भारत के कुछ सहकारी बैंक
1. आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
https://akashraghuwanshi93.blogspot.com/?m=1
2. बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
3. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित
4. गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
5. हरियाणा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
सहकारी बैंकिंग में तीन स्तरीय संरचनाएं मौजूद हैं
» शीर्ष स्तर पर राज्य सहकारी बैंक।
» जिला स्तर पर केंद्रीय सहकारी बैंक।
» आधार या स्थानीय स्तर पर प्राथमिक सहकारी बैंक |
5. अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक
1. अनुसूचित बैंक वे बैंक हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची, 1934 में निहित हैं । इन बैंकों के पास प्रदत्त पूंजी होती है और 5 लाख तक का कुल मूल्य का भंडार होता है। इन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक को विश्वास दिलाना होता है कि इनके सभी कार्य जमाकर्ताओं के हित में किये जा रहे हैं ।
https://akashraghuwanshi93.blogspot.com/?m=1
2. सभी वाणिज्यिक बैंक (भारतीय और विदेशी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक अनुसूचित बैंक हैं । गैर अनुसूचित बैंक वे बैंक हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल नहीं हैं । वर्तमान में इस प्रकार के केवल तीन बैंक ही देश में हैं।
No comments:
Post a Comment