अति महत्वपूर्ण
देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद की शपथ
रामनाथ कोविंद ने संसद के सेंट्रल हॉल में देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर 25 जुलाई को शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें शपथ दिलाई. अपना पदभार संभालने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सफलता का मंत्र उसकी विविधता है और यही विविधता हमारा वह आधार है जो हमें अद्वितीय बनाता है. कोविंद ने कहा, ‘इस देश में हमें राज्यों और क्षेत्रों, पंथों, भाषाओं, संस्कृतियों, जीवन शैलियों जैसी कई बातों का सम्मिश्रण देखने को मिलता है. हम बहुत अलग हैं, लेकिन फिर भी एक हैं.’ उन्होंने कहा कि राष्ट्र निमार्ण का आधार है ‘राष्ट्रीय गौरव’.
मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ए. के. जोति की नियुक्ति
अचल कुमार जोति ने 6 जुलाई को भारत के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) का कार्यभार संभाल लिया। जोति ने नसीम जैदी की जगह पदभार संभाला है। उनका कार्यकाल आठ महीने का है। उन्होंने 13 मई 2015 को चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला था। चुनाव आयुक्त के रूप में उन्होंने बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने में भूमिका निभाई।
उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी
निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 4 जुलाई को जारी कर दी। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। नामांकन 21 जुलाई तक वापस लिया जा सकता है और मतदान और मतगणना पांच अगस्त को होगी। राज्यसभा के महासचिव शमशेर के.शरीफ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं।
उल्लेखनीय है कि: उपराष्ट्रपति चुनाव के प्रत्येक उम्मीदवार को 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर युक्त नामांकन पत्र जमा करने होते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होते हैं। राज्यसभा में 233 निर्वाचित और 12 नामित सदस्य हैं, जबकि लोकसभा में 543 निर्वाचित और दो नामित सदस्य हैं। निर्वाचकों को मतदान के लिए एक ‘विशेष कलम’ दी जाएगी और किसी अन्य कलम के इस्तेमाल से मत अमान्य हो जाएगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष मतदान के तहत होता है और राजनीतिक पार्टियां अपने सांसदों को कोई व्हिप जारी नहीं कर सकती।
जम्मू काश्मीर को छोड़ पूरे देश में जीएसटी लागू
वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से जम्मू काश्मीर को छोड़ पूरे देश में लागू हो गया। जीएसीटी लागू करने के लिए 30 जून को आधी रात में संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर देश की जानी मानी हस्तियां मौजूद थे। संसद के केंद्रीय कक्ष में इससे पहले आधी रात को तीन समारोह ही हुए थे। पहला समारोह 15 अगस्त 1947 को देश के आजाद होने के समय, उसके बाद 1972 में आजादी के 25 वर्ष और 1997 में 50 वर्ष पूरे होने पर आधी रात के समय केंद्रीय कक्ष में समारोह आयोजित किए गए थे।
जीएसटी को लागू करने के बाद केंद्र और राज्यों के करीब डेढ दर्जन टैक्स के बदले जीएसटी ही देना होगा। जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी चीजें और वस्तुएं एक ही कीमत पर मिलेंगे। जीएसीटी लागू होने से “एक देश, एक कर, एक बाजार” का सपना अब साकार हो गया।
प्रधानमंत्री की इजराइल यात्रा
भारत और इजरायल के बीच राजनयिक रिश्तों के 25 साल पूरे होने के मौके पर भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 4-6 जुलाई को इजराइल की यात्रा की। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। 5 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की।
प्रधानमन्त्री का मोशे के साथ मुलाकात: प्रधानमन्त्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान 2008 के मुंबई आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाले 11 साल के मोशे होल्ट्जबर्ग से मुलाकात की। 26-11 मुंबई हमलों में मोशे को उसकी भारतीय आया सैंड्रा ने बचा लिया था लेकिन उसके मां-पिता हमले में मारे गए थे। यही नहीं सैंड्रा आज भी यरुशलम में मोशे की देखरेख कर रही है।
भारत और इज़रायल के बीच 7 समझौते: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसके बाद भारत और इजरायल के बीच अंतरिक्ष, कृषि और जल प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग के लिए 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
भारत-इजराइल के बीच 20 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल यात्रा के दौरान वहां की बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाक़ात की और भारत में निवेश करने का न्योता दिया। इस बैठक में दोनों देशों की कंपनियों के बीच साढ़े चार अरब डॉलर के 12 समझौतों पर सहमति बनी। देशों के सीईओ ने तय किया कि दोनों देशों में सहयोग बढाया जाएगा और कृषि, वाटर ट्रीटमेंट और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में 20 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
हैफा के शहीदों को श्रंद्धाजलि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन 44 भारतीय वीर जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित की, जिन्होंने जिन्होनें पहले विश्व युद्ध के दौरान हैफा को आज़ाद कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। दोनों नेताओं ने प्रथम विश्व युद्ध के शहीद दलपत सिंह को याद करते हुए शिला का अनावरण किया। 23 सितंबर, 1918 को भारतीय सैनिकों की घुड़सवार टुकड़ियों, जोधपुर लांसर्स और मैसूर लांसर्स ने तुर्की-जर्मन सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। जोधपुर लांसर्स ने अपने सेनापति मेजर दलपत सिंह शेखावत के नेतृत्व में हैफा को मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज भी भारत में सेना इस दिन को हैफा दिवस के रूप में मनाती है। 1922 में तीन मूर्ति भवन के सामने सड़क के बीच लगी तीन सैनिकों की मूर्तियां उन्हीं तीन घुड़सवार रेजीमेंटों की प्रतीक हैं जिन्होंने अपनी जान देकर हैफा को उस्मानी तुर्क-जर्मन सेना से मुक्त कराया था।
उल्लेखनीय है कि: इजराइल के आस्तित्व में आने के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां का दौरा किया। इजराइल का गठन 1948 में हुआ। 1949 में संयुक्त राष्ट्र ने उसे मान्यता दी। 1950 में भारत ने इजराइल को स्वतंत्र देश की मान्यता दी लेकिन दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध कई दशकों बाद पीवी नरसिम्हाराव सरकार के समय बने। रक्षा तकनीक, जल संशोधन, कृषि तकनीक इत्यादि में इजराइल अग्रणी देश है। ऐसे में इजराइल से बेहतर संबंध भारत के लिए लाभकारी हैं।
जर्मनी ने जीता कन्फेडरेशप कप फुटबॉल
जर्मनी ने कन्फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 3 जुलाई को खेले गये फाईनल मुकाबले में जर्मनी ने दक्षिण अमेरिकी टीम चिली एक गोल से पराजित कर यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। जर्मनी के लिए एकमात्र विजई गोल लार्स स्टिंडल ने किया। जर्मनी पहली बार कन्फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट जीता है।
उज्ज्वला योजना का 2.5 करोड़वां कनेक्शन राष्ट्रपति द्वारा वितरित
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15 जुलाई को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 2.5 करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया। राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल में अपने गृह जिले जांगीपुर में आयोजित कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली एक महिला को 2.5 करोड़वां कनेक्शन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत तीन वर्ष में पांच करोड़ रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है।
इसका मकसद विशेषकर ग्रामीण इलाकों में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। योजना के तहत महिला के नाम पर गैस कनेक्शन दिया जाता है। महिला गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो। पात्र परिवार को 1600 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। गैस चूल्हा और सिलेंडर दोबारा भरवाने के लिए मासिक किस्त की सुविधा भी दी जाती है। उज्ज्वला योजना आठ हजार करोड़ रुपए के बजट के साथ शुरू की गई थी।
गरबाइन मुगुरुजा को विंबलडन महिला एकल का ख़िताब
वर्ष 2017 के विंबलडन महिला एकल का ख़िताब स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने जीता। 15 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुगुरुजा ने अमेरिका की वीनस विलियम्स को पराजित किया। मुगुरूजा का यह दूसरा ग्रैंड स्लेम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वीनस आठ वर्ष के अंतराल के बाद विंबलडन का फाइनल खेल रही थी।
नोबेल पुरस्कार विजेता लियू शियाओबो का निधन
चीन के विद्रोही नेता व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियू शियाओबो का 13 जुलाई को चीन के शेनयांग शहर में निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। लियू और उनकी पत्नी उनके इलाज के लिए देश से बाहर जाना चाहते थे लेकिन सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। यहां तक कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद भी उन्हें जेल में रखा गया था और स्थिति बेहद गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि: लोकतंत्र के प्रबल समर्थक शियाओबो कैंसर से जूझ रहे थे। चीन में मौलिक मानवाधिकारों की रक्षा करने और राजनीतिक व्यवस्था में सुधार का आह्वान के कारण दिसम्बर 2009 में उनको 11 साल की
सजा सुनाई गई थी। साल 2010 में शियाओबो को शांति का नोबेल मिला। नोबेल पुरस्कार समारोह में उनकी कुर्सी खाली छोड़ दी गई थी। शियाओबो दूसरे ऐसे नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं जिनका हिरासत में निधन हुआ। इससे पहले 1938 में जर्मनी में नाजी शासन के दौरान कार्ल वोनल ओसीत्जकी का निधन एक अस्पताल में हुआ था और वह भी हिरासत में थे।
मिताली का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व रिकार्ड
भारतीय क्रिकेट खिलाडी मिताली राज ने महिला वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड बनाया। इसके साथ ही वह इस प्रारूप में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। मिताली ने 12 जुलाई को आईसीसी महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 34वां रन पूरा करते ही महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवड्स का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे। जून 1999 में अपना पहला मैच खेलने वाली वर्तमान भारतीय कप्तान मिताली का यह 183वां वनडे मैच है। उन्होंने इसके अलावा दस टेस्ट मैचों में 663 और 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1708 रन बनाए हैं। मिताली ने वनडे में पांच शतक और 49 अर्ध-शतक बनाये हैं।
शास्त्री और जहीर को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाने की घोषणा
बीसीसीआई ने 11 जुलाई को रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच बनाने की घोषणा की। उनका कार्यकाल 2019 तक के वनडे विश्व कप तक के लिए रहेगा। इसके साथ ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी सलाहकार रहेंगे। शास्त्री भारत के 2014 में इंग्लैंड दौरे से लेकर भारत की मेजबानी में 2016 में हुए टी-20 विश्व कप तक टीम निदेशक रहे थे। भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेलने वाले शास्त्री 2007 में बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे थे।
22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्यिनशिप का समापन
22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्यिनशिप का 9 जुलाई को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ओड़िसा के भुवनेश्वर में 6 से 9 जुलाई तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत ने सर्वाधिक 29 पदक जीत कर पहले स्थान पर जबकि चीन 18 पदकों के साथ दुसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारतीय एथलीटों ने पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते। इस तरह भारत कुल 29 पदकों के साथ, जिनमें 12 स्वर्ण, पांच रजत और 12 कांस्य हैं, शीर्ष पर रहा। भारत का इससे पहले एशियाई चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 पदक था। अर्चना अधव ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया लेकिन कुछ देर बाद ही श्रीलंका की अपील पर उन्हें अयोग्य करार देते हुए उनसे स्वर्ण पदक छीन लिया गया।
मोसुल शहर इस्लामिक स्टेट से मुक्त
इराक का मोसुल शहर को आतंकी संगठन आईएसआईएस से मुक्त करा लिया गया। तीन साल पहले इस आतंकी संगठन ने मोसुल पर कब्जा कर रखा था। मोसुल शहर को आतंकियों से मुक्त करने के लिए पिछले आठ महीनों से इराकी सेना संघर्ष कर रही थी। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने मोसुल पहुंच कर अपनी सेनाओं को इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए दी बधाई। मोसुल का आजाद होना आईएस की सबसे बड़ी हार है।
जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन
जी-20 देशों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का 8 जुलाई को समापन हो गया। यह सम्मलेन जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित किया गया था। बैठक शुरू होने से पहले मेजबान जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने दुनिया के तमाम बड़े नेताओं का स्वागत किया। सम्मेलन की थीम ‘शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड’ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मेलन का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में चौथी बार हिस्सा लिया। इससे पहले वे 2014 में ब्रिस्बेन, 2015 में अंताल्या और 2016 में चीन में हुए सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं। सम्मेलन की ख़ास बात ये भी रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन ने पहली बार हाथ मिलाया।
आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर मंथन: सम्मेलन में भारत का ज़बरदस्त असर देखने को मिला। बात चाहें आतंकवाद की हो, या फिर कालेधन और भ्रष्टाचार की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मुद्दे को बड़ी मजबूती से विश्व बिरादरी के सामने उठाया। प्रधानमंत्री ने विश्व नेताओं से अफ्रीकी देशों को तकनीक के क्षेत्र में मदद देने की भी अपील की। जी-20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे से भी बात की। यूके चुनाव के बाद दोनो नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री से अपील की कि वह भारत में आर्थिक अपराध के मामलों में ब्रिटेन भागे भारत के नागरिकों को वापस लाने में सहयोग सुनिश्चित करें।
आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री का 10 सूत्रीय एक्शन एजेंडा: जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा पेश किया:
आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई अनिवार्य। ऐसे देशों के अधिकारियों का जी-20 देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध ज़रूरी।
संदिग्ध आतंकवादियों की लिस्ट की जी-20 देशों के बीच अदला-बदली। ऐसे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ साझा कार्रवाई हो।
आतंकवादियों से संबंधित प्रभावकारी सहयोग के लिए कानूनी प्रक्रिया को आसान बनाना, ताकि उनके प्रत्यर्पण को आसान और सरल किया जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन को शीघ्र अपनाया जाना।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना।
कट्टरता के ख़िलाफ़ कार्यक्रमों पर जी-20 देशों द्वारा साझे प्रयास की रणनीतियों को आपस में साझा करना।
एफएटीएफ तथा अन्य प्रक्रियाओं द्वारा आतंकियों को वित्तीय मदद वाले आधार और माध्यमों पर प्रभावशाली प्रतिबंध।
एफएटीएफ की तरह ही हथियारों पर रोक के लिए हथियार और विस्फोटक ऐक्शन टास्क का गठन, ताकि आतंकवादियों तक पहुंचने वाले हथियारों के स्रोतों को बंद किया जा सके।
जी-20 देशों के बीच आतंकवादी गतिविधियों पर केंद्रित साइबर सुरक्षा क्षेत्र में ठोस सहयोग।
जी-20 में आतंकवाद पर रोक के लिए सभी देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच तालमेल के लिए एक तंत्र का गठन।
क्या है जी-20: जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है। जी-20 दुनिया की दो तिहाई आबादी और विश्व की 85 फीसदी जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस संगठन में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
जी-20 में शामिल देश: दक्षिण अफ़्रीका, कनाडा, मेक्सिको, संयुक्त राज्य, अर्जेण्टीना, ब्राज़ील, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, सउदी अरब, रूस, तुर्की, यूरोपीय संघ, फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, यूके और ऑस्ट्रेलिया
प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स बैठक को संबोधित किया
जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स नेताओं के साथ मुलाक़ात में आतंकवाद और वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुद्दे को उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने सदस्य देशों को आतंकवाद के वित्तीय पोषण, सुरक्षित पनाहगार, इसके समर्थन और प्रायोजन का मिलकर विरोध करने की बात कही। उन्होंने ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी के तुरंत गठन पर कार्रवाई करने और अफ्रीका के विकास पर सहयोग को प्राथमिकता देने पर आह्वान किया।
परमाणु हथियार प्रतिबंध संधि 122 को देशों ने स्वीकारी
परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक संधि (परमाणु हथियार प्रतिबंध संधि) पर संयुक्त राष्ट्र में 8 जुलाई को मतदान किया गया। भारत, अमेरिका, चीन और पाकिस्तान सहित अन्य परमाणु क्षमता सम्पन्न देशों ने इसका बहिष्कार किया। परमाणु हथियार प्रतिबंध संधि परमाणु अप्रसार के लिए कानूनी तौर पर बाध्यकारी पहली बहुपक्षीय व्यवस्था है। इस संधि के पक्ष में 122 देशों ने वोट किया। इस संधि के विरोध में सिर्फ एक देश नीदरलैंड्स ने वोट किया जबकि एक देश-सिंगापुर मतदान से दूर रहा। परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध के मकसद से कानूनी तौर पर बाध्यकारी व्यवस्था पर वार्ता के लिए इस साल मार्च में एक विशेष सत्र आयोजित किया गया था। वार्ता के लिए एक सम्मेलन बुलाने के लिए पिछले साल अक्तूबर में 120 से ज्यादा देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव पर मतदान किया था। भारत ने इस प्रस्ताव पर मतदान से खुद को दूर रखा था। अक्टूबर में प्रस्ताव पर वोट से दूर रहने को लेकर दिए गए अपने स्पष्टीकरण में भारत ने कहा था कि वह इस बात से सहमत नहीं है कि प्रस्तावित सम्मेलन परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक समग्र व्यवस्था कायम करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की लंबे समय से रही अपेक्षा पर खरा उतर पाएगा। भारत ने यह भी कहा था कि जिनेवा स्थित निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन (सीडी) निरस्त्रीकरण पर र्चचा के लिए एकमात्र बहुपक्षीय मंच है। उसने कहा था कि वह परमाणु हथियारों पर समग्र सम्मेलन (सीएनडब्ल्यूसी) पर सीडी में वार्ता की शुरुआत का समर्थन करता है। सीएनडब्ल्यूसी में प्रतिबंध और विलोपन के अलावा सत्यापन भी शामिल है। सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस संधि पर सभी देश दस्तखत कर सकेंगे। कम से कम 50 देशों द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद यह संधि प्रभावी हो जाएगी।
आईसीसी महिला विश्व कप का ख़िताब इंग्लैंड को
आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट का ख़िताब इंग्लैंड ने जीत लिया। 23 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में खेले गये फ़ाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से पराजित कर दिया। इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए रखे गए 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 219 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने 1973, 1993, 2009 और 2017 में चार बार खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल तक पहुचने में सफलता पाई। भारतीय टीम को 2005 में आस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण की नियुक्ति
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की मांग को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण को नियुक्त किया। भरत अरुण पूर्व तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा संजय बांगर को असिस्टेंट (बल्लेबाजी) कोच के तौर पर उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया है। बांगर के अलावा आर श्रीधर का फील्डिंग कोच के रूप में कार्यकाल भी 2019 तक बढ़ा दिया गया है।
भारत-अमेरिका-जापान के बीच संयुक्त नौसेनाभ्यास संपन्न
अमेरिका, जापान और भारतीय नौसेना द्वारा 10 से 17 जुलाई के बीच बंगाल की खाड़ी में ‘ऑपरेशन मालाबार‘ नाम का नौसेना अभ्यास किया गया। इस नौसेना अभ्यास में तीनों देशों के विमान, नौसेना की परमाणु पनडुब्बियां और नौसैन्य पोत शामिल हुए। मालाबार सैन्य अभ्यास का लक्ष्य सामरिक रूप से प्रशांत क्षेत्र में तीनों नौसेनाओं के बीच गहरे सैन्य संबंध और तालमेल स्थापित करना है। भारत का आईएनएस विक्रमादित्य, जापान का जिमूआ और दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट करियर माना जाने वाला अमेरिका का यूएसएस निमित्ज़ भी इसमें शामिल हुआ। इस नौसैनिक अभ्यास में तीनों देशों के करीब 95 विमान, 16 जहाज और दो पनडुब्बियों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि भारत-अमेरिका और जापान के बीच नौसेना अभ्यास 1992 से शुरू हुआ था और तब से लगातार जारी है।
18वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड की घोषणा
18वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) अवार्ड 16 जुलाई को न्यूयार्क में वितरित किया गया। विभिन्न श्रेणी में दिए गये अवार्ड इस प्रकार हैं:
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहिद कपूर (फिल्म – उड़ता पंजाब)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: आलिया भट्ट (फिल्म – उड़ता पंजाब)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: अनिरूद्ध रॉय चौधरी (फिल्म – पिंक)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: नीरजा
सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता: अनुपम खेर (फिल्म – एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री: शबाना आजमी (फिल्म – नीरजा)
सर्वश्रेष्ठ हास्य भूमिका: वरूण धवन (फिल्म – ढिशूम)
सर्वश्रेष्ठ विलेन: जिम सर्भ (फिल्म – नीरजा)
इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का सम्मान प्रीतम को दिया गया और सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार बुलेया के लिये अमित मिश्रा को दिया गया। अमिताभ भट्टाचार्य को चन्ना मेरेया के लिये सर्वश्रेष्ठ गीतकार का सम्मान दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार संयुक्त रूप से तुलसी कुमार सोच ना सके (एयरलिफ्ट) और कनिका कपूर को डा डा डस्से (उड़ता पंजाब) के लिये दिया गया। दिशा पाटनी को एम एस धोनी के लिये सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार कपूर एंड संस को दिया गया। फिल्म पिंक के लिये अभिनेत्री तापसी पन्नू को वूमन ऑफ द इयर नामित किया गया। संगीतकार एआर रहमान को बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने विशेष सम्मान दिया गया।
रोजर फेडरर को विंबलडन पुरुष एकल का ख़िताब
वर्ष 2017 के विंबलडन पुरुष एकल का ख़िताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीता। 16 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को पराजित किया। 35 साल के फेडरर आठ बार विंबलडन जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने आठवें विंबलडन खिताब के साथ ब्रिटेन के विलियम रेनशॉ और अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ दिया। रेनशॉ ने 1968 में ओपन युग शुरु होने से पहले सात बार यह खिताब जीता था जबकि सम्प्रास ने ओपन युग में सात बार यह खिताब अपने नाम किया था। फेडरर का यह 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब भी है। फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2012 में विंबलडन चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। इसके अलावा फेडरर पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं।
एसबीआई के ब्याज दरों में 0.5 फीसदी कटौती
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 31 जुलाई से सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी कटौती की है। अब बैंक सेविंग डिपाजिट में एक करोड़ रूपए तक के बैलेंस पर 3.5 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले 4 फीसदी था। एक करोड़ से अधिक के सेविंग डिपॉजिट बैलेंस पर सालाना पहले वाली दर 4 फीसदी ही बनाए रखी है।
हमबनतोता बंदरगाह के लिए श्रीलंका व चीन में समझौता
श्रीलंका ने अपने हमबनतोता बंदरगाह में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए 30 जुलाई को चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह सौदा 1.1 अरब डालर का है। उल्लेखनीय है कि चीन ने 2009 में गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद से श्रीलंका में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। इस सौदे के तहत इस बंदरगाह में हिस्सेदारी चीन की सरकारी कंपनी चाइना मर्चेंट पोर्ट होल्डिंग्स को बेची गई है। इस 99 वर्ष की लीज समझौते के तहत चाईना मर्चेंट पोर्ट इस बंदरगाह में समुद्री क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में 1.1 अरब डालर का निवेश करेगा। नये समझौते में इस गहरे समुद्री क्षेत्र स्थित बंदरगाह की सुरक्षा का जिम्मा केवल श्रीलंका की नौसेना पर होगा और बंदरगाह में किसी भी विदेशी नौसेना का बेस नहीं बन सकेगा।
अब्बासी होंगे पाक के नए प्रधानमंत्री
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने 29 जुलाई को शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया. नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ के संसद में चुने जाने तक अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगे. उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने और पद पर बने रहने के लिए अयोग्य बताने के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 28 जुलाई को इस्तीफा दिया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इस्तीफा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 28 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने और पद पर बने रहने के लिए अयोग्य बताने के बाद उन्होने इस्तीफा दिया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जीवन भर के लिए प्रधानमंत्री पद के अयोग्य भी घोषित कर दिया। नवाज शरीफ पर प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान धनशोधन के जरिए लंदन में संपत्ति बनाने के आरोप हैं. इसका खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था।
उल्लेखनीय है कि: शरीफ पाकिस्तान के सत्तारुढ पार्टी पीएमएल-एन (Pakistan Muslim League – Nawaz)) के मुखिया हैं। नवाज शरीफ पहली बार 1990 से 1993 के बीच प्रधानमंत्री रहे। उनका दूसरा कार्यकाल 1997 में शुरू हुआ जो 1999 में तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्फ द्वारा तख्तापलट किए जाने के बाद खत्म हो गया। प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज का यह तीसरा कार्यकाल है और तीनों बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान के इतिहास में लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।
जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे भारत के नए चीफ जस्टिस
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस दीपक मिश्रा देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने उनके नाम की सिफारिश 26 जुलाई को की। जस्टिस मिश्रा इस समय चीफ जस्टिस खेहर के बाद सबसे वरिष्ठ हैं। जस्टिस खेहर का 27 अगस्त को रिटायर होंगे। चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस मिश्रा का कार्यकाल दो अक्टूबर 2018 को समाप्त होगा। पहले से चली आ रही परंपरा के तहत सुप्रीम कोर्ट और देश के 24 हाईकोर्ट में वरिष्ठतम जज को चीफ जस्टिस बनाया जाता है।
विश्व मुक्केबाजी-2021 की मेजबाननी भारत को
भारत वर्ष 2021 में पहली बार पुरूष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. इसकी घोषणा 25 जुलाई को को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने की. भारत इससे पहले महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुका है लेकिन यह पहला मौका है जब उसे पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है. आईबा की कार्यकारी समिति ने 2019 के पुरूष विश्व मुक्केबाजी की मेजबानी रूस के शहर सोच्चि में कराने की पुष्टि की. इसके अलावा 2018 महिला विश्व चैंपियनशिप को भी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जबकि इसके 2019 संस्करण को तुर्की के ट्रैबजान शहर में कराया जाना प्रस्तावित है. इसके अलावा आईबा के 2018 सम्मेलन को रूस के शहर मॉस्को में आयोजित किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment