Monday, 14 May 2018

विविध घटनाक्रम - मासिक करेंट अफेयर्स, अप्रैल 2018, विविध घटनाक्रम

Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, अप्रैल 2018, विविध घटनाक्रम

मोटापा घटाने के लिए एक नया इलाज विकसित

अमरीका की एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने मोटापा घटाने के लिए एक नया इलाज विकसित किया है. उनका दावा है कि मस्तिष्क तक भूख का संकेत पहुंचाने वाली नस को फ्रीज करने से मोटापे से पीड़ित लोगों को वजन कम करने में मदद मिल सकती है. शोधकर्ताओं के अनुसार, इस प्रक्रिया में सीटी स्कैन के उपयोग से एक सुई रोगी के शरीर में प्रवेश कराई जाती है और एर्गन गैस के उपयोग से पोस्टिरीयर वेगल ट्रंक नामक नस को फ्रीज कर दिया जाता है. यह प्रक्रिया दस लोगों पर आजमाई गई. इनके बीएमआइ में औसतन 14 फीसद तक की कमी पाई गई. इस प्रक्रिया का कोई दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया.

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले संपन्न

देश भर में लगातार 36 घंटे तक चले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2018 का ग्रैंड फिनाले का 31 मार्च को संपन्न हो गया. देश के 28 केंद्रों पर 8000 छात्रों ने इस हैकाथॉन में हिस्सा लिया. इस हेकेथॉन का लक्ष्य डिजिटल भारत के स्वप्न को पूरा करना और युवाओं को देश के निर्माण से सीधे जोड़ना था.

देश में लगातार दो साल से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया जा रहा है. दोनों बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, कनेक्टिविटी, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर हैकाथॉन का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि आम आदमी का जीवन आसान बन सके.

पिछले साल आयोजित हुए हैकाथॉन में 60 परियोजनाओं को लेकर काम शुरू किया गया था जिसमें से आधे पर काम पूरा हो चुका है और बाकियों पर अगले 2-3 महीने में काम पूरा हो जाएगा.

अभिनेता सलमान खान को पांच साल कारावास की सजा

जोधपुर की स्थानीय अदालत ने 5 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पांच साल कारावास की सजा सुनाई. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था. यह घटना ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्तूबर, 1998 की है.
अदालत इस मामले में आरोपी अन्य कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया. चूंकि सलमान को तीन वर्ष से ज्यादा की सजा हुई है, इसलिए उन्हें जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी देनी होगी.

हबल ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे दूर स्थित तारा

नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने अभी तक का सबसे सुदूरवर्ती तारा खोजा है. ब्रह्मांड के बीच में स्थित नीले रंग के इस विशाल तारे का नाम ‘इकारस’ है. यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में नौ अरब साल लग गए. दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन से भी यह तारा बहुत धुंधला दिखाई देगा. हालांकि ग्रेवीटेशनल लेनसिंग नाम की प्रक्रिया होती है जो तारों की धुंधली चमक को तेज कर देती है जिससे खगोलविज्ञानी दूर के तारे को भी देख सकते हैं.

डेविस कप के सबसे सफल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि लिएंडर पेस को

लिएंडर पेस को डेविस कप के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि मिली है. लिएंडर पेस अौर रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने चीन के तियानजिन डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक में चीन के खिलाफ 7 अप्रैल को अपना महत्वपूर्ण युगल मैच जीतकर भारत को मुकाबले में वापसी कराने की कोशिश की. इसी के साथ पेस ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सफल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली.

चीन की जमीन पर हो रहे डेविस कप मुकाबले के तीसरे युगल मैच में पेस और बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने चीन के माओ शिन गोंग और जी झांग की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-6 से हराकर स्कोर 2-1 पहुंचा दिया. इसी के साथ पेस ने भारत के लिये रिकार्ड 43वां डेविस कप मैच भी जीत लिया जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं.

7 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ के दिन मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जानकारी और जागरूकता का प्रसार करना है. इस वर्ष 2018 में विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम (विषय) है- ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवच, सबके लिए, हर जगह’.

10 अप्रैल: विश्व होम्योपैथिक दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है. होम्योपैथिक के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमूअल हैनेमैन के जन्मदिन के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है. हैनेमैन का जन्म जर्मनी में 10 अप्रैल 1755 को हुआ था.

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर इस चिकित्सा पद्धति व शोधों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान भवन में 10 से 11 अप्रैल 2018 को सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आयुष मंत्रालय के केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद ने किया है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय है- नवाचारः विकास, प्रगतिः चालीस वर्ष से विज्ञान में खोज. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस सम्मलेन का उदघाटन किया.

गणित का डर को निकलने के लिए कमेटी का गठन

एनसीईआरटी बोर्ड की 11 अप्रैल को विज्ञान भवन में हुई वार्षिक बैठक में बच्चों में गणित का डर को निकलने से सम्बंधित निर्णय लिए गए. पिछले दिनों हुए नेशनल एसेसमेंट सर्वे के नतीजों में बच्चों के भीतर गणित विषय को लेकर डर की बात सामने आई थी. इस सर्वे के नतीजों पर भी इस बैठक में विचार किया गया.

बच्चों में गणित का डर को निकलने के लिए एक कमेटी का गठन गुजरात के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें अधिकारी व शिक्षाविद शामिल होंगे. यह कमेटी एक माह में रिपोर्ट देगी.

अध्यापकों की सेवा व प्रशिक्षण में सुधार के लिये भी एक कमेटी का गठन तेलांगना के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया गया है. इस कमेटी में भी शिक्षाविदों व अधिकारियों को शामिल किया गया है.

मौत की सजा देने के मामले में चीन शीर्ष पर

दुनिया में सबसे अधिक मौत की सजा देने के मामले में चीन शीर्ष पर है. मृत्युदंड पर 12 अप्रैल को जारी एमनेस्टी इंटरनेशनल की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने साल 2017 में 23 देशों में कम से कम 993 मृत्युदंड के मामले दर्ज किए जो साल 2016 के 1,032 मामलों से चार फीसद और साल 2015 के 1,634 से 39 फीसद कम थे. साल 2015 का आंकड़ा साल 1989 के बाद से शीर्ष पर था. चीन के अलावा, मृत्युदंड के कुल दर्ज मामलों के 84 फीसद मामले मात्र चार देशों- ईरान, सऊदी अरब, इराक और पाकिस्तान में पाए गए. रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन, जॉर्डन, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात ने मृत्युदंड की सजा साल 2017 में फिर से शुरू की. मृत्युदंड के मामलों में सर्वाधिक गिरावट बेलारूस में 50 फीसदी और मिस में 20 फीसदी हुई.

दिल्ली के 88% लोगों में विटामीन D की कमी

एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) के सर्वे के मुताबिक दिल्ली में रह रहे करीब 88% लोगों के शरीर में विटामीन D की कमी है. विटामीन D की कमी से लोगों में डिप्रेशन, मसल्स में दर्द, शरीर में उर्जा का स्तर कम होना (Low Energy), शरीर में ऐंठन की शिकायत रहती है. सर्वे के मुताबिक विटमीन D के कम होने का मुख्य कारण है धूप में कम रहना और दिनभर एयर कंडिशनर (AC) में बैठे रहना.

चेन्नई में अडयार कैंसर संस्थान का हीरक जयंती समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को चेन्नई में अडयार कैंसर संस्थान के हीरक जयंती समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मौके पर मरीजों की देखभाल सुविधा केंद्र का अनावरण किया.

स्वयंसेवी संस्था WIA की तरफ से चेन्नई के अडयार में चलाया जा रहा कैंसर इंस्टीट्यूट भारत का दूसरा सबसे पुराना कैंसर अस्पताल है. पांच सौ से ज्यादा बिस्तरों वाले इस अस्पताल में दाखिल होने वाले 30 फीसदी मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाता है तो करीब अन्य 30 फीसदी मरीजों को काफी कम पैसा देना पड़ता है.

14 अप्रैल: आंबेडकर जयंती

प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब की 127वीं जयंती है. इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिभाशाली डॉ॰ भीमराव आंबेडकर को समानता के प्रतीक और ज्ञान के प्रतीक भी कहां जाता है. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में हुआ था. बाबा साहेब को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है.

आनंद कीर्ति को अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर पुरस्कार

श्रीलंका के कोलंबो में प्रोफेसर भंते आनंद कीर्ति को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. भारतीय दलित साहित्य ने 13 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की 127 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर इस पुरस्कार की घोषणा की. कैलानिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आनंद कीर्ति को विश्व में बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार 34वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में 9-10 दिसम्बर को दिया जाएगा.

प्रदूषित शहरों के बच्चों में अल्जाइमर का अधिक ख़तरा

प्रदूषित शहरों में रहने वाले बच्चों और युवाओं को अल्जाइमर होने का ख़तरा अधिक होता है. यह बात एक नए शोध में सामने आई है. अमेरिका के मोंटाना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मैक्सिको सिटी के 203 शवों के परीक्षण के बाद यह निष्कर्ष निकाला है. शोधकर्ताओं ने दो असाधारण प्रोटीन का पता लगाया जो अल्जाइमर विकसित होने का संकेत देते हैं. मोंटाना यूनिवर्सिटी के कैल्डरॉन-गार्सिडुएनास ने बताया कि प्रदूषित वातावरण में बचपन में अल्जाइमर शुरू होने के लक्षण पाए गए. हमें इसके रोकथाम के लिए जल्द प्रभावी उपायों को लागू करना चाहिए. शोधकर्ताओं ने मैक्सिको सिटी में जितने परीक्षण किए उनमें 99.5 फीसद में अल्जाइमर के लक्षण पाए गए.

पाकिस्तान में भारतीय तीर्थयात्रियों को राजनयिकों से मिलने पर रोक

पाकिस्तान ने तीर्थ यात्रा पर गये भारतीय तीर्थयात्रियों को भारत के राजनयिकों से मिलने पर रोक लगा दिया है. भारत ने पाकिस्‍तान के फैसले पर कड़ा विरोध किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार ऐसा राजनयिक व्‍यवहार विएना संधि और धार्मिक स्‍थलों पर आने-जाने संबंधी द्विपक्षीय समझौते का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन है.

धार्मिक स्‍थलों पर आने-जाने के आपसी समझौते के तहत करीब 1800 सिख यात्रियों का जत्‍था पाकिस्‍तान गया है. सामान्‍य व्‍यवहार के मुताबिक तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए भारतीय उच्‍चायोग का दल लगाया जाता है, लेकिन इस वर्ष उच्‍चायोग के दल को इन तीर्थ यात्रियों से सम्‍पर्क नहीं करने दिया गया.

18 अप्रैल: विश्व धरोहर दिवस

प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (वर्ल्ड हेरिटेज डे) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को दुनियाभर की पुरानी स्मारकों और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के लिए ख़ास माना जाता है. विश्व धरोहर या विरासत सांस्कृतिक महत्व और प्राकृतिक महत्व के वह स्थल होते है जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. दुनियाभर में कुल 1052 विश्व धरोहर स्थल हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इनमे से 814 सांस्कृति, 203 प्राकृतिक और 35 मिश्रित स्थल हैं.

संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था यूनेस्को ने भारत में 36 स्थानों, शहर, इमारतों, गुफाओं आदि को विश्व धरोहर का दर्जा दे रखा है. यहाँ कुल 27 सांस्कृतिक, 8 प्राकृतिक और 1 मिश्रित धरोहर हैं.

यूनेस्को में शामिल भारत के धरोहर: ताजमहल, आगरा का किला, अजंता और एलोरा की गुफाएं, काजीरंगा अभयारण्य, केवलादेव उद्यान, महाबलीपुरम और सूर्य मंदिर कोणार्क, मानस अभयारण्य, हम्पी, गोवा के चर्च और फतेहपुर सीकरी, चोल मंदिर, खजुराहो मंदिर, पट्टादकल और एलिफेंटा की गुफाएं, सुंदरबन, सांची के बुद्ध स्मारक, हुमायूं का मकबरा और नंदा देवी का पुष्प उद्यान, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, चंपानेर पावागढ़, दिल्ली का लाल किला और जयपुर का जंतर मंतर, नालंदा विश्वविद्यालय, कार्बूजिए की वास्तुकला, कंचनजंघा पुष्प उद्यान और अहमदाबाद शहर, भीमबैठका, कुतुब मीनार, हिमालयन रेल और महाबोधि मंदिर, गुजरात की रानी की वाव, पश्चिमी घाट, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और राजस्थान का किला.

अवसाद से जुड़े 80 जीनों की खोज

वैज्ञानिकों ने लगभग 80 जीनों की खोज की है जो अवसाद से जुड़े हो सकते है. ये जीन यह समझाने में मदद कर सकते है कि क्यों कुछ लोग इस हालत के विकसित करने के जोखिम वाले उच्च स्तर पर होते है. ब्रिटेन में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किये गये इस अध्ययन से मानसिक बीमारियों से निपटने के लिए दवाओं को विकसित करने में मदद मिल सकती है. जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक विश्वभर में दिव्यांगता का प्रमुख कारण अवसाद है.

जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

सीबीआई की विशेष अदालत के जज रहे बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. इन याचिकाओं में एसआईटी जांच की मांग की गई थी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि ये न्‍यायपालिका की छवि को खराब करने की कोशिश है. जज लोया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे.

वर्ष 2018 की विश्व की प्रमुख हस्तियों की सूची में शामिल

फार्च्यून पत्रिका ने 19 अप्रैल को वर्ष 2018 के लिए विश्व के अग्रणी 50 लोगों की सूची जारी की. इसमें एपल के सीईओ टिम कुक, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न और फुटबाल कोच निक सबान समेत आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को शामिल किया गया है. पत्रिका ने भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और मानवाधिकार अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह को भी वर्ष 2018 की विश्व की प्रमुख हस्तियों की सूची में शामिल किया है.

इस साल की सूची में शीर्ष स्थान पर मार्जरी स्टोनमैन डगलस समेत अमेरिका के उन विद्यार्थियों को रखा गया है जो बंदूक की हिंसा के शिकार हुए हैं. सूची में मीटू आंदोलन को बिल एवं मिरिंडा गेट्स के बाद तीसरे स्थान पर रखा गया है.

पहला प्रिंट द्विवार्षिक भारत पुरस्कार-2018

देश के 13 कलाकारों को 20 अप्रैल को नई दिल्ली में एक समारोह में पहला प्रिंट द्विवार्षिक भारत पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया गया. पुरस्कृत कलाकारों में आंध्र प्रदेश से अरुप कुमार क्वीटी, उत्तर प्रदेश से सोनल वार्ष्णेय और गुजरात से पुरी परमार शामिल हैं. ललित कला अकादमी ने 25 मार्च को पहली ग्राफिक्स प्रिंट अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया था. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, मैक्सिको, चीन, इस्रराइल, स्वीडन और अर्जेंटीना समेत 17 देशों ने भाग लिया.

न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर का निधन

जानेमाने मानवाधिकारवादी और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र सच्चर का 21 अप्रैल को निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. न्यायमूर्ति सच्चर का जन्म लाहौर में हुआ था. वह एकमात्र न्यायाधीश थे जिन्होंने आपातकाल में सरकार के आपातकाल संबंधी निर्देशों को मानने से इनकार किया था. वह अगस्त 1985 से दिसंबर 1985 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे. वह समाजवादी विचारधारा के थे और मानवाधिकारों के दृढ़ पैरोकार थे.

21 अप्रैल: सिविल सेवा दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत सरकार ने वर्ष 2006 से इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था. यह दिवस सिविल सेवकों को स्वयं को नागरिकों के लिए पुनर्समर्पित करने तथा अपनी वचनबद्धता को पुनर्सज्जित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. पहला सिविल सेवा दिवस समारोह 21.04.2006 को विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.

21 अप्रैल 2018 को 12वां देश में सिविल सेवा दिवस मनाया गया. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस मौके पर प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किय़ा.

22 अप्रैल: पृथ्वी दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद संरक्षण को बढ़ावा देना है, ताकि इंसानों के साथ-साथ तमाम जीव-जंतुओं के लिए एक सुरक्षित रिहाइश के रूप में पृथ्वी के संरक्षण को बढ़ावा मिल सके. इस साल 2018 के पृथ्वी दिवस की थीम है- प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करो. इस अवसर पर दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

नासा के मार्स रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ ने 2000 दिन पूरे किए

अमेरिकी अन्तरिक्ष संस्थान (नासा) के मार्स रोवर क्यूरियॉसिटी ने मंगल ग्रह पर 2000 दिन पूरे कर लिये हैं. ये 2000 दिन मंगल के मानक के हिसाब से हैं. वहां एक सौर दिवस 24 घंटे, 39 मिनट और 35 सेकेंड का होता है. इस तरह मंगल पर 2000 दिन धरती के 2055 दिनों के बराबर हैं. छह पहियों वाला यह रोवर वर्ष 2012 से मंगल पर है.

रोवर को मंगल पर भेजने का मकसद यह पता लगाना है कि क्या इस ग्रह पर कभी सूक्ष्मजीवों का जीवन था और अगर ऐसा था तो क्या किसी दिन वहां मानव के जीवन लायक स्थितियां भी बनेंगी.

इस रोवर का वजन लगभग एक टन है. यह पूर्व में भेजे गये रोवर्स से दुगुनी लंबाई का और उनसे पांच गुना ज्यादा भारी है. इसमें 10 वैज्ञानिक उपकरण लगे हैं. इनमें से दो उपकरण रोवर के रोबोटिक बाजू द्वारा पेश किये गये मंगल की चट्टानों के धूल युक्त अवशेषों के अध्ययन में इस्तेमाल हो रहे हैं.

छठा इंडियन ओसन नैवल सिंपोजियम तेहरान में

छठे इंडियन ओसन नैवल सिंपोजियम (आईओएनएस) 2018 का आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक ईरान द्वारा तेहरान में किया जा रहा है. नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा इस समारोह के लिए एक चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

आईओएनएस की संकल्पना भारतीय नौसेना द्वारा 2008 में की गई थी. इस फोरम का उद्वेश्य हिन्द महासागर क्षेत्र के तटीय देशों की नौसेनाओं के बीच क्षेत्रीय समझदारी विकसित करना और एक समावेशी फोरम उपलब्ध करना था.

पहले आईओएनएस का उद्घाटन फरवरी, 2008 में नई दिल्ली में किया गया जिसमें भारतीय नौसेना ने दो वर्षों तक अध्यक्षता की. इसके बाद यूएई ने 2010 से 2012 तक इसकी अध्यक्षता की, दक्षिण अफ्रीका ने 2012 से 2014 तक, ऑस्ट्रेलिया ने 2014 से 2016 तक इसकी अध्यक्षता की. बांग्लादेश 2016-2018 तक इसका अध्यक्ष है.

भारतीय रेलवे का आपातकालीन सहायता नंबर 182

भारतीय रेलवे अपने आपातकालीन सहायता नंबर 182 को तकनीकि तौर पर अत्यधिक सक्रिय करने जा रहा है. अब 182 पर कॉल करते ही तुरंत सहायता मिलने का एसएमएस यात्री को मिलेगा. इससे यात्रियों को यह भरोसा हो जाएगा कि अगले स्टेशन पर कोई न कोई सुरक्षा कर्मी जरूर मिलेगा. यात्री को यह बताने की भी जरूरत नहीं होगी कि वह किस ट्रेन में और किस जगह से उसकी ट्रेन गुजर रही है. भौगोलिक मानचित्र (जियो) पण्राली से जुड़े 182 का सहायता नंबर खुद ब खुद घटना स्थल की जानकारी संबंधित नियंत्रण कक्ष को पहुंचा देगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चालू वित्तीय वर्ष को रेलवे के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा वर्ष घोषित किया है.

दुनिया का पहला सफल लिंग ट्रांसप्लांट

अमेरिका में डॉक्टरों ने दुनिया का पहला सफल लिंग और अंडकोश ट्रांसप्लांट किया है. यह ट्रांसप्लांट अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स हॉस्पिटल में अफगानिस्तान में घायल हुए एक सैनिक का हुआ है. घायल सैनिक के लिंग और अंडकोश के ट्रांसप्लांट में सर्जनों को 14 घंटे लगे. 11 सर्जनों की टीम ने इस काम को पूरा किया. अफगानिस्तान में एक डिवाइस में विस्फोट होने की वजह से सैनिक का लिंग और अंडकोश क्षतिग्रस्त हो गया था. डॉक्टरों की टीम ने सैनिक के पूरे लिंग का ट्रांसप्लांट किया है जो कि दुनिया में अभी तक इस तरह का पहला ट्रांसप्लांट है.

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस

प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल मलेरिया दिवस की थीम है ‘रेडी टू बीट मलेरिया’ यानि मलेरिया को हराने के लिए तैयार रखा गया है. इस दिवस के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन मलेरिया से बचाव, इससे मुक़ाबले के लिए प्रभावी रणनीति और इससे होने वाली मौतों में कमी लाने के उपायों पर ज़ोर दे रहा है.

मलेरिया: एक दृष्टि

मलेरिया तेज बुखार वाली बीमारी है. यह संक्रमित मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से फैलती है. यह मच्छर साफ पानी में अंडे देती है. इस रोग को फैलाने वाले परजीवी को प्लाज्मोडियम कहते है.

बौद्ध स्मृति चिन्हों को श्रीलंका ले जाने पर भारत सहमत

भारत वेसाक त्योहार के अवसर पर आम लोगों के बीच प्रदर्शित करने के लिए बौद्ध स्मृति चिन्हों को सारनाथ से श्रीलंका ले जाने पर सहमत हो गया है. यह पहली बार होगा जब सारनाथ से बौद्ध स्मृति चिन्हों को श्रीलंका ले जाया जायेगा. स्मृति चिन्हों को 28 अप्रैल से चार दिन के लिए कोलम्बों में टेम्पल ट्रीज में लोगों के दर्शन के लिए रखा जायेगा.

शीतांशु यशचंद्र को 27वां सरस्वती सम्मान

गुजराती के प्रमुख कवि, नाटककार एवं विद्वान शीतांशु यशचंद्र को 27वां सरस्वती सम्मान दिये जाने की 27 अप्रैल को घोषणा की गई. लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष सी. कश्यप की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने श्री यशचंद्र को उनकी कविता पुस्तक ‘वखार’ के लिए वर्ष 2017 का सरस्वती सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया.

गुजरात के भुज में 1941 में जन्मे यशचंद्र को यह सम्मान भारतीय भाषाओं के साहित्य में प्रमुख योगदान को देखते हुए उनके काव्य संग्रह पर यह पुरस्कार दिया गया है जो 2009 में प्रकाशित हुआ था. यशचंद्र को 2006 में पद्म श्री, 1998 में कवि सम्मान और 1996 में राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार मिल चुका है.

सरस्वती सम्मान: एक दृष्टि

यह सम्मान 1991 में शुरू हुआ था और स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ था.यह सम्मान केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है.इस सम्मान में 15 लाख रुपये की राशि, एक ताम्र पत्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

प्रधान सूचना अधिकारी नरोन्हा सेवानिवृत्त

केंद्र सरकार के प्रधान सूचना अधिकारी फ्रेंक नरोन्हा 27 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए. सीतांशु कार 1 मई को नए प्रधान सूचना अधिकारी का पदभार संभालेंगे. 1982 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी नरोन्हा ने 36 सालों तक विभिन्न पदों रहते हुए सेवा की. साढ़े तीन साल से वह केंद्र सरकार प्रवक्ता नियुक्त हुए थे.

शिवानी नाइक को मिसेज इंडिया का ख़िताब

दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के आखिरी दिन पुणे की शिवानी नाइक को 27 अप्रैल को मिसेज इंडिया 2018 के खिताब से नवाजा गया. बिहार की शिवांगी सराफ और यूके की रहने वाली डा. अमनप्रीत इस प्रतियोगिता की उपविजेता रहीं.

महात्मा बुद्ध के बुद्धत्व की प्राप्ति: बुद्ध पूर्णिमा

प्रत्येक वर्ष वैशाख पूर्णिमा को महात्मा बुद्ध के बुद्धत्व की प्राप्ति दिन (बुद्ध पूर्णिमा) के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इस अवसर पर 30 अप्रैल को भारत, नेपाल समेत कई देशों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये.

महात्मा बुद्ध: महत्वपूर्ण तथ्य

महारानी माया देवी ने 563 ईसा पूर्व मे सिद्धार्थ गौतम (महात्मा बुद्ध) को नेपाल के लुंबिनी में जन्म दिया था.विश्व प्रसिद्ध माया देवी मंदिर उसी जगह पर स्थित है जहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था.सम्राट अशोक 249 ईसा पूर्व में लुंबिनी आए थे और उनकी इस यात्रा के प्रतीक के रूप में एक स्तंभ लगाया गया था. बलुआ पत्थर और अवसादी शैल से बना यह स्तंभ शाक्यमुनी बुद्ध के जन्म से जुडा पहला पुरालेख प्रमाण है.माया देवी मंदिर के पास ही ईसा पूर्व पहली शताब्दी से 5 वीं शताब्दी के बीच कुषाण से लेकर गुप्त काल के बीच बने कई स्तूप भी हैं.महात्मा को बोध गया, बिहार में पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.ज्ञान प्राप्त करने के बाद गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में दिया था.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:  •    भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित ...