Thursday, 30 May 2019

पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

राजनीतिक इतिहास में पहली बार अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है. सबसे बड़ी चुनौती नई सरकार के सामने राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने 29 मई 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी डी मिश्रा ने यहां दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में पेमा खांडू को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई.

उनके अलावा चोवना मेन समेत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. इस शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं.

राजनीतिक इतिहास में पहली बार अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है. सबसे बड़ी चुनौती नई सरकार के सामने राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है.

अरुणाचल प्रदेश की साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 41 सीट मिली हैं. चुनाव परिणाम के अनुसार, पार्टी ने तीन सीटों पर निर्विरोध और 38 सीटों पर मतदान के बाद जीत हासिल की है. वहीं, जेडी (यू) को सात, नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को एक और निर्दलीयों को दो सीट मिली हैं.

पेमा खांडू के बारे में:

•   पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को हुआ था.

•   उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय के हिन्दू कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल की.

•   वे अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र है.

•   वे पर्यटन मंत्री, शहरी विकास मंत्री, ग्रामीण विकास, जल संसाधन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं.

•   उन्होंने साल 2011 में पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया था.

•   संगीत का शौक रखने वाले खांडू पेमा पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं, जिनकी अप्रैल 2011 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.

•   उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत साल 2005 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में की थी. उन्हें इसके बाद साल 2010 में तवांग जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...