Tuesday, 15 October 2019

जिम्बाब्वे और नेपाल को फिर मिली ICC सदस्यता

जिम्बाब्वे और नेपाल को फिर मिली ICC सदस्यता

जिम्बाब्वे और नेपाल को जुलाई 2019 में बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप के चलते सदस्यता निलंबित कर दिया गया था. जिम्बाब्वे अब जनवरी 2020 में आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप तथा साल 2020 के आखिर में आईसीसी सुपर लीग में भाग ले पायेगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 14 अक्टूबर 2019 को बोर्ड की बैठक के बाद जिम्बाब्वे और नेपाल को अपने सदस्य के रूप में फिर से शामिल करने का फैसला किया है. जिम्बाब्वे और नेपाल को आईसीसी की सदस्यता बहाल कर दिया गया है.

आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा की मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट को बहाल करने की वचनबद्धता हेतु जिम्बाब्वे के खेल मंत्री का कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के सहयोग हेतु काम करने की उनकी इच्छा स्पष्ट है. उन्होंने आईसीसी बोर्ड की शर्तों का बिना शर्त पालन किया है.

आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने साथ ही नेपाल के बारे में कहा की जिम्बाब्वे ने जो प्रगति की है उसे देखने के बाद नेपाल क्रिकेट संघ अब एक योजना तैयार करेगा, जो एसोशिएट मेंबरशिप के अनुसार होगा जिसमें नियंत्रित वित्त पोषण (फंडिंग) भी होगी.

सदस्यता क्यों निलंबित किया गया था?

जिम्बाब्वे और नेपाल को जुलाई 2019 में बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप के चलते सदस्यता निलंबित कर दिया गया था. जिम्बाब्वे अब जनवरी 2020 में आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप तथा साल 2020 के आखिर में आईसीसी सुपर लीग में भाग ले पायेगा.

नेपाल को भी फिर से शर्तों के आधार पर सदस्यता दी गई है. नेपाल क्रिकेट संघ की सत्रह (17) सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव इस महीने के शुरू में संपन्न हुए जिससे उसकी वापसी का रास्ता साफ हुआ.

आईसीसी द्वारा अन्य घोषणा

आईसीसी ने इसके अतिरिक्त आईसीसी महिला प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि 26 लाख डॉलर तक बढ़ाने का घोषणा किया है. ऑस्ट्रेलिया में साल 2020 होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के विजेता को अब दस लाख डॉलर तथा उप विजेता को पांच लाख डॉलर की राशि मिलेगी. यह पुरस्कार 2018 की पुरस्कार राशि से पांच गुना अधिक है.

आईसीसी ने सभी बड़े टूर्नामेंटों हेतु सुपर ओवर के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसके अनुसार यदि सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें समान (equal) रन बनाती है तो फिर से सुपर ओवर होगा. सुपर ओवर मैच तब तक होगा जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाती.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...