RBI ने जारी किया 20 रुपए के नए नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है।
महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वालीएलोरा की गुफाओं का चित्र है।' रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा।
सामने की तरफ
1. सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा होगा।
2. देवानागिरी लिपी में २० लिखा है।
3. बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर।
4. माइक्रो लेटर्स में 'RBI', 'भारत', 'INDIA' और '20'।
5. सुरक्षा धागे पर 'भारत' और 'RBI'।
6. गारंटी क्लाउज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर।
7. दाहिने साइड में अशोक स्तंभ।
पिछले हिस्से में
1. लेफ्ट साइड में नोट प्रिंटिंग का साल
2. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन
3. भाषा पट्टी
4. एलोरा की गुफा का चित्र
5. देवनागरी में २० अंकित
No comments:
Post a Comment