IPL 2019 Final: मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब जीता
🏆🏆🏆Champion🏆🏆🏆🏆
IPL 2019 Final: मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब जीता
आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि केकेआर के आंद्रे रसल इस सीज़न के सबसे कीमती खिलाड़ी रहे, उन्होंने 510 रन बनाये जबकि 11 विकेट लिए.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में 12 मई 2019 को मुंबई इंडियन्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक रन से हराकर खिताब जीत लिया. मुंबई इंडियन्स ने चौथी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है.
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन बनाये लेकिन चेन्नई की टीम 20
ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि केकेआर के आंद्रे रसल सबसे कीमती खिलाड़ी रहे, उन्होंने 510 रन बनाये जबकि 11 विकेट लिए
⛲ आईपीएल 2019 अवार्ड्स ⛲
• मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. मुंबई के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे.
• क्विंटन डिकॉक (29), रोहित शर्मा (15), सूर्यकुमार यादव (15), ईशान किशन (23), हार्दिक पांड्या (16), राहुल चहर (0), मिशेल मैक्लेनघन (0), क्रुणाल पांड्या ने 7 रनों का योगदान दिया.
• दूसरी ओर, चेन्नई के लिए डुप्लेसिस (26), सुरेश रैना (8), एमएस धोनी (2), अंबाती रायडू ने 1 रन बनाए.
• चेन्नई की टीम के खिलाड़ी शेन वॉटसन (80) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 148 रन ही बना सकी. वॉटसन ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के मारे.
‘सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें’ .......डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम
Tuesday, 14 May 2019
IPL 2019 Final: मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब जीता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: • भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...
-
मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां मुख्यमंत्री राज्य सरकार का प्रधान होता है राज्य के प्रशासन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो मुख्यमंत्री के ...
-
क्षेत्रमिति (Mensuration) फार्मूला और ट्रिक आयत (Rectangle) क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई परिमिति = 2 (लम्बाई + चौड़ाई) विकर्ण = वर्ग ...
-
श्वेत क्रांति एवं ऑपरेशन फ्लड नेशनल डेयरी प्लान श्वेत क्रांति एवं ऑपरेशन फ्लड: 1. दूध 1964-1965 में सघन पशु विकास कार्यक्रम पश्चिम (ICDP)...


No comments:
Post a Comment