Saturday, 5 May 2018

ए.टी. केर्नी के एफ.डी.आई कॉन्‍फीडेंस इंडेक्‍स में भारत 3 पायदान फिसलकर 11वें स्‍थान पर पहुंचा

ए.टी. केर्नी के एफ.डी.आई कॉन्‍फीडेंस इंडेक्‍स में भारत 3 पायदान फिसलकर 11वें स्‍थान पर पहुंचा

ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म ए.टी. केर्नी के एफ.डी.आई कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018 में भारत तीन पायदान फिसलकर 11वें स्थान पर पहुंच गया है।

अमेरिका निवेश के इरादे के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि कनाडा दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर रहे।

वर्ष 2015 के बाद से भारत पहली बार शीर्ष 10 से बाहर हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए निवेशक वरीयता में "थोड़ी कमी आई है", इस वर्ष के सूचकांक में केवल सात एशियाई देश दिखाई दे रहे हैं।

अमेरिका – पहला

कनाडा – दूसरा

जर्मनी – तीसरा

चीन - पांचवां

ऑस्ट्रेलिया – आठवां

भारत - ग्‍यारहवां

 

 

भारत दुनिया के शीर्ष पांच रक्षा व्‍यय करने वाले देशों में शामिल

भारत वर्ष 2017 में विश्‍व के पांच सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाले देशों में अमेरिका और चीन के साथ शामिल हो गया है, जो भूगर्भीय तनाव के साथ-साथ देश के आयातित हथियार और स्‍प्रॉलिंग पर्सोनल कॉस्‍ट पर निर्भरता को दर्शाता है।

वर्ष 2017 में भारत का रक्षा खर्च5% बढ़कर 63.9 बिलियन डॉलर हो गया था।

एक हथियारों की निगरानी करने वाली संस्‍था के अनुसार, वर्ष 2017 में शीर्ष पांच सैन्य व्ययकर्ता देश अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, रूस और भारत थे।

 

 

वाइब्रेंट नॉर्थ ईस्‍ट 2018’ गुवाहाटी में आयोजित हुआ

केंद्र सरकार की योजनाओं, अनुदान और परियोजनाओं के बारे में जानकारी के प्रसार हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम 'वाइब्रेंट नॉर्थ ईस्ट 2018' असम के गुवाहाटी में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, उपभोक्‍ता मामलों, नागरिक आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित एन.जी.ओ, कृषि एवं ग्रामीण विकास केंद्र(सी.ए.आर.डी) द्वारा आयोजित किया गया।

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...