Current Affairs In One Minute
1. Union petroleum minister Dharmendra Pradhan has launched Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) in Telangana.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेलंगाना में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत की है।
2. The biannual Army Commanders’ Conference has been commenced today. It will be chaired by General Bipin Rawat.
सेना के कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन आज से शुरू हुआ है। सम्मेलन की अध्यक्षता जनरल बिपिन रावत, सेना द्वारा की जाएगी|
3. The UAE-based Business Leaders Forum (BLF) and India Trade & Exhibition Centre(ITEC) signed two Memoranda of Understanding (MoUs) with the Andhra Pradesh Economic Development Board (APEDB).
संयुक्त अरब अमीरात के बिजनेस लीडर फोरम (बीएलएफ) और इंडिया ट्रेड एंड एक्ज़ीबिशन सेंटर (आईटीईसी) ने आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड (एपीईडीबी) के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
4. The U.S. Treasury has added India to its watch list of countries with potentially questionable foreign exchange policies, joining China and four others.
अमेरिका की ट्रेजरी ने भारत को चीन सहित चार और ऐसे देशों की सूची में डाल दिया है जिनकी विदेश विनिमय नीति पर उसे शक है।
5. UK Government to launch €70m ‘war chest’ to tackle ocean plastic crisis.
समुद्र में प्लास्टिक संकट से निपटने के लिए यूके सरकार 70 मिलियन यूरो का ‘वार चेस्ट(युद्ध तिजोरी) ‘ लांच करेगी।
6. India Signs Loan agreement with World Bank for usd 48 million for Meghalaya Community – Led Landscapes Management Project.
भारत ने विश्व बैंक के साथ मेघालय समुदाय की लेड परिदृश्य प्रबंधन परियोजना के लिए यूएसडी 48 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
7. World Bank has projected India’s GDP growth rate at 7.3% for the Financial Year 2018-19.
विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3 % रहने का अनुमान लगाया है।
8. Sanjiv Mehta has been appointed as the chairman of Hindustan Unilever Limited.
संजीव मेहता को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 अप्रैल 2018
1. हाल ही में किस देश में ड्रेस कोड लागू किया गया है?
ताजिकिस्तान में ड्रेस कोड लागू किया गया है| इसके के लिए ताजिकिस्तान के संस्कृति मंत्रालय ने एक पुस्तक भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि महिलाओं को किस मौके पर किस तरह के कपड़े पहनने हैं। इसमें मॉडल्स के जरिए कपड़ों को दिखाया गया है। इसके अलावा किताब में यह भी बताया गया है कि किस तरह के कपड़े नहीं पहनने हैं। इसके अलावा महिलाओं को खुले-खुले पश्चिमी परिधान और इस्लामिक कपड़े- जैसे बुर्का और हिजाब पहनने पर भी रोक लगाई गई है। ताजाकिस्तान में सार्वजनिक जगहों पर फ्लिप-फ्लॉप चप्पल या स्लीपर पहनने पर भी रोक है। किताब में बताया गया है कि काले कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने हैं। इस्लामिक कपड़ों के खिलाफ अभियान के तहत सिर ढंकने के लिए कपड़े के इस्तेमाल पर भी रोक है। पश्चिमी कपड़े, स्कर्ट पर भी रोक है। पूर्व सोवियत रूस का हिस्सा रहे इस देश में 90% से ज्यादा मुस्लिम है। ताजिकिस्तान सरकार ने यह कोड सेक्यूलर लेकिन पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू किया है|
2. हाल ही में पेरू के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
पेरू के राष्ट्रपति के रूप में मार्टिन विजकार्रा को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में विजकार्रा पेरू के उपराष्ट्रपति के पद पर सेवाएँ दे रहे है|
3. हाल ही में किस देश ने 457 वीजा कार्यक्रम को समाप्त कर दिया है?
ऑस्ट्रेलिया ने 457 वीजा कार्यक्रम को समाप्त कर दिया है| इस कार्यक्रम की जगह नया वीजा कार्यक्रम लाया गया है, जिसमें अंग्रेजी भाषा में उच्च स्तर की दक्षता और उच्च रोजगार कुशलता होना अनिवार्य है| इस वीजा कार्यक्रम का इस्तेमाल 95,000 विदेशी कामगार कर रहे थे| इस वीजा को इस्तेमाल करने वाले विदेशियों में अधिकतम भारतीय थे|
4. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में जॉन बोल्टन को नियुक्त किया गया है| बोल्टन पूर्व में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके है|
5. हाल ही में जारी की गई ऊर्जा सूचकांक सूची में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है?
ऊर्जा सूचकांक सूची में भारत को 78वां स्थान दिया गया है| इस सूची में स्वीडन को पहला, नार्वे को दूसरा और स्विट्ज़रलैंड को तीसरा स्थान दिया गया है| इस सूची में विश्व के 114 देशों को शामिल किया गया है|
6. हाल ही में किस राज्य के दो समुदायों को अनूसूचित जनजाति में शामिल किया गया है?
कर्नाटक के दो समुदायों परिवारा और तलावारा को अनूसूचित जाति में शामिल किया गया है| यह दोनों समुदाय काफी समय से खुद को अनूसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे थे|
7. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है?
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है| विक्रमसिंघे के विरुद्ध यह अविश्वास प्रस्ताव आर्थिक कुप्रबंधन तथा राजकोषीय बांड घोटाले के कारण पारित किया गया है|
8. अमेरिका में हाईवे नंबरिंग का सिस्टम कब शुरू किया गया था?
अमेरिका के हाईवे नंबरिंग का सिस्टम 3 मार्च 1925 में शुरू किया गया था| अमेरिका ने ये व्यवस्था अपनाते हुए तय किया था कि अब से हर हाईवे का अपना एक नंबर होगा। उस नंबर से ही उस हाईवे की पहचान होगी और उसका रूट तय होगा। स्टेट और फेडरल हाईवे अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। इसी के साथ अमेरिका में हाईवे के रखरखाव के लिए अलग विभाग बनाया गया और विशेष समिति गठित की गई थी। नंबरिंग से पहले एक हाईवे जिस-जिस स्टेट से होकर गुजरता था, हर वो स्टेट उस हाईवे को अलग-अलग चिह्न दे देता था। इससे लंबी यात्राएं करने वाले लोगों को रास्ते पहचानने में भ्रम होता था। इसी के बाद हाईवे नंबरिंग सिस्टम शुरू किया गया था, जिसकी मदद से लोग एक हाईवे पकड़कर बिना भ्रमित हुए लंबी दूरी तक जा सकें।
9. यूरोप में पहली बार करेंसी नोट कब छपा था?
यूरोप में पहली बार करेंसी नोट 5 मार्च 1966 में छपा था| यह कागजी मुद्रा स्वीडन के बैंक ने जारी की थी| इससे पहले स्वीडन में सिक्का चलता था, जो चौकोर और बड़े आकार का होता था|
10. विश्व कविता दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व कविता दिवस प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है| यह दिवस कविताओं की पुनरावृति की पुरानी परंपराओं को पुनजीर्वित करने और शिक्षण कविताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है|
No comments:
Post a Comment