Monday, 14 May 2018

अति महत्वपूर्ण - मासिक करेंट अफेयर्स, अप्रैल 2018, अति महत्वपूर्ण

Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, अप्रैल 2018, अति महत्वपूर्ण

21वां राष्ट्रमंडल खेलगोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया

21वां राष्ट्रमंडल खेल 2018 (कॉमनवेल्थ गेम्स) का 15 अप्रैल को समापन हो गया. इस खेल प्रतिस्पर्धा में 71 राष्ट्रमण्डल देशों के लगभग 6,600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसके कुल 20 खेलों में 275 पदक स्पर्धाएं हुईं.

इन खेलों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया कुल 198 पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा. उसने 80 स्वर्ण, 59 रजत और 59 कांस्य पदक जीते. इंग्लैंड ने 136 पदकों के साथ दूसरा और भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 66 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

भारतीय वायु सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ‘गगन शक्ति 2018’

भारतीय वायु सेना ने 10 से 23 अप्रैल के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास किया. इस युद्ध अभ्यास का नाम ‘गगन शक्ति 2018’ दिया गया था. ‘गगन शक्ति 2018’ देश के उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर किया गया. इस अभ्यास में पहली बार वायु सेना के साथ-साथ नौसेना तथा थल सेना ने भी संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लिया. इस दौरान वायु सेना सभी तरह के क्षेत्रों रेगिस्तान, अत्यधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों और समुद्री क्षेत्र में लड़ाई की स्थिति में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. वायु सेना की मारक क्षमता का पर्याय माने जाने वाले विशेष कमांडो गरूड इस अभ्यास के केन्द्र में थे. यह अभ्यास दो चरणों में किया गया. इसका पहला चरण पाकिस्तान से लगती उत्तरी सीमा पर तथा दूसरा चरण चीन से लगती उत्तरी सीमा पर किया गया. भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास को टू फ्रंट वार की तैयारी का भी एक हिस्सा भी माना जा रहा है.

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों घोषणा

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा 13 अप्रैल को की गयी. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति के अध्यक्ष शेखर कपूर ने भारत की अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। इस वर्ष 22 श्रेणियों में पुरस्कारों का एलान किया गया।

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार: विनोद खन्नासर्वश्रेष्ठ अभिनेता: ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन)सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: श्रीदेवी (मॉम)सर्वश्रेष्ठ फिल्म: विलेज रॉकस्टार्स (असमिया भाषा)इंटरटेनर फिल्म ऑफ द इयर: बाहुबली (द कन्क्लूजन)सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: जयराजसर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: न्यूटन

सीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त होने वाली पहली महिला जज बनीं इंदु मल्होत्रा

सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को 25 अप्रैल को मंजूरी दे दी. जस्टिस मल्होत्रा, अधिवक्ता से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली वह पहली महिला जज होंगी.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम प्रणाली ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ और वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा की सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति का सुझाव दिया था.

कॉलेजियम प्रणाली: एक दृष्टि

देश की न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रणाली को कॉलेजियम प्रणाली कहा जाता है.1990 में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के बाद कॉलेजियम प्रणाली बनाई गई थी.कॉलेजियम प्रणाली के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के नेतृत्‍व में बनी वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति न्यायाधीशों के नाम तथा नियुक्ति का फैसला करती है.सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा तबादलों का फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.हाईकोर्ट के कौन से जज पदोन्‍नत होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे यह फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.कॉलेजियम प्रणाली का उल्‍लेखन न तो मूल संविधान में है और न ही उसके किसी संशोधन में.

चीन का अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियांगोंग-1’ वायुमंडल में नष्ट

चीन का अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियांगोंग-1’ 2 अप्रैल को दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में वायुमंडल में पहुंचते ही नष्ट हो गया. इस स्टेशन के मलबे के धरती पर गिरने की आशंका जताई जा रही थी. अमेरिका वायु सेना के 18वीं अंतरिक्ष नियंत्रण स्क्वाड्रन ने पृथ्वी की कक्षा के सभी कृत्रिम वस्तुओं का पता लगाते हुए कहा कि ‘तियांगोंग-1’ ने दक्षिण प्रशांत तट की ऊपर फिर से प्रवेश किया था.

क्या है ‘तियांगोंग-1’: ‘तियांगोंग-1’ आठ टन वजनी और 10.4 मीटर लंबा एक अंतरिक्ष प्रयोगशाला है. इसे सितंबर 2011 में प्रक्षेपित किया गया था। लैब ने जून 2013 में अपना मिशन पूरा कर लिया था। चीन की स्पेस एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक इस अंतरिक्ष स्टेशन से मार्च 2016 से संपर्क टूट चुका था. जिसके बाद से यह अंतरिक्ष में घूम रहा था. चीन का लक्ष्य 2023 तक इस यान को अंतरिक्ष के कक्षा में स्थायी रूप से स्थापित करना था.

चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में मौद्रिक नीति समिति ( एमपीसी) ने 5 अप्रैल को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा पेश की. इस समीक्षा में आरबीआई ने मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6 फ़ीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.75 पर बरकरार रखा है. जबकि सीआरआर 4 प्रतिशत पर कायम रखा गया है. एमपीसी ने लगातार चौथी बार रेपो दर में यथास्थिति बनाए रखी. इससे पहले पिछले साल अगस्त में रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती की गई थी. तब से यह छह प्रतिशत पर बनी हुई है.

रिज़र्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में महंगाई दर का अनुमान घटाकर 4.7% से 5.1% कर दिया, पहले महंगाई दर 5.1% से 5.6% रहने का अनुमान जताया गया था. आरबीआई का अनुमान है कि पहली तिमाही में महंगाई 5.1 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 4.7 प्रतिशत जबकि तीसरी तिमाही में यह 4.4 प्रतिशत रहेगी. इसके साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के विकास दर का अनुमान 7.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया है.

11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ‘लोगो’ जारी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 10 अप्रैल को 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ‘लोगो’ जारी किया. इस सम्मेलन का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में किया जायेगा. वर्ष 2018 में तीसरी बार विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मारीशस में किया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 1976 और 1993 में इस सम्मेलन का आयोजन यहाँ किया गया था. इस सम्मेलन के आयोजन के लिये स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय संस्थान को सभा केंद्र के रूप में चुना गया है. सम्मेलन का मुख्य विषय ‘वैश्विक हिन्दी और भारतीय संस्कृति’ है. सम्मेलन के दौरान एक विषय ‘भोपाल से मारीशस’ रखा गया है जहां भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी दिवस में गठित समितियां मारीशस में अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोखा रखेंगी.

पूर्वोत्‍तर के लिए नीति फोरम की पहली बैठक अगरतला में

पूर्वोत्‍तर के लिए नीति फोरम की पहली बैठक 10 अप्रैल को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विकास मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह और नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजीव कुमार ने संयुक्‍त रूप से किया. बैठक में त्रिपुरा, नगालैण्‍ड और मेघालय के मुख्‍यमंत्रियों के अलावा नीति आयोग और केन्‍द्र सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

आईआरएनएसएस-1 आई का सफल प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 अप्रैल को इंडियन रीजनल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम-1 आई (आईआरएनएसएस-1 आई) नौवहन उपग्रह (सैटेलाइट) का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी41 रॉकेट के जरिये किया गया. इस सैटेलाइट का वजन 1425 किलोग्राम है. यह 10 साल तक काम करेगा. आईआरएनएसएस-1 आई सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1एच की जगह लेगा, जिसका प्रक्षेपण 31 अगस्त 2017 को असफल हो गई थी.

उपयोग: यह सैटेलाइट भारतीय नैविगेशन मैप सिस्टम (नाविक) की ताकत बढ़ाएगा. नाविक के तहत भारत ने आठ सैटेलाइट लांच किए हैं, जिसमें से आईआरएनएसएस-1एच को छोड़कर बाकी सभी सफल रहे. इस सैटेलाइट की मदद से नक्शा बनाने, समय के सटीक आंकलन, नैविगेशन और समुद्री नैविगेशन में मदद मिलेगी. यह सेना के लिए काफी कारगर होगा.

राष्‍ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन अफ्रीकी देशों– इक्‍वेटोरियल गिनी, स्‍वाजीलैण्‍ड और ज़ाम्बिया की यात्रा के पूरी कर 13 अप्रैल को स्‍वदेश लौट आए. अफ्रीकी महाद्वीप की उनकी यह तीसरी यात्रा थी. भारत के किसी राष्ट्राध्यक्ष की गिनी और स्वाज़ीलैंड की यह पहली यात्रा है.

गिनी: राष्ट्रपति ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत 7 अप्रैल को गिनी से की. कोविंद ने गिनी की राजधानी मलाबो में राष्ट्रपति टेओदोरो ओबियांग न्युएमा म्‍बासोगो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

भारत के किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा है.उन्होंने इक्वेटोरियल गिनी के संसद को संबोधित कर आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की.

स्‍वाजीलैण्‍ड: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस यात्रा के दूसरे चरण में 9 अप्रैल को स्वाजीलैंड पहुंचे. यहाँ उन्होंने स्वाजीलैंड के नरेश मिस्वाती तृतीय के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों की समीक्षा की.

दोनों देशों ने राष्ट्रपति कोविंद और नरेश मिस्वाती की उपस्थिति में स्वास्थ्य और वीजा में छूट संबंधी दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये.राष्ट्रपति कोविंद को स्वाजीलैंड के सर्वोच्च पुरस्कार ऑर्डर ऑफ लॉयन से सम्मानित किया गया.राष्‍ट्रपति ने स्‍वाजीलैंड के संसद को भी संबोधित किया. स्‍वाजीलैंड के संसद को संबोधित करने वाले वह देश के पहले राष्‍ट्राध्‍यक्ष हैं.श्री कोविंद और स्‍वाजीलैंड के राजा संयुक्‍त रूप से रॉयल साइंस टेक्‍नोलॉजी पार्क में इर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया.

जाम्बिया: राष्‍ट्रपति अपने यात्रा के अंतिम चरण में 10 अप्रैल को जाम्बिया पहुँचे. भारतीय राष्ट्रपति और जाम्बिया के राष्ट्रपति इदगार चागवा लुंगू के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई.

दोनों राष्ट्राध्यक्षों के उपस्थिति में चार समझौते पत्र पर हस्ताक्षर हुए. इसके अंतर्गत कराधान, न्यायिक सहयोग, ऑफिशियल और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए वीजा माफ करने के अलावा जाम्बिया में उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना करना शामिल है.राष्ट्रपति कोविंद और जांबिया के राष्ट्रपति इदगार चागवा लुंगू 93 किलोमीटर लम्बी सड़क परियोजना की आधारशिला रखी. भारत ने इस परियोजना के लिये आर्थिक मदद दी है.भारत और जांबिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 1.2 बिलियन डॉलर हो गया है. राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने कहा कि कृषि प्रसंस्करण, माइनिंग और सूचना तकनीक के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावनाएं हैं.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने किदाम्बी श्रीकांत

किदाम्बी श्रीकांत 13 अप्रैल को विश्व बैडमिंटन महासंघ ( बीडब्ल्यूएफ ) द्वारा जारी की गयी सूची में दुनिया के पहले नंबर के पुरूष एकल खिलाड़ी बन गए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गये हैं. आधुनिक समय में कंप्यूटर द्वारा तैयार की जाने वाली रैंकिंग प्रणाली शुरू किए जाने से पहले महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को एक समय विश्व का नंबर एक खिलाड़ी माना जाता था. इस तरह श्रीकांत साइना नेहवाल के बाद दूसरे भारतीय बन गए जिसे यह सम्मान हासिल हुआ है. साइना 2015 में महिलाओं की एकल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची थी. श्रीकांत ने यह उपलब्धि पिछले साल के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद हासिल की.

डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली के अलीपुर रोड पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया. 100 करोड़ रुपए की लागत से संविधान पुस्तक की आकृति में बना ये स्मारक है आधुनिक और बौद्ध शिल्पकारी पर आधारित है. स्मारक के अंदर कई डिजिटल स्क्रीन लगाई गईं हैं जिस पर लोग संविधान की पूरी किताब दी गयी है. अलीपुर रोड को महापरिनिर्वाण भूमि भी कहा जाता है. इस स्मारक के अंदर संगीतमय फव्वारे, अशोक स्तम्भ, बाबा साहेब की 12 फ़ीट ऊँची कांसे की मूर्ति और दो तोरण द्धार भी बनाये गए है.

पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा

पुलित्जर पुरस्कार की प्रशासक डेना कैनेडी ने 16 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में वर्ष 2018 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए. समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और पत्रिका ‘द न्यूयॉर्क’ को यौन उत्पीड़न व यौन दुर्व्यवहार के खुलासे के लिए संयुक्त रूप से लोकसेवा के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने छठी बार लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार जीते हैं. इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार द वाशिंगटन पोस्ट को देने की घोषणा की गयी है.

पुलित्जर 2018 के अन्य प्रमुख पुरस्कार

उपन्यास (FICTION): एंड्रयू सीन ग्रीयरनाटक (DRAMA): मार्टीना मोगोकसंगीत (MUSIC): केंड्रिक लेमर

क्या है पुलित्जर पुरस्कार? पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize), संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है जो पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है। इसकी स्थापना 1917 में हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी. पुरस्कार की घोषणा कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है। पुलित्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र एशिया प्रशांत देशों की संगठन का सदस्‍य चुना गया

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र की एशिया प्रशांत देशों की स्‍वैच्छिक संगठन समिति का सदस्‍य 17 अप्रैल को चुन लिया गया. उसका 4 साल का कार्यकाल पहली जनवरी 2019 से शुरू होगा. चुनाव में भारत को सबसे ज्‍यादा 46 वोट मिले. पाकिस्‍तान को 43, बहरीन को 40 और चीन को 39 वोट पड़े. स्‍वैच्छिक संगठनों की यह समिति आर्थिक और सामाजिक परिषद (इकॉसॉक) की स्‍थायी समिति है.

मिगेल डियाज़ कनेल होंगे क्यूबा के नए राष्ट्रपति

क्यूबा की नेशनल असेंबली ने 19 अप्रैल को मतदान के बाद मिगेल डियाज़ कनेल को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया. मिगेल डियाज़ कनेल 86 वर्षीय राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का स्थान लिया है. देश के राष्ट्रपति बनने वाले 57 वर्षीय डियाज – कैनल कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष नेता हैं. वर्ष 2013 से वह पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवा दे रहे थे. डियाज – कैनल द्वीप के 60 साल के इतिहास में ऐसे पहले नेता होंगे, जिनके नाम में कास्त्रो नहीं जुड़ा है.

उल्लेखनीय ही कि क्यूबा के राष्ट्रपिता माने जाने वाले फिदेल कास्त्रो और उनके छोटे भाई राउल कास्त्रो के नेतृत्व में शीत युद्ध के दौरान कैरेबियाई द्वीप ने अहम भूमिका निभायी और सोवियत संघ के विघटन के बावजूद उन्होंने साम्यवाद को बचाये रखा. फिदेल कास्त्रो के बीमार रहने के चलते वर्ष 2006 से राउल कास्त्रो (86) सत्ता संभाल रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा समाप्त कर 21 अप्रैल को स्वदेश लौट आए. प्रधानमंत्री ने 16 से 20 अप्रैल तक इस यात्रा में स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा की. उन्होने अपनी यात्रा की शुरुआत स्वीडन से की जहाँ नोर्डिक देशों के सम्‍मेलन में भाग लिया. इस यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री ने लंदन में आयोजित चोगम में हिस्सा लिया. स्वीडन और ब्रिटेन की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की.

दुष्कर्म पर मृत्युदंड के अध्यादेश को मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 अप्रैल को ‘आपराधिक क़ानून संशोधन अध्यादेश 2018’ को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह अध्यादेश लागू हो गया है. इस अध्यादेश से भारतीय दण्ड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस- पोक्सो) में संशोधन किया गया है. इस अध्यादेश के बाद बारह साल से कम उम्र के बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को अदालतों द्वारा कम से कम 20 साल कारावास की सजा या मृत्युदंड होगी. बारह साल से कम उम्र की लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के दोषियों को शेष जीवन तक कैद या मौत की सजा का प्रावधान किया गया है.

अध्यादेश में सोलह वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में न्यूनतम सज़ा दस वर्ष से बढ़ाकर बीस वर्ष कर दिया गया है. इसे आजीवन कारावास में भी बढ़ाया जा सकता है. अब दुष्कर्म के सभी मामलों की जांच और सुनवाई दो महीने के भीतर ही पूरी करनी होगी. साथ ही सोलह वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के अभियुक्त को अग्रिम जमानत भी नहीं देने का भी प्रावधान किया गया है.

भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश 2018 को मंजूरी

राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद ने 22 अप्रैल को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश 2018’ को मंजूरी दे दी. इस अध्यादेश के तहत भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को भगोड़े अपराधियों से ऋण वसूली में मदद मिलेगी.

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव खारिज

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव को 23 अप्रैल को खारिज कर दिया.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित सात दलों ने न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए 20 अप्रैल को उपराष्ट्रपति नायडू को नोटिस दिया था. नोटिस में न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ पांच आधार पर कदाचार का आरोप लगाते हुये उन्हें प्रधान न्यायाधीश के पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी.

उपराष्ट्रपति ने देश के शीर्ष कानूनविदों से इस मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया है. नोटिस में न्यायमूर्ति मिश्रा पर लगाये गये कदाचार के आरोपों को प्रथम दृष्टया संविधान के अनुच्छेद 124 (4) के दायरे से बाहर पाये जाने के कारण इन्हें अग्रिम जांच के योग्य नहीं माना गया. इस नोटिस पर नायडू ने संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप और पूर्व विधि सचिव पीके मल्होत्रा सहित अन्य विशेषज्ञों से कानूनी राय ली थी.

चीफ जस्टिस को हटाने की प्रक्रिया: एक दृष्टि

भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 124 (4) में है. इस अनुच्छेद के अनुसार:

किसी न्यायाधीश को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया लोकसभा या राज्यसभा- किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है.यदि प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाता है तो लोकसभा के कम से कम 100 तथा यदि प्रस्ताव राज्यसभा में लाया जाता है तो राज्यसभा के कम से कम 50 सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित प्रस्ताव लोकसभा के अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति को दिया जाता है.अगर प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति स्वीकार कर लेते हैं तो वे तीन सदस्यों की एक जांच समिति का गठन करते हैं.इस समिति में उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीश और एक प्रख्यात विधिवेत्ता होते हैं, इस प्रस्ताव की जाँच करते हैं.जब समिति अपनी जाँच में पाती है कि न्यायाधीश कदाचार का दोषी है या वह असमर्थ है तब वह प्रस्ताव समिति के प्रतिवेदन के साथ उस सदन में विचार के लिए स्वीकार किया जाता है जिसमें प्रस्ताव लंबित होता है.यदि प्रस्ताव प्रत्येक सदन में उस सदन के कुल संख्या के बहुमत द्वारा तथा उस सदन के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दिया जाता है तो राष्ट्रपति को समावेदन प्रस्तुत किया जाता है और यदि राष्ट्रपति समावेदन पर आदेश कर देता है तो न्यायाधीश को पद से हटा दिया जाता है.

न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का इतिहास: यह कार्यवाही पहली बार 1991-93 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वी रामास्वामी के विरुद्ध शुरू की गयी थी और समिति ने न्यायाधीश को दोषी भी पाया लेकिन लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मतदान में भाग नहीं लेने के कारण प्रस्ताव पारित नहीं हो सका.

भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर बैठक 27-28 अप्रैल को चीन में आयोजित किया गया. डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच के संबंधों को सुधारने और विश्वास बहाली के लिए यह बैठक काफी सफल माना जा सकता है.

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी का यह चौथा चीन दौरा था. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात 2014 में शुरू हुई थी जब मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में शी की मेजबानी की थी. उसके बाद से दोनों नेताओं ने कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात और बातचीत की. लेकिन यह वार्ता दोनों की ‘खुले दिल से’ होने वाली अनौपचारिक मुलाकात थी.

पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन के रंक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रंक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक 24 अप्रैल को पेइचिंग में संपन्न हुई. रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने एससीओ के रंक्षा मंत्रियों की बैठक का और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

इस बैठक में श्रीमती सीतारामन ने इस बैठक में सीमापार से आतंकवाद, उग्रवाद, साइबर सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे उठाये.

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. साथ ही दोनों नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के इतर प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच 27 अप्रैल को शिखर बैठक हुई. सैन्य सीमा रेखा पार कर दक्षिण कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले किम जोंग उन उत्तर कोरिया के पहले नेता बन गए हैं. यह बैठक उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच हुई. 1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच यह तीसरी बैठक थी. बैठक का उद्देश्‍य उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प के बीच होने वाली वार्ता के लिए रास्‍ता बनाना है. पिछले दो अंतर कोरियाई बैठक प्योंगयांग में 2000 और 2007 में हुए थे.

शिखर बैठक आयोजन स्थल: यह बैठक दक्षिण कोरिया के पनमुंजम में आयोजित की गयी थी. पनमुंजम कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाला असैन्यकृत क्षेत्र है. दोनों नेताओं के बीच आज वार्ता पनमुंजम के युद्धविराम संधि के अधीन आने वाले एक गांव के दक्षिणी किनारे पर स्थित ‘पीस हाउस बिल्डिंग’ में हुई. किम ने कहा पनमुंजम ‘दिल तोड़ने वाले बंटवारे का प्रतीक है.

पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति: इस बैठक में उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई कोरियाई प्रायद्वीप में ‘सम्पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’ पर काम करने के लिए सहमत हुए. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये जिसमें उन्होंने कहा कि वे कोरियाई प्रायद्वीप में ‘स्थायी और मजबूत’ शांति स्थापित करने के लिए एक समझौता करेंगे. घोषणा पत्र में हथियारों में कटौती, विरोधी रवैया बंद करने, किलेबंदी जैसी सीमा को शांति क्षेत्र के रूप में स्थापित करने और अन्य देशों जैसे अमेरिका के साथ बहुपक्षीय वार्ता करने के वादे भी शामिल हैं.

तेजस से बीवीआर मिसाइल का सफल परीक्षण

स्वेदशी विकसित लड़ाकू विमान तेजस ने हवा से हवा में मार करने वाली ‘बीवीआर मिसाइल’ का 27 अप्रैल को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण गोवा में समुद्रतट के पास किया गया. परीक्षण के तौर पर तेजस विमान से इस मिसाइल को दागा गया जो अपनी सभी परिचालन जरुरतों पर खरा उतरा.

क्या है तेजस?

तेजस भारत द्वारा विकसित एक हल्का जेट लड़ाकू विमान है. विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था.इसका विकास ‘हल्का युद्धक विमान’ (एलसीए) नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ है.इसका विकास सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एयरोनॉटिक्स डेवलपमेंट एजेंसी ने मिलकर किया है.यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है.1 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना की पहली तेजस यूनिट का निर्माण किया गया, जिसका नाम ’45 स्क्वाड्रन आईएएफ फ्लाइंग ड्रैगर्स’ है.

तेजस: एक दृष्टि

चाल: 2,205 km/hक्षमता: 3,000 kmभार: 6,500 kgकार्यक्रम लागत: 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर

गांवों के विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल

देश के लिए 28 अप्रैल, 2018 का दिन ऐतिहासिक रहा. सरकार ने इस दिन हर गांव के विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया. मणिपुर के सेनापति जिले के लेइजांग गांव को बिजली पहुचाने के साथ ही यह लक्ष्य पूरा किया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले से अपने भाषण में एक हजार दिन के भीतर इन गांवों में बिजली पहुंचाने का ऐलान किया था. समय सीमा पूरी होने से 12 दिन पहले (28 अप्रैल को) ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया.

बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल का खिताब जीता

बार्सिलोना ने 25वीं बार ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया. 29 अप्रैल को खेले गए इस चैंपियनशिप के फाइनल में में बार्सिलोना ने डीपोर्टिवो ला कोरुना को 4-2 से हराकर इस खिताब पर कब्ज़ा किया. बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने इस मुकाबले में हैट-ट्रिक लगाने में कामयाबी पाई. इस चैंपियनशिप के पूरे सीज़न में अब तक बार्सिलोना की टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पडा.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...