1. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ नई दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की केन्द्रीय परिषद के 13वें सम्मेलन में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना – सुमन की शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्य अस्पताल में मातृ और शिशु मृत्यु की रोकथाम, भुगतान रहित तथा सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
2. 2019 के नोबेल पुरस्कार साहित्य में 2018 पुरस्कार के साथ घोषित किया गया है। ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके ने 2019 का पुरस्कार जीता है, जबकि पोलिश लेखिका ओल्गा टोकार्गुक को 2018 का पुरस्कार मिला है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
4. भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के सितंबर 2019 के दौर के परिणाम जारी किए हैं। सर्वेक्षण 13 प्रमुख शहरों में किया गया था: अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम।
5. भारतीय रिज़र्व बैंक ने केरल बैंक के गठन के लिए केरल सरकार को अंतिम मंजूरी दे दी है। इसके गठन के साथ, प्रस्तावित केरल बैंक राज्य का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा।
6. रूस ने नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग को अपने सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर ऑफ करेज” से सम्मानित किया है। अक्टूबर 2018 में कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से ब्लास्ट-ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद निक हेग को रूसी कॉस्मोनॉट एलेक्सी ओवचिन के साथ एक अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण से बचा लिया गया।
7. गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में सभी विभागों और मंत्रालयों में आपदा प्रबंधन से संबंधित नोडल अधिकारियों के लिए एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।
8. केंद्र ने गंगा आमंत्रण अभियान की शुरुआत की, जो गंगा हितधारक से जुड़ने की अनूठी पहल है। इसका शुभारंभ जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। इस पहल के तहत, 10 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2019 के बीच गंगा नदी पर एक खुला जल राफ्टिंग और कयाकिंग अभियान आयोजित किया जाएगा।अभियान देवप्रयाग में शुरू होगा और गंगा सागर में नदी के 2500 किलोमीटर से अधिक हिस्से को कवर करेगा। गंगा आमंत्रण, नदी को स्वच्छ बनाने के लिए राष्ट्रीय मिशन द्वारा स्वच्छ गंगा के लिए पहला प्रयास है।
9. केंद्र सरकार ने जीएसटी राजस्व संग्रह और प्रशासन को बढ़ाने के उपायों का सुझाव देने के लिए अधिकारियों की एक समिति का गठन किया है। पैनल के संदर्भ की शर्तों में माल और सेवा कर (जीएसटी) में प्रणालीगत बदलाव से संबंधित सुझाव देना शामिल है, जिसमें दुरुपयोग और स्वैच्छिक अनुपालन में सुधार के उपायों को रोकने के लिए चेक और बैलेंस शामिल हैं
No comments:
Post a Comment