मासिक करेंट अफेयर्स, मार्च 2018, खेल जगत
शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता बहाल
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी है. डोपिंग का मामला सामने आने के बाद आईओसी ने रूस पर खेलों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आईओसी ने कहा है कि शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले रूस के सभी एथलीटों के टेस्ट निगेटिव पाए गए.
लॉउरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2017 की घोषणा
प्रतिष्ठित लॉउरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स की घोषणा 28 फरवरी को की गयी. इस पुरस्कारों में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर को ‘वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार दिया गया. फेडरर ने इस पुरस्कार की रेस में राफेल नडाल और रोनाल्डो जैसे स्टार खिलाड़ियो को पीछे छोड़ा. फेडरर को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अलावा ‘कमबैक ऑफ द ईयर’ का खिताब भी दिया गया.
महिलाओ में 2017 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सेरेना विलियम्स ने जीतने में सफलता पाई. मर्सिडीज जीपी को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब दिया गया.
विश्वनाथन आनंद ने जीता ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज खिताब
विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड चैंपियन शतरंज का खिताब जीत लिया है. मास्को में खेले गये इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में आनंद ने इस्राइल के बोरिस गेलफैंड से आसान ड्रा खेलने के बाद ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज खिताब अपने नाम किया. आनंद ने दो महीने पहले रियाद में विश्व रैपिड खिताब हासिल किया था.
आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब भारत को
भारत ने आईबीएसएफ स्नूकर विश्व कप का खिताब जीत लिया. 2 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की भारतीय जोड़ी ने पाकिस्तान को पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है.
भारत ने दक्षिण कोरिया से महिला हॉकी श्रृंखला जीती
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया के साथ पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीत ली. 11 मार्च को दक्षिण कोरिया के सोल में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 1-1 गोल से बराबरी पर छूटा.
एशियाई तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत को पांच पदक
एशियाई तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत ने पांच पदक जीते. यह टूर्नामेंट बैंकॉक में आयोजित किया गया था. प्रोमिला दाईमैत्री और मुस्कान किरार के व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक के बूते से भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप तीरंदाजी स्टेज एक में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ अपने अभियान को आज संपन्न किया. टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारतीय तिकड़ी आकाश, गोरा हो और गौरव लाम्बे ने मंगोलिया के अदियासुरेन बासान्खोयू, ओटगोंबोल्ड बातारखुयांग और गानतुग्स जनट्सान की टीम को हराकर देश के लिए तीसरा स्वर्ण जीता.
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर एड कोवान का क्रिकेट से संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर एड कोवान ने 8 मार्च को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 में भारत के साथ मुकाबले में टेस्ट पदार्पण किया था. उन्होंने 2013 में अपना अंतिम टेस्ट खेला था जिसके बाद से वह टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. कोवान ने अपने करियर के 18 टेस्ट मैचों में 31.28 की औसत से 1001 रन बनाए. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं.
क्रिकेटरों के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट फीस का एलान
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए साल 2018 के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट फीस का एलान किया है. बीसीसीआई ने इस बार मौजूदा ग्रेड ए, बी और सी के अलावा एक नई ग्रेड ‘ए-प्लस’ भी बना दी है. नई कॉन्ट्रैक्ट फीस के अनुसार ए-प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेगा. इस ग्रेड में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा शामिल हैं. इसके बाद ग्रेड ए में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एम एस धोनी और रिद्धिमान साहा शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये की रिटेंशन फीस मिलेगी. ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस ग्रेड में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ 5 और खिलाड़ी शामिल हैं. ग्रेड सी में खिलाड़ियों की सालाना रिटेंशन फीस होगी 1 करोड़ रुपये. इस ग्रेड में सुरेश रैना और अक्षर पटेल सहित 5 अन्य खिलाड़ी शामिल हैं.
2018 कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा
हॉकी इंडिया ने 13 मार्च को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 4 अप्रैल से गोल्ड कोस्ट में होगा.
मनप्रीत सिंह को इस प्रतियोगिता के लिए कप्तान बनाया गया है. मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 2017 एशिया कप में स्वर्ण और भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता था.
भारत पिछले दो राष्ट्रमंडल खेलों में उपविजेता रहा है. भारत को पाकिस्तान, मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड के साथ पूल-बी में रखा गया है. भारतीय टीम 7 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
वेस्टइंडीज विश्वकप क्रिकेट 2019 के लिए क्वालीफाई किया
वेस्टइंडीज की टीम वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है. वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से पराजित करने के साथ ही उसने एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
फ्रेंच ओपन की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस साल लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल फ्रेंच ओपन में पुरूष और महिला एकल के विजेता में से प्रत्येक को 22 लाख यूरो (27 लाख डालर) की धनराशि मिलेगी. इस तरह से इसमें एक लाख यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल यह टूर्नामेंट 27 मई से दस जून के बीच खेला जाएगा.
भारत बंगलादेश को हराकर जीती निदाहास क्रिकेट ट्रॉफी
भारत ने निदाहास ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट ट्रॉफी जीत लिया है. कोलम्बो में 18 मार्च को खेले गये इस ट्रोफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने बंगलादेश को चार विकेट से हरा दिया. भारत को अंतिम गेंद पर पांच रन बनाने थे और दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए.
ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट श्रृंखला में भारत को हराया
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत से तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला 3-0 से जीत ली है. वड़ोदरा में खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 97 रन से हराकर श्रृंखला तीन – शून्य से जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 332 रन बनाए. भारतीय टीम सिर्फ 235 रन बनाकर आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच डेरिन लेहमैन इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डेरिन लेहमैन ने 29 मार्च को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कराई गई जांच में लेहमैन को निर्दोष पाया गया था. लेहमैन ने कहा कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरेन बेनक्राफ्ट ने गलती की है. बॉल से छेड़-छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ तथा डेविड वार्नर पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है.
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 28 मार्च को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया. कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में गेंद से छेड़खानी मामले में दोषी पाए जाने के बाद लगाया गया है. सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों खिलाड़ियों पर सजा का ऐलान किया. सजा के बाद स्मिथ और वॉर्नर को इस सत्र में आईपीएल खेलने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में भारत दूसरे स्थान पर
आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप का 28 मार्च को समापन हो गया. इस वर्ष यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित किया गया था. भारत इस टूर्नामेंट में 9 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य सहित 22 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा. चीन 9 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य सहित कुल 25 पदक लेकर वह शीर्ष पर रहा जबकि इटली तीन स्वर्ण लेकर तीसरे नंबर पर रहा. युवा भारतीय निशानेबाज़ मुस्कान ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चीनी खिलाड़ी के साथ हमवतन मनु भाकर को पराजित किया. मनु भाकर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6 स्वर्ण जीती हैं.
पंजाब ने जीता राष्ट्रीय हॉकी खिताब
पंजाब ने 8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिवीजन) का खिताब जीत लिया है. 25 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पंजाव ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को 2-1 से पराजित कर दिया. पंजाब ने पिछली बार कांस्य पदक जीता था और इस बार उसने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले पिछली चैंपियन रेलवे ने सेमीफाइनल में हारने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से मात देकर कांस्य पदक जीत लिया.
जाकी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट का ख़िताब भारत को
भारत की 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की फुटबॉल टीम ने जाकी कप अंतरराष्ट्रीय युवा आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट जीत लिया है. 25 मार्च को खेले गये इस प्रतियागिता के फाइनल में भारतीय टीम ने हांगकांग टीम को 4–2 पराजित कर यह टूर्नामेंट जीता है. भारत की यह लगातार तीसरी जीत थी. इससे पहले भारत ने चीनी ताइपै को 4-0 से और सिंगापुर को 3–1 से हराया था. यह अंडर-17 टूर्नामेंट है, जिसमें भारत ने अंडर-16 टीम उतारी है.
आईसीसी ने स्टीव स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों को गेंद से छेडछाड़ के मामले में पकड़े जाने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है. उनकी मैच फीस भी 100 फीसदी काटी जाएगी. इसी आरोप में आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स ख़िताब जीता
भारत के पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब फिर जीत लिया है. म्यांमा के यंगून में 24 मार्च को खेले गये फाइनल में आडवाणी ने भारत के ही बी भास्कर को 6-1 से पराजित किया. आडवाणी का यह 11वां एशियाई स्वर्ण पदक है.
अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया
अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह विश्वकप वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होगा. 23 मार्च को हरारे में फाइनल सुपर-6 मुकाबले में आयरलैंड को पांच विकेट से पराजित कर अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है. टेस्ट क्रिकेट टीम का दर्जा पहले ही हासिल करने के बाद अफगानिस्तान का यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दूसरा विश्वकप है.
No comments:
Post a Comment