Saturday, 14 April 2018

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 अप्रैल 2018

Current Affairs In One Minute

1. The SBI has announced the launch of its UK subsidiary, SBI (UK) Limited.

एसबीआई ने अपनी यूके की सहायक कंपनी एसबीआई (यूके) लिमिटेड की शुरुआत की घोषणा की है|

2. India has signed an MoU with the Republic of Korea on Mutual Recognition of Certificates of Competency of Seafarers.

भारत ने कोरिया गणराज्‍य के साथ एक दूसरे के नाविकों के सामर्थ्य को परस्‍पर मान्‍यता देने से संबंधित एक करार पर हस्‍ताक्षर किए।

3. Bangladesh and India signed an agreement on their proposed nearly 130km oil pipeline.

बांग्लादेश और भारत ने अपने प्रस्तावित लगभग 130 किलोमीटर की तेल पाइपलाइन लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए|

4. According to ADB, India’s economic growth is expected to be 7.3 % this fiscal year.

एडीबी के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि इस वित्त वर्ष में 7.3% होने की उम्मीद है|

5. India and World Expo 2020 signed participants contract for India’s pavilion in the prestigious World Expo 2020 held once in 5 years.

भारत और वर्ल्ड एक्सपो 2020 ने प्रदर्शनी में भारतीय मंडप लगाने के लिए भागीदारी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह प्रतिष्ठित वर्ल्ड एक्सपो 2020 पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है।

6. Inspector General Vijay Chafekar has been appointed as the Coast Guard Commander (western region).

इंस्पेक्टर जनरल विजय चाफेकर को कोस्ट गार्ड कमांडर (पश्चिमी क्षेत्र) के रूप में नियुक्त किया गया है।

7. AIIMS professor Balram Bhargava was appointed the Director General of Indian Council of Medical Research (ICMR) and Secretary of the Department of Health Research.

एम्स के प्रोफेसर बलराम भार्गव को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव नियुक्त किया गया है।

8. Rishad Premji has been appointed as the Chairman of the National Association of Software and Services Companies (NASSCOM).

रिषद प्रेमजी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नास्कॉम) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

9. Euronet India has partnered with Yes Bank to modernise the bank’s core payment infrastructure.

युरोनेट इंडिया ने यस बैंक के मुख्य भुगतान अवसंरचना के आधुनिकीकरण के लिए भागीदारी की है।

10. Shreyasi Singh has won 12th gold medal for India in Women’s Double Trap in 21 Common Wealth Games.

श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत को 12वां स्वर्ण पदक जीता है।

11. Actor Ranveer Singh and Actress Anushka Sharma will be honoured with the Dadasaheb Phalke Excellence Award.

अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

 

 

 

 

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 अप्रैल 2018

1. हाल ही में किस राज्य में 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने संबंधी विधेक पारित किया गया है?

राजस्थान में 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने संबंधी विधेक पारित किया गया है| मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करने वाला भारत का दूसरा राज्य है|

2. हाल ही में किस देश की राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

मॉरीशस की राष्ट्रति अमीना गुरीब फकीम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| अमीना ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया है|

3. हाल ही में प्रधान सूचना अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

प्रधान सूचना अधिकारी के रूप में भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीतांशु कार को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में सीतांशु आकाशवाणी समाचार में महानिदेशक पद पर कार्यरत है|

4. “चौकस” क्या है?

“चौकस” एक मोबाइल एप है| इस एप के जरिए लोग नफरत भरे भाषणों की रिपोर्ट कर सकेंगे। इसे पाकिस्तान की नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी यानी एनसीटीए ने साइबर काउंटर टेररिज्म इनिशिएटिव के तहत लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल एप से सूचना देने वाले नागरिकों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। यह एप इस्तेमाल करने वाले इसके माध्यम से तस्वीरें, ऑडियो, वीडियो या लिखित संदेश भेज सकेंगे। यह एप पाकिस्तान में आतंकवाद और सांप्रदायिकता का मुकाबले करने के उद्देश्य से लांच किया गया है|

5. नरेंद्र झा कौन थे?

नरेंद्र झा बॉलीवुड के अभिनेता थे| इन्होनें “हैदर’, ‘काबिल’, ‘रईस,’ “घायल वन्स अगेन’, ‘शोरगुल’, “हमारी अधूरी कहानी’ समेत दो दर्जन से अधिक फिल्मों और 70 टीवी सीरियल में काम किया था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|

6. महबूबा मुफ़्ती कौन है?

मेहबूबा मुफ़्ती जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री है| हाल ही में इन्हें वित्त मंत्री से बर्खास्त कर दिया गया है| इन्होनें कश्मीर पर एक टिप्पणी की थी, जिसके कारण इन्हें वित्त मंत्री पद से बर्खास्त किया गया है|

7. “संवेदना” क्या है?

“संवेदना” भारतीय वायु सेना द्वारा मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए शुरू किया अभ्यास है| यह दक्षिण एशिया क्षेत्र का पहला सैन्य राहत आपदा अभ्यास है| “संवदेना” को आयोजित करने का उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के समन्वय में सभी हितधारकों को एकीकृत करना है|

8. ‘द किंग ऑफ द डार्क चैंबर’ पुस्तक के लेखक कौन है?

‘द किंग ऑफ द डार्क चैंबर’ पुस्तक के लेखक रविन्द्रनाथ टैगोर है| इस पुस्तक में इनके बांग्ला नाटक ‘राजा’ का अंग्रेजी अनुवाद है| यह नाटक एक करिश्माई, अनदेखे और अंतर्यामी राजा के इर्द- गिर्द घूमता है। हाल ही में यह पुस्तक 45 हजार रुपये में नीलाम हो गई है|

9. मुंबई में एक साथ 13 बम धमाके कब हुआ थे?

मुंबई में एक साथ 13 बम धमाके 12 मार्च 1993 में हुए थे| इस बम धमाके में 257 लोग मारे गए थे तथा 800 लोग घायल हो गए थे| 12 मार्च को भारत के इतिहास में ब्लैक फ्राइडे के रूप में जाना जाता है|

10. अमेरिका में पहली महिला कॉलेज की स्थापना किसने की थी?

अमेरिका में पहली महिला कॉलेज की स्थापना मिसिसिपी ने 12 मार्च 1884 में की थी|

 

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...