Monday, 14 May 2018

खेल जगत - मासिक करेंट अफेयर्स, अप्रैल 2018, खेल जगत

Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, अप्रैल 2018, खेल जगत

मयामी ओपन के पुरुष सिंगल्स का ख़िताब जॉन इसनर को

मयामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स का ख़िताब अमेरिका के जॉन इसनर ने जीत लिया है. 2 अप्रैल को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में इसनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना पहला मास्टर्स वन थाऊजैन्ड खिताब जीता.

केरल ने जीता संतोष ट्रॉफी खिताब

केरल ने छठी बार संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खिताब जीत ली है. कोलकाता के सॉल्‍ट लेक स्‍टेडियम में 1 अप्रैल को खेले गये फाइनल मुकाबले में केरल ने पिछली बार के चैंपियन बंगाल को टाई ब्रेकर में 4-2 से हराकर ये खिताब जीता. निर्धारित समय तक दोनों टीम एक – एक से बराबरी पर थीं.

बीसीसीआई के वर्ष 2018 से 2023 तक का मीडिया अधिकार स्टार इंडिया को

स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार को ई-नीलामी के जरिये 6138 करोड़ रुपए (94.4 करोड़ डॉलर) में खरीद लिए. स्टार ने 2015 से 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार पहले ही 1.9 अरब डॉलर में खरीद लिए थे.

एशिया कप को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अगले एशिया कप 2018 को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला किया है. एशिया कप 13 से 28 सितंबर के बीच दुबई में आयोजित किया जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला न खेले जाने के कारण पाकिस्तान ने भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया जिसे देखते हुए यह टूर्नामेंट यूएई में करवाने का फैसला किया गया है. इस बात का फैसला कुआलालंपुर में हुई एसीसी की बैठक में लिया गया. बीसीसीआइ की ओर से बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने इस बैठक में भाग लिया.

बिहार को फिर से रणजी ट्राफी में बहाल करने की सिफारिश

सौरभ गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने सर्वसम्मति से बिहार को फिर से रणजी ट्राफी में बहाल करने और पूर्वोत्तर के राज्यों को 2018-19 से इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल करने की सिफारिश की है. पूर्वोत्तर राज्यों ने पिछले सत्र में बीसीसीआई के अंडर-19 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था क्योंकि बोर्ड उन्हें धीरे-धीरे अपनी व्यवस्था में लाना चाहता है. तकनीकी समिति की सिफारिशों को प्रशासकों की समिति (सीओए) और फिर मंजूरी के लिए बीसीसीआई की आम सभा के पास भेजा जाएगा.

नडाल ने 11वां मोंटे कालरे खिताब जीता

स्पेन के राफेल नडाल ने 11वां मोंटे कालरे मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. 22 अप्रैल को खेले गये फाइनल में नडाल ने केई निशिकोरी को पराजित किया. इस जीत के साथ ही नडाल ने नंबर एक विश्व रैंकिंग भी बरकरार रखी. नडाल एक ही टूर्नामेंट 11 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह उनका 76वां एटीपी टूर खिताब भी है. नडाल का यह 31वां मास्टर्स खिताब भी है जिससे वह इस रिकॉर्ड में नोवाक जोकोविच के बराबर हैं.

दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर

आठवीं दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर रहा. यह इस नेपाल के ललितपुर में खेला गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने पुरुषों और महिलाओं की टीम ट्रॉफी जीत ली है. भारतीय महिलाओं ने चैम्पियनशिप के सभी मुकाबले जीत लिये. टीम स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने मेजबान नेपाल को पांच-शून्य से हरा दिया. उधर, भारतीय पुरूष टीम ने पाकिस्तानी जूडो खिलाड़ियों को फाइनल में तीन-दो से पराजित किया. भारतीय महिलाओं ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं के सभी सातों स्वर्ण पदक हासिल किये, जबकि पुरूषों ने तीन स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते. व्यक्तिगत स्पर्धाओं की पदक तालिका में भारत 10 स्वर्ण और तीन कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा. मेजबान नेपाल को दूसरा और पाकिस्तान को तीसरा स्थान मिला.

भारत ने अंडर-12 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय क्‍वालीफाइंग टेनिस प्रतियोगिता जीती

भारतीय महिला टीम ने आईटीएफ अंडर-12 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय क्‍वालीफाइंग टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है. 26 अप्रैल को खेले गये फाइनल में भारत ने मेजबान नेपाल को दो-शून्‍य से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने आईटीएफ एशिया और टीम स्‍पर्धा के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है.

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को खेल पुरस्कार की सिफारिश

बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए और विराट कोहली के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए किया है. बीसीसीआई ने महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम की सिफारिश ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए किया है.

प्रजनेश गुणेश्वरन ने कुनमिंग ओपन टेनिस खिताब जीता

प्रजनेश गुणेश्वरन ने कुनमिंग ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 के पुरुष एकल का ख़िताब जीत लिया है. चीन के एनिंग में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में गुणेश्वरन ने मिस्र के मोहम्मद सफवात को पराजित कर यह ख़िताब जीता है. एटीपी चैलेंजर सर्किट में गुणेश्वरन का यह पहला एकल खिताब है.

इस जीत से वह शीर्ष 200 रैंकिंग में पहुंच जायेंगे. अभी वह 260 वीं रैंकिंग पर काबिज हैं. भारत के अब शीर्ष 200 रैंकिंग के अंदर तीन खिलाड़ी हो जायेंगे. युकी भांबरी अभी 83 वें स्थान से रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं जिनके बाद रामकुमार रामनाथन (115) हैं.

बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत को 13 पदक

सर्बिया में हुए 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत को तीन स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक प्राप्त हुए. इस टूर्नामेंट में सुमित सांगवान (91 किग्रा) और निखात जरीन (51 किग्रा) समेत तीन मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये. हिमांशु शर्मा (49 किग्रा) तीसरे मुक्केबाज रहे जिन्होंने अल्जीरिया के मोहम्मद तौआरेग को 5-0 से शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया.

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को कांस्य पदक

भारत ने 28 अप्रैल को तीरंदाजी विश्व कप के कम्पाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम ने मिलकर येसिम बोस्तान और देमिर इलमागासली की तुर्की जोड़ी को 154-148 से मात दी.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...