Monday, 23 April 2018

Important G K - One Liner Questions Answers

Important G K - One Liner Questions Answers

Q1- नेत्रदान में नेत्र केकिस भाग का दान किया जाता है?

Ans- कार्निया का

Q2- गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?

Ans- आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

Q3- बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?

Ans- पारथीनोकार्पी

Q4- आर्द्रता(Humidity) क्या है ?

Ans- जलवाष्प अंश की माप

Q5- बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?

Ans- इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए

 
Q6- लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये |

Ans- मिटटी के तेल का तल तनाव

Q7- साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?

Ans-साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल) तनाव* कम कर देना

* पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रव के सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारे की बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।

Q8- मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है...इसका कारण बताईये ?

Ans- तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांतिव्यवहार
तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पानी का तल-तनाव कम हो जाता है, जिसकेकारण द्रव की खिंचाव युक्त झिल्ली मच्छर के भार को सहन नहीं कर पाती, जिससे मच्छर पानी के तल पर नहीं बैठ पाता |

Q9- जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो ...कैसे ?

Ans- उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है

Q10- अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?

Ans-नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है

 

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...