भारत में रोजगार और विकास के विभिन्न कार्यक्रमों की सूची
क्र.सं. - कार्यक्रम - शुरूआत - उद्येश्य/विवरण
1. हरित क्रांति - 1966-67 - खाद्यान्न के उत्पादन, विशेष रूप से गेहूं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
2. ग्रामीण युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण (TRYSEM) - 1979 - ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
3. जवाहर रोजगार योजना - 1989 - ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
4. महिला समृद्धि योजना - 2 अक्टूबर 1993 - ग्रामीण महिलाओं को डाकघर बचत खातों में पैसा जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
5. मध्याह्न भोजन योजना (MDM) - 15 अगस्त 1995 - प्राथमिक स्कूलों में नामांकन, उपस्थिति और बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि द्वारा प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
6. - कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना - 15 अगस्त 1997 - कम महिला साक्षरता दर वाले जिलों में महिला विद्यालय स्थापित करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
7. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना - 1997 - स्वरोजगार या मजदूरी रोजगार के माध्यम से शहरी बेरोजगारी और अर्द्ध बेरोजगार गरीबों को लाभकारी रोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
8. अन्नपूर्णा योजना - 1999 - वे वरिष्ठ नागरिक जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है उन्हें 10 किलोग्राम खाद्यान प्रतिमाह प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
9. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना - 1 अप्रैल 1999 - ग्रामीण गरीबी और बेरोजगारी दूर करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
10. जनश्री बीमा योजना - अगस्त 2010 - गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सुरक्षा बीमा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
11. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना - 25 दिसंबर 2000 - ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
12. अन्त्योदय अन्न योजना - दिसंबर 2000 - गरीबों को खाद्य सुरक्षा मुहैया करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
13. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना - दिसंबर 2000 - पूरे देश में कच्ची सड़कों को पक्की सड़कों के साथ जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
14. सर्व शिक्षा अभियान - 2001 - पूरे देश में 6-14 वर्ष की आयु समूह के सभी बच्चों को उपयोगी और प्रासंगिक प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
15. सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना - सितम्बर 2001 - रोजगार और खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
16. वाल्मीकि अम्बेडकर आवास योजना - दिसंबर 2001 - शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ियों के निर्माण के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
17. जननी सुरक्षा योजना - अप्रैल 2005 - गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
18. भारत निर्माण योजना - दिसंबर 2005 - ग्रामीण बुनियादी ढांचे में शामिल छह प्रमुख घटक सिंचाई, जल आपूर्ति, आवास, सड़क, टेलीफोन और बिजली का विकास।
19. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना - फरवरी 2006 - इसमें गावों में रहने वाले गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को वर्ष में 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी प्रदान की गयी है।
20. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन - 29 मई 2007 - गेहूं, चावल और दालों की उत्पादकता में वृद्धि द्वारा देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एवं स्थायी आधार पर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
21. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन - जून 2011 - स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का पुनर्गठन
22. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन - 23 सितम्बर 2013 - स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना का पुनर्गठन
23. सांसद आदर्श ग्राम योजना - 11 अक्टूबर 2014 - आदर्श गांव विकसित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
24. प्रधानमंत्री जन-धन योजना - 28 अगस्त 2014 - देश के गरीबों को देश के बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है।
25. दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना - 16 अक्टूबर 2014 - श्रमिकों के लिए रोजगार, कौशल विकास और अन्य सुविधाओं में सुधार करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
26. सुकन्या समृद्धि योजना - 22 जनवरी 2015 - इस अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 1 हजार और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया या इसके बीच की कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना पड़ेगा। मगर, खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा। बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।
27. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना - 9 मई, 2015 - 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम वाली 2 लाख रुपये की जीवन बीमा योजना।। यह योजना वित्त मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है।
28. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना - 9 मई, 2015 - 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम वाली दुर्घटना बीमा योजना। यह योजना वित्त मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है।
29. अटल पेंशन योजना - 9 मई, 2015 - पेंशन क्षेत्र से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजना
30. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम - 1 जुलाई, 2015 - सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से नागरिकों को उपलब्ध करवाने के लिए और लोगों को नवीनतम सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
31. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना - 15 जुलाई, 2015 - 14 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित) प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
32. प्रधानमंत्री आवास योजना - 25 जून, 2015 - शहरों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन यापन प्रदान करने के लिए एवं शहरों में बुनियादी ढांचे एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
33. शहरों के कायाकल्प एवं बदलाव के लिए अटल योजना (AMRUT) - 25 जून, 2015 - शहरों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन यापन प्रदान करने के लिए एवं शहरों में बुनियादी ढांचे एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
34. स्मार्ट शहर योजना - 25 जून - 2015 - शहरों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन यापन प्रदान करने के लिए एवं शहरों में बुनियादी ढांचे एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
35. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना - 1 मई, 2016 - गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
No comments:
Post a Comment