Monday, 23 April 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स  2018  - सामान्य ज्ञान

कॉमनवेल्थ गेम्स  2018  - सामान्य ज्ञान

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का 15 अप्रैल 2018 को समापन हो गया, जिसमें कुल 66 पदक जीतने वाला भारत 26 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा. 80 स्वर्ण समेत 198 पदक जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया पदकतालिका में पहले स्थान पर और 45 स्वर्ण समेत 136 पदक जीतने वाला इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा. भारत वर्ष 2010 में दूसरे स्थान पर था. भारत की दिग्गज मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक रहीं.बर्मिंघम  में वर्ष 2022 में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जायेगा.

ऑस्ट्रेलिया में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ समुद्र तट पर बसे गोल्ड कोस्ट शहर में 04 अप्रैल 2018 को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स आरंभ किये गये थे. भारतीय दल की अगुवाई ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने की जो भारतीय ध्वजवाहक रहीं. ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार, राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर रहा था.

कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में 500 पदकों का आंकड़ा पार करने वाला 5वां देश बना भारत

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 66 पदक जीतकर भारत इन खेलों के इतिहास में 500 पदकों का आंकड़ा पार करने वाला 5वां देश बन गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा और न्यूज़ीलैंड यह आंकड़ा पार कर चुके हैं. भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (101 पदक) वर्ष 2010 दिल्ली खेलों में रहा था और वर्ष 2002 मैनचेस्टर में उसने 69 पदक जीते थे.

Motto

2018 राष्ट्रमण्डल खेलों का आधिकारिक ध्येय वाक्य "शेयर द ड्रीम" (सपनों को साझा करें) है। यह वाक्य प्रतिभागी खिलाड़ियों के खेलों के विषय में साझा किये गये सपनों और अनुभवों को रेखांकित करता है

चिह्न-

2018 राष्ट्रमण्डल खेलों के चिह्न में मेजबान नगर गोल्ड कोस्ट की आकाश रेखा तथा भूदृश्य का छायाचित्र है

शुभंकर-

2018 राष्ट्रमण्डल खेलों का आधिकारिक शुभंकर बोरोबी है जिसका 2016 में चयन हुआ था। बोरोबी एक नीला कोआला जिसके शरीर पर पारम्परिक चिह्न हैं। "बोरोबी" का अर्थ युगाम्बेह भाषा में कोआला है, जो कि गोल्ड कोस्ट व आसपास में निवास करने वाली आदिवासी जाति युगाम्बेह लोगों द्वारा बोली जाती है

कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-

वर्ष 1928 में कनाडा के एक प्रमुख एथलीट बॉबी रॉबिन्सन को प्रथम कॉमनवेल्थ खेलों के अयोजन का भार सौंपा गयाहर चार वर्ष के अन्तराल  में कॉमनवेल्थ खेलों का अयोजन किया जाता हैकॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन CGF (Commonwealth Games Federation) द्वारा कराया जाता हैCGF(Commonwealth Games Federation) का मुख्यालय लंदन में हैकॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत क्वींस बेटल रिले से होती है जो‍कि बकिंघम पैलेस से शुरू होकर अयोजित स्थल पर समाप्त होती हैसबसे पहले 1911 में सम्राट जॉज वी के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में लंदन में Festival of the Empire का अयोजित किया गया थाइसके बाद 1930 में इंग्लैड में British Empire Games के नाम से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स का अयोजन किया गया थासन 1954 इसका नाम बदल कर British Empire and Commonwealth Games कर दिया गया था1930 के पहले राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ़ 11 देशों के 400 एथलीटों ने ही हिस्सा लिया थादूसरे विश्व युद्ध के बाद कई सालों तक ये खेल स्थगित रहे और 1950 से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर से दोबारा इनका आयोजन शुरू हुआ

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...