Thursday, 26 April 2018

Capsule - 16-23 अप्रैल 2018


Current Affairs In One Minute

1. Tata Sons appointed former Foreign Secretary S Jaishankar as Tata Group’s President, Global Corporate Affairs.

टाटा कंपनी ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है|

2. The Prime Minister Narendra Modi has launched the Rashtriya Gramin Swaraj Abhiyan in Mandla, Madhya Pradesh.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के माडला में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारम्भ किया है|

3. Minister of Commerce & Industry and Civil Aviation, Suresh Prabhu, chaired the first meeting of the think tank on the Framework for National Policy on E-commerce.

वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने ई-कामर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता की है।

4. The United Nations’ cultural agency awarded the World Press Freedom Prize to an imprisoned Egyptian photographer Abu Zeid.

संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से मिस्र के एक कैद फोटोग्राफर अबू जैद को सम्मानित किया है।

5. Government of India and World Bank Signs Agreement to Improve Rural Road Network in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ समझौता हस्ताक्षरित किया है|

6. Asian Development Bank (ADB) has agreed in principle to give an aid of 1,700 crore rupees to Uttarakhand for infrastructure development and creation of sewerage treatment facilities in urban areas.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे के विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज उपचार सुविधाओं के निर्माण के लिए 1,700 करोड़ रुपये की सहायता देने की सैद्धान्तिक सहमति व्यक्त की है।

7. India’s Velavan Senthilkumar has won his first PSA World Tour title by defeating Tristan Eyrele of South Africa in the finals of the Madison Open in the US.

भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने अमेरिका में मेडिसन ओपन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के त्रिस्तान आईसेले को शिकस्त देकर अपना पहला पीएसए विश्व टूर खिताब जीता है।

8. India has won 8th South Asian Judo Championship.Indian women grabbed all 7 gold medals in the individual category while men bagged 3 gold and 3 bronze medals.

भारत ने 8वीं दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप जीती है| भारतीय महिला टीम ने व्यक्तिगत श्रेणी में सभी 7 स्वर्ण पदक जीते जबकि पुरुष टीम ने 3 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते है।

 

 

Capsule - 16-23 अप्रैल 2018

अति महत्वपूर्ण

21वां राष्ट्रमंडल खेल – गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया

21वां राष्ट्रमंडल खेल 2018 (कॉमनवेल्थ गेम्स) का 15 अप्रैल को समापन हो गया. इस खेल प्रतिस्पर्धा में 71 राष्ट्रमण्डल देशों के लगभग 6,600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसके कुल 20 खेलों में 275 पदक स्पर्धाएं हुईं.

इन खेलों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया कुल 198 पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा. उसने 80 स्वर्ण, 59 रजत और 59 कांस्य पदक जीते. इंग्लैंड ने 136 पदकों के साथ दूसरा और भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 66 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा

पुलित्जर पुरस्कार की प्रशासक डेना कैनेडी ने 16 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में वर्ष 2018 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए. समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और पत्रिका ‘द न्यूयॉर्क’ को यौन उत्पीड़न व यौन दुर्व्यवहार के खुलासे के लिए संयुक्त रूप से लोकसेवा के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने छठी बार लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार जीते हैं. इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार द वाशिंगटन पोस्ट को देने की घोषणा की गयी है.

पुलित्जर 2018 के अन्य प्रमुख पुरस्कार :

उपन्यास (FICTION): एंड्रयू सीन ग्रीयर

नाटक (DRAMA): मार्टीना मोगोक

संगीत (MUSIC): केंड्रिक लेमर

क्या है पुलित्जर पुरस्कार? पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize), संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है जो पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है। इसकी स्थापना 1917 में हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी. पुरस्कार की घोषणा कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है। पुलित्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र एशिया प्रशांत देशों की संगठन का सदस्‍य चुना गया

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र की एशिया प्रशांत देशों की स्‍वैच्छिक संगठन समिति का सदस्‍य 17 अप्रैल को चुन लिया गया. उसका 4 साल का कार्यकाल पहली जनवरी 2019 से शुरू होगा. चुनाव में भारत को सबसे ज्‍यादा 46 वोट मिले. पाकिस्‍तान को 43, बहरीन को 40 और चीन को 39 वोट पड़े. स्‍वैच्छिक संगठनों की यह समिति आर्थिक और सामाजिक परिषद (इकॉसॉक) की स्‍थायी समिति है.

मिगेल डियाज़ कनेल होंगे क्यूबा के नए राष्ट्रपति

क्यूबा की नेशनल असेंबली ने 19 अप्रैल को मतदान के बाद मिगेल डियाज़ कनेल को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया. मिगेल डियाज़ कनेल 86 वर्षीय राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का स्थान लिया है. देश के राष्ट्रपति बनने वाले 57 वर्षीय डियाज – कैनल कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष नेता हैं. वर्ष 2013 से वह पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवा दे रहे थे. डियाज – कैनल द्वीप के 60 साल के इतिहास में ऐसे पहले नेता होंगे, जिनके नाम में कास्त्रो नहीं जुड़ा है.

उल्लेखनीय ही कि क्यूबा के राष्ट्रपिता माने जाने वाले फिदेल कास्त्रो और उनके छोटे भाई राउल कास्त्रो के नेतृत्व में शीत युद्ध के दौरान कैरेबियाई द्वीप ने अहम भूमिका निभायी और सोवियत संघ के विघटन के बावजूद उन्होंने साम्यवाद को बचाये रखा. फिदेल कास्त्रो के बीमार रहने के चलते वर्ष 2006 से राउल कास्त्रो (86) सत्ता संभाल रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा समाप्त कर 21 अप्रैल को स्वदेश लौट आए. प्रधानमंत्री ने 16 से 20 अप्रैल तक इस यात्रा में स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा की. उन्होने अपनी यात्रा की शुरुआत स्वीडन से की जहाँ नोर्डिक देशों के सम्‍मेलन में भाग लिया. इस यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री ने लंदन में आयोजित चोगम में हिस्सा लिया. स्वीडन और ब्रिटेन की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की.

दुष्कर्म पर मृत्युदंड के अध्यादेश को मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 अप्रैल को ‘आपराधिक क़ानून संशोधन अध्यादेश 2018’ को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह अध्यादेश लागू हो गया है. इस अध्यादेश से भारतीय दण्ड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस- पोक्सो) में संशोधन किया गया है. इस अध्यादेश के बाद बारह साल से कम उम्र के बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को अदालतों द्वारा कम से कम 20 साल कारावास की सजा या मृत्युदंड होगी. बारह साल से कम उम्र की लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के दोषियों को शेष जीवन तक कैद या मौत की सजा का प्रावधान किया गया है.

अध्यादेश में सोलह वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में न्यूनतम सज़ा दस वर्ष से बढ़ाकर बीस वर्ष कर दिया गया है. इसे आजीवन कारावास में भी बढ़ाया जा सकता है. अब दुष्कर्म के सभी मामलों की जांच और सुनवाई दो महीने के भीतर ही पूरी करनी होगी. साथ ही सोलह वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के अभियुक्त को अग्रिम जमानत भी नहीं देने का भी प्रावधान किया गया है.

भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश 2018 को मंजूरी

राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद ने 22 अप्रैल को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश 2018’ को मंजूरी दे दी. इस अध्यादेश के तहत भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को भगोड़े अपराधियों से ऋण वसूली में मदद मिलेगी.

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव खारिज

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव को 23 अप्रैल को खारिज कर दिया.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित सात दलों ने न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए 20 अप्रैल को उपराष्ट्रपति नायडू को नोटिस दिया था. नोटिस में न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ पांच आधार पर कदाचार का आरोप लगाते हुये उन्हें प्रधान न्यायाधीश के पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी.

उपराष्ट्रपति ने देश के शीर्ष कानूनविदों से इस मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया है. नोटिस में न्यायमूर्ति मिश्रा पर लगाये गये कदाचार के आरोपों को प्रथम दृष्टया संविधान के अनुच्छेद 124 (4) के दायरे से बाहर पाये जाने के कारण इन्हें अग्रिम जांच के योग्य नहीं माना गया. इस नोटिस पर नायडू ने संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप और पूर्व विधि सचिव पीके मल्होत्रा सहित अन्य विशेषज्ञों से कानूनी राय ली थी.

चीफ जस्टिस को हटाने की प्रक्रिया: एक दृष्टि

भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 124 (4) में है. इस अनुच्छेद के अनुसार:

1. किसी न्यायाधीश को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया लोकसभा या राज्यसभा- किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है.

2. यदि प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाता है तो लोकसभा के कम से कम 100 तथा यदि प्रस्ताव राज्यसभा में लाया जाता है तो राज्यसभा के कम से कम 50 सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित प्रस्ताव लोकसभा के अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति को दिया जाता है.

3. अगर प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति स्वीकार कर लेते हैं तो वे तीन सदस्यों की एक जांच समिति का गठन करते हैं.

4. इस समिति में उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीश और एक प्रख्यात विधिवेत्ता होते हैं, इस प्रस्ताव की जाँच करते हैं.

5. जब समिति अपनी जाँच में पाती है कि न्यायाधीश कदाचार का दोषी है या वह असमर्थ है तब वह प्रस्ताव समिति के प्रतिवेदन के साथ उस सदन में विचार के लिए स्वीकार किया जाता है जिसमें प्रस्ताव लंबित होता है.

6. यदि प्रस्ताव प्रत्येक सदन में उस सदन के कुल संख्या के बहुमत द्वारा तथा उस सदन के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दिया जाता है तो राष्ट्रपति को समावेदन प्रस्तुत किया जाता है और यदि राष्ट्रपति समावेदन पर आदेश कर देता है तो न्यायाधीश को पद से हटा दिया जाता है.

न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का इतिहास: यह कार्यवाही पहली बार 1991-93 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वी रामास्वामी के विरुद्ध शुरू की गयी थी और समिति ने न्यायाधीश को दोषी भी पाया लेकिन लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मतदान में भाग नहीं लेने के कारण प्रस्ताव पारित नहीं हो सका.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

नॉरडिक देशों के साथ प्रधानमंत्री की द्वपक्षिय बैठक

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 17 अप्रैल को नॉर्डिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मलेन में हिस्सा लिया. नार्डिक देशों (स्वीडन, डेनमार्क, आइसलैंड, नार्वे, फिनलैंड) ने संशोधित और विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘स्थायी सदस्यता’ के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफ़ान लवैन के साथ राजधानी स्टॉकहोम में द्विपक्षीय वार्ता की. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच नवोन्मेष (इनोवेशन पार्टनरशिप) और सयुंक्त कार्ययोजना (ज्वाइंट एक्शन प्लान) पर सहमति बनी. साथ ही सुरक्षा सहयोग खासकर साइबर सुरक्षा और मजबूत करने का फैसला हुआ है.

उल्लेखनीय है कि भारत में विकास के अवसरों को लेकर स्वीडन नवीकरणीय, शहरी यातायात और वेस्ट मैनेंजमेंट पर भी दोनों देशों बीच कई अवसर हैं. साथ ही भारत के मेक इन इंडिया में स्वीडन शुरू से ही मजबूत भागीदार रहा है. 2016 मुबंई में मेक इंडिया कार्यक्रम में स्वीडन की भागीदारी अहम थी. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1.8 अरब डॉलर है. 170 से अधिक स्वीडिश कंपनियों का लगभग 1.4 अरब डॉलर का निवेश भारत में है.

क्या है नॉर्डिक्स? नॉर्डिक्स उत्तरी यूरोप और उत्तरी अटलांटिक के भौगोलिक और सांस्कृतिक क्षेत्र हैं, जहां वे सबसे ज्यादा नॉर्डेन (शाब्दिक रूप से ‘उत्तर’) के नाम से जाना जाता है. नार्डिक क्षेत्र में स्वीडन, फिनलैंड, नार्वे, आइसलैंड व डेनमार्क जैसे देश हैं शामिल हैं.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन ‘गर्म हवा’

भारत-पाकिस्तान सीमा पर 22 अप्रैल से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऑपरेशन अलर्ट गर्म हवा शुरू हो गया. 28 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑपरेशन के तहत सीमा चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी. इस ऑपरेशन का मकसद है कि सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जा सके. ताकि गर्मी व आंधियों का फायदा उठा कर सीमा पार से घुसपैठियों को रोका जा सके.

प्रदेश के सरहदी जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हर साल होने वाले अभ्यासों में गर्मी के बीच बीएसएफ का यह ऑपरेशन सैन्य सुरक्षा के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सीमा की ओर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाती है.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

रूस से सीरिया संकट के समाधान में हिस्‍सा लेने की फ्रांस की अपील

फ्रांस ने रूस से सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान के प्रयासों में हिस्‍सा लेने की अपील की है. फ्रांस ने पूर्वी और पश्‍चिमी यूरोप में बढ़ते तनाव के बावजूद रूस के साथ नियमित बातचीत जारी रखी है. 13 अप्रैल को सीरिया पर पश्‍चिमी देशों के संयुक्त मिसाइल हमलों से पहले फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी. इस बीच, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय निरीक्षक 16 अप्रैल को दमिष्‍क के निकट कथित रासायनिक हमले के स्‍थान की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला? उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना ने हाल ही में दमिष्‍क के निकट अपने विद्रोही बाहुल इलाके में रासायनिक हमला किया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. रूस और ईरान पर इस हमले में मदद देने का आरोप है. इस रासायनिक हमले की प्रतिक्रिया में पश्‍चिमी देशों (अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस) ने सीरिया सरकार के खिलाफ 13 अप्रैल को कई मिसाइल हमले किए. पश्‍चिमी देशों का कहना है कि रासायनिक हमले में क्‍लोरीन और सरीन का इस्‍तेमाल किया गया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे.

जापान व चीन के बीच उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता

जापान और चीन के शीर्ष राजनयिकों ने पिछले आठ सालों में पहली बार 16 अप्रैल को उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता के पहले दौर की शुरुआत की. वार्ता से पहले जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने व कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली पारस्परिक यात्रा के लिए भी सहमत हुए. चीन ‘वन बेल्ट-वन रोड’ पहल के लिए भी जापान से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को चुनाव लड़ने देने की मांग की

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को चुनाव लड़ने देने की मांग की है. समिति ने जांच में यह पाया है कि जिस न्यायिक प्रक्रिया में नशीद को दोषी ठहराया गया था वह अस्पष्ट कानून पर आधारित थी जिससे निष्पक्ष सुनवाई के उनके अधिकार का हनन हुआ.
इस पर मालदीव के विदेश मंत्रालय ने इस प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए इस बात का खंडन किया है कि नशीद के किसी अधिकार का हनन किया गया है.

चीन का हिमालय के रास्ते आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव

चीन ने 18 अप्रैल को भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारे का प्रस्ताव किया. चीन का उद्देश्य हिमालय के जरिये क्षेत्र में बहुआयामी संपर्क कायम करना है. चीन का यह प्रस्ताव नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्वाली की अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात के बाद सामने आया है.

हाल में चुनाव के बाद नेपाल में ओली सरकार बनने के बाद ग्वाली अपनी पहली चीन यात्रा पर गए थे. वांग ने कहा कि चीन और नेपाल पहले ही चीन की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) पर हस्ताक्षर कर चुका है जिसका एक हिस्सा संपर्क नेटवर्क के लिए सहयोग बढ़ाना भी है.

तुर्की में 24 जून को संसदीय चुनावों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होंगे

तुर्की में 24 जून को संसदीय चुनावों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होंगे. वर्तमान राष्ट्रपति रिसेप तैय्यिप अर्दोगन वर्ष 2002 से सत्ता पर काबिज हैं. वे पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जुलाई, 2016 में राष्ट्रपति अर्दोगन को अपदस्थ करने के लिए विफल तख्तापलट के बाद से तुर्की में आपात स्थिति लागू है.

सऊदी अरब में 35 वर्ष के बाद अपने पहले सिनेमा की शुरुआत

सऊदी अरब ने 35 वर्ष से अधिक समय बाद अपने पहले सिनेमा की 20 अप्रैल को शुरुआत की है. वहां की रूढि़वादी राजशाही ने अपने उदारीकरण नीति के तहत सिनेमा पर लगा प्रतिबंध 2017 में हटा लिया था. अमरीकी कंपनी एएमसी एन्‍टरटेनमेंट को सिनेमाघर के लिए लाइसेंस दिया गया है.

परमाणु और मिसाइलों का परीक्षण रोक देने का उत्तर कोरिया का निर्णय

उत्तर कोरिया ने 21 अप्रैल 2018 से परमाणु और अंतर महीद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण रोक देने का निर्णय लिया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अब और परमाणु मिसाइलों का परीक्षण करने की ज़रूरत नहीं है. परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाने के कारण उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा रखे हैं. उत्तर कोरिया ने पिछले वर्ष छठा परमाणु परीक्षण किया था जो अब तक का सबसे शक्तिशाली परीक्षण था. इसके अलावा उसने अमरीका की मुख्य भूमि तक की मारक क्षमता की मिसाइलों का परीक्षण भी किया था.

ओपीसीडब्ल्यू के एक दल ने दमिश्क से निकटवर्ती शहर दौमा का निरीक्षण किया

रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के विशेषज्ञों ने सीरिया के शहर दौमा में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले के स्थल का 22 अप्रैल को मुआयना किया. ओपीसीडब्ल्यू ने हमले की जगह का निरीक्षण कर इकट्ठा किए गए नमूने जांच के लिए द हेग के रिजस्विक में मौजूद अपने लैब में भेजे हैं.

आओपीसीडब्ल्यू का नौ सदस्यीय दल दौमा में कथित गैस हमले की जांच हेतु वहां जाने की अनुमति के लिए एक सप्ताह से सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्रतीक्षा कर रहा था.

उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल को सीरिया के शहर दौमा में हुए रासायनिक हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इन कथित रासायनिक हमले को मुद्दा बनाते हुए कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा और आरोपों का दौर चला जिसके बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर मिसाइलें दाग़ी. दौमा में फिलहाल सीरिया और रूस का नियंत्रण है और दोनों ने किसी तरह के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार किया है.

आईएमएफ ने सदस्‍य देशों के लिए नई भ्रष्‍टाचार रोधी नीति घोषित की

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सदस्य देशों के लिए भ्रष्टाचार रोधी नई नीति घोषित की है. 23 अप्रैल को जारी नई नीति का उद्देश्य अमीर देशों द्वारा रिश्वत और धन शोधन पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की समस्या से भी निपटना है. नए दिशा-निर्देशों के तहत अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष सदस्य देशों की वार्षिक आर्थिक समीक्षा में कुशल प्रशासन से संबंधित चिंताओं पर विचार-विमर्श करेगा. मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्दे ने कहा है कि भ्रष्टाचार से गरीबों का हित प्रभावित होता है, आर्थिक अवसर बाधित होते हैं और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भरोसा उठ जाता है. नए दिशा निर्देश इस वर्ष पहली जुलाई से लागू होंगे.

आर्थिक सुधारों के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए नरेन्‍द्र मोदी सरकार की सराहना की है. एशिया प्रशांत विभाग के निदेशक चांगयोंग रही ने कहा कि चार साल के प्रभावी आर्थिक सुधारों के बाद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अ‍ब तेजी से बढ़ने के लिए तैयार है. हालांकि, उन्होंने तेज आर्थ‍िक विकास के लिए बैकिंग क्षेत्र की बैलेंस शीट को मजबूत करने और इन सुधारों को लागू करने पर बल दिया. श्री रही ने भारत की सात दशमलव चार प्रतिशत विकास दर का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल यह उभरती बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे तेज विकास दर है. उन्‍होंने कहा कि फिलहाल भारत की आर्थिक विकास दर चीन की विकास दर से ज्‍यादा है.

टीसीएस बनी 100 अरब डॉलर की देश की पहली कंपनी

टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (टीसीएस) 100 अरब डॉलर की देश की पहली कंपनी बन गयी है. 23 अप्रैल को टीसीएस के शेयर 4 प्रतिशत चढ़कर खुले और प्रति शेयर कीमत 3,541 रुपये हो गई. नतीजतन, आईटी सेक्टर की इस टाटा ग्रुप की कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,78,002 करोड़ रुपये हो गया.

आर्थिकी घटनाक्रम

रूस से सीरिया संकट के समाधान में हिस्‍सा लेने की फ्रांस की अपील

फ्रांस ने रूस से सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान के प्रयासों में हिस्‍सा लेने की अपील की है. फ्रांस ने पूर्वी और पश्‍चिमी यूरोप में बढ़ते तनाव के बावजूद रूस के साथ नियमित बातचीत जारी रखी है. 13 अप्रैल को सीरिया पर पश्‍चिमी देशों के संयुक्त मिसाइल हमलों से पहले फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी. इस बीच, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय निरीक्षक 16 अप्रैल को दमिष्‍क के निकट कथित रासायनिक हमले के स्‍थान की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला? उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना ने हाल ही में दमिष्‍क के निकट अपने विद्रोही बाहुल इलाके में रासायनिक हमला किया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. रूस और ईरान पर इस हमले में मदद देने का आरोप है. इस रासायनिक हमले की प्रतिक्रिया में पश्‍चिमी देशों (अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस) ने सीरिया सरकार के खिलाफ 13 अप्रैल को कई मिसाइल हमले किए. पश्‍चिमी देशों का कहना है कि रासायनिक हमले में क्‍लोरीन और सरीन का इस्‍तेमाल किया गया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे.

जापान व चीन के बीच उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता

जापान और चीन के शीर्ष राजनयिकों ने पिछले आठ सालों में पहली बार 16 अप्रैल को उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता के पहले दौर की शुरुआत की. वार्ता से पहले जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने व कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली पारस्परिक यात्रा के लिए भी सहमत हुए. चीन ‘वन बेल्ट-वन रोड’ पहल के लिए भी जापान से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को चुनाव लड़ने देने की मांग की

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को चुनाव लड़ने देने की मांग की है. समिति ने जांच में यह पाया है कि जिस न्यायिक प्रक्रिया में नशीद को दोषी ठहराया गया था वह अस्पष्ट कानून पर आधारित थी जिससे निष्पक्ष सुनवाई के उनके अधिकार का हनन हुआ.
इस पर मालदीव के विदेश मंत्रालय ने इस प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए इस बात का खंडन किया है कि नशीद के किसी अधिकार का हनन किया गया है.

चीन का हिमालय के रास्ते आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव

चीन ने 18 अप्रैल को भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारे का प्रस्ताव किया. चीन का उद्देश्य हिमालय के जरिये क्षेत्र में बहुआयामी संपर्क कायम करना है. चीन का यह प्रस्ताव नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्वाली की अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात के बाद सामने आया है.

हाल में चुनाव के बाद नेपाल में ओली सरकार बनने के बाद ग्वाली अपनी पहली चीन यात्रा पर गए थे. वांग ने कहा कि चीन और नेपाल पहले ही चीन की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) पर हस्ताक्षर कर चुका है जिसका एक हिस्सा संपर्क नेटवर्क के लिए सहयोग बढ़ाना भी है.

तुर्की में 24 जून को संसदीय चुनावों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होंगे

तुर्की में 24 जून को संसदीय चुनावों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होंगे. वर्तमान राष्ट्रपति रिसेप तैय्यिप अर्दोगन वर्ष 2002 से सत्ता पर काबिज हैं. वे पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जुलाई, 2016 में राष्ट्रपति अर्दोगन को अपदस्थ करने के लिए विफल तख्तापलट के बाद से तुर्की में आपात स्थिति लागू है.

सऊदी अरब में 35 वर्ष के बाद अपने पहले सिनेमा की शुरुआत

सऊदी अरब ने 35 वर्ष से अधिक समय बाद अपने पहले सिनेमा की 20 अप्रैल को शुरुआत की है. वहां की रूढि़वादी राजशाही ने अपने उदारीकरण नीति के तहत सिनेमा पर लगा प्रतिबंध 2017 में हटा लिया था. अमरीकी कंपनी एएमसी एन्‍टरटेनमेंट को सिनेमाघर के लिए लाइसेंस दिया गया है.

परमाणु और मिसाइलों का परीक्षण रोक देने का उत्तर कोरिया का निर्णय

उत्तर कोरिया ने 21 अप्रैल 2018 से परमाणु और अंतर महीद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण रोक देने का निर्णय लिया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अब और परमाणु मिसाइलों का परीक्षण करने की ज़रूरत नहीं है. परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाने के कारण उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा रखे हैं. उत्तर कोरिया ने पिछले वर्ष छठा परमाणु परीक्षण किया था जो अब तक का सबसे शक्तिशाली परीक्षण था. इसके अलावा उसने अमरीका की मुख्य भूमि तक की मारक क्षमता की मिसाइलों का परीक्षण भी किया था.

ओपीसीडब्ल्यू के एक दल ने दमिश्क से निकटवर्ती शहर दौमा का निरीक्षण किया

रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के विशेषज्ञों ने सीरिया के शहर दौमा में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले के स्थल का 22 अप्रैल को मुआयना किया. ओपीसीडब्ल्यू ने हमले की जगह का निरीक्षण कर इकट्ठा किए गए नमूने जांच के लिए द हेग के रिजस्विक में मौजूद अपने लैब में भेजे हैं.

आओपीसीडब्ल्यू का नौ सदस्यीय दल दौमा में कथित गैस हमले की जांच हेतु वहां जाने की अनुमति के लिए एक सप्ताह से सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्रतीक्षा कर रहा था.

उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल को सीरिया के शहर दौमा में हुए रासायनिक हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इन कथित रासायनिक हमले को मुद्दा बनाते हुए कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा और आरोपों का दौर चला जिसके बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर मिसाइलें दाग़ी. दौमा में फिलहाल सीरिया और रूस का नियंत्रण है और दोनों ने किसी तरह के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार किया है.

भारतीय राज्य

असम में स्वास्थ्य योजना ‘अटल अमृत अभियान’ का शुभारंभ

असम सरकार ने स्वास्थ्य योजना ‘अटल अमृत अभियान’ का शुभारंभ किया है. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस योजना का शुभारंभ 19 अप्रैल को किया. इसके अंतर्गत दो लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकेगा. इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे व्यक्तियों और गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे परिवारों को होगा.

कुलदीप वत्स दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गये

कुलदीप वत्स को दिल्ली ओलंपिक संघ के चुनावों में सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है. दिल्ली ओलम्पिक संघ के चुनावों में अध्यक्ष समेत 30 पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ. इस चुनावों में दिल्ली की विभिन्न खेल संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कुलदीप वत्स को दूसरी बार दिल्ली ओलंपिक संघ की कमान सौंपी.

बिहार में ‘कन्या उत्थान योजना’ की घोषणा

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट ने ‘कन्या उत्थान योजना’ की 19 अप्रैल को घोषणा की. इस यजन के तहत राज्य में इंटरमीडियट उत्तीर्ण करने वाली हर लड़की को दस हजार और स्नातक उत्तीर्ण करने पर पच्चीस हजार रुपये देने का फैसला किया गया है.

खेल जगत

बिहार को फिर से रणजी ट्राफी में बहाल करने की सिफारिश

सौरभ गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने सर्वसम्मति से बिहार को फिर से रणजी ट्राफी में बहाल करने और पूर्वोत्तर के राज्यों को 2018-19 से इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल करने की सिफारिश की है. पूर्वोत्तर राज्यों ने पिछले सत्र में बीसीसीआई के अंडर-19 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था क्योंकि बोर्ड उन्हें धीरे-धीरे अपनी व्यवस्था में लाना चाहता है. तकनीकी समिति की सिफारिशों को प्रशासकों की समिति (सीओए) और फिर मंजूरी के लिए बीसीसीआई की आम सभा के पास भेजा जाएगा.

नडाल ने 11वां मोंटे कालरे खिताब जीता

स्पेन के राफेल नडाल ने 11वां मोंटे कालरे मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. 22 अप्रैल को खेले गये फाइनल में नडाल ने केई निशिकोरी को पराजित किया. इस जीत के साथ ही नडाल ने नंबर एक विश्व रैंकिंग भी बरकरार रखी. नडाल एक ही टूर्नामेंट 11 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह उनका 76वां एटीपी टूर खिताब भी है. नडाल का यह 31वां मास्टर्स खिताब भी है जिससे वह इस रिकॉर्ड में नोवाक जोकोविच के बराबर हैं.

विविध घटनाक्रम

पाकिस्तान में भारतीय तीर्थयात्रियों को राजनयिकों से मिलने पर रोक

पाकिस्तान ने तीर्थ यात्रा पर गये भारतीय तीर्थयात्रियों को भारत के राजनयिकों से मिलने पर रोक लगा दिया है. भारत ने पाकिस्‍तान के फैसले पर कड़ा विरोध किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार ऐसा राजनयिक व्‍यवहार विएना संधि और धार्मिक स्‍थलों पर आने-जाने संबंधी द्विपक्षीय समझौते का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन है.

धार्मिक स्‍थलों पर आने-जाने के आपसी समझौते के तहत करीब 1800 सिख यात्रियों का जत्‍था पाकिस्‍तान गया है. सामान्‍य व्‍यवहार के मुताबिक तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए भारतीय उच्‍चायोग का दल लगाया जाता है, लेकिन इस वर्ष उच्‍चायोग के दल को इन तीर्थ यात्रियों से सम्‍पर्क नहीं करने दिया गया.

18 अप्रैल: विश्व धरोहर दिवस

प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (वर्ल्ड हेरिटेज डे) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को दुनियाभर की पुरानी स्मारकों और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के लिए ख़ास माना जाता है. विश्व धरोहर या विरासत सांस्कृतिक महत्व और प्राकृतिक महत्व के वह स्थल होते है जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. दुनियाभर में कुल 1052 विश्व धरोहर स्थल हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इनमे से 814 सांस्कृति, 203 प्राकृतिक और 35 मिश्रित स्थल हैं.

संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था यूनेस्को ने भारत में 36 स्थानों, शहर, इमारतों, गुफाओं आदि को विश्व धरोहर का दर्जा दे रखा है. यहाँ कुल 27 सांस्कृतिक, 8 प्राकृतिक और 1 मिश्रित धरोहर हैं.

यूनेस्को में शामिल भारत के धरोहर: ताजमहल, आगरा का किला, अजंता और एलोरा की गुफाएं, काजीरंगा अभयारण्य, केवलादेव उद्यान, महाबलीपुरम और सूर्य मंदिर कोणार्क, मानस अभयारण्य, हम्पी, गोवा के चर्च और फतेहपुर सीकरी, चोल मंदिर, खजुराहो मंदिर, पट्टादकल और एलिफेंटा की गुफाएं, सुंदरबन, सांची के बुद्ध स्मारक, हुमायूं का मकबरा और नंदा देवी का पुष्प उद्यान, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, चंपानेर पावागढ़, दिल्ली का लाल किला और जयपुर का जंतर मंतर, नालंदा विश्वविद्यालय, कार्बूजिए की वास्तुकला, कंचनजंघा पुष्प उद्यान और अहमदाबाद शहर, भीमबैठका, कुतुब मीनार

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 25 अप्रैल 2018

1. हाल ही में किस राज्य में संगठित अपराध नियंत्रण कानून पास किया गया है?

उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध नियंत्रण कानून पास किया गया है| यह कानून माफिया और संगठित अपराध से निपटने के उद्देश्य से पास किया गया है|

2. हाल ही में मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में अब्दुल फतह अल-सिसी को नियुक्त किया गया है| यह सिसी का दूसरा कार्यकाल है| यह मिस्र में तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है। इससे पहले साल 2011 में अरब स्प्रिंग प्रॉटेस्ट के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को पद से हटा दिया गया था।

3. हाल ही में भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कृष्णास्वामी विजय राघवन को नियुक्त किया गया है| राघवन भारत के प्रसिद्ध जीववैज्ञानिकों में से एक है| यह पद 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के काल में शुरू किया गया था|

4. हाल ही में “आयुष्मान भारत मिशन” के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

“आयुष्मान भारत मिशन” के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में इंद्र भूषण को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में इंद्र भूषण मनीला में स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक के डायरेक्टर जनरल है| “आयुष्मान भारत मिशन” केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वरा संचालित की गई स्वास्थ्य परियोजना है|

5. हाल ही में आरबीआई द्वारा किस बैंक पर प्रतिभूति बिक्री मानदंडो का उल्लंघन करने के पर जुर्माना लगाया गया है?

आरबीआई द्वारा आईसीआईसीआई बैंक पर प्रतिभूति बिक्री मानदंडो का उल्लंघन करने पर 58.9 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है| आरबीआई ने कहा कि यह कदम नियामकीय प्रावधान का पालन नही करने पर उठाया गया है|

6. इंटरस्टिटियम क्या है?

इंटरस्टिटियम इंसान के शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में से एक है| यह स्क्रीन पर ही नही, बल्कि आंत, फेफड़े, रक्त नालिका और मांसपेशियों के नीचे भी मिलते है| यह काफी लचीले होते है, तथा इनके अंदर प्रोटीन की मोटी लेयर होती है| यह शरीर के टीशूज को बचने का कार्य करते है|

7. एच1बी वीसा क्या है?

एच1बी वीसा एक गैर-प्रवासी वीसा है| इस वीसा के मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति अमेरिका में 6 साल तक काम कर सकता है| इस वीसा के लिए कुछ शर्ते भी है, इस वीसा को पाने वाला व्यक्ति स्नातक होने के साथ किसी एक क्षेत्र में विशेष योग्यता होनी चाहिए| कमर्चारी का वेतन कम से कम 60 डॉलर यानी करीबन 40 लाख रुपये सालाना होनी आवश्यक है| एच1बी वीसा धारक पांच साल के बाद स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

8. हार्मोन की खोज किसने की थी?

हार्मोन की खोज ब्रिटिश फिजिशियन ईएच स्टरलिंग ने 31 मार्च 1905 में की थी| इंसान के शरीर में 50 से ज्यादा हार्मोंस होते हैं। जो एक अंग का संदेश दूसरे अंग को पहुंचाते हैं। इन्हें शरीर का कैमिकल मैसेंजर भी कहा जाता है|

9. रॉकिंग चेयर का आविष्कार किसने किया था?

रॉकिंग चेयर का आविष्कार बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया था| “जीवन में बार-बार असफल होने से परेशान होने की बजाय आप ये सोच सकते हैं कि आप असफल नहीं हुए हैं, बल्कि आपको सौ गलत तरीकों के बारे में पता चला है।’ ये बेंजामिन फ्रैंकलिन का विचार है। जिस तरह भारत के नोट पर गांधीजी की तस्वीर है, उसी तरह अमेरिका के डॉलर्स में हमें बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर दिखाई देती है। बेंजामिन फ्रैंकलिन युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राष्ट्र निर्माताओं में से एक थे। वे अमेरिका के महान वैज्ञानिक और आविष्कारक होने के अलावा महान लेखक और राजनीतिज्ञ भी थे।

10. जापान में उनसेन ज्वालामुखी कब फटा था?

जापान में उनसेन ज्वालामुखी 1 अप्रैल 1793 में फटा था| इस ज्वालामुखी के लावा और राख की चपेट में आने से करीब 53 हजार लोगों की मौत हो गई थी|

 

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...