Thursday, 3 May 2018

अति महत्वपूर्ण Capsule - 24-30 अप्रैल 2018


Capsule - 24-30 अप्रैल 2018

अति महत्वपूर्ण

सीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त होने वाली पहली महिला जज बनीं इंदु मल्होत्रा

सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को 25 अप्रैल को मंजूरी दे दी. जस्टिस मल्होत्रा, अधिवक्ता से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली वह पहली महिला जज होंगी.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम प्रणाली ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ और वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा की सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति का सुझाव दिया था.

कॉलेजियम प्रणाली: एक दृष्टि

देश की न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रणाली को कॉलेजियम प्रणाली कहा जाता है.1990 में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के बाद कॉलेजियम प्रणाली बनाई गई थी.कॉलेजियम प्रणाली के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के नेतृत्‍व में बनी वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति न्यायाधीशों के नाम तथा नियुक्ति का फैसला करती है.सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा तबादलों का फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.हाईकोर्ट के कौन से जज पदोन्‍नत होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे यह फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.कॉलेजियम प्रणाली का उल्‍लेखन न तो मूल संविधान में है और न ही उसके किसी संशोधन में.

भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर बैठक 27-28 अप्रैल को चीन में आयोजित किया गया. डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच के संबंधों को सुधारने और विश्वास बहाली के लिए यह बैठक काफी सफल माना जा सकता है.

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी का यह चौथा चीन दौरा था. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात 2014 में शुरू हुई थी जब मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में शी की मेजबानी की थी. उसके बाद से दोनों नेताओं ने कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात और बातचीत की. लेकिन यह वार्ता दोनों की ‘खुले दिल से’ होने वाली अनौपचारिक मुलाकात थी.

पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन के रंक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रंक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक 24 अप्रैल को पेइचिंग में संपन्न हुई. रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने एससीओ के रंक्षा मंत्रियों की बैठक का और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

इस बैठक में श्रीमती सीतारामन ने इस बैठक में सीमापार से आतंकवाद, उग्रवाद, साइबर सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे उठाये.

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. साथ ही दोनों नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के इतर प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच 27 अप्रैल को शिखर बैठक हुई. सैन्य सीमा रेखा पार कर दक्षिण कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले किम जोंग उन उत्तर कोरिया के पहले नेता बन गए हैं. यह बैठक उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच हुई.

1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच यह तीसरी बैठक थी. बैठक का उद्देश्‍य उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प के बीच होने वाली वार्ता के लिए रास्‍ता बनाना है. पिछले दो अंतर कोरियाई बैठक प्योंगयांग में 2000 और 2007 में हुए थे.

शिखर बैठक आयोजन स्थल: यह बैठक दक्षिण कोरिया के पनमुंजम में आयोजित की गयी थी. पनमुंजम कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाला असैन्यकृत क्षेत्र है. दोनों नेताओं के बीच आज वार्ता पनमुंजम के युद्धविराम संधि के अधीन आने वाले एक गांव के दक्षिणी किनारे पर स्थित ‘पीस हाउस बिल्डिंग’ में हुई. किम ने कहा पनमुंजम ‘दिल तोड़ने वाले बंटवारे का प्रतीक है.

पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति: इस बैठक में उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई कोरियाई प्रायद्वीप में ‘सम्पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’ पर काम करने के लिए सहमत हुए. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये जिसमें उन्होंने कहा कि वे कोरियाई प्रायद्वीप में ‘स्थायी और मजबूत’ शांति स्थापित करने के लिए एक समझौता करेंगे. घोषणा पत्र में हथियारों में कटौती, विरोधी रवैया बंद करने, किलेबंदी जैसी सीमा को शांति क्षेत्र के रूप में स्थापित करने और अन्य देशों जैसे अमेरिका के साथ बहुपक्षीय वार्ता करने के वादे भी शामिल हैं.

तेजस से बीवीआर मिसाइल का सफल परीक्षण

स्वेदशी विकसित लड़ाकू विमान तेजस ने हवा से हवा में मार करने वाली ‘बीवीआर मिसाइल’ का 27 अप्रैल को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण गोवा में समुद्रतट के पास किया गया. परीक्षण के तौर पर तेजस विमान से इस मिसाइल को दागा गया जो अपनी सभी परिचालन जरुरतों पर खरा उतरा.

क्या है तेजस?

तेजस भारत द्वारा विकसित एक हल्का जेट लड़ाकू विमान है. विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था.इसका विकास ‘हल्का युद्धक विमान’ (एलसीए) नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ है.इसका विकास सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एयरोनॉटिक्स डेवलपमेंट एजेंसी ने मिलकर किया है.यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है.1 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना की पहली तेजस यूनिट का निर्माण किया गया, जिसका नाम ’45 स्क्वाड्रन आईएएफ फ्लाइंग ड्रैगर्स’ है.

तेजस: एक दृष्टि

1. चाल: 2,205 km/h

2. क्षमता: 3,000 km

3. भार: 6,500 kg

4. कार्यक्रम लागत: 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर

गांवों के विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल

देश के लिए 28 अप्रैल, 2018 का दिन ऐतिहासिक रहा. सरकार ने इस दिन हर गांव के विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया. मणिपुर के सेनापति जिले के लेइजांग गांव को बिजली पहुचाने के साथ ही यह लक्ष्य पूरा किया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले से अपने भाषण में एक हजार दिन के भीतर इन गांवों में बिजली पहुंचाने का ऐलान किया था. समय सीमा पूरी होने से 12 दिन पहले (28 अप्रैल को) ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया.

बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल का खिताब जीता

बार्सिलोना ने 25वीं बार ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया. 29 अप्रैल को खेले गए इस चैंपियनशिप के फाइनल में में बार्सिलोना ने डीपोर्टिवो ला कोरुना को 4-2 से हराकर इस खिताब पर कब्ज़ा किया. बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने इस मुकाबले में हैट-ट्रिक लगाने में कामयाबी पाई. इस चैंपियनशिप के पूरे सीज़न में अब तक बार्सिलोना की टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पडा.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने प्रदान किए रक्षा अलंकरण पदक

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन में 23 अप्रैल को आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में विशिष्ट बहादुरी, अतुलनीय साहस और कर्तव्य प्रदर्शित करने के लिए सैन्य अधिकारी और जवानों को सम्मानित किया. इसमें तीन कीर्ति चक्र और तेरह शौर्य चक्र प्रदान किए गए. जिसमें दो कीर्ति चक्र और दो शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किए गए.

कीर्ति चक्र: सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार, प्रथम गोरखा राइफल्स के हवलदार गिरिस गुरूंग और मेजर प्रीतम सिंह कुनवार को उच्चतम कोटि के शौर्य के लिए कीर्ति चक्र प्रदान किया गया. इनमे प्रमोद कुमार और गिरिस गुरूंग को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया गया.

शौर्य चक्र: मेजर गोसावी कुनाल मुनागीर और लांस नायक रघुबीर सिंह को भी सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया गया. मेजर प्रीतम सिंह कुनवार को उच्चतम कोटि के शौर्य के लिए कीर्ति चक्र प्रदान किया गया. इसके अलावा 11 सैन्य अधिकारी और जवानों को शौर्य चक्र, 13 को परम विशिष्ट सेवा मेडल, 3 को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 2 को अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं 26 को अति विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए.

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान’ की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मंडला में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्षों में जनजातीय लोगों के समग्र विकास के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया.

प्रधानमंत्री ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और विद्युतीकृत भारत की दिशा में सरकार के संकल्प के अनुरूप उन गांवों के सरपंचों का भी अभिनंदन किया जिन गांवों ने 100 प्रतिशत धुंआ रहित रसोईघर, मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत 100 प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है.

छठी भारत-मंगोलिया संयुक्त समिति की बैठक

छठी भारत-मंगोलिया संयुक्त समिति की बैठक 25 अप्रैल को मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में आयोजित की गयी. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वह 42 साल में मंगोलिया की यात्रा पर आने वाली पहली भारतीय विदेश मंत्री हैं. भारतीय विदेश मंत्री और मंगोलिया के विदेश मंत्री डी त्सोगबाथर ने संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में दोनों देश सभी क्षेत्रों में सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने और आपसी व्‍यापार तथा निवेश बढ़ाने पर सहमत हुए. श्रीमती स्‍वराज ने कहा कि भारत विश्‍व की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से है और मंगोलिया भारत की विकास यात्रा में महत्‍वपूर्ण भागीदार हो सकता है.

दोनों देश नई दिल्‍ली और उलानबातर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की संभावना पर विचार के लिए भी सहमत हुए हैं. विदेशमंत्री ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को नई गति मिली और आपसी संपर्क तेजी से बढ़े हैं.

भारत को रूस से एस-400 मिसाइल सौदे की उम्मीद

रूस ने भारत के साथ सतह से हवा में मार करने में सक्षम एस-400 मिसाइलों के सौदे पर इस वर्ष हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है. संवाद समिति इंटरफैक्स ने यह जानकारी दी है. इस सौदे से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं को पूूरा कर लिया गया है और केवल कीमतों का निर्धारण किया जाना बाकी है. इस वर्ष इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

उत्‍तराखंड उच्‍च न्‍यायालय ने एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित किया

उत्‍तराखंड उच्‍च न्‍यायालय ने एक फैसले में एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित किया है. न्‍यायमूर्ति राजीव शर्मा और आलोक सिंह की खंडपीठ ने 28 अप्रैल को अपने फैसले में कहा कि‍ संयुक्‍त राष्‍ट्र न्‍यूनतम मानक नियमों के अनुसार कैदी को केवल अपवाद स्‍वरूप मामले में अंतिम उपाय के तौर पर ही कालकोठरी में अकेले रखा जा सकता है. सजा के लिए आमतौर पर इसका इस्‍तेमाल नहीं होना चाहिए. खण्‍ड पीठ ने कहा कि यह अतिरिक्‍त दण्‍ड का ही नहीं बल्कि यातना का कारण बनता है जो मूल मानवाधिकारों का उल्‍लंघन है.

इंदु मल्होत्रा ने को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ

वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर 27 अप्रैल को शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सुश्री मल्होत्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 25 हो गई. उच्चतम न्यायालय के इतिहास में न्यायमूर्ति मल्होत्रा सातवीं महिला न्यायाधीश हैं. वर्तमान समय में शीर्ष अदालत में न्यायामूर्ति मल्होत्रा को लेकर दो महिला न्यायधीश हो गई हैं.

भारत ने 1971 युद्ध से जुड़े हेलीकॉप्टर, टैंक बांग्लादेश को सौंपे

भारत ने 1971 के मुक्ति युद्ध की यादों को सहेजने के लिए बांग्लादेश को एम-4 हेलीकॉप्टर और दो पीटी-76 टैंक सौंप दिये है. रइन उपहारों को बांग्लादेश सेना और वायु सेना के संग्रहालयों में प्रदर्शित किया जाएगा. पिछले वर्ष बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन उपहारों को दिये जाने का निर्णय लिया था. 1971 के युद्ध से जुड़ी जो यादगार वस्तुएं बांग्लादेश को सौंपी जा रही हैं उनमें पिस्तौल, राइफल, मशीनगन और मोर्टार जैसे 25 प्रकार के हथियार, ऐतिहासिक फोटोग्राफ, पुरालेख संबंधी ऑडियो और वीडियो क्लिपिंग, नक्शे आदि शामिल हैं.

पहली बार भारत-पाकिस्तान एससीओ के सैन्य अभ्यास

भारत और पाकिस्तान पहली बार एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे. यह सैन्य अभ्यास रूस में सितंबर 2018 में आयोजित किया जायेगा. इस सैन्य अभ्यास में संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देश शामिल होंगे. इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाना है. शांति मिशन के इस अभ्यास का मुख्य मकसद एससीओ के आठ सदस्य देशों के बीच आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाना है. हाल ही में बीजिंग में एससीओ सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के इस अभ्यास में भाग लेने की पुष्टि की. आजादी के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही सैन्य अभ्यास का हिस्सा होंगे. हालांकि दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन में साथ काम किया है.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

जी-7 के विदेश मंत्रियों की वार्ता टोरोन्टो में संपन्न

जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कनाडा के टोरोन्टो में 24 अप्रैल को संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड ने किया. बैठक में उत्तर कोरिया, सीरिया तथा रूस की परिस्थितियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में अमरीका के कार्यवाहक विदेश मंत्री जॉन सुलिवान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तब तक उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने का आग्रह किया है जब तक वह परमाणु निरस्त्रीकरण पूरा नहीं कर लेता.

ईरान के साथ एक नये परमाणु समझौते का आह्वान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने ईरान के साथ एक नये परमाणु समझौते का आह्वान किया. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीन साल पुराने समझौते को ‘बेतुका’ बताते हुए उसकी निंदा की.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप के यूरोपीय सहयोगियों ने बार-बार अनुरोध किया था कि वे 2015 के करार से पीछे न हटें जिसमें ईरान को प्रतिबंधों से बड़ी राहत और नागरिक परमाणु कार्यक्रम की गारंटी दी गई थी. इसके बदले में ईरान को उन कार्यक्रमों पर रोक लगानी थी जिनका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में हो सकता था.

ब्रिक्स देशों के बीच चिकित्सकीय सहयोग को मंजूरी

सरकार ने दवाइयों एवं चिकित्सकीय उपकरणों के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के औषधि विनियामक एजेंसियों के बीच सहयोग को आज स्वीकृति दे दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की 25 अप्रैल को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस करार से चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राज़ील को भारत में निर्मित औषधियों एवं अन्य चिकित्सकीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

संयुक्त राष्ट्र ने पड़ोसी देशों की मदद के लिए रकम जारी की

अंतरराष्‍ट्रीय दानदाताओं ने सीरिया के गृह युद्ध में 2018 में सहायता के रूप में चार अरब चालीस करोड़ डॉलर देने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया है. ब्रसेल्‍स में चले दो दिन के सम्‍मेलन में ये रकम देने का फैसला किया गया. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने पड़ोसी देशों में शरणार्थी के रूप में रह रहे लोगों की मदद के लिए रकम जारी की है. संयुक्‍त राष्‍ट्र को नौ अरब डॉलर में से आधी रकम इस साल सीरिया शरणार्थियों पर खर्च करनी है.

चीन ने परमाणु मिसाइल ‘डोंगफेंग-26’ को सेना में शामिल की

चीन ने 26 अप्रैल को मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली परमाणु संपन्न नई बैलिस्टिक मिसाइल को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की रॉकेट फोर्स में शामिल किया. यह मिसाइल जमीन और समुद्र दोनों में अपने लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगा सकती है. यह मिसाइल जमीन तथा बड़े एवं मध्यम आकार के युद्ध पोतों पर अपने लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है.

तिब्बत के धार्मिक आज़ादी का सम्मान करने का चीन से आग्रह

अमरीका ने चीन से तिब्बत के मानवाधिकारों और धार्मिक आज़ादी का सम्मान करने का आग्रह किया है. अमरीकी सीनेट ने इस बारे में एक प्रस्ताव 26 अप्रैल को पारित किया. इस प्रस्ताव में अन्य मुद्दों के अलावा चीन सरकार के किसी तरह के हस्तक्षेप के बगैर तिब्बती बौद्ध समुदाय को ही अपना नेता तय करने का अधिकार देने की बात कही गई है. प्रस्ताव में कहा गया है कि तिब्बत में बैद्ध धर्म नेताओं के बारे में निर्णय तिब्बती बौद्ध समुदाय द्वारा ही लिया जाना चाहिए.

सीनेट ने चीन के शासन के खिलाफ 1959 के तिब्बत विद्रोह की 59वीं वर्षगांठ को तिब्बत अधिकार दिवस के रूप में याद किया और अमरीकी विदेश मंत्री से वर्ष 2002 के तिब्बती नीति अधिनियम के प्रावधानों को पूरी तरह से लागू करने का आग्रह किया.

अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में माइक पोम्पिओ की शपथ

माइक पोम्पिओ ने 27 अप्रैल को अमेरिका के विदेशमंत्री के रूप में शपथ ली. पोम्पिओ अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री हैं. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलितो ने माइक पोम्पिओ को विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई. उन्होंने रेक्स टिलरसन की जगह ली जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत महीने बर्खास्त कर दिया था. पोम्पिओ के नामांकन का विपक्षी दल डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया था.

संयुक्त राष्ट्र ने क्रिस्टीन बर्गनर को म्यांमार का विशेष दूत नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने स्विटजरलैंड की क्रिस्टीन बर्गनर को म्यांमार में अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है. नियुक्ति से पहले तक बर्गनर 2015 से जर्मनी में स्विटरजलैंड की राजदूत थी. 2009 से 2015 के बीच वह थाईलैंड की राजदूत के तौर पर कार्यरत थी और 2010 में थाईलैंड में भड़की हिंसा में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए पहल की थी.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून के कार्यकाल के दौरान जाने माने भारतीय राजनयिक विजय नाम्बियार म्यांमार में महासचिव के विशेष सलाहकार के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं.

अमेरिका ने नेपाल के 9 हजार लोगों को मिली विशेष सुरक्षा खत्म की

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रहने वाले नेपाल के 9,000 अप्रवासी नागरिकों को मिले अस्थायी संरक्षण दर्जा (टीपीएस) को खत्म कर दिया है. मानवीय संकट और पर्यावरण संबंधी आपदा से जूझ रहे देशों के लोगों को टीपीएस की सुविधा दी जाती है. इस फैसले के बाद नेपाल के ऐसे लोगों को या तो वापस लौटना होगा या उन्हें निर्वासित किया जाएगा. हालांकि नेपाली नागरिकों को उनके अमेरिका छोड़ने के लिए एक साल की छूट दी है. उन्हें 24 जून 2019 के बाद निर्वासन का सामना करना पड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि 2015 में नेपाल के भूकंप के बाद करीब 15 हजार नेपाली प्रवासियों को टीपीएस स्टेटस मिला था लेकिन देश में सिर्फ 9 हजार नेपाली ही रह रहे हैं. नेपाली लोगों को यह अनुमति अवैध ढंग से अमेरिका जाने के लिए नहीं बल्कि 1990 में बने कानून के चलते मिली थी.

ब्रिटेन की गृह मंत्री का इस्तीफा

ब्रिटेन की गृह मंत्री एंबर रड ने 30 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन पर इ्ंग्लैंड में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को गैरकानूनी अप्रवासियों को लेकर संसद को भ्रमित करने का आरोप है.

आर्थिकी घटनाक्रम

रेमिटेंस में मामले में भारत शीर्ष स्थान पर कायम

विदेश में बसे अपने देश के लोगों से धन (रेमिटेंस) प्राप्त करने में भारत शीर्ष स्थान पर कायम रहा है. विश्व बैंक की रपट में कहा गया है कि 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने देश में 69 अरब डॉलर भेजे. यह इससे पिछले साल की तुलना में अधिक है, लेकिन 2014 में प्राप्त 70.4 अरब डॉलर के रेमिटेंस से कम है. यहां गौरतलब है कि कई गरीब देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए रेमिटेंस बड़ा सहारा होता है. विश्व बैंक का कहना है कि कच्चे तेल के ऊंचे दाम तथा यूरो और रूबल में आई मजबूती से रेमिटेंस बढ़ा है.

उत्‍तराखण्‍ड को एशियाई विकास बैंक से 1700 करोड़ रुपये की सहायता

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उत्‍तराखण्‍ड को 1700 करोड़ रुपये की सहायता देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है. यह सहायता राज्य के ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिया जायेगा.

जूट का समर्थन मूल्य 3700 रुपये प्रति क्विंटल

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल बढाकर 3700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में इस आशयस के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश पर कच्चे जूट का मूल्य बढाया गया है.

2017-18 में जीएसटी के रूप में सात लाख 41 हजार करोड़ रूपये

वर्ष 2017-18 के दौरान वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) के रूप में सरकार को 7 लाख 41 हजार करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए हैं. जीएसटी पिछले वर्ष पहली जुलाई से लागू किया गया था. वित्‍त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगस्‍त 2017 से इस वर्ष मार्च की अवधि के दौरान जीएसटी के अंतर्गत कुल 7 लाख 19 हजार करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ.

रोजगार के विश्लेषण के लिए मासिक आधार पर पे-रोल रिपोर्टिंग व्यावस्था

देश में औपचारिक क्षेत्र में नए और सतत रोजगार के विश्लेषण के लिए मासिक आधार पर पे-रोल रिपोर्टिंग व्यावस्था शुरू की गई है. इससे अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन के बारे में सभी तरह की अटकलों और अनुमानों पर रोक लगेगी.

देश में पिछले 6 महीनों में करीब 35 लाख लोगों को रोजगार मिला. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सिंतबर 2017 से फरवरी 2018 की अवधि में इन दोनों संगठनों में 35 लाख तीस हजार कर्मचारियों ने खाते खोले. इस तरह के आंकड़े पहली बार जारी किए गए हैं.

देश की आर्थिक वृद्धि तेज होने की संभावना

नियंत्रण क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की स्वायत्त वित्तीय साख का दर्जा स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी’ श्रेणी में बरकार रखा. यह बताता है कि फिच की निगाह में सरकार के ऋण-पत्र पूंजी लगाने लायक तो हैं पर यह निवेश की न्यूनतम श्रेणी के हैं. रेटिंग एजेंसी ने अपने ताजा आकलन में कहा है कि मध्यम अवधि में देश की आर्थिक वृद्धि तेज होने की संभावना मजबूत है.

भारतीय राज्य

मेघालय से आफ्स्पा पूरी तरह और अरूणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से हटाया गया

मेघालय में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्स्पा) पूरी तरह हटा लिया गया है. यह फैसला मेघालय के सभी क्षेत्रों से 1 अप्रैल से लागू हो गया है. मेघालय में इसे हटाने का फैसला पिछले चार सालों में सुरक्षा स्थिति में महत्त्वपूर्ण सुधार को देखते हुए किया गया है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को सीमावर्ती असम के सोलह थाना क्षेत्रों से घटाकर आठ क्षेत्रों और तिरप, चांगलांग तथा लोंगडिंग जिले तक सीमित कर दिया गया है.

तिरप, लोंगडिंग और चांगलांग क्षेत्रों की सीमा म्यांमार और 8 पुलिस थानों के तहत असम की सीमा के 7 अन्य जिलों से लगती है. तीनों जिले जनवरी 2016 से अफस्पा के तहत हैं. 2016 की तुलना में पूर्वोत्तर क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओँ में 37 प्रतिशत की कमी आई है.

विदेशी नागरिकों को नगालैंड, मिजोरम और मणिपुर की यात्रा बिना अनुमति के

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी नागरिकों को नगालैंड, मिजोरम और मणिपुर की यात्रा बिना अनुमति के करने की छूट दे दी है. यह छूट एक अप्रैल से पांच वर्षों के लिए दी गई दी गयी है. सरकार ने केवल पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के नागरिकों को यह छूट नहीं दी है. इससे पहले तक विशेष अनुमति के बिना विदेशी यात्री इस क्षेत्र में नहीं जा सकते थे.

उल्लेखनीय है कि विदेशी नागरिक (संरक्षित क्षेत्र) आदेश 1958 के तहत कुछ राज्यों में इनर लाइन और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच के सभी क्षेत्रों को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू एवं कश्मीर के कुछ क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र में आते हैं. सिक्किम का भी कुछ क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत आता है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सरकार, समय-समय पर अधिसूचना जारी कर कुछ प्रतिबंधित या संरक्षित क्षेत्रों को विदेशियों के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता से छूट देती है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भारतनेट लागू करने की योजना को मंजूरी

पूर्वोत्तर राज्यों के सामरिक महत्व के मद्देनजर दूरसंचार आयोग ने इस क्षेत्र में भारतनेट लागू करने की विस्तृत योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 26 अप्रैल को ईटानगर में मुख्यमंत्री पेमाखांडू और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिसंबर तक अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा की ऐसी सभी ग्राम पंचायतों को सेटेलाइट के जरिए ब्रॉडबैंड से जोड़ दिया जाएगा, जहां अब तक यह सुविधा नहीं है.

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल का विस्तार

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 30 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में कुल 8 विधायकों को मंत्री मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी. राज्‍यपाल एन एन वोहरा ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें से 6 बीजेपी और 2 पीडीपी के मंत्री हैं. पहले कविंद्र गुप्ता को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. निर्मल सिंह के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कविंद्र गुप्ता राज्य के नए उपमुख्यमंत्री बने हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी चीफ सत पॉल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, राजीव जसरोटिया, देवेंद्र कुमार मन्याल, शक्तिराज परिहार ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. पीडीपी की तरफ से मोहम्मद खलील और मोहम्मद अशरफ मीर मंत्री बने.

खेल जगत

दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर

आठवीं दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर रहा. यह इस नेपाल के ललितपुर में खेला गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने पुरुषों और महिलाओं की टीम ट्रॉफी जीत ली है. भारतीय महिलाओं ने चैम्पियनशिप के सभी मुकाबले जीत लिये. टीम स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने मेजबान नेपाल को पांच-शून्य से हरा दिया. उधर, भारतीय पुरूष टीम ने पाकिस्तानी जूडो खिलाड़ियों को फाइनल में तीन-दो से पराजित किया. भारतीय महिलाओं ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं के सभी सातों स्वर्ण पदक हासिल किये, जबकि पुरूषों ने तीन स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते. व्यक्तिगत स्पर्धाओं की पदक तालिका में भारत 10 स्वर्ण और तीन कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा. मेजबान नेपाल को दूसरा और पाकिस्तान को तीसरा स्थान मिला.

भारत ने अंडर-12 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय क्‍वालीफाइंग टेनिस प्रतियोगिता जीती

भारतीय महिला टीम ने आईटीएफ अंडर-12 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय क्‍वालीफाइंग टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है. 26 अप्रैल को खेले गये फाइनल में भारत ने मेजबान नेपाल को दो-शून्‍य से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने आईटीएफ एशिया और टीम स्‍पर्धा के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है.

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को खेल पुरस्कार की सिफारिश

बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए और विराट कोहली के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए किया है. बीसीसीआई ने महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम की सिफारिश ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए किया है.

प्रजनेश गुणेश्वरन ने कुनमिंग ओपन टेनिस खिताब जीता

प्रजनेश गुणेश्वरन ने कुनमिंग ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 के पुरुष एकल का ख़िताब जीत लिया है. चीन के एनिंग में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में गुणेश्वरन ने मिस्र के मोहम्मद सफवात को पराजित कर यह ख़िताब जीता है. एटीपी चैलेंजर सर्किट में गुणेश्वरन का यह पहला एकल खिताब है.

इस जीत से वह शीर्ष 200 रैंकिंग में पहुंच जायेंगे. अभी वह 260 वीं रैंकिंग पर काबिज हैं. भारत के अब शीर्ष 200 रैंकिंग के अंदर तीन खिलाड़ी हो जायेंगे. युकी भांबरी अभी 83 वें स्थान से रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं जिनके बाद रामकुमार रामनाथन (115) हैं.

बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत को 13 पदक

सर्बिया में हुए 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत को तीन स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक प्राप्त हुए. इस टूर्नामेंट में सुमित सांगवान (91 किग्रा) और निखात जरीन (51 किग्रा) समेत तीन मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये. हिमांशु शर्मा (49 किग्रा) तीसरे मुक्केबाज रहे जिन्होंने अल्जीरिया के मोहम्मद तौआरेग को 5-0 से शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया.

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को कांस्य पदक

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...