Capsule - 08-15 अप्रैल 2018
65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों घोषणा
65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा 13 अप्रैल को की गयी. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति के अध्यक्ष शेखर कपूर ने भारत की अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। इस वर्ष 22 श्रेणियों में पुरस्कारों का एलान किया गया।
65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार: विनोद खन्नासर्वश्रेष्ठ अभिनेता: ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन)सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: श्रीदेवी (मॉम)सर्वश्रेष्ठ फिल्म: विलेज रॉकस्टार्स (असमिया भाषा)इंटरटेनर फिल्म ऑफ द इयर: बाहुबली (द कन्क्लूजन)सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: जयराजसर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: न्यूटन
11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ‘लोगो’ जारी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 10 अप्रैल को 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ‘लोगो’ जारी किया. इस सम्मेलन का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में किया जायेगा. वर्ष 2018 में तीसरी बार विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मारीशस में किया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 1976 और 1993 में इस सम्मेलन का आयोजन यहाँ किया गया था. इस सम्मेलन के आयोजन के लिये स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय संस्थान को सभा केंद्र के रूप में चुना गया है. सम्मेलन का मुख्य विषय ‘वैश्विक हिन्दी और भारतीय संस्कृति’ है. सम्मेलन के दौरान एक विषय ‘भोपाल से मारीशस’ रखा गया है जहां भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी दिवस में गठित समितियां मारीशस में अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोखा रखेंगी.
पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम की पहली बैठक अगरतला में
पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम की पहली बैठक 10 अप्रैल को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में त्रिपुरा, नगालैण्ड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों के अलावा नीति आयोग और केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
आईआरएनएसएस-1 आई का सफल प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 अप्रैल को इंडियन रीजनल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम-1 आई (आईआरएनएसएस-1 आई) नौवहन उपग्रह (सैटेलाइट) का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी41 रॉकेट के जरिये किया गया. इस सैटेलाइट का वजन 1425 किलोग्राम है. यह 10 साल तक काम करेगा. आईआरएनएसएस-1 आई सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1एच की जगह लेगा, जिसका प्रक्षेपण 31 अगस्त 2017 को असफल हो गई थी.
उपयोग: यह सैटेलाइट भारतीय नैविगेशन मैप सिस्टम (नाविक) की ताकत बढ़ाएगा. नाविक के तहत भारत ने आठ सैटेलाइट लांच किए हैं, जिसमें से आईआरएनएसएस-1एच को छोड़कर बाकी सभी सफल रहे. इस सैटेलाइट की मदद से नक्शा बनाने, समय के सटीक आंकलन, नैविगेशन और समुद्री नैविगेशन में मदद मिलेगी. यह सेना के लिए काफी कारगर होगा.
राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन अफ्रीकी देशों– इक्वेटोरियल गिनी, स्वाजीलैण्ड और ज़ाम्बिया की यात्रा के पूरी कर 13 अप्रैल को स्वदेश लौट आए. अफ्रीकी महाद्वीप की उनकी यह तीसरी यात्रा थी. भारत के किसी राष्ट्राध्यक्ष की गिनी और स्वाज़ीलैंड की यह पहली यात्रा है.
गिनी: राष्ट्रपति ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत 7 अप्रैल को गिनी से की. कोविंद ने गिनी की राजधानी मलाबो में राष्ट्रपति टेओदोरो ओबियांग न्युएमा म्बासोगो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
भारत के किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा है.उन्होंने इक्वेटोरियल गिनी के संसद को संबोधित कर आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की.
स्वाजीलैण्ड: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस यात्रा के दूसरे चरण में 9 अप्रैल को स्वाजीलैंड पहुंचे. यहाँ उन्होंने स्वाजीलैंड के नरेश मिस्वाती तृतीय के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों की समीक्षा की.
दोनों देशों ने राष्ट्रपति कोविंद और नरेश मिस्वाती की उपस्थिति में स्वास्थ्य और वीजा में छूट संबंधी दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये.राष्ट्रपति कोविंद को स्वाजीलैंड के सर्वोच्च पुरस्कार ऑर्डर ऑफ लॉयन से सम्मानित किया गया.राष्ट्रपति ने स्वाजीलैंड के संसद को भी संबोधित किया. स्वाजीलैंड के संसद को संबोधित करने वाले वह देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं.श्री कोविंद और स्वाजीलैंड के राजा संयुक्त रूप से रॉयल साइंस टेक्नोलॉजी पार्क में इर्फोमेशन टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया.
जाम्बिया: राष्ट्रपति अपने यात्रा के अंतिम चरण में 10 अप्रैल को जाम्बिया पहुँचे. भारतीय राष्ट्रपति और जाम्बिया के राष्ट्रपति इदगार चागवा लुंगू के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई.
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के उपस्थिति में चार समझौते पत्र पर हस्ताक्षर हुए. इसके अंतर्गत कराधान, न्यायिक सहयोग, ऑफिशियल और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए वीजा माफ करने के अलावा जाम्बिया में उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना करना शामिल है.राष्ट्रपति कोविंद और जांबिया के राष्ट्रपति इदगार चागवा लुंगू 93 किलोमीटर लम्बी सड़क परियोजना की आधारशिला रखी. भारत ने इस परियोजना के लिये आर्थिक मदद दी है.भारत और जांबिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 1.2 बिलियन डॉलर हो गया है. राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने कहा कि कृषि प्रसंस्करण, माइनिंग और सूचना तकनीक के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावनाएं हैं.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने किदाम्बी श्रीकांत
किदाम्बी श्रीकांत 13 अप्रैल को विश्व बैडमिंटन महासंघ ( बीडब्ल्यूएफ ) द्वारा जारी की गयी सूची में दुनिया के पहले नंबर के पुरूष एकल खिलाड़ी बन गए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गये हैं. आधुनिक समय में कंप्यूटर द्वारा तैयार की जाने वाली रैंकिंग प्रणाली शुरू किए जाने से पहले महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को एक समय विश्व का नंबर एक खिलाड़ी माना जाता था. इस तरह श्रीकांत साइना नेहवाल के बाद दूसरे भारतीय बन गए जिसे यह सम्मान हासिल हुआ है. साइना 2015 में महिलाओं की एकल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची थी. श्रीकांत ने यह उपलब्धि पिछले साल के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद हासिल की.
डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली के अलीपुर रोड पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया. 100 करोड़ रुपए की लागत से संविधान पुस्तक की आकृति में बना ये स्मारक है आधुनिक और बौद्ध शिल्पकारी पर आधारित है. स्मारक के अंदर कई डिजिटल स्क्रीन लगाई गईं हैं जिस पर लोग संविधान की पूरी किताब दी गयी है. अलीपुर रोड को महापरिनिर्वाण भूमि भी कहा जाता है. इस स्मारक के अंदर संगीतमय फव्वारे, अशोक स्तम्भ, बाबा साहेब की 12 फ़ीट ऊँची कांसे की मूर्ति और दो तोरण द्धार भी बनाये गए है.
राष्ट्रीय घटनाक्रम
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत यात्रा
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 6 से 8 अप्रैल तक भारत की यात्रा की. केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला विदेश दौरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की. वार्ता में दोनों देशों के बीच संपर्क मार्गों को विकसित करने पर ज़ोर रहा. इस मौके पर भारत ने नेपाल के विकास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. दोनों देशों की संयुक्त सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका सबका साथ सबका विकास का नारा और ओली का ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’ का सपना एक दूसरे का पूरक है. भारत के साथ नेपाल के सांस्कृतिक ऐतिहासिक और स्वाभाविक संबंधों को मज़बूत बनाने पर नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का भी ज़ोर रहा.
रक्सौल-काठमांडो के बीच चलेंगी ट्रेनें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्सौल से काठमांडू तक रेललाइन बिछाने की घोषणा की. इस रेल परियोजना में भारत की आर्थिक मदद से बिजली से चलने वाली रेल से जोड़ा जाएगा.
नेपाल को राष्ट्रीय जलमार्ग की कनेक्टिविटी: प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल को भारत के ज़रिए समुद्री मार्गों की सुविधा मुहैया कराने की बात भी कही. उन्होंने अपने वक्तव्य में नेपाल को नदियों के माध्यम से राष्ट्रीय जलमार्ग की कनेक्टिविटी देने की भी घोषणा की.
बीरगंज स्थित एक समेकित चौकी का उद्घाटन: दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल के बीच एक समेकित जांच चौकी (आईसीपी) का उद्घाटन हैदाराबाद हाउस, दिल्ली से रिमोट के ज़रिए किया. इस चौकी के बन जाने से सीमा पार से लोगों और सामान की आवाजाही आसान हो जाएगी और अब ट्रकों को कस्टम जांच के लिए पांच दिनों तक इंतज़ार नहीं करना होगा. चौकी का निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है.
मोतिहारी में पेट्रोलियम पाइप लाइन का शिलान्यास: दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से मोतिहारी (बिहार) से अमलेखगंज (नेपाल) के बीच बनने वाले पेट्रोलियम पाइप लाइन का शिलान्यास भी किया.
भारत-ईरान-रूस में ट्रेड कॉरिडोर पर वार्ता फिर शुरू
भारत-ईरान-रूस ने इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (आइएनएसटीसी) को सक्रिय करने पर वार्ता फिर शुरू कर दी है. इस गलियारे के सक्रिय होने से यूरोप तक माल परिवहन में लगने वाले समय और खर्च में बचत होगी. इससे पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के निर्यातकों को फायदा होगा. इस गलियारे के तहत भारत के पश्चिमी तट से ईरान के बंदर अब्बास और चाबहार बंदरगाह से होते हुए मध्य एशियाई देशों व रूस के रास्ते यूरोप तक माल परिवहन हो सकेगा.
उल्लेखनीय है कि भारत-ईरान-रूस ने वर्ष 2000 में इस गलियारे को सक्रिय करने पर सहमति जताई थी. इसमें वर्तमान में उपलब्ध सड़क मार्गो का प्रयोग करते हुए एक मल्टी मोड नेटवर्क (नौवहन, रेलवे और सड़क मार्ग) कॉरिडोर विकसित करने का प्रस्ताव है. इससे केवल भारत-रूस या भारत-यूरोप के व्यापार को फायदा नहीं होगा, बल्कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशिया के सभी निवेशकों को भी लाभ होगा. वर्तमान में यूरोप तक माल परिवहन स्वेज नहर मार्ग से किया जाता था. आइएनएसटीसी के चालू होने से परिवहन की लागत लगभग आधी हो जाएगी.
भारत और चीन के बीच परमाणु अप्रसार पर बातचीत
भारत और चीन के बीच 10 अप्रैल को पांचवें दौर की निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर बातचीत बीजिंग में हुई. यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और निरस्त्रीकरण के मुद्दों पर चर्चा का प्रमुख मंच है. दोनों देशों ने आपसी हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इसमें बहुपक्षीय मंचों पर निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार से जुड़े घटनाक्रम, परमाणु मसलों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में विज्ञान एवं तकनीक की भूमिका जैसे मुद्दे शामिल थे. बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ. पंकज शर्मा ने किया. चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के महानिदेशक वांग कुन ने किया.
उपराज्यपालों के वेतन व भत्तों में संशोधन को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के वेतन व भत्तों में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही अब उपराज्यपालों के वेतन व भत्ते केंद्र सरकार के सचिवों के बराबर हो जाएंगे. उपराज्यपाल के संशोधित वेतन व भत्ते 80,000 रुपये मासिक से बढ़कर 2,25000 रुपये मासिक हो जाएंगे, जोकि सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए लागू है.
भारत के साथ विशेष रक्षा तकनीकी साझा करने कीअमेरिका की घोषणा
ने मई 2018 में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद भारत के साथ कई महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकों को साझा करने की घोषणा की है. इन तकनीकों के हस्तांतरण के बाद भारत में हाईटेक लड़ाकू विमानों के निर्माण की एक सुनियोजित प्रणाली को विकसित किया जा सकेगा, जिससे कि देश को सामरिक दृष्टि से काफी मजबूती मिलेगी. इस संबंध में ऐलान करते हुए भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि दोनों देशों के दो-दो प्रतिनिधि मई महीने में एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसके बाद इस रक्षा तकनीकी को भारत को स्थानांतरित किया जाएगा. चेन्नै में आयोजित डिफेंस एक्सपो-2018 के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए जस्टर ने कहा कि अमेरिका भारत को अपने सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक मानता है और दोनों देश मिलकर पूरी दुनिया को एक खास संदेश दे रहे हैं.
भारत और चीन उच्च स्तरीय विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमत
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने 14 अप्रैल को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी यांग जि इची के साथ शंघाई में वार्ता की. इस वार्ता में दोनों पक्ष उच्च स्तरीय विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमत हुए. पेइचिंग में भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री डोवाल की यात्रा भारत और चीन के बीच नियमित उच्च स्तरीय संपर्क का हिस्सा है.
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का आगामी 24 अप्रैल को पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है. जून में चीन के क़िंगदाओ में एससीओ का शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिस्सा लेंगे. श्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत भी करेंगे. आठ सदस्यीय एससीओ में भारत और पाकिस्तान हाल में शामिल हुए हैं. चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान एससीओ के अन्य सदस्य देश हैं.
अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम
सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले पर संयुक्त राष्ट्र में आपात बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले पर 9 अप्रैल को आपात बैठक की. यह बैठक अमरीका और आठ अऩ्य देशों के अनुरोध पर बुलाई गई थी. सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तूरा ने कथित रासायनिक हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया और सुरक्षा परिषद से तुरन्त इस मामले में स्वतंत्र जांच शुरू करने का आग्रह किया.
वर्ल्ड एक्सपो 2020 में प्रदर्शनी में भारतीय मंडप लगाने के लिए अनुबंध
वर्ल्ड एक्सपो 2020 में प्रदर्शनी में भारतीय मंडप लगाने के लिए भारत ने 10 अप्रैल को भागीदारी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. अनुबंध पर भारत की तरफ से वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज के. द्विवेदी और एक्सपो 2020 की तरफ से दुबई एक्सपो 2020 ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक नजीब मोहम्मद अल-अली ने एक्सपो स्थल पर हस्ताक्षर किए. प्रतिष्ठित वर्ल्ड एक्सपो 2020 पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है.
इस अनुबंध के तहत एक्सपो 2020 में लगभग एक एकड़ भू-भाग पर भारतीय मंडप लगाया जाएगा, जो ‘अवसर’ वर्ग में होगा. इसके तहत 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच ट्रिलियन अमेरीकी डॉलर तक पहुंचने के संबंध में आर्थिक गतिविधियों और भारत में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी जाएगी. अंतरिक्ष, औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, दूर संचार क्षेत्रों में भारत की प्रगति को पेश किया जाएगा.
चीन ने किया ‘याओगन-31’ उपग्रह का प्रक्षेपण
चीन ने 10 अप्रैल को ‘याओगन-31’ सुदूर संवेदी उपग्रहों के पहले समूह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया. इनका इस्तेमाल विद्युतचुंबकीय पर्यावरण सव्रेक्षणों और अन्य संबंधित प्रौद्योगिकी परीक्षणों के लिए किया जाएगा. ‘याओगन-31’ का प्रक्षेपण ‘लांग मार्च -4 सी’ रॉकेट द्वारा किया गया. चीन ने ‘याओगन’ श्रृंखला के पहले उपग्रह ‘याओगन-1’ का प्रक्षेपण 2006 में किया था.
नेपाल की अर्थव्यवस्था विकास दर 4.9 फीसदी रहने की उम्मीद
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2018 में नेपाल की आर्थिक विकास दर 4.9 फीसदी रहने की उम्मीद जाहिर की है, जोकि पिछले साल 2017 के 6.9 फीसदी से कम है. एडीबी ने 11 अप्रैल को अपनी रपट में नेपाल में आर्थिक विकास दर में सितंबर 2017 के 4.7 फीसदी के मुकाबले थोड़ी वृद्धि दर्ज की है, मगर पिछले साल की तुलना में वहां आर्थिक विकास सुस्त रहने की उम्मीद जाहिर की है.
अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस का सीरिया में संयुक्त सैन्य कार्रवाई
हाल ही में सीरिया के पास दाउमा शहर पर रासायनिक गैस हमले के जवाब में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया पर संयुक्त सैन्य कार्रवाई की है. सैन्य कार्रवाई की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस से अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसका उद्देश्य रासायनिक हथियारों के उत्पादन, प्रसार और इस्तेमाल के खिलाफ कड़े प्रतिरोधी उपाय करना है. इस मिसाइल हमले में सीरिया सरकार का बड़ा रासायनिक हथियारों का जरीखा बर्बाद हो गया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आजीवन सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के 13 अप्रैल को लिए एक फैसले के तहत पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आजीवन किसी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य करार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी शख्स को संविधान की धारा 62 (1)(एफ) के तहत अयोग्य करार दिया गया है तो वह शख्स आजीवन किसी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य रहेगा.
पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2017 में शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था. पूर्व पीएम को संविधान के अनुच्छेद 62 के तहत अपनी सैलरी को असेट के तौर पर घोषित नहीं करने का दोषी पाया गया था. फरवरी 2018 में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य ठहराया गया कोई भी व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का मुखिया नहीं रह सकता. जिसके बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस का निंदा-प्रस्ताव खारिज
संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीरिया पर हवाई हमले की भर्त्सना के लिए लाए गए रूस के निंदा-प्रस्ताव को समर्थन नहीं मिला. रूस द्वारा यह प्रस्ताव अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया में संयुक्त सैन्य कार्रवाई की भर्त्सना के लिए लाया गया था. रूसी प्रस्ताव को परिषद में तीन वोट मिले, जबकि प्रस्ताव मंजूर किये जाने के लिए नौ वोट जरूरी थे. चीन और बोलिविया ने रूस के प्रस्ताव का समर्थन किया. प्रस्ताव में हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा गया था कि अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस को आगे की कार्रवाई से रोका जाना चाहिए.
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को रोकने के लिए ज़रूरत पड़ने पर अमरीका दोबारा हमले करने के लिए तैयार है. संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हैली ने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई से अमेरिका का संदेश साफ़ है, कि अमरीका, असद सरकार को रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करने देगा.
इस बीच अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया में रासायनिक हमलों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक और प्रयास किया है. तीनों देशों ने सुरक्षा परिषद को एक प्रस्ताव का मसौदा भेजा है जिसमें निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने, संघर्षविराम लागू करने तथा सीरिया को संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में शांति वार्ता में शामिल किये जाने की मांग की गई है.
आर्थिकी घटनाक्रम
पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मई 2018 से डिजिटल बैंकिंग
पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मई 2018 से डिजिटल बैंकिंग सर्विस मिलेगी. देश के करीब 34 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स मई से सारी सर्विसेज ऑनलाइन ले सकेंगे. सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से इन खातों को लिंक करने की मंजूरी दे दी है. पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बैंकिंग सर्विस शुरू होने से यहां के खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पोस्ट ऑफिस में कुल 34 करोड़ बचत खाताधारक हैं. इनमें से 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स हैं. बाकी बचत खातों में मंथली इनकम स्कीम और रेकरिंग डिपॉजिट शामिल हैं.
केंद्रीय राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी प्रदर्शन के आधार पर करने की वकालत
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने केंद्रीय राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी तय करने के लिये उनके प्रदर्शन संकेतकों को आधार बनाये जाने की 9 अप्रैल को वकालत की. उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि कोष बंटावरे में कुछ प्रदर्शन से जुड़े संकेतकों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जाए और चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाया जाए.
ऑक्सिटोसिन के आयात पर प्रतिबंध
केन्द्र सरकार ने ऑक्सिटोसिन के आयात पर 11 अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया है. ऑक्सिटोसिन के हानिकारक प्रभाव रोकने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. सब्ज़ियों का आकार बड़ा करने और दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए इसके दुरूपयोग के मामले सामने आए थे. ऑक्सिटोसिन की सभी वास्तविक जरूरतें घरेलू उत्पादन से पूरी की जाएंगी.
2018-19 में भारतीय विकास दर 7.3% रहने का एडीबी का अनुमान
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मौजूदा वित्त वर्ष (2018-19) में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए एडीबी का यह अनुमान 7.6 प्रतिशत है.
एशिया के विकास पर बैंक की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 के विमुद्रीकरण के प्रभाव, 2017 में जीएसटी को लागू करने में सामंजस्य तथा कृषि के क्षेत्र में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने से पिछले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी. बैंक का अनुमान है कि जीएसटी के कारण उत्पादन में वृद्धि और बैंकिंग के क्षेत्र में सुधार के कारण निवेश से आर्थिक विकास दर को गति मिलेगी.
आईडीबीआई बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए आईडीबीआई बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने आय की पहचान और परिसंपत्ति वर्गीकरण मानदंड (आईआरएसी) को लेकर जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर आईडीबीआई बैंक पर यह जुर्माना लगाया है.
दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी कॉम्पलेक्स रत्नागिरी में
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में विकसित की जा रही ‘रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (आरआरपीसीएल)’ दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी होगी. यह रिफाइनरी परियोजना देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा विकसित की जा रही है. इस परियोजना में सउदी अरैमको की भी 50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी.
करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हो रही इस परियोजना को जब कार्यरूप दिया जा रहा था, तब इसमें इंडियन ऑयल की 50 फीसदी की जबकि बीपीसीएल और एचपीसीएल की 25-25 फीसदी की हिस्सेदारी थी. इस परियोजना के पूरा हो जाने पर हर रोज 12 लाख बैरल यानि साल में छह करोड़ टन कच्चे तेल का शोधन हो पाएगा. परियोजना के शुरू हो जाने पर यह एक ही स्थान पर चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी कंप्लेक्स बन जाएगा.
पशुओं की बिक्री पर लगी रोक हटी
सरकार ने देश के पशु बाजारों में बूचड़खानों के लिए पशुओं की बिक्री पर लगी रोक को हटा लिया है. यह मसौदा नियम पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने से संबंधित हैं. इन नियमों को भागीदारों के साथ र्चचा के बाद अधिसूचित किया जाना है. नियमों के अधिसूचित होने के बाद गाय सहित अन्य पशुधन की पशु बाजारों में खरीद-फरोख्त की जा सकेगी. जहां कहीं यह वैध होगा वहां बूचड़खाने के लिए भी इनकी बिक्री हो सकेगी. पुरानी अधिसूचना में क्रेता-विक्रेता द्वारा यह घोषणा अनिवार्य थी कि उक्त पशुधन को वध के लिए बूचड़खाने नहीं ले जाया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र का शुभारम्भ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुषमान भारत योजना के तहत पहले स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र का छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जांगला गांव 14 अप्रैल को उद्घाटन किया.
उन्होंने यहाँ 1700 करोड़ रूपये की सड़क और पुल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री ने वन-धन योजना का भी शुभारम्भ किया. इसका उद्देश्य जन-जातीय लोगों को वन उत्पादों के मूल्य संवर्द्धन करना है. उन्होंने गुदुम और भानुप्रतापपुर के बीच एक यात्री रेलगाड़ी और नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया जिससे उत्तरीबस्तर का यह क्षेत्र रेल सम्पर्क से जुड़ गया है.
देश के निर्यात में 10 फीसद की वृद्धि
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात वर्ष 2017-18 में 9.78 फीसद बढ़कर 302.84 अरब डालर के पार पहुंच गया. पिछले साल मार्च महीने में यह आंकड़ा 29.30 अरब डालर रहा था. वर्ष 2016-17 में भारत ने कुल 275.85 अरब डालर मूल्य का निर्यात किया था. वर्ष 2017-18 के दौरान आयात 19.59 फीसद बढ़कर 459.67 अरब डालर हो गया. इस दौरान वित्तीय घाटा 156.83 अरब डालर पर रहा.
भारतीय राज्य
दिल्ली राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 7 अप्रैल को दिल्ली राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की. नई दिल्ली में इस अवसर पर एक हजार से ज्यादा मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए. नौ हजार कनेक्शन बाद में दिये जाएंगे. इस योजना का उद्देश्य रसोई घरों से वायु प्रदूषण खत्म करना और गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल ईंधन उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत वर्ष 2020 तक आठ करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है.
त्रिपुरा में कौशल विकास योजना के राज्य घटक की शुरूआत
त्रिपुरा सरकार ने 7 अप्रैल को अगरतला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के राज्य घटक की शुरूआत की. इस योजन के तहत वर्ष 2020 तक एक लाख सोलह हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके परिणाम स्वरूप राज्य में रोजगार की समस्या दूर हो सकेगी.
बिहार में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का आयोजन
बिहार में 2 से 9 अप्रैल तक ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर लोगों में कई व्यावहारिक परिवर्तन लाना था. इस अवसर पर ‘चलो चंपारण’ के आह्वान के साथ कई पद यात्राएं मोतीहारी के लिए आयोजित की गई हैं. इस अभियान का समापन गांधी मैदान में होगा.
नई दिल्ली में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का सम्मेलन
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) का सम्मेलन 9 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण में सीपीएसई की सहभागिता फाइव-पी फार्मूले पर चलते हुए और ज्यादा हो सकती है. ये फाइव-पी हैं- परफोरमेंस, प्रोसेस, परसोना, प्रोक्योरमेंट और प्रीपेयर. प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय उपक्रमों से क्षमता निर्माण, कॉरपोरेट गवर्नेंस और उपलब्ध साधनों के उचित उपयोग पर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया.
चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का समापन
महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का 10 अप्रैल को समापन हो गया. शताब्दी समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के तहत देशभर के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक खुले में शौच से मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से किया गया है. प्रधानमंत्री इस अवसर पर बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण किया.
खेल जगत
एशिया कप को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अगले एशिया कप 2018 को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला किया है. एशिया कप 13 से 28 सितंबर के बीच दुबई में आयोजित किया जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला न खेले जाने के कारण पाकिस्तान ने भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया जिसे देखते हुए यह टूर्नामेंट यूएई में करवाने का फैसला किया गया है. इस बात का फैसला कुआलालंपुर में हुई एसीसी की बैठक में लिया गया. बीसीसीआइ की ओर से बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने इस बैठक में भाग लिया.
विविध घटनाक्रम
10 अप्रैल: विश्व होम्योपैथिक दिवस
प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है. होम्योपैथिक के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमूअल हैनेमैन के जन्मदिन के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है. हैनेमैन का जन्म जर्मनी में 10 अप्रैल 1755 को हुआ था.
विश्व होम्योपैथिक दिवस पर इस चिकित्सा पद्धति व शोधों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान भवन में 10 से 11 अप्रैल 2018 को सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आयुष मंत्रालय के केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद ने किया है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय है- नवाचारः विकास, प्रगतिः चालीस वर्ष से विज्ञान में खोज. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस सम्मलेन का उदघाटन किया.
गणित का डर को निकलने के लिए कमेटी का गठन
एनसीईआरटी बोर्ड की 11 अप्रैल को विज्ञान भवन में हुई वा
No comments:
Post a Comment