Friday, 6 April 2018

मासिक करेंट अफेयर्स, मार्च 2018, विविध घटनाक्रम

Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, मार्च 2018, विविध घटनाक्रम

कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का निधन

तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित कांची कामाकोटी पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का 28 फरवरी को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. जयेन्द्र सरस्वती के बाद अब विजयेन्द्र सरस्वती उनका स्थान लेंगे.

कांची मठ की स्थापना आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में की थी. साल 1935 में जन्में जयेन्द्र सरस्वती ने साल 1994 में कांची कामाकोटी पीठ के प्रमुख का पद संभाला था. वे वेदों के ज्ञाता माने जाते थे उन्हें ऐसे शंकराचार्य के तौर पर याद रखा जाएगा, जिन्होंने सीमाओं को तोड़ा और नई परिभाषाएं गढ़ीं. पूर्ववर्ती शंकराचार्यों की तुलना में वो लीक से हटकर चलने वाले धर्माचार्य थे.

विनय कुमार होंगे अफगानिस्तान में भारत के राजदूत

वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को अफगानिस्तान का राजदूत नियुक्त गया है. वह मनप्रीत वोहरा की जगह लेंगे. 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार फिलहाल विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण) हैं. उन्होंने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में भी काम किया है. भारत ने संघर्ष प्रभावित देश अफगानिस्तान में सहायता और विकास परियोजनाओं में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में पटना में एक स्तंभ का निर्माण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में पटना में एक स्तंभ का निर्माण कराने की 4 मार्च को घोषणा की. श्री कुमार ने बिहार विधान परिषद् सभागार में चम्पारण एग्रेरियन बिल-1918 की शत वार्षिकी पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही. श्री कुमार ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह को जितनी अहमियत मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली है. गांधी जी ने सिर्फ किसानों को तीनकठिया प्रणाली से मुक्ति नहीं दिलाई बल्कि 46 प्रकार के टैक्स से भी छुटकारा दिलवाया.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पश्चिम बंगाल में शिवपुर के भारतीय इंजीनियरिंग साइंस एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) ने 4 मार्च को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. आईआईईएसटी के चौथे वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुखर्जी को यह सम्मान दिया गया.

पाकिस्तान में पहली बार हिन्दू दलित महिला सीनेटर

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की कृष्णा कुमारी कोल्ही देश में निर्वाचित पहली हिन्दू दलित महिला सीनेटर बन गयी हैं. थार की रहने वाली कृष्णा (39) बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की कार्यकर्ता हैं. वह सिंध से अल्पसंख्यक सीट पर बतौर सीनेटर चुनी गई. इससे पहले पीपीपी ने रत्ना भगवानदास चावला को सीनेटर के तौर पर चुना था.

बाल वि‍वाहों में तेज गिरावट के लिए भारत की सराहना

यूनीसेफ ने पिछले दस वर्षों में बाल-विवाह के मामलों में तेजी से गिरावट पर भारत की सराहना की है. दस साल पहले 100 में से 47 लड़कियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में ही हो जाती थी लेकिन अब ये संख्‍या घटकर 27 रह गई है. पिछले दशक के मुकाबले बाल विवाह बीस प्रतिशत तक कम हुए हैं. लड़कियों की शिक्षा, किशोरियों के लिए निवेश के सरकारी प्रयास और बाल विवाह के नुकसान के प्रति व्‍यापक जागरूकता के कारण विश्‍व स्‍तर पर भी ऐसी शादियों में कमी आई है. दक्षिण एशिया में इस मामले में भारत सबसे आगे रहा.

पुलिस प्रमुखों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन

पुलिस प्रमुखों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के दो दिन के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन 12-13 मार्च को नई दिल्ली में किया गया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. गृहमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में साइबर अपराध के खतरे से निपटने के लिये विभिन्न देशों के पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों से आपसी तालमेल से काम करने की बात कही.

भारत विश्‍व की तेज गति से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था नोटबंदी तथा वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली अपनाए जाने पर उत्‍पन्‍न व्‍यवधानों से उबरने लगी है. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के उप-प्रबंध निदेशक ताओ चांग ने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में हाल के वर्षों में मजबूती आई है. उन्‍होंने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था पिछली तिमाही में 7.2 प्रतिशत बढ़ी है और भारत विश्‍व की तेज गति से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश हो गया है.

सीतांशु कार होंगे नए प्रधान सूचना अधिकारी

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीतांशु कार को अगला प्रधान सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह फ्रैंक नरोन्हा का स्थान लेंगे. वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे और कार 1 मई को कार्यभार संभालेंगे. कार अभी आकाशवाणी समाचार महानिदेशक हैं. दूरदर्शन समाचार महानिदेशक इरा जोशी को आकाशवाणी समाचार का भी महानिदेशक बनाया गया है.

लक्ष्मीबाई और रजिया सुल्तान के जीवन पर पुस्तक

सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने रानी लक्ष्मी बाई और रजिया सुल्तान के जीवन पर प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया. ये पुस्तकें एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत 13 भाषाओं में प्रकाशित की गई हैं.

वर्ष 2017 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्ष 2017 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये. राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 29 महिलाओं और 9 संस्थाओं को महिलाओं के हित में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए ये पुरस्कार दिये गये.

भारतीय आर्किटेक्चर बालकृष्ण दोषी को ‘प्रित्जकर पुरस्कार’

भारतीय आर्किटेक्चर बालकृष्ण दोषी को आर्किटेक्चर के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित ‘प्रित्जकर पुरस्कार 2018’ के लिए नामित किया गया है। दोषी भारत के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।

दोषी पेरिस के मशहूर आर्किटेक्ट ले कर्बुजियर के साथ काम कर चुके हैं। वर्तमान में वे चंडीगढ़ शहर के डिजाइन पर काम कर रहे हैं। उन्हें साल 2018 के प्रित्जकर प्राइज के लिए नामित किया गया है। लो-कॉस्ट कामों के लिए जाने वाले दोषी स्वतंत्रता के बाद सबसे प्रभावी आर्किटेक्ट के रुप में प्रसिद्ध हुए हैं।

प्रित्जकर प्राइज आर्किटेक्ट के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसकी तुलना ऑस्कर और नोबेल से की जाती है। इस पुरस्कार की स्थापना 1979 में की गई थी।

8 मार्च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था. इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया. संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.

आंग सान सूची से मानवाधिकार सम्मान वापस

अमेरिकी होलोकॉस्ट स्मारक संग्रहालय ने म्यांमार की नेता आंग सान सूची से प्रतिष्ठित मानवाधिकार सम्मान वापस लेने की घोषणा की है. सूची पर रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ चल रहे जातीय संघर्ष को रोकने के लिए कम प्रयास करने का आरोप लगाते हुए यह सम्मान वापस लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि देश की सैन्य तानाशाही के खिलाफ अपने लंबे संघर्ष के कारण 1991 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. सूची को साहसी नेतृत्व और निरंकुशता का विरोध करने के दौरान व्यक्तिगत बलिदान देने, बर्मा के लोगों की आजादी तथा सम्मान के लिए लड़ने के लिए वर्ष 2012 में होलोकॉस्ट म्यूजियम एली विसेल पुरस्कार दिया गया था.

23 मार्च: शहीदी दिवस

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी. 13 अप्रैल साल 1919 जलियावाला बाग में हुए भीषण नरसंहार ने भगतसिंह के अंदर चिंगारी को भड़का दिया. लाहौर के नेशनल कॉलेज़ छोड़ भगत सिंह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन नाम के एक क्रांतिकारी संगठन से नाता जोड़ लिया. क्रांति के पथ पर भगत सिंह को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला. साइमन कमीशन के विरोध करने के दौरान लाला लाजपत राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई इसका बदला लेने के लिए सांडर्स की हत्या की योजना बनाई गई. लाला लाजपतराय की हत्या का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, आज़ाद और जयगोपाल को यह काम दिया गया. क्रांतिकारियों ने 17 दिसंबर 1928 को साण्डर्स को मारकर लालाजी की मौत का बदला लिया. 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फेंका. धमाके के बाद वो कहीं भागे नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी दी.

22 मार्च: विश्व जल दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस की वर्ष 2018 की थीम है – जल के लिए प्रकृति-यानि 21वीं शताब्दी में पैदा होने वाली जल संबंधी चुनौतियों के लिए प्रकृति-आधारित समाधान ढू़ंढना.

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा द्वारा हुई, जब सभा में इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाए जाने की घोषणा की गई. इसका प्रमुख उद्देश्य समाज में जल की आवश्यकता, उसके महत्व और संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना है.

22 मार्च: बिहार दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. आज बिहार को अलग राज्य बने 106 साल पूरे हो चुके हैं.

ब्यूनस एयर्स में जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक

जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक 19 मार्च 2018 को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस एयर्स सम्पन्न हुई. इस शिखर सम्मेलन में आईएमएफ के डायरेक्टर जनरल क्रिस्टीन लैगार्ड और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक एशिम स्टेनर सहित कुल 22 वित्त मंत्रियों एवं 17 केन्द्रीय बैंक गवर्नरों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 10 प्रमुख ने हिस्सा लिया.

उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2018 को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी एवं अध्यक्षता कर रहा है.

21 मार्च: बिस्मिल्लाह खां का जन्मदिन

प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का 102वां जन्मदिन 21 मार्च को मनाया गया. बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 में हुआ था. उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री समेत दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा गया. वह तीसरे भारतीय संगीतकार थे, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

उन्होंने 14 साल की उम्र में सार्वजनिक जगहों पर शहनाई वादन शुरू कर दिया था. हालांकि, 1937 में कोलकाता में इंडियन म्यूज़िक कॉन्फ्रेंस में उनकी परफॉर्मेंस से उन्हें देशभर में पहचान मिली. उन्होंने एडिनबर्ग म्यूजिक फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया था जिससे दुनिया भर में उन्हें ख्याति मिली. दिल का दौरा पड़ने की वजह से 21 अगस्त 2006 को उनकी मौत हो गयी.

विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्‍तरीय औपचारिक बैठक

विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की मंत्रिस्‍तरीय अनौपचारिक बैठक 20 मार्च को नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया. बैठक में अमेरिका और चीन सहित 52 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल प्रतिनिधियों में 27 देशों के मंत्री और उप-मंत्री भी शामिल रहे. बैठक की मुख्य भावना यही रही कि कैसे बहुपक्षीय व्यापार और संरक्षणवाद के बीच रास्ता बनाया जाए. बैठक का एक मुद्दा वैश्विक व्यापार में संरक्षणवाद को लेकर चिंता थी, जिसमें अमेरिका के इस्पात और एल्युमिनियम पर लगाए गए नया शुल्क जैसे मुद्दे भी थे. बैठक इस संगठन को पुनर्जीवित करने के विकल्प तलाशने के लिए भी अहम रही.

हिंदी के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह का निधन

हिंदी के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह का 20 मार्च को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. केदारनाथ सिंह नई कविता के अग्रणी कवियों में शुमार किए जाते हैं.

अज्ञेय द्वारा संपादित तीसरा सप्तक के कवियों में शामिल केदारनाथ सिंह को 2013 में साहित्य के सबसे बड़े सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह यह पुरस्कार पाने वाले हिंदी के 10वें लेखक थे. इसके अलावा वह साहित्य अकादमी पुरस्कार, व्यास सम्मान, जीवन भारती सम्मान, दिनकर पुरस्कार, कुमारन आशान पुरस्कार और मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं.

प्रमुख रचनाएँ: अभी बिल्कुल अभी, जमीन पक रही है यहां से देखो, अकाल में सारस आदि उनकी प्रमुख रचनाएं काफी लोकप्रिय रहीं.

मोसुल से लापता 39 भारतीय की हत्या की पुष्टि

इराक के मोसुल से लापता 39 भारतीय की हत्या की पुष्टि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 20 मार्च को की. श्रीमती स्वराज ने बताया कि सभी भारतीयों की आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा हत्या के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था. इस बात की पुष्टि शवों के DNA जांच के बाद हुई है.

उल्लेखनीय है कि मोसुल पर आईएसआईएस के कब्जे के बाद जून 2014 में 39 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाने की खबर आई थी. इस बीच हरजीत सिंह आईएसआईएस के चंगुल से निकलने में सफल रहा था.

कृषि उन्नति मेला 2018 का सफल आयोजन

तीन दिवसीय वार्षिक कृषि उन्‍नति मेला 2018 का आयोजन 16-18 मार्च को नई दिल्‍ली के पूसा परिसर में किया गया. इस बार का मेला 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर केन्द्रित था. मेले का उद्देश्‍य किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीक के बारे में जागरूक करना था. इस मेले का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया था. इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया. मेले में न सिर्फ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान बल्कि राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और गैर सरकारी संगठनों के लोग ने हिस्सा लिया.

15 मार्च: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है. 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था.

उपभोक्ता अधिकार दिवस का इतिहास: पहली बार अमेरिका में रल्प नाडेर द्वारा उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत की गई, जिसके फलस्वरूप 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर पेश किए गए विधेयक पर अनुमोदन दिया.

भारत में उपभोक्ता आंदोलन: भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत 1966 में मुंबई से हुई थी. 1974 में पुणे में ग्राहक पंचायत की स्थापना के बाद अनेक राज्यों में उपभोक्ता कल्याण हेतु संस्थाओं का गठन किया गया और यह आंदोलन बढ़ता गया. 9 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया और 24 दिसंबर 1986 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह देश भर में लागू हुआ.

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस: उल्लेखनीय है कि हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. इसी दिन (24 दिसंबर) वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित हुआ था. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पहली बार 24 दिसंबर 2000 को मनाया गया.

काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान में गैंडों की संख्‍या में मामूली वृद्धि

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हुए ताजा गणना के अनुसार वहां कुल 2413 गैंडे पाए गये. इससे पहले 2015 की गणना में इस उद्यान में 2400 गैंडे पाये गए थे. ताजा सर्वेक्षण के अनुसार छह सौ बयालीस नर गैंडे और सात सौ तिरानवें मादा गैंडे देखे गए.

31 मार्च: भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की जयंती

भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की 153वीं जयंती 31 मार्च 2018 को मनाई गयी. उनका जन्म 31 मार्च 1865 को महाराष्ट्र में हुआ था.

आनंदी गोपाल जोशी: एक दृष्टि

डॉक्‍टरी की डिग्री लेने वालीं पहली भारतीय महिला थीं.

मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा पाने के लिए अमेरिका गईं और साल 1886 में सिर्फ 19 साल की उम्र में MD की डिग्री हासिल कर ली.अमेरिका के महिला मेडिकल कॉलेज ऑफ पेंसिलवेनिया से मेडिकल की डिग्री हासिल की.टीबी से पीड़ित जोशी की तबीयत दिन-ब-दिन खराब होती गई.26 फरवरी 1887 को टीबी के कारण 22 साल की उम्र में मौत हो गयी.

श्याम बेनेगल को पहला ‘किशोर साहू स्मृति अलंकरण’ सम्मान

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को ‘किशोर साहू स्मृति राष्ट्रीय अलंकरण’ से सम्मानित करने का फैसला किया है. सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता किशोर साहू की स्मृति में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2018 से राष्ट्रीय अलंकरण और राज्य स्तरीय सम्मान की शुरुआत की गयी है. श्याम बेनेगल यह सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति हैं. उन्हें अप्रैल में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले समारोह में 10 लाख रुपये की सम्मान राशि के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ इस अलंकरण से विभूषित किया जाएगा.

नैरोबी में कच्छी लेवा पटेल समाज का रजत जयंती सम्मेलन

केन्या की राजधानी नैरोबी में 30 मार्च को कच्छी लेवा पटेल समाज का रजत जयंती सम्मेलन आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केन्या के विकास में कच्छी लेवा पटेल समाज के योगदान को सराहा.

शेखर कपूर बने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति के प्रमुख

केंद्र सरकार ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए केंद्रीय पैनल का गठन 29 मार्च को कर दिया. इस पैनल में एक अध्यक्ष और 5 क्षेत्रीय अध्यक्षों सहित 11 सदस्य शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त निर्देशक शेखर कपूर को पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन का प्रक्षेपण वर्ष 2020 तक टला

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन ‘जेम्स वेब्ब’ स्पेस टेलीस्कोप के प्रक्षेपण को कम से कम मई 2020 तक के लिए टाल दिया है. इस दूरबीन के निर्माण में 8 अरब डॉलर का खर्च आया है. जेम्स वेब्ब स्पेस टेलीस्कोप नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप की वैज्ञानिक खोजों और अन्य अभियानों में मदद करेगा. इस दूरबीन से सौर मंडल के रहस्यों का खुलासा होगा और ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति तथा उसमें हमारी जगह के बारे में भी पता चलेगा.

जेएस राजपूत यूनेस्‍को के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधि नियुक्‍त

सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जेएस राजपूत को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्‍को) के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है. कार्यकारी बोर्ड का कार्यकाल चार वर्ष का होता है.

पहली भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश शुरू

देश का पहला सांकेतिक भाषा शब्दकोष शुरू किया गया है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के केंद्रीय मंत्री, थावरचंद गेहलोत ने 3000 शब्दों यह शब्दकोष 24 मार्च को शुरू किया. शब्दकोश विकलांग व्यक्तियों (डीईपीडब्ल्यूडी) के सशक्तीकरण विभाग के तहत भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरएवंटीसी) द्वारा विकसित किया गया है. आईएसएल शब्दकोश विकसित करने का मूल उद्देश्य बधिर और सुनने की संचार बाधाओं को दूर करना है क्योंकि यह भारतीय सांकेतिक भाषा में अधिक जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है.

24 मार्च: विश्‍व तपेदिक दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (टीबी) दिवस मनाया जाता है. इस दिन टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. दुनियाभर में हर साल 17 लाख लोगों की मौत टीबी की वजह से हो जाती है. यह एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें. भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.

 

 

 

 

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...