Monday, 2 April 2018

GK & Current Affairs


आंध्र के मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय नौकायन महोत्सव का उद्घाटन किया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय नौकायन महोत्सव का उद्घाटन किया।

यह महोत्सव 29 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन आईटी मंत्री नारा लोकेश, मानव संसाधन विकास मंत्री गांता श्रीनिवासराव और अन्य स्थानीय विधायकों की उपस्थिति में हुआ।

यह अंतर्राष्ट्रीय नौका उत्सव विशाखापत्तनम में समुद्र पर्यटन के विकास में पहला कदम है।

 

 

 

प्रकाश जावड़ेकर ने स्मार्ट इंडिया हैकॉथॉन 2018 के अंतिम दौर को जारी किया

मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में विश्व में अपनी तरह के इस सबसे बड़े आयोजन स्मार्ट इंडिया हैकॉथॉन 2018 (सॉफ्टवेयर संस्करण) के दो दिनों के अंतिम दौर को जारी किया जो कि देश के 28 केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया जायेगा।

नई दिल्ली स्थित नई दिल्ली प्रबंध संस्थान (एनडीआईएम) में प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुये श्री जावड़ेकर ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकॉथान 2018 के दूसरे संस्करण में 1,200 महा विद्यालयों के 1 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं जो कि एक कीर्तिमान है।

उन्होंने कहा कि अगले 36 घण्टों में 28 केंद्रों में 8,000 से ज्यादा छात्र अंतिम आविष्कारों के लिये काम करेंगे।

यह छात्र अपने आविष्कारों को 6 लोगों के समूह में लिखेंगे जिस पर वे पिछले 4 महीनों से कठोर परिश्रम कर रहे थे।

 

 

ट्रक ऋण के लिए आईडीएफसी, यस बैंक के साथ रिवागो का करार

घरेलू लॉजिस्टिक्स स्टार्ट-अप रिवागो, जो ट्रकों के एक एग्रीगेटर के रूप में काम करता है, अपने प्लेटफार्म पर ट्रक मालिकों और ऑपरेटरों के लिए सस्ता फंड उपलब्ध कराने के लिए यस बैंक, आईडीएफसी और 10 अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ काम कर रहा है।

यह धन 1-2 प्रतिशत मासिक की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा, जो 2-3 प्रतिशत के सामान्य उद्योग मानक से कम है।

अपने ग्राहकों से धन की प्रतीक्षा करने के बजाय, वे 30 से 60 दिनों की अवधि के लिए बैंकों से धन प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

विनीत जोशी को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का पहला महानिदेशक नियुक्त किया गया

सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह विनीत जोशी को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है, जो सीबीएसई, एआईसीटीई और अन्य निकायों द्वारा आयोजित उच्च शैक्षिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

कर्मियों और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश ने कहा कि जोशी, मणिपुर के कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी, को पांच साल के लिए पद पर नियुक्त किया गया है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 के अपने बजट भाषण में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए सभी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक स्वायत्त और आत्मनिर्भर प्रीमियर टेस्टिंग संगठन के रूप में एनटीए की स्थापना की घोषणा की थी।

 

वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिटियम' की खोज की

वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिटियम' की खोज की है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नई खोज की मदद से मनुष्य के शरीर में कैंसर कैसे फैलता है इसे आसानी से समझा जा सकेगा.

इंसान के शरीर के नए अंग के बारे में लेख साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

रिसर्च में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये अंग हर इंसान के शरीर में मौजूद है.

खोज कैसे हुई?

माउंड सिनाइ बेथ इजरायल मेडिकल सेंटर मेडिक्स के डॉ डेविड कार-लॉक और डॉ पेट्रोस बेनियास इस बात की जांच कर रहे थे कि ह्यूमन बॉडी में कैंसर कैसे फैलता है?

जांच के दौरान उनकी नजर इस विशेष टिश्यूज पर पड़ी जिसे उन्होंने इंटरस्टिटियम का नाम दिया. इंटरस्टिटियम को शरीर के बड़े अंगों में से एक माना जा रहा है. वैज्ञानिकों का ऐसा दावा है कि इसकी मदद से कैंसर के लिए एक नए टेस्ट को डेवलप करने में मदद मिलेगी.

इंटरस्टिटियम क्या है?

इंटरस्टिटियम इंसान के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. ये सिर्फ स्कीन में ही नहीं, बल्कि आंत, फेफड़े, रक्त नलिका और मांसपेशियों के नीचे भी मिलते हैं. ये काफी लचीले होते हैं, इनके अंदर प्रोटीन की मोटी लेयर होती है. वैज्ञानिकों के हिसाब से 'इंटरस्टीशियम' शरीर के टीशूज के बचाव का काम करते हैं.

 

 

आईआईटी खड़गपुर फाउंडेशन पहली बार ओवरसीज़ इंटर्नशिप देगा

आईआईटी खड़गपुर की यूएस एलुमनाई फाउंडेशन द्वारा विदेश में वित्तीय सहायता के साथ छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करने की घोषणा की गई. यह इंस्टिट्यूट द्वारा इस प्रकार की पहली घोषणा है. इसके लिए 14 छात्रों का चयन किया गया है जिनमें प्रत्येक छात्र को 3,000 डॉलर की राशि मिलेगी. 

विदेश में इंटर्नशिप के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलंबिया, एमआईटी आदि में अवसर प्राप्त होगा.

आईआईटी खड़गपुर इंटर्नशिप की मुख्य विशेषताएं

•    आईआईटी खड़गपुर में पढ़ने वाले 14 छात्रों को आईआईटी खड़गपुर फाउंडेशन, यूएसए द्वारा छात्रवृत्ति दी गई ताकि वे विदेश जाकर इंटर्नशिप कर सकें.

•    यह छात्रवृत्ति इंटरनेशनल अवार्ड प्रोग्राम के तहत प्रदान की गई है जिसे मार्च 2018 में लॉन्च किया गया.

•    आईआईटी खड़गपुर फाउंडेशन, यूएसए का मुख्यालय नेब्रास्का में है.

•    चयन प्रक्रिया में मेजबान संस्थान की प्रतिष्ठा, प्रस्तावित अनुसंधान या पेशेवर इंटर्नशिप की गुणवत्ता और उम्मीदवार की शैक्षणिक स्थिति को ध्यान में रखा गया है.

•    इंटर्नशिप के लिए चयनित शैक्षणिक संस्थानों में यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, कोलंबिया यूनिवर्सिटी; एमआईटी; कार्लज़ू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एल्बर्ट-लुडविग्स- यूनिवर्सिएट फ़्रीबर्ग, कार्नेगी मेलॉन; यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

आईआईटी खड़गपुर

•    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर भारत सरकार द्वारा 1951 में स्थापित अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) और प्रौद्योगिकी उन्मुख एक स्वायत्त उच्च शिक्षण संस्थान है.

•    सातों आईआईटी में यह सबसे पुराना संस्थान है. भारत सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान माना है और इसकी गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है.

•    सभी आईआईटी संस्थानों में इसका कैम्पस क्षेत्रफल सबसे अधिक (2100 एकड़) है और साथ ही विभाग और छात्रों की संख्या भी सर्वाधिक है.

 

 

पाकिस्तान ने सबमरीन क्रूज मिसाइल 'बाबर' का परीक्षण किया, जानिए क्या है इसकी खासियत

पाकिस्तान ने 29 मार्च 2018 को स्वदेश निर्मित सबमरीन से लॉन्च होने वाले क्रूज मिसाइल 'बाबर' का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक है.

स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता के माध्यम से विश्वसनीय नीति को मजबूत करने की दिशा में पाकिस्तान की तरफ से यह एक ऐतिहासिक कदम के रुप में देखा जा रहा है.

इस मिसाइल को पानी के नीचे स्थित डायनेमिक प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया था. इस मिसाइल ने तय दूरी पर सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में कामयाबी हासिल की.

परीक्षण स्थल पर डीजी स्ट्रैटेजिक प्लान डिवीजन (एसपीडी), अध्यक्ष एनईएससीओएम (नेसकोम), कमांडर नेवल स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (एनएसएफसी), वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और रणनीतिक वैज्ञानिक संगठनों के इंजीनियर भी उपस्थित थे.

परमाणु क्रूज मिसाइल 'बाबर' का खासियत:

•    पनडुब्बी क्रूज मिसाइल (एसएलसीएम) बाबर विभिन्न प्रकार के पेलोड अपने साथ ले जाने में सक्षम है.

•    इसके अलावा पानी के नीचे नियंत्रित प्रणोदन, उन्नत मार्गदर्शन और नेविगेशन के लिए भी सक्षम है.

•    यह पाकिस्तान को दूसरी विश्वसनीय प्रक्षेपण क्षमता प्रदान करता है.

•    इतना ही नहीं यह मिसाइल एडवांस्ड गाइडेंस और नेविगेशन फीचर से भी लैस है.

•    इस क्षमता का विकास भी परमाणु पनडुब्बियों और जहाज परमाणु मिसाइलों के माध्यम से पड़ोसी इलाकों में उत्तेजक परमाणु रणनीतियों के लिए पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को दर्शाता है.

•    यह मिसाइल दुश्मन के हवाई सुरक्षा साधनों के भीतर प्रवेश करने और रडार से बचने के लिए बनायीं गयी है.

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...