक की। इस समिति में छह सदस्य हैं जिसके अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल हैं. आरबीआई की इस समीक्षा बैठक में मुख्य नीतिगत दरों में बदलाव किया गया। घोषित मौद्रिक नीति की कुछ खास बातें:
रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6%, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 6% से 5.75% कर दिया गया।
सीआरआर को बिना किसी बदलाव के 4% पर अपरिवर्तित रखा गया है।
महंगाई दर को 4% पर बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है।
जून में खुदरा महंगाई दर 1.54% रही, जो कि रिकॉर्ड निचले स्तर पर है (रिज़र्व बैंक ब्याज़ दरों में कटौती पर फ़ैसला करने में खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है)।
वर्तमान समय में रेपो रेट नवंबर 2010 के बाद से सबसे कम है।
आरबीआई का वित्त वर्ष 2017-18 के लिए विकास का अनुमान 7.3 फीसदी पर कायम है।
विदेशी मुद्रा भंडार 28 जुलाई को 3929 अरब डालर पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि: आरबीआई की रेपो रेट कम होने से कर्ज सस्ता होता है जिससे कंपनियों को पूंजी जुटाने में और आसानी होती है और प्राइवेट सेक्टर में इनवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलता है।
नीति आयोग से पनगढ़िया का इस्तीफा
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने 1 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पनगढ़िया ने अमेरिका जाकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अध्यापन का काम संभालने के लिए नीति आयोग से इस्तीफा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर 31 अगस्त से सेवाओं से मुक्त करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि: जनवरी 2015 में योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग बनाया गया था। पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बने थे। योजना आयोग की तरह ही नीति आयोग में प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद पनगढ़िया दूसरे बडे अर्थशास्त्री हैं, जो भारत में एक शीर्ष पद छोड़ कर अमेरिका में अध्यापन के पेशे में लौट रहा है।
राष्ट्रीय घटनाक्रम
संवाद-2 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए म्यामांर में ‘वैश्विक शांति एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित किया. संवाद- 2 नाम के इस सेमिनार में पीएम ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से हल करना हिंदू और बौद्ध दर्शनशास्त्र का अहम हिस्सा है. इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, जापान फाउंडेशन और सितागू इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशनरी एसोसियेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया है.
नोटा विकल्प पर अंतरिम रोक से सर्वोच्च न्यायालय का इंकार
चुनाव आयोग की अधिसूचना पर राज्यसभा चुनाव में नोटा (None of the above) विकल्प के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगाने की कांग्रेस की मांग को सर्वोच्च न्यायालय ने ठुकरा दिया. सर्वोच्च अदालत ने कांग्रेस की दलील पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नोटा 2014 से ही लागू है और तब से इसे चुनौती क्यों नहीं दी गई. इस मामले पर अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.
बाल शिक्षा का अधिकार विधेयक राज्य सभा में पारित
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार विधेयक 1 अगस्त को राज्य सभा में पास हो गया। लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है. इस कानून के बाद देश के करीब 11 लाख सरकारी और निजी गैर प्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक को मंजूरी
आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी डिजाइन और निर्माण संस्थान (आईआईटीडीएम) को अन्य भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों के समान राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने से संबधित विधेयक पर 3 अगस्त को राज्यसभा ने अपनी मुहर लगा दी. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है. विधेयक के काननू बनने पर आईआईटीडीएम कुरनूल देश में राष्ट्रीय महत्व का पांचवां सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बन जाएगा और इसे अपने विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने का अधिकार मिल जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम
उत्तर कोरिया ने ठुकराया दक्षिण कोरिया का वार्ता प्रस्ताव
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रियों ने 7 अगस्त को मनीला में एक क्षेत्रीय फोरम से इतर मुलाकात की. इस मुलाकात में दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को बातचीत का प्रस्ताव दिया जिसे उत्तर कोरिया ने ठुकरा दिया। दोनों कोरियाई देशों के बीच मंत्री स्तर की यह पहली बैठक थी। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् द्वारा उत्तर कोरिया पर उसकी पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों के एक दिन बाद हुई है।
हाफिज सईद ने किया राजनैतिक पार्टी का गठन
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की है। सईद की राजनीतिक पार्टी का नाम ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ है। वह इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान में नजरबंद है। अमेरिका ने जमात उद दावा के संस्थापक हाफिज सईद की गिरफ्तारी कराने के लिए सूचना देने पर 10 लाख डॉलर का इनाम भी रखा है। हाफिज 2008 नवंबर में हुए मुंबई बम धमाकों का भी मुख्य आरोपी है।
अमेरिकी अगुवाई वाले गठबंधन को भंग करने का आग्रह
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने 7 अगस्त को सीरिया के नागरिकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर संयुक्त राष्ट्र से अमेरिक की अगुवाई वाले आतंकवाद-रोधी गठबंधन को भंग करने का आग्रह किया। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने रक्का के उत्तरी शहर में नागरिकों पर किए हमले में सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया था। मंत्रालय ने कहा, सीरियाई नागरिकों का सुनियोजित अमेरिकी संहार अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का बड़ा उल्लंघन है।
इजरायल में अल-जज़ीरा का प्रसारण बंद
इजरायल ने कतर स्थित अल-जज़ीरा टीवी चैनल का प्रसारण बंद करने का आदेश दिया है. इस टीवी चैनल के येरूशलम में उसके ब्यूरो कार्यालय को बंद करने और उसके पत्रकारों की मान्यता रद्द करने की बात कही है. इजरायल ने इस टीवी चैनल पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति बने हसन रोहानी
ईरान में हसन रोहानी को दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ 6 अगस्त को दिलाई गई. शपथग्रहण समारोह तेहरान में ईरान की संसद में आयोजित किया गया. शपथग्रहण समारोह में देश के एक सौ तीस से अधिक शीर्ष अधिकारियों और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. समारोह में केन्द्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
उत्तर कोरिया के खिलाफ यूएन का प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 5 अगस्त को उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध पारित किये. नये प्रतिबंध में उत्तर कोरिया के निर्यात पर पाबंदी और वहां निवेश की सीमाएं तय करना शामिल है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने इन्हें एक समय में किसी भी देश पर लगाई गई सबसे कड़ी पाबंदियां बताया.
उल्लेखनीय है कि: उत्तर कोरिया ने जुलाई में दो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करते हुए यह दावा किया था कि अब उसके पास अमरीका तक मार करने की क्षमता है. इन परीक्षणों की दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका ने कड़ी निंदा की थी और यहीं से उत्तर कोरिया पर नई पाबंदियों की भूमिका तैयार हुई थी. सुरक्षा परिषद में चीन ने अमेरिकी थाड के दक्षिण कोरिया में तैनाती पर विरोध जताया है.
इराक को थर्मल पॉवर स्टेशन के लिए ऋण देगा जापान
इराक को बसरा प्रांत में थर्मल पावर स्टेशन विकसित करने के लिए जापान ने 19.5 करोड़ डॉलर का ऋण देने का आश्वासन दिया है. इस ऋण समझौते पर जापान के विदेश राज्य मंत्री केनतारो सोनॉरा के इराक दौरे के दौरान हस्ताक्षर हुए. इराक को इस साल 21.44 अरब डॉलर के बजट घाटे को भरने के लिए बाहरी वित्तपोषण की जरूरत है क्योंकि वह वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में कमी और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संघर्ष से जुड़े खर्च से जूझ रहा है.
भारत में बना पोत श्रीलंकाई नौसेना में
श्रीलंका की नौसेना ने अपनी खोज और बचाव क्षमताओं को मजबूत करने के लिए भारत में बने अत्याधुनिक अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी) को बेड़े में शामिल किया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ मैत्रीपाला सिरीसेना ने कोलंबो के ईस्टर्न कंटेनर टर्मिनल बंदरगाह में इस हफ्ते एक समारोह में एसएलएनएस सयूराला को शामिल किया. यह अब तक का सबसे बड़ा पोत है जो भारतीय निर्माता ने किसी विदेशी नौसेना के लिए बनाया है.
अमेरिका ने दिया पेरिस समझौते से बाहर आने का नोटिस
अमेरिका ने 4 अगस्त को लिखित नोटिफिकेशन जारी कर साल 2015 के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने का इरादा जाहिर किया. संयुक्त राष्ट्र को भेजे नोटिस में अमरीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका बातचीत की प्रक्रिया में शामिल रहेगा. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जून 2017 में पहली बार समझौते से बाहर आने की इच्छा जाहिर की थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई थी.
रवांडा के राष्ट्रपति चुनाव में पॉल कागामे की जीत
रवांडा में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति पॉल कागामे ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. लगातार पिछले 17 वर्षों से रवांडा के राष्ट्रपति रहे श्री कागामे का यह तीसरा कार्यकाल होगा.
पाकिस्तान में नए मंत्रिमंडल का गठन
पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने 3 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया. उन्होंने श्री इशहाक डार को वित्त मंत्री बनाया है. पूर्ववर्ती सरकार में रक्षामंत्री का पद संभाल रहे आसिफ ख्वाजा को विदेश मंत्री बनाया गया है और एहसान इकबाल को गृह मंत्री का पदभार दिया गया है.
आतंकियों को हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रस्ताव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 3 अगस्त को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव स्वीकार किया है जिसका लक्ष्य आतंकियों को हथियार हासिल करने से रोकना है. इसके साथ ही, सुरक्षा परिषद ने आतंकियों को जानबूझकर हथियार उपलब्ध कराने में संलिप्त लोगों के खिलाफ देशों को उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. परिषद ने हथियारों, सैन्य उपकरण, मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) और उनके कलपुर्जे तथा आईईडी की सामग्रियां आईएस, अल कायदा, उनके सहयोगियों तथा संबद्ध समूहों, अवैध सशस्त्र समूहों एवं अपराधियों के बीच लगातार आपूर्ति की कड़ी निंदा की.
रूस पर प्रतिबंध लगाने के विधेयक पर हस्ताक्षर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अगस्त को रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। इस विधेयक को सीनेट की मंजूरी पिछले सप्ताह ही मिल चुकी है।
उल्लेखनीय है कि: इस विधेयक का मकसद बीते साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलअंदाजी और यूक्रेन में आक्रामकता के लिए रूस को दंडित करना है।
अमेरिका में एफबीआई चीफ के रूप में क्रिस्टोफर रे की नियुक्ति
अमेरिकन सीनेट ने क्रिस्टोफर रे को एफबीआई चीफ के तौर पर 1 अगस्त को मंजूरी दे दी। क्रिस्टोफर रे जेम्स कॉमी की जगह लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल की जांच करने के लिए पूर्व एफबीआई चीफ कॉमी को उनके पद से हटा दिया था। क्रिस्टोफर रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे और कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में शामिल थे।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ख़क़ान अब्बासी को संसद की मंजूरी
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर अब्बासी ख़क़ान अब्बासी को वहां की संसद (नेशनल असेंबली) ने 1 अगस्त को मंजूरी दे दी. अब्बासी पाक के 18वें प्रधानमंत्री हैं। नेशनल असेंबली में उन्हें 339 में से 221 वोट मिले। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की पार्टी प्लान के मुताबिक अब्बासी 45 दिनों के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री बने हैं। इस दौरान पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ़ (नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई) एक उपचुनाव के जरिए सांसद चुने जाएंगे। सांसद चुने जाने के बाद वह प्रधानमंत्री बनेंगे।
आर्थिकी घटनाक्रम
राजीव कुमार होंगे नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा 5 अगस्त को की. वह अरविंद पनगढ़िया का स्थान लेंगे, जिन्होंने 31 अगस्त को पद छोड़ने की घोषणा की है. डॉ. कुमार अभी सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर फेलो हैं. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनेक किताबें लिखी हैं. वह सीआईआई में वरिष्ठ अर्थशास्त्री और सेक्रेटरी जनरल भी रह चुके हैं. वह केंद्र सरकार की कई कमेटियों के सदस्य भी रहे.
नये एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ‘भारत 22’ की घोषणा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 4 अगस्त को ‘भारत 22’ नाम के एक नये एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई टी एफ) की घोषणा की. भारत 22 में तेल तथा प्राकृतिक गैस निगम, भारतीय तेल निगम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा एक्सेस बैंक सहित 22 कंपनियां शामिल हैं. ई टी एफ, म्यूचुअल फंड के रूप में काम करेगा. और निवेशक इसे ईकाइ के रूप में खरीद सकते हैं.
चाबहार बंदगाह का अगले वित्त वर्ष से संचालन
ईरान और भारत के बीच व्यापारिक महत्व के चाबहार बंदगाह पर अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में संचालन आरंभ हो जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस बंदरगाह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब वहां ढांचागत सुविधा जुटायी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि: चाबहार बंदरगाह का निर्माण भारत तथा ईरान के बीच व्यापारिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है. इसके बनने से ईरान, रूस तथा अफगानिस्तान के लिए सामान की आवाजाही आसान हो जाएगा और पाकिस्तान से होकर नहीं जाना पड़ेगा. इस बंदगाह का संचालन शुरू होने के बाद चाबाहार तथा कांडला के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. चाबाहार से भारत तथा ईरान के बीच आयात-निर्यात होने वाली कई वस्तुओं के दाम में भारी गिरावट आएगी.
मध्यस्थता का केंद्र बनेगा भारत
कॉरपोरेट में विवादों को सुलझाने के लिए भारत दुनियाभर में मध्यस्थता का केन्द्र बनेगा सुप्रीम कोर्ट के रिटार्यड जज जस्टिस बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर आब्रिट्रेशन कानून में संशोधन करके सरकार इसे और अधिक कारगर बनाएगी. इसमें भारतीय मध्यस्थता संवर्धन परिषद (एपीसीआई) नामक स्वायत्त इकाई का गठन शामिल है. समिति ने सरकारी मुकदमों के निपटारे में मध्यस्थता को बढ़ावा देने की सिफारिश की है. इतना ही नहीं समिति ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग के तत्वावधान में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय वैकल्पिक विवाद निपटारा केंद्र (आईसीएडीआर) को पुनर्जीवित करने की भी सिफारिश की है.
बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित
बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2017 लोकसभा में 3 अगस्त को पारित हो गया. यह संशोधन बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की जगह लेगा. इसी साल मई में इसके लिए अध्यादेश भी लाया गया था. नये कानून के तहत रिजर्व बैंक को यह अधिकार मिल जायेगा कि वह फंसे कर्ज की वसूली के लिये जरूरी कारवाई शुरू करने संबंधी निर्देश बैंकों को दे सके.
उल्लेखनीय है कि: देश में सार्वजनिक बैंकों पर एनपीए का बोझ लगातार बढ़ा है औऱ 9 लाख करोड़ के विशाल स्तर पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ने देश भर में बड़े डिफाल्टरों की पहचान कर ली है औऱ इनपर उचित कारवाई भी शुर कर दी गयी है. विडंबना ये है कि देश के करीब 12 बड़े डिफाल्टरो के पास देश का 25 फीसदी एनपीए है.
क्या है एनपीए? जब कोई कर्जदार अपने बैंक को कर्ज लौटने में नाकाम रहता है, तब उसका कर्ज उस बैंक के लिए एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) कहलाता है.
संजय बारू फिक्की के नये महासचिव नियुक्त
संजय बारू को उद्योग मंडल फिक्की (फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज) का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। वह 1 सितम्बर से कार्यभार संभालेंगे। वह ए दीदार सिंह का स्थान लेंगे।
भारतीय राज्य
दही-हांडी उत्सव में कम आयु के बच्चों को पर प्रतिबंध
बम्बई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के दही-हांडी उत्सव में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया. उच्च न्यायालय का यह आदेश महाराष्ट्र सरकार के हलफनामे पर दिया गया. न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्निक की खंड पीठ ने हालांकि उत्सव के दौरान बनने वाली मानव पिरामिड की अधिकतम ऊंचाई पर कोई प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है।
त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के 6 विधायक भाजपा में शामिल
त्रिपुरा में 7 अगस्त को टीएमसी के 6 निष्कासित विधायक बीजेपी में शामिल हो गये. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को वोट देने के कारण इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. त्रिपुरा में 2018 में चुनाव होने हैं.
महानदी जल विवाद के लिए पंचाट का गठन
केंद्र सरकार ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी जल बंटवारे का विवाद निपटाने के लिए एक पंचाट के गठन करने का निर्णय लिया है। ओडिशा लंबे समय से पंचाट के गठन की मांग कर रहा है। उसका तर्क है कि छत्तीसगढ़ बांध और छोटे बांध बना रहा है जिससे महानदी नदी का प्रवाह प्रभावित हो रहा है। दोनों राज्यों के बीच महानदी के मुद्दे को हल करने के लिए अंतर राज्यीय नदी जल विवाद कानून 1956 के तहत पंचाट का गठन करने का निर्णय लिया गया है।
मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को 4 अगस्त को मंजूरी दे दी. अब इस स्टेशन का नाम जनसंघ के नेता रहे दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाएगा. उनकी मुत्यु 1968 में इसी जंक्शन पर हुई थी. मुगलसराय जंक्शन देश का चौथा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है और यह मुख्य हावड़ा दिल्ली ग्रांड लाइन पर स्थित है. गौरतलब है कि वर्ष 1968 में दीनदयाल उपाध्याय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मुगलसराय स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर मिला था.
पूर्वोत्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 2,000 करोड़ का पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अगस्त को उत्तर-पूर्व के बाढ़ प्रभावित राज्यों को दो हजार करोड़ रुपये की मदद देने का एलान किया। असम सहित उत्तर-पूर्व के राज्यों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम का दौरा किया। घोषित 2000 करोड़ की राशि में से 1200 करोड़ रु केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ ढांचागत विकास के लिए दिए जाएंगे। जिसमें बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के निर्माण, राजमार्गों की मरम्मत, पुलों जैसे बुनियादी ढांचों की मरम्मत करना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि: पूर्वोतर के एक बड़े इलाके में बाढ़ का कारण ब्रह्मपुत्र नदी होती है। पूर्वोत्तर की भौगोलिक स्थिति कई मायनों में अलग है, जहां पूरे देश की यहां 8 फीसदी भूमि है तो वहीं पूरे देश के जल संसाधन का एक-तिहाई हिस्सा पूर्वोत्तर में पाया जाता है।
उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण अनिवार्य
उत्तर प्रदेश में सभी धर्मों के लिए विवाह पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। कैबिनेट ने 1 अगस्त को यूपी विवाह पंजीकरण नियमावली- 2017 को मंजूरी दी, लेकिन अभी इसके लागू होने की तारीख नहीं तय की गई है। इस नियम के बाद अब किसी भी तरह की योजना, जिसमें विवाहित होने का सबूत देना होगा उसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। वेबसाइट igrsup.gov.in पर नागरिक अपना विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।
खेल जगत
क्रिकेटर एस श्रीसंत से आजीवन प्रतिबंध हटा
केरल उच्च न्यायालय ने 7 अगस्त को क्रिकेटर एस श्रीसंत से आजीवन प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया. वर्ष 2013 के आईपीएल-6 में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर प्रतिबंधित लगाया था।
विजेंदर सिंह ने जीता एशिया पेसीफिक मुक्केबाजी खिताब
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 5 अगस्त को डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीत लिया. विजेंदर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमाताली को हराकर यह खिताब जीता. बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर की पेशेवर कैरियर में यह लगातार नौवीं जीत है. विजेंदर ने मुकाबले के बाद कहा, “मैं यह बेल्ट जुल्फिकार को वापस देना चाहता हूं. मैं सीमा पर शांति की उम्मीद करता हूं और शांति का संदेश सबसे महत्वपूर्ण है.” उल्लेखनीय है कि भारत एवं चीन के बीच पिछले कुछ सप्ताह से सिक्किम सेक्टर में सीमा पर गतिरोध की स्थिति है.
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अयाना को स्वर्ण पदक
इथियोपिया की अल्माज अयाना ने 5 अगस्त को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर रेस जीत कर स्वर्ण पदक जीता. विश्व चैम्पियनशिप में अयाना का यह पहला पदक है.
जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में साजन को कांस्य पदक
भारत के साजन ने विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 5 अगस्त को ग्रीको रोमन शैली के अपने 74 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया. यह प्रतियोगिता फ़िनलैंड के टेम्पेरे शहर में आयोजिटी किया गया है. भारत का टूर्नामेंट में यह तीसरा कांस्य पदक है. इससे पहले पुरूष फ्री स्टाइल वर्ग में वीरदेव गुलिया ने 74 किग्रा वर्ग में और मंजू कुमारी ने महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
सत्यनारायण, आर. गांधी और हीरानंद को द्रोणाचार्य अवार्ड
एथलेटिक्स के स्वर्गीय कोच डॉ रामकृष्णन गांधी, कबड्डी के हीरानंद कटारिया और पैरालंपिक के सत्यनारायण के नामों की इस वर्ष दिये जाने वाले प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए सिफारिश की गयी है. राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की अध्यक्षता में गठित द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति ने खेल मांलय को अपनी सिफारिश दी है.
विविध घटनाक्रम
श्रावण पूर्णिमा: ऋषि पर्व और संस्कृत दिवस
श्रावणी पूर्णिमा ऋषियों के स्मरण और समर्पण का पर्व माना जाता है। ऋषि ही संस्कृत साहित्य के आदि स्रोत हैं इसलिए श्रावणी पूर्णिमा को ऋषि पर्व और संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1969 से श्रावण मास की पूर्णिमा को यह दिवस मनाया जाता है। विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
7 अगस्त: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है. 7 अगस्त 2017 को तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस है। इसका उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना है। हथकरघा दिवस मनाने के लिए 7 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व का होने के कारण चुना गया है। इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था। इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। भारत सरकार इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया है। पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2015 में मनाया गया था।
एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू में भारतीय नौसेना का बैंड
भारतीय नौसेना का 66 सदस्यीय बैंड भारत की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्रिटेन में रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू कार्यक्रम में शामिल होगा. रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू कार्यक्म में ब्रिटिश शस्त्र बल, राष्ट्रमंडल और अंतरराष्ट्रीय सैन्य बैंड एवं कलाकार शामिल होते हैं. इसका पहली बार 1950 में आयोजन किया गया था.
1-7 अगस्त: स्तनपान सप्ताह
प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन है. इस वर्ष (2017) के स्तनपान सप्ताह का विषय है ‘सतत स्तनपान’. स्तनपान बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.
अमेरिका में तीन प्रमुख पदों पर भारतवंशी की नियुक्ति
अमेरिकी सीनेट ने तीन महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति को 4 अगस्त को मंजूरी दे दी. सीनेट ने फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य के रूप में नील चटर्जी और ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एन्फोर्समेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में विशाल अमीन की नियुक्ति को मंजूरी दी. वहीं, कृष्ण उर्स को पेरू में राजदूत नियुक्त किया गया ह
No comments:
Post a Comment