Tuesday, 8 May 2018

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6-7 मई 2018

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6-7 मई 2018

1. हाल ही में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री किस देश में शुरू की गई है?

विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गई है| यह इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सामान जैसे कि स्मार्टफोन और लैपटॉप को फिर से उपयोग के लिए मूल्यावान सामग्रियों में बदल सकता है| ई-कचरे की माइक्रोफैक्ट्री में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कचरे की बढती हुई समस्या को कम करने की क्षमता है|

2. हाल ही में किस राज्य में “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” अभियान शुरू किया गया है?

बिहार में “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” अभियान शुरू किया गया है| इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर लोगों में कई व्यावहारिक परिवर्तन लाना है|

3. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया गया है?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया गया है| नवाज शरीफ को पांच जजों की बेंच ने संविधान के अनुच्छेद 62 (1) (एफ) के अंतगर्त अयोग्य घोषित किया गया है| पाकिस्तान के कोर्ट ने नवाज शरीफ के अलावा पीटीआई नेता जहाँगीर तरीन को भी अयोग्य घोषित किया है| अनुच्छेद 62 (1) (एफ) में प्रावधान है कि संसद में सदस्य बनने वाले नेता को ‘सादिक और अमीन’ यानी ‘ईमानदार और नेक’ होना चाहिए|

4. मिथिला चित्रकला का संबंध किस राज्य से है?

मिथिला चित्रकला का संबंध बिहार से है| इस चित्रकला को मधुबनी चित्रकला के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ ‘शहद का जंगला’ होता है| मिथिला चित्रकला का वर्णन रामायण जैसे प्राचीन भारतीय ग्रंथों में भी किया गया है| यह चित्रकला प्रारंभिक तौर पर बिहार के मैथिलि नामक गांव में बनती थी, जिसमें गांव की महिलाएं अपने घरों की ताजा दीवारों पर चित्रकला के लिए चावल के लेप का उपयोग करती थी|

5. “मिशन इंद्रघनुष” क्या है?

“मिशन इंद्रधनुष” केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है| इसके कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार 2 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित प्रतिरक्षण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवायेगी| “मिशन इंद्रधनुष” कार्यक्रम मातृ और बाल मुत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से शूरू किया गया है|

6. “पीएसएलवी” क्या है?

“पीएसएलवी” एक ध्रुवीय उपग्रह है| यह विश्व के सबसे विश्वसनीय प्रक्षेपण वाहनों में से एक है| यह 20 वर्षों से भी अधिक समय से अपनी सेवाएँ दे रहा है| “पीएसएलवी” के नाम 2008 में एक प्रक्षेपण में सर्वाधिक, 10 उपग्रहों को विभिन्न निम्न पृथ्वी कक्षा में स्थापित करने का रिकॉर्ड दर्ज है|

7. विश्व हिंदी सम्मेलन-2018 की मेजबानी किस देश को सौपी गई है?

विश्व हिंदी सम्मेलन-2018 की मेजबानी मॉरीशस को सौपी गई है| इस वर्ष विश्व हिंदी सम्मेलन का विषय “वैश्विक हिंदी और भारतीय संस्कृति” रखा गया है|

8. हाल ही दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना को सम्मानित किया गया है| विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार बॉलीवुड की फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया गया है| विनोद खन्ना को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है|

9. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है?

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को मनाया जाता है| यह दिवस गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए उचित स्वास्थ्य देखभाल और मातृत्व सुविधा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है| इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का विषय “आदरणीय मातृत्व देखभाल” रखा गया है|

10. राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग का गठन कब किया गया था?

राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग का गठन 12 अगस्त 1994 में किया गया था| इस आयोग का गठन सफाई कर्मचारियों के हितों और अधिकारों को बढ़ावा देने तथा उनका संरक्षण करने के उद्देश्य से किया गया था|

 

 

Current Affairs In One Minute

1. Digital financial services provider MobiKwik and Ola have entered into a partnership that will enable MobiKwik users to book cabs and autos across 110 cities.

डिजिटल वित्तीय सेवा प्रदाता मोबिक्विक और ओला ने एक साझेदारी में प्रवेश किया है इसके तहत मोबिक्विक उपयोगकर्ता 110 शहरों में कैब और ऑटो बुकिंग कर सकेंगे।

2. Patanjali Ayurved Limited has been ranked as India’s most trusted Fast Moving Consumer Goods (FMCG) brand in the TRA’s Brand Trust Report 2018.

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 में भारत के सबसे भरोसेमंद फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है।

3. Chhattisgarh government has decided to recruit transgender in the police force.

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस बल में ट्रांसजेंडर की भर्ती करने का फैसला किया है।

4. India has been ranked Fourth in the Ernst & Young‘s “Renewable Energy Country Attractiveness Index (RECAI)”.

अर्न्स्ट एंड यंग के “नवीकरणीय ऊर्जा देश आकर्षकता सूचकांक (आरईसीएआई)” में भारत चौथे स्थान पर रहा है।

5. Veteran Marathi theatre director Dilip Kolhatkar has passed away recently. He was 71.

वयोवृद्ध मराठी थियेटर निर्देशक दिलीप कोल्हटकर का हाल ही में निधन हो गया हैं। वह 71 वर्ष के थे।

6. Former journalist P. Subramanyam has passed away recently. He was 81.

पूर्व पत्रकार पी सुब्रमण्यम का हाल ही में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

7. According to Asian Development Bank (ADB), India’s GDP growth rate is expected to 7.3 % in the Financial Year 2018-19.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3 % रहने का अनुमान है।

8. Skill India has organize an Ajeevika and Kaushal Vikas Mela in Bhubaneswar.

स्किल इंडिया ने भुवनेश्वर में आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन किया।

 

 

 

जीएसटी परिषद ने जीएसटीएन को सरकारी इकाई में बदलने की मंजूरी दी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने परिषद की 27 वीं बैठक के अंत में कहा कि जीएसटी परिषद ने जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) को सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित हिस्सेदारी संभालने के लिए एक सरकारी इकाई बनाने की मंजूरी दे दी है।

जेटली ने कहा कि जीएसटी नेटवर्क या जीएसटीएन में वर्तमान में केंद्र सरकार का हिस्सा 24.5 प्रतिशत है और समान प्रतिशत राज्य सरकारों का सामूहिक रूप से है। शेष 51 प्रतिशत पांच निजी वित्तीय संस्थानों - एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एनएसई सामरिक निवेश कंपनी और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के पास है।

परिषद ने जीएसटीएन को सरकारी स्वामित्व वाली इकाई बनाने के लिए निजी संस्थाओं की हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 50 प्रतिशत हिस्सा होगा और शेष सामूहिक रूप से राज्य सरकारों का हिस्सा होगा।

 

 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...