Tuesday, 7 May 2019

भारतीय नेवी की बढ़ी ताकत

भारतीय नेवी की बढ़ी ताकत

भारतीय नौसेना की चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी आइएनएस वेला को 6 मई 2019 को मुंबई के मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में लॉन्च किया गया। भारत कुल 6 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों को पानी में उतारने वाला है जिनमें से 'वेला' चौथी है। 

इस पनडुब्बी के आने से देश की नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा। खबरों के मुताबिक, बाकी बची दो पनडुब्बियां, आइएनएस वागीर और आइएनएस वागशीर पर काम चल रहा है और जल्द ही इन्हें भी समुंद्र में उतारा जाएगा। रक्षा मंत्रालय के इस महत्वाकांक्षी सामरिक साझेदारी मॉडल के तहत नौसेना के लिए छह अत्याधुनिक पनडुब्बियां हासिल करने में करीब 45 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन कंपनियों में अडानी डिफेंस, लार्सन एंड टुब्रो और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड शामिल हैं।रक्षा मंत्रालय ने 'एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट' का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया है और इसे संभावित कंपनियों के साथ साझा भी किया गया है। 'प्रोजेक्ट 75' के तहत पहले ही नौसेना के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा छह स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है। इनका डिजायन फ्रांसीसी कंपनी नैवल ग्रुप ने तैयार किया है।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...